लता मंगेशकर अभी भी ICU में, अब कैसी है उनकी तबीयत, इलाज करने वाले डॉक्टर ने बताया

लता मंगेशकर का इलाज कर रहे डॉ. प्रतीत समदानी ने कहा कि गायिका लता मंगेशकर को देखभाल की ज़रूरत है इसलिए उनको ICU में डॉक्टर की निगरानी में रखा गया है। वह अभी कुछ और दिन ICU में रहेंगी। वह कितने दिन ICU में रहेंगी यह कह पाना मुश्किल है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद अभी भी मशहूर गायिका लता मंगेशकर आईसीयू में भर्ती। मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। लता मंगेशकर का इलाज कर रहे डॉ. प्रतीत समदानी ने कहा, “गायिका लता मंगेशकर को देखभाल की ज़रूरत है इसलिए उनको ICU में डॉक्टर की निगरानी में रखा गया है। वह अभी कुछ और दिन ICU में रहेंगी। वह कितने दिन ICU में रहेंगी यह कह पाना मुश्किल है।”

11 जनवरी को यह खबर आई थी कि लता मंगेशकर कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके परिवार की ओर से बयान आया था कि लता मंगेशकर में कोरोना के हल्के लक्षण हैं। परिवार की ओर से कहा गया था कि उनकी उम्र को देखते हुए उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया ताकि उनकी ठीक से देखभाल की जा सके।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 16 Jan 2022, 11:55 AM