कुंभ: वसंत पंचमी का आखिरी शाही स्नान आज, नागा साधुओं के हथियार प्रदर्शन पर जूना अखाड़े ने लगाई रोक

जूना अखाड़े ने वसंत पंचमी के आखिरी शाही स्नान के दौरान नागा संन्यासी द्वारा हथियारों के प्रदर्शन पर रोक लगा दी। पंच दशनाम जूना अखाड़े ने शनिवार को शाही स्नान के समय शस्त्र प्रदर्शन न करने की सख्त चेतावनी जारी की।

फोटो : Getty Images
फोटो : Getty Images
user

नवजीवन डेस्क

जूना अखाड़े ने अंतिम शाही स्नान पर अस्त्र-शस्त्र के प्रदर्शन पर रोक लगा दी है। इसके लिए शनिवार की शाम वाहन से संतों ने घूम-घूम कर शिविरों में लाउडस्पीकर से सूचना प्रसारित की। कहा गया कि शाही स्नान के लिए रविवार की सुबह 5:15 बजे से शुरू होने वाली शोभायात्रा में कोई भी नागा या संत अस्त्र-शस्त्र लेकर नहीं चलेगा।

कुंभ: वसंत पंचमी का आखिरी शाही स्नान आज, नागा साधुओं के हथियार प्रदर्शन पर जूना अखाड़े ने लगाई रोक

गड़ासा, तलवार, भाला या लाठी लेकर भी शाही स्नान की शोभायात्रा में शामिल होने पर रोक लगा दी गई। जूना अखाड़े की ओर से जारी इस सूचना में कहा गया है कि अगर कोई नागा लाठी लेकर भी चलता पाया गया तो उसके विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

महिला घाटों पर फोटोग्राफी पर पाबंदी

कुंभ: वसंत पंचमी का आखिरी शाही स्नान आज, नागा साधुओं के हथियार प्रदर्शन पर जूना अखाड़े ने लगाई रोक

इसके अलावा इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ऐसे घाटों पर फोटग्राफी पर पाबंदी लगा दी है जहां महिलाएं स्नान कर रही हों। एक आदेश में कोर्ट ने कहा कि न सिर्फ फोटोग्राफी, बल्कि महिलाओं की स्नान करती तस्वीरें प्रकाशित करने पर कार्रवाई की जाएगी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 10 Feb 2019, 3:58 AM