मोदी सरकार की 'अग्निपथ योजना' के खिलाफ उतरा संयुक्त किसान मोर्चा, आज देश के कई हिस्सों में होगा प्रदर्शन

किसान नेता राकेश टिकैत ने 20 जून को कहा था कि देशभर के जिला और तहसील मुख्यालयों पर अग्निपथ योजना के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा प्रदर्शन करेगा।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images
user

नवजीवन डेस्क

मोदी सरकार की अग्निपथ योजना का विरोध देश भर में हो रहा है। अब अग्निपथ स्कीम के विरोध में अब संयुक्त किसान मोर्चा भी आ गया है। अग्निपथ योजना के खिलाफ अब संयुक्त किसान मोर्चा आज सड़कों पर उतरेगा। देश के कई हिस्सों में इस योजना के विरोध में किसान संगठनों से जुड़े लोग प्रदर्शन करेंगे।

किसान नेता राकेश टिकैत ने 20 जून को कहा था कि देशभर के जिला और तहसील मुख्यालयों पर अग्निपथ योजना के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा प्रदर्शन करेगा। संयुक्त किसान मोर्चा ने इस विरोध को कामयाब बनाने के लिए युवाओं, राजनीतिक दलों और आम लोगों से इस प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की गई है। भाकियू ने पहले 30 जून को अग्निपथ योजना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia