केरल: हिजाब विवाद के बाद छात्रा के पिता ने कहा- किसी दूसरे स्कूल में दाखिला लेगी मेरी बेटी
छात्रा के माता-पिता 10 अक्टूबर को अन्य लोगों के साथ स्कूल पहुंचे और प्रबंधन के रुख पर सवाल उठाया, जिसके बाद स्कूल ने दो दिन की छुट्टी घोषित कर दी। केरल उच्च न्यायालय ने बाद में स्कूल को पुलिस सुरक्षा प्रदान करने का निर्देश दिया।

केरल के कोच्चि के पल्लुरुति में एक चर्च द्वारा संचालित स्कूल में हिजाब न पहनने के लिए कहे जाने पर एक छात्रा के माता-पिता ने अपनी बेटी का दाखिला किसी अन्य संस्थान में कराने का निर्णय लिया है।
छात्रा के हिजाब पहनकर स्कूल आने को लेकर विवाद पैदा हो गया था जिसके कारण स्कूल में दो दिन की छुट्टी करनी पड़ी थी।
सेंट रीटा पब्लिक स्कूल की आठवीं कक्षा की छात्रा के पिता ने शुक्रवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि उनकी बेटी उस स्कूल में वापस नहीं जाएगी। उन्होंने कहा, ‘‘हिजाब वाली घटना के बाद से मेरी बेटी बहुत तनाव में है। उसने साफ कह दिया था कि वह वहां नहीं जाना चाहती इसलिए हमने उसकी इच्छा का सम्मान करने का फैसला किया है।’’
छात्रा के पिता ने बताया कि उन्होंने उसके दाखिले के लिए दूसरे स्कूलों से संपर्क किया है। उन्होंने कहा, ‘‘हम एक स्कूल से बातचीत कर रहे हैं जो उसे दाखिला देने के लिए राजी हो गया है लेकिन हम सभी उपलब्ध विकल्पों पर विचार कर रहे हैं।’’
उन्होंने कहा कि विवाद शुरू होने के बाद से न तो शिक्षकों और न ही सेंट रीटा स्कूल के प्रबंधन ने परिवार से संपर्क किया है। उन्होंने कहा, ‘‘मेरी बेटी पिछले दो दिन से स्कूल नहीं गयी है और हमें स्कूल से कोई सूचना नहीं मिली है।’’
यह विवाद तब शुरू हुआ जब स्कूल ने अपनी ड्रेस कोड नीति का हवाला देते हुए छात्रा के हिजाब पहनने पर आपत्ति जताई।
छात्रा के माता-पिता 10 अक्टूबर को अन्य लोगों के साथ स्कूल पहुंचे और प्रबंधन के रुख पर सवाल उठाया, जिसके बाद स्कूल ने दो दिन की छुट्टी घोषित कर दी। केरल उच्च न्यायालय ने बाद में स्कूल को पुलिस सुरक्षा प्रदान करने का निर्देश दिया।
सामान्य शिक्षा मंत्री वी. शिवनकुट्टी ने शुरुआत में स्कूल की आलोचना की लेकिन बाद में कहा कि मामला सौहार्दपूर्ण ढंग से सुलझा लिया गया है।
उन्होंने हाल में स्कूल प्रबंधन से सरकार और शिक्षा विभाग के खिलाफ किसी भी तरह की टिप्पणी से बचने को कहा है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia