उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग के झालीमठ में भूस्खलन, गांव को खतरा, 11 परिवारों को कराया गया शिफ्ट

झालीमठ के सारी गांव में भूस्खलन को लेकर रुद्रप्रयाग के डीएम मनुज गोयल ने बताया कि घटना के बाद किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है और आपदा प्रबंधन और प्रशासन की टीमें घटना स्थल पर मौजूद हैं।

फोटोः ANI
फोटोः ANI
user

नवजीवन डेस्क

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले के झाली मठ में सोमवार की सुबह भारी भूस्खलन होने से पास के सारी गांव को खतरा पैदा हो गया है। प्रशासन ने 11 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट कर दिया है। मौके पर प्रशासन और पुलिस की टीम मौजूद है। फिलहाल जानमाल के किसी नुकसान की कोई सूचना नहीं है।

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले के सारी गांव के झालीमठ में सोमवार सुबह को भारी भूस्खलन होना शुरू हुआ। वहीं, इस संबंध में रुद्रप्रयाग के डीएम मनुज गोयल ने बताया कि घटना के बाद किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है और आपदा प्रबंधन और प्रशासन की टीमें घटना स्थल पर मौजूद हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia