आजम खान की पत्नी तंजीम की रिहाई को अखिलेश यादव ने बताया अन्याय पर न्याय की जीत, बोले- नफरत की सियासत हार गई

फातिमा की रिहाई पर सपा के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा है। अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा है कि यह न्याय पर विश्वास करने वालों की जीत है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

पवन नौटियाल @pawanautiyal

समाजवादी पार्टी की विधायक और रामपुर से सांसद आजम खान की पत्नी तजीन फातिमा की जेल से रिहाई के बाद अब सियासी बयानबाजी शुरू हो गई है। फातिमा की रिहाई पर सपा के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा है।

अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा है कि यह न्याय पर विश्वास करने वालों की जीत है। बता दें फातिमा को अदालत के आदेश पर सोमवार शाम रिहा कर दिया गया, जबकि उनके पति आजम खान और बेटा अब्दुल्ला अभी जेल में हैं। अखिलेश ने मंगलवार को ट्वीट किया, ‘‘रामपुर से सांसद आजम खान की पत्नी तजीन फातिमा की जमानत ने साबित कर दिया है कि नफरत की सियासत करने वाले सच के आगे आखिर में हारते हैं।’’

अखिलेश यादव ने आगे कहा है कि ‘‘बीजेपी झूठ के जिस रास्ते पर चल रही है, वह अन्याय की ओर जाता है और पतन की ओर ले जाता है। यह इंसाफ पर एतबार करने वालों की जीत है।’’

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia