कर्नाटक: रात भर सदन में सोते-जागते गुजारी बीजेपी विधायकों ने रात, विश्वास मत आज

कर्नाटक में जारी सियासी नाटक का क्या आज पटाक्षेप हो जाएगा। आज कुमारस्वामी सरकार को विश्वास मत हासिल करना है। और अगर वे इस मत में हारते हैं तो उन्हें इस्तीफा देना होगा। इस बीच स्पीकर के विरोध में बीजेपी विधायकों ने पूरी रात विधानसभा में सोते-जागते गुजारी।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

कर्नाटक का राजनीतिक नाट्यक्रम अभी जारी है। आज कुमारस्वामी सरकार को विश्वास मत हासिल करना है। हालांकि विधानसभा की कार्यवाही कल ही शुरु हुई थी, लेकिन विश्वास मत पर चर्चा के दौरान हुए हंगाने के चलते कार्यवाही आज (गुरुवार) के लिए स्थगित कर दी गई थी।

इससे नाराज नेता प्रतिपक्ष और कर्नाटक बीजेपी अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा ने पार्टी के सभी विधायकों के साथ रात भर सदन में ही धरना देने की घोषणा की। उन्होंने कहा, जब तक विश्वास प्रस्ताव पर फैसला नहीं होता हमारे विधायक सदन में रहेंगे।

इस सबके बीच देर शाम कर्नाटक के राज्यपाल वजूभाई वाला ने सीएम एचडी कुमारस्वामी को पत्र लिखकर शुक्रवार दोपहर 1:30 बजे तक बहुमत साबित करने को कहा। वहीं, कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने बहुमत परीक्षण और व्हिप को लेकर सुप्रीम कोर्ट जाने की बात कही है।

रात भर सदन में गुजारने के बाद शुक्रवार सुबह बीजेपी के विधायक विधानसभा परिसर में वॉक आदि करते हुए नजर आए।


Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia