जमीन के बदले नौकरी घोटाला: पूछताछ के लिए ED दफ्तर पहुंचे लालू यादव, परिसर के बाहर कार्यकर्ताओं की भीड़

मंगलवार यानी 18 मार्च 2025 को लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी और बड़े बेटे तेजप्रताप यादव से भी पूछताछ हुई थी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

जमीन के बदले नौकरी घोटाले मामले में पूछताछ के लिए आज आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव गांधी मैदान स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ED) के दफ्तर पहुंच गए हैं। थोड़ी देर में लालू यादव से पूछताछ शुरू होगी। वहीं, लालू की पूछताछ से पहले ही समर्थकों ने ईडी दफ्तर के सामने डेरा डाल दिया है। सभी कार्यकर्ता नारेबाजी भी कर रहे हैं।

बता दें कि इससे पहले मंगलवार यानी 18 मार्च 2025 को लालू यादव की पत्नी  राबड़ी देवी और बड़े बेटे तेजप्रताप यादव से भी पूछताछ हुई थी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia