उत्तराखंड: उत्तरकाशी के गंगोत्री हाईवे पर भूस्खलन, ट्रैफिक बंद, मलबा हटाने में जुटी BRO

भूस्खलन के दौरान कोई वाहन सड़क से नहीं गुजर रहा था। इस कारण कोई बड़ी घटना नहीं हुई। सूचना मिलने पर जिला प्रशासन ने बीआरओ की टीम को मौके पर भेजा है।

फोटो: IANS
i
user

आईएएनएस

उत्तरकाशी के गंगोत्री हाईवे स्थित झाला के पास पहाड़ी का एक बड़ा टुकड़ा अचानक सड़क पर आ गया। इसके चलते गंगोत्री हाईवे बंद हो गया है।

भूस्खलन के दौरान कोई वाहन सड़क से नहीं गुजर रहा था। इस कारण कोई बड़ी घटना नहीं हुई। सूचना मिलने पर जिला प्रशासन ने बीआरओ की टीम को मौके पर भेजा है।


जिला आपदा प्रबंधन विभाग ने बताया कि हाईवे को खुलवाने के लिए बीआरओ की टीम पहुंच गई है और मलबे को हटाने का काम कर रही है। जल्द ही हाईवे को ट्रैफिक के लिए खोल दिया जाएगा।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia