बिहार: बेलगाम अपराधियों पर लालू बोले, राज्य में कीड़े-मकोड़े की तरह मारे जा रहे हैं लोग, नीतीश को नहीं आती शर्म

बिहार के समस्तीपुर जिले में राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव रघुवर राय की हत्या के बाद लालू प्रसाद ने बिहार सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कथित सुशासन पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि बिहार में कीड़े-मकोड़े की तरह लोग मारे जा रहे हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

बिहार में आए दिन हो रही हत्याओं को लेकर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला है। समस्तीपुर जिले में राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव रघुवर राय की हत्या के बाद लालू प्रसाद ने बिहार सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कथित सुशासन पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में कीड़े-मकोड़े की तरह लोग मारे जा रहे हैं।

लालू प्रसाद के ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट में कहा गया, "शर्म है कि उन्हें आती नहीं, कहते हैं कानून का राज है। कीड़े-मकोड़े की तरह बिहार में लोग मारे जा रहे हैं और वे वही कैसेट बजाए जा रहे हैं।"

बिहार: बेलगाम अपराधियों पर लालू बोले, राज्य में कीड़े-मकोड़े की तरह मारे जा रहे हैं लोग, नीतीश को नहीं आती शर्म

वहीं आरजेडी नेता और पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने इन अपराधों के लिए सत्ता पक्ष पर निशाना साधते हुए इसे सत्ता संरक्षित अपराधियों की करतूत बताया।

तेजस्वी ने ट्वीट कर कहा, "नीतीश कुमार जी, सत्ता संरक्षित गुंडों को संभालिए। किस बात और किस काम के गृहमंत्री बने कुर्सी से चिपक कर बैठे हैं? आपके द्वारा संरक्षित अपराधी रालोसपा और राजद के नेताओं की चुन-चुनकर हत्या कर रहे हैं, लेकिन आज तक आपकी जुबान का ताला नहीं खुला है। घोर निंदनीय।"

बिहार: बेलगाम अपराधियों पर लालू बोले, राज्य में कीड़े-मकोड़े की तरह मारे जा रहे हैं लोग, नीतीश को नहीं आती शर्म

गौरतलब है कि गुरुवार सुबह समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में आरजेडी के प्रदेश महासचिव रघुवर राय को उनके घर के बाहर ही अपराधियों ने गोली मार दी थी। इशके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस वारदात के बाद स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया। जाम लगाकर प्रदर्शन कर रहे लोगों ने दोषियों के खिलाफ सख्त कर्रवाई की मांग की।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia