केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का ड्राइवर राजभवन क्वार्टर में मिला मृत, सुसाइड नोट में लिखा- मौत के लिए...

केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के ड्राइवर ने रविवार सुबह राजभवन परिसर में अपने क्वार्टर में फांसी लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।

फोटो: IANS
i
user

आईएएनएस

केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के ड्राइवर ने रविवार सुबह राजभवन परिसर में अपने क्वार्टर में फांसी लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। उनके ड्राइवर तेजस (48) ने एक सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें कहा गया है कि वह व्यक्तिगत मुद्दों के कारण अपना जीवन समाप्त कर रहा है और उसकी मौत के लिए कोई भी जिम्मेदार नहीं है।

पुलिस ने कहा कि तेजस कई वर्षों से केरल राजभवन में सेवा दे रहे थे। राज्यपाल ने अपने ड्राइवर की मौत पर शोक व्यक्त किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल तिरुवनंतपुरम भेज दिया गया है।


उनका पार्थिव शरीर उनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा और उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक स्थान अलाप्पुझा जिले के चेरथला में किया जाएगा।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 21 Nov 2021, 4:43 PM