खड़गे और राहुल गांधी ने कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवारों के साथ बैठक की, मतगणना के दिन सतर्क रहने को कहा

राहुल गांधी और खड़गे ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं से कहा कि वे सभी औपचारिकताएं पूरी होने तक मतगणना केंद्र न छोड़ें। उन्होंने कांग्रेस नेताओं से मनोबल ऊंचा रखने का आह्वान किया और जोर दिया कि एग्जिट पोल का उद्देश्य कार्यकर्ताओं का मनोबल गिराना है।

खड़गे और राहुल गांधी ने कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवारों के साथ बैठक की (फोटोः सोशल मीडिया)
खड़गे और राहुल गांधी ने कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवारों के साथ बैठक की (फोटोः सोशल मीडिया)
user

नवजीवन डेस्क

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी उम्मीदवारों, विधायक दल के नेताओं और पार्टी की राज्य इकाइयों के प्रमुखों के साथ रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बैठक की और उनसे मतगणना के दिन सतर्क रहने और धांधली की किसी भी तरह की कोशिश को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने को कहा।

सूत्रों ने बताया कि इस बैठक में खड़गे, राहुल गांधी, पार्टी महासचिव जयराम रमेश और के सी वेणुगोपाल सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी के लोकसभा उम्मीदवारों के साथ वीडियो कॉंफ्रेंसिंग के जरिये बातचीत की और चार जून को होने वाली मतगणना को लेकर तैयारियों की समीक्षा की। सूत्रों ने बताया कि मतगणना के दिन के लिए उम्मीदवारों के साथ एक मानक संचालन प्रक्रिया साझा की गई है।

राहुल गांधी और खड़गे ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं से कहा कि वे सभी औपचारिकताएं पूरी होने तक मतगणना केंद्र न छोड़ें। उन्होंने कांग्रेस नेताओं से मनोबल ऊंचा रखने का आह्वान किया और इस बात पर जोर दिया कि एग्जिट पोल का उद्देश्य पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल गिराना है।

यह बैठक ऐसे समय में हुई है, जब एक दिन पहले ‘एग्जिट पोल’ (चुनाव बाद सर्वेक्षण) में अनुमान लगाया गया था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगातार तीसरी बार सत्ता संभालेंगे और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को लोकसभा चुनावों में भारी बहुमत मिलने की संभावना है।


कांग्रेस ने एग्जिट पोल को रविवार को ‘फर्जी’ करार देते हुए कहा कि यह चुनावों में धांधली को सही ठहराने के लिए ‘‘जानबूझकर किया गया प्रयास’’ और ‘इंडिया’ गठबंधन के कार्यकर्ताओं का मनोबल कम करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा खेले जा रहे ‘‘मनोवैज्ञानिक खेल’’ का हिस्सा है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एग्जिट पोल को ‘‘मोदी मीडिया पोल’’ बताया।

जयराम रमेश ने कहा कि ‘एग्जिट पोल’ ‘‘पूरी तरह से फर्जी’’ हैं और इसका ‘मास्टरमाइंड’ वह व्यक्ति है, जिसका चार जून को ‘एग्जिट’ (सत्ता से बाहर होना) तय है। कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘ये सब निवर्तमान प्रधानमंत्री (नरेन्द्र मोदी) और निवर्तमान गृह मंत्री (अमित शाह) द्वारा खेले जा रहे मनोवैज्ञानिक खेलों का हिस्सा हैं। निवर्तमान गृह मंत्री ने कल 150 जिला मजिस्ट्रेट और जिलाधिकारियों को फोन किया। ‘एग्जिट पोल’ के नतीजे वास्तविकता से कोई संबंध नहीं रखते।’’

विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन के दलों के कई नेताओं ने भी शनिवार को दिल्ली में अहम बैठक की थी और चार जून को होने वाली लोकसभा चुनावों की मतगणना से पहले विपक्ष की तैयारियों का जायजा लिया था। उन्होंने दावा किया कि उन्हें 295 से अधिक सीट मिलेंगी, जो अगली सरकार बनाने के लिए पर्याप्त हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia