खड़गे ने बजट से पहले कमरतोड़ मंहगाई पर केंद्र को घेरा, कहा- जागृत जनता बीजेपी को सबक सिखाएगी
कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में सवाल किया कि नरेन्द्र मोदी जी, क्या बजट में जनता की बचत बढ़ाने की कोई योजना है या कमरतोड़ महंगाई से जनता को परेशान करते रहेंगे?

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को आम बजट से पहले कमरतोड़ महंगाई के मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा और दावा किया कि आगामी चुनावों में लोग जागृत जनता बीजेपी को करारा सबक सिखाएगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी का मकसद जनता को लूटकर अपने अरबपति मित्रों को फ़ायदा पहुंचाना है।
कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में सवाल किया, ‘‘नरेन्द्र मोदी जी, क्या बजट में जनता की बचत बढ़ाने की कोई योजना है या कमरतोड़ महंगाई से जनता को परेशान करते रहेंगे?’’ उन्होंने कहा, ‘‘पिछले 6 महीनों में रोज़मर्रा की जरूरत की वस्तुओं में गगनचुंबी उछाल आया है, जरूरी दवाइयां, तेल, चाय, कॉफ़ी, बिस्कुट, साबुन, आदि...इन सभी की कीमतें जनता के जी का जंजाल बन गई हैं।’’
खड़गे ने दावा किया कि सरकार के लिए बजट से पहले के परामर्श की कोई अहमियत नहीं है और वह महंगाई घटाने के लिए चर्चा भी नहीं चाहती है। खड़गे ने कहा कि बीजेपी का मकसद जनता को लूटकर अपने अरबपति मित्रों को फ़ायदा पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि आने वाले चुनावों में जागृत जनता बीजेपी को सबक सिखाएगी।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia