बेटे पर पूछा सवाल तो गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा ने खोया आपा, पत्रकारों को दी गाली- 'दिमाग खराब है, सा##... शर्म नहीं आती'

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी ने बुधवार को एक समारोह में अपना आपा खो दिया। जब एक पत्रकार ने उनसे लखीमपुर खीरी मामले में एसआईटी द्वारा आरोप जोड़ने के बारे में पूछा, तो वह पत्रकारों को ही अपशब्द बोलने लगे।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी ने बुधवार को एक समारोह में अपना आपा खो दिया और इस दौरान मीडियाकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार किया। मंत्री एक चाइल्ड केयर सेंटर में ऑक्सीजन प्लांट के उद्घाटन के लिए आए थे, जब एक पत्रकार ने उनसे लखीमपुर खीरी मामले में एसआईटी द्वारा आरोप जोड़ने के बारे में पूछा, तो वह पत्रकारों को ही अपशब्द बोलने लगे।

लखीमपुर के ओयल में मदर चाइल्ड केयर के ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करने पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी से जब बेटे आशीष मिश्रा पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'यही सा#& जो मीडिया वाले हैं ना, एक निर्दोष आदमी को फंसाया है, शर्म नहीं आती है कितने गंदे लोग हैं.. हॉस्पिटल है, सब है, यह नहीं दिखाई देता है।'


मंत्री अजय मिश्रा टेनी ने पत्रकार पर हाथ उठाने की कोशिश की

बुधवार को जब पत्रकारों ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी से एसआईटी रिपोर्ट से सवाल पूछा तो वह भड़क गए। उन्होंने कहा, 'जाकर एसआईटी से पूछो, ये तो तुम्हारे मीडिया वाले हैं न, इन्हीं सा#& ने एक निर्दोष आदमी को फंसाया है, शर्म नहीं आती है, कितने गंदे लोग हैं, क्या जानना चाहते हो... एसआईटी से नहीं पूछे..'

उन्होंने घटना को रिकॉर्ड करने वाले एक अन्य पत्रकार का मोबाइल फोन बंद करने के लिए भी कहा। मंत्री ने अपशब्दों का इस्तेमाल किया और वहां मौजूद मीडियाकर्मियों को धमकाया। उन्होंने पत्रकारों को 'चोर' भी कहा।


बता दें कि 3 अक्टूबर को लखीमपुर के तिकुनिया में हिंसा में 8 लोगों की मौत हो गई थी। आरोप है कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्रा उर्फ मोनू ने अपनी जीप किसानों पर चढ़ा दी थी। इसके बाद गुस्साई भीड़ ने आशीष के ड्राइवर समेत चार लोगों की हत्या कर दी थी। इस मामले में 14 लोगों को आरोपी बनाया गया है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */