Land For Job Scam: इस दिन CBI के सामने पेश होंगे तेजस्वी यादव, एजेंसी ने दिया गिरफ्तार न करने का आश्वासन

लैंड फॉर जॉब घोटाला मामले में 25 मार्च को तेजस्वी यादव को सीबीआई को दिल्ली स्थित कार्यालय में पेश होना होगा।

तेजस्वी यादव/ फोटो: Getty Images
तेजस्वी यादव/ फोटो: Getty Images
user

नवजीवन डेस्क

लैंड फॉर जॉब घोटाला मामले में आरजेडी नेता और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को दिल्ली हाईकोर्ट से भी राहत नहीं मिली है। कोर्ट ने सीबीआई के समन को खारिज करने की मांग ठुकराते हुए उन्हें 25 मार्च को जांच एजेंसी के सामने पेश होने के लिए कहा है। हालांकि, सुनवाई के दौरान सीबीआई ने कोर्ट में आश्वासन दिया है कि इस मामले में इस महीने तेजस्वी यादव की गिरफ्तारी नहीं होगी।

तेजस्वी यादव की ओर से कोर्ट में कहा गया, सीआरपीसी की धारा 160 के तहत नोटिस केवल स्थानीय अधिकार क्षेत्र में ही जारी किया जा सकता है। सीबीआई उन्हें दिल्ली में पेश होने के लिए नोटिस जारी कर कानून का घोर उल्लंघन कर रही है, जबकि वे पटना में रहते हैं। तेजस्वी के वकील ने कोर्ट में कहा कि तेजस्वी को तीन समन जारी कर दिल्ली में पूछताछ के लिए बुलाया है। जबकि वे पटना में रहते हैं। अभी विधानसभा का सत्र चल रहा है। ऐसे में सीबीआई से समय मांगा गया था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia