जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 5 आतंकियों को मार गिराया है। मौके से बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है। आतंकियों से मुठभेड़ खत्म होने के बाद स्थानीय लोग भड़क गए और सुरक्षा बलों पर पथराव शुरू कर दिया। इस झड़प में सीआरपीएफ के 4 जवान घायल हुए हैं। इसके अलावा 8 स्थानीय नागरिक भी इसमें घायल हुए हैं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच रविवार सुबह में यह मुठभेड़ शुरू हुई थी। आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुबह सुरक्षा बलों ने केलम गांव में तलाशी अभियान शुरू किया था।
पुलिस ने बताया, "जैसे ही छिपे हुए आतंकवादियों की घेराबंदी कड़ी की गई, वैसे ही उन्होंने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।" कई घंटों तक चले इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों को मार गिराया। फिलहाल इलाके में तनाव का माहौल है। अधिकारियों ने ऐहतियात के तौर पर कुलगाम में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया है।
घाटी में कई महीनों से सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन ऑलआउट छेड़ रखा है। इस ऑपरेशन के तहत घाटी में अब तक सैकड़ों आतंकवादी मारे जा चुके हैं। बावजदू इसके घाटी में अतंकियों की हरकतें जारी हैं। आए दिन घाटी में आतंकवादी हमले होते रहते हैं। इन हमलों में स्थानीय लोगों की जान भी चली जाती है।
उधर, सीमा पर पाकिस्तान भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। सीमा पर सीजफायर का उल्लंघन करता रहता है। हालांकि, भारतीय सेने की ओर से पाकिस्तान की ओर से की गई फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया जाता है।
नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
- Terrorist Attack
- जम्मू-कश्मीर
- कुलगाम मुठभेड़
- Kulgam Encounter
- Jammu and Kashmir
- Terrorist Encounter
- कश्मीर में आतंकी हमला
- कुलगाम में आतंकी हमला