लखीमपुर हिंसा: राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने मामले पर लिया स्वत: संज्ञान, मुख्य सचिव से मांगी 3 दिन में रिपोर्ट

उत्तरप्रदेश के लखीमपुर खीरी में रविवार को हुई हिंसा का मुद्दा अभी थमता नजर नहीं आ रहा है। लखिमपुर खीरी में किसानों के आंदोलन के दौरान सिखों सहित कई लोगों की मृत्यु पर राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने स्वत: संज्ञान लिया है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

उत्तरप्रदेश के लखीमपुर खीरी में रविवार को हुई हिंसा का मुद्दा अभी थमता नजर नहीं आ रहा है। लखिमपुर खीरी में किसानों के आंदोलन के दौरान सिखों सहित कई लोगों की मृत्यु पर राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने स्वत: संज्ञान लिया है। आयोग ने उत्तरप्रदेश के मुख्य सचिव को निर्देश जारी कर पूरी घटना पर 3 दिन में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

वहीं दूसरी ओर सुप्रीम कोर्ट में भी गुरुवार को इस मामले पर सुनवाई हुई, कोर्ट ने उत्तरप्रदेश सरकार से शुक्रवार तक रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है। मामले में हुई सुनवाई के दौरान कोर्ट ने यूपी सरकार से पूछा कि, अब तक कितनी गिरफ्तारियां हुई, वहीं आरोपी कितने हैं ?


इससे पहले बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने लखीमपुर हिंसा के पीड़ितों से मुलाकात की। उनके साथ छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश भगेल और पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी साथ उपस्थित रहे।

विपक्ष लगातार इस घटना पर केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के बेटे की गिरफ्तारी की मांग और मंत्री को बर्खास्त करने का दबाब बनाने का प्रयास कर रहा है।


इसके अलावा लखीमपुर खीरी में आज भी राजनीतिक दलों के नेताओं का पीड़ितों के घर पहुंचने का सिलसिला जारी रहा लेकिन उत्तरप्रदेश प्रशासन ने कुछ विपक्षी दलों के नेताओं को रास्ते मे रोक दिया।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia