जम्मू-कश्मीर के मतदाताओं से खड़गे ने की मतदान की अपील, बोले- सकारात्मक बदलाव के लिए करें वोट
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि जब आप ईवीएम पर वोटिंग का बटन दबाएं तो ये जरूर सोचें कि आपका एक दशक विश्वासघात में कैसे बर्बाद हो गया। इतिहास में पहली बार किसी राज्य को ‘डाउनग्रेड’ कर केंद्र शासित प्रदेश बना दिया गया।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत हो रहे मतदान में लोगों से सकारात्मक बदलाव के लिए अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने का आह्वान किया। कांग्रेस अध्यक्ष ने यह भी कहा कि मतदाता जब ईवीएम पर वोटिंग का बटन दबाएं तो ये जरूर सोचें कि उनका एक दशक विश्वासघात में कैसे बर्बाद हो गया।
खड़गे ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘जम्मू-कश्मीर बदलाव के मुहाने पर है। आज, जबकि 26 सीटों के लिए दूसरे चरण का मतदान हो रहा है, मैं जम्मू-कश्मीर के लोगों से अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का इस्तेमाल करने के लिए बड़ी संख्या में बाहर आने का आह्वान करता हूं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘जब आप ईवीएम पर वोटिंग का बटन दबाएं तो ये जरूर सोचें कि आपका एक दशक विश्वासघात में कैसे बर्बाद हो गया। इतिहास में पहली बार किसी राज्य को ‘डाउनग्रेड’ कर केंद्र शासित प्रदेश बना दिया गया।’’
उन्होंने दावा किया कि इस केंद्र शासित प्रदेश में व्यापक बेरोजगारी और बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार है, भूमि अधिकार और सामाजिक न्याय के मुद्दे भी प्रमुख हैं।
खड़गे ने लोगों से आह्वान करते हुए कहा, ‘‘सकारात्मक बदलाव के लिए वोट आपका भविष्य सुरक्षित करेगा और कल्याण की गारंटी देगा। आपका एक वोट आपके संवैधानिक अधिकारों को सुरक्षित करेगा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं पहली बार मतदान कर रहे मतदाताओं का हार्दिक स्वागत करता हूं, जो बेहतर भविष्य की आशा रखते हैं।’’
खड़गे के मुताबिक, ये चुनाव जम्मू-कश्मीर के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ है और लोगों को उस बदलाव को लाने के लिए लोकतंत्र की शक्ति का उपयोग करना चाहिए।
जम्मू-कश्मीर में बुधवार को विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत 26 विधानसभा सीट पर सुबह सात बजे मतदान आरंभ हुआ, जो शाम छह बजे तक जारी रहेगा। पच्चीस लाख से अधिक मतदाता चुनाव में उतरे 239 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला करेंगे।
पहले चरण के चुनाव के तहत 18 सितंबर को मतदान हुआ था। इसमें करीब 61.38 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। तीसरे चरण में एक अक्टूबर को मतदान होगा। वोटों की गिनती आठ अक्टूबर को होगी।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia