लालू का सरकार पर हमला, रोज़गार घटा महंगाई बढ़ी, आजादी घटी तानाशाही बढ़ी

लालू ने ट्वीट के जरिए केंद्र और राज्य सरकार पर हमला बोला। कविता के रूप में किए ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘रोजगार घटा महंगाई बढ़ी, प्यार घटा नफरत बढ़ी, संस्थान घटे समस्याएं बढ़ीं, सुरक्षा घटी हत्याएं बढ़ीं, आजादी घटी तानाशाही बढ़ी, सच घटा झूठी वाहवाही बढ़ी, अच्छाई घटी बुराई बढ़ी....।’

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने बुधवार को मकर संक्रांति के दिन बिहार और केंद्र सरकार पर निशाना साधा। लालू ने ट्वीट किया है कि देश में प्यार लगातार घट रहा है, जबकि नफरत बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि आजादी घटी है जबकि तानाशाही बढ़ी है।

लालू ने ट्वीट के जरिए केंद्र और राज्य सरकार पर हमला बोला। कविता के रूप में किए ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘रोजगार घटा महंगाई बढ़ी, प्यार घटा नफरत बढ़ी, संस्थान घटे समस्याएं बढ़ीं, सुरक्षा घटी हत्याएं बढ़ीं, आजादी घटी तानाशाही बढ़ी, सच घटा झूठी वाहवाही बढ़ी, अच्छाई घटी बुराई बढ़ी....।’


केंद्र पर लगातार हमलावर हैं लालू

लालू ने इसी ट्वीट में आगे लिखा, 'विकास घटा विनाश बढ़ा, ईमान घटा बेईमानी बढ़ी, काम घटा बेरोजगारी बढ़ी।' बता दें कि लालू प्रसाद इन दिनों ट्वीटर पर लगातार सक्रिय हैं और केंद्र सरकार पर सियासी हमले बोल रहे हैं।

नीतीश और बीजेपी पर कसा था तंज

इससे पहले सीएम नीतीश कुमार और बीजेपी पर तंज कसते हुए लालू यादव ने ट्वीट किया था। ट्वीट में लालू ने लिखा था, 'एक गिरगिटिया दूसरा खिटपिटिया...कुल जोड़ मिला के शासन घटिया।' लालू फिलहाल चारा घाटाले के कई मामलों में दोषी पाए जाने के बाद रांची जेल में सजा काट रहे हैं।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia