बड़ी खबर LIVE: मुंबई में इमारत हादसे में मलबे से जिंदा निकला शख्स, एनडीआरएफ टीम ने बचाया

मुंबई के फोर्ट इलाके में आज भारी बारिश के कारण गिरे इमारत के एक हिस्से के मलबे से एनडीआरएफ की टीम ने एक शख्स को जिंदा बचाकर निकाला है। इससे पहले शाम में सीएम उद्धव ठाकरे ने हादसे की जगह पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। इस हादसे में दो लोगों की मौत हुई है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

17 Jul 2020, 12:10 AM

राजस्थान सरकार ने सभी जिलों को अंतरराज्यीय आवागमन में नियमों के सख्ती से पालन का निर्देश दिया

16 Jul 2020, 11:48 PM

असम में बदहाल सड़क के विरोध में ग्रामीणों ने सड़क पर ही बोया धान, जल्द मरम्मत की रखी मांग

16 Jul 2020, 11:03 PM

हरियाणा में पूर्ण दृष्टिबाधित और 50 प्रतिशत से ऊपर दिव्यांगों को वर्क फ्रॉम होम की इजाजत


16 Jul 2020, 11:01 PM

तेलंगाना में आज कोरोना के 1676 नए केस, कुल संक्रमितों की संख्या 41018 पहुंची

16 Jul 2020, 10:54 PM

झारखंड में आज कोरोना के 207 नए केस, 4 संक्रमितों की मौत


16 Jul 2020, 10:53 PM

हिमाचल के कांगड़ा में गलत तरीके से भारत आया चीनी नागरिक गिरफ्तार, 18 जुलाई तक पुलिस रिमांड पर

16 Jul 2020, 10:47 PM

दिल्ली सरकार ने गुटखा-पान मसाला के उत्पादन और बिक्री पर प्रतिबंध को एक साल और बढ़ाया


16 Jul 2020, 10:34 PM

जम्मू जिलाधिकारी ने मराठा बस्ती के सेक्टर-5 को कंटेनमेंट जोन घोषित कर सख्त लॉकडाउन लगाया

16 Jul 2020, 10:31 PM

आईसीएमआर ने सभी राज्यों को टेस्टिंग डाटा की इंट्री के लिए जिलावार लॉगइन व्यवस्था के लिए कहा


16 Jul 2020, 10:31 PM

मुंबई हादसे के मलबे से 60 वर्षीय बुजुर्ग का शरीर बरामद, मृतकों की संख्या 4 हुई

16 Jul 2020, 9:56 PM

उत्तराखंड में लापता हुए 4 पर्यटकों को एसडीआरएफ ने खोजा, त्रियुगीनारायण मंदिर जा रहे थे सभी


16 Jul 2020, 9:54 PM

मुंबई में इमारत हादसे में एनडीआरएफ ने अब तक 13 लोगों को बचाया, दो लोगों की जा चुकी है जान

16 Jul 2020, 9:53 PM

हरिद्वार के कॉलेज में दो नाईजीरियाई नागरिकों से मारपीट, पुलिस ने 8 लोगों को गिरफ्तार किया


16 Jul 2020, 9:51 PM

राजस्थान में आज कोरोना के 737 नए केस मिले, 8 मरीजों ने दम तोड़ा

16 Jul 2020, 9:37 PM

मुंबई में इमारत हादसे में मलबे से जिंदा निकला शख्स, एनडीआरएफ टीम ने बचाया

मुंबई के फोर्ट इलाके में आज भारी बारिश के कारण गिरी एक इमारत के मलबे से एनडीआरएफ की टीम ने एक शख्स को जिंदा बचाकर निकाला। उस शख्स को कैनाइन दस्ते द्वारा खोजा गया था। इससे पहले शाम में सीएम उद्धव ठाकरे ने हादसे वाली जगह पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। इस हादसे में दो लोगों की मौत हुई है।


16 Jul 2020, 9:21 PM

गोवा में आज कोरोना के 157 नए केस मिले, कुल संक्रमितों की संख्या 3108 पहुंची

16 Jul 2020, 9:19 PM

भोपाल में प्यारे मियां के अखबार दैनिक अफ्कार का पंजीयन होगा रद्द, कलेक्टर ने आरएनआई को लिखा


16 Jul 2020, 9:17 PM

जम्मू-कश्मीर मुख्य सचिव ने कोरोना पर काबू के लिए रेड और कन्टेन्मेंट जोन में सख्ती का निर्देश दिया

16 Jul 2020, 9:04 PM

उत्तराखंड में कोरोना के 199 नए केस, राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 3982 हुई


16 Jul 2020, 8:49 PM

ओडिशा के कई जिलों में 14 दिन का पूर्ण लॉकडाउन का ऐलान

16 Jul 2020, 8:30 PM

पश्चिम बंगाल में कोरोना के 1690 नए मामले, 23 लोगों की मौत


16 Jul 2020, 8:29 PM

मध्य प्रदेश में कोरोना के 735 नए केस, राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 20378 हुई

16 Jul 2020, 8:02 PM

जम्मू-कश्मीर में कोरोना के 490 नए केस, केंद्र शासित प्रदेश में कुल 12156 मामले


16 Jul 2020, 8:01 PM

मणिपुर में कोरोना के 64 नए मामले, राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 1764 हुई

16 Jul 2020, 7:47 PM

मुंबई में आज कोरोना के 1498 नए केस आए सामने, 65 और लोगों की मौत


16 Jul 2020, 7:44 PM

कर्नाटक में कोरोना के 4169 नए केस, 104 लोगों की मौत

16 Jul 2020, 7:41 PM

हरियाणा में कोरोना के 696 नए मामले, राज्य में कुल पॉजिटिव केसों की संख्या 24002 हुई


16 Jul 2020, 7:36 PM

महाराष्ट्र में कोरोना के 8641 नए केस, 266 लोगों की मौत, अब तक 158140 मरीज ठीक हुए

16 Jul 2020, 7:26 PM

पंजाब में कोरोना के 298 नए केस, 9 लोगों की मौत


16 Jul 2020, 7:25 PM

साल 2018 से जेल में बंद कवि-पत्रकार वरवर राव कोरोना पॉजिटिव

16 Jul 2020, 7:23 PM

राजधानी दिल्ली में कोरोना के 1652 नए केस, 58 लोगों की मौत


16 Jul 2020, 7:20 PM

चुनाव आयोग का बिहार में 65 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों को पोस्टल बैलट सुविधा का विस्तार नहीं करने का फैसला

16 Jul 2020, 7:20 PM

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2083 नए केस, राज्य में कुल 15720 एक्टिव केस


16 Jul 2020, 7:15 PM

तमिलनाडु में कोरोना के 4549 नए केस, 69 लोगों की मौत, राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 156369 हुई

16 Jul 2020, 6:45 PM

दिल्ली के 12 'मोस्ट वांडेट' अपराधी

दिल्ली में पिछले कुछ माह में अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाए जाने के बाद दिल्ली पुलिस ने अब 12 'मोस्ट वांडेट' अपराधियों की लिस्ट अपडेट की है। ये अपराधी जघन्य अपराध को अंजाम देने के बाद भूमिगत हो गए। इन 12 अपराधियों में पांच उत्तर-पूर्वी दिल्ली के हैं। इस लिस्ट में पहले नंबर पर नरेंदर उर्फ रवि गंगवाल का नाम है, जो कि मकोका के तहत अंबेडकरनगर पुलिस स्टेशन में वांछित है। वह मदनगीर में रहता है और उस पर 50 हजार रुपये का इनाम है। वह अपना गैंग चलाता है, दिल्ली में कई जघन्य अपराधों में उसकी संलिप्तता रही है।


16 Jul 2020, 6:33 PM

मध्य प्रदेश के गुना मामाले 6 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, किए गए सस्पेंड

16 Jul 2020, 6:18 PM

साउथ चाइना सी ग्लोबल कॉमन्स का हिस्सा है। भारत का इस क्षेत्र में शांति में स्थायी हित हैः विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव


16 Jul 2020, 6:15 PM

जो मोदी जी ने आर्थिक गड्ढा खोदा है उससे गरीबों को आज मनरेगा ही निकाल रहा है: राहुल गांधी

राहुल गांधी ने मोदी सरकार को घेरते हुए कहा कि मोदी जी ने कहा था कि मनरेगा में लोगों से बस गड्ढे खुदवाए जाते हैं। पर सच्चाई यह है कि जो मोदी जी ने आर्थिक गड्ढा खोदा है उससे गरीबों को आज मनरेगा ही निकाल रहा है। मनरेगा के बिना गरीबी नहीं गरीब मिट जाएगा।

16 Jul 2020, 6:15 PM

अल्पसंख्यक आयोग की रिपोर्ट: दिल्ली हिंसा भड़काने में बीजेपी नेताओं की भूमिका

सीएए के खिलाफ दिल्ली में हुई हिंसा के मामले में दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग ने अपनी रिपोर्ट पेश की है। दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग की इस रिपोर्ट में दिल्ली में हिंसा भड़काने में बीजेपी के नेताओं की भूमिका होने की बात कही गई है।


16 Jul 2020, 5:57 PM

दिल्ली की अदालत ने तबलीगी जमात के कार्यक्रम में भाग लेने वाले 72 इंडोनेशियाई नागरिकों को जमानत दी

16 Jul 2020, 5:56 PM

पाक के द्वारा कॉन्सुलर ऐक्सेस दिए जाने के बाद 2 भारतीय कॉन्सुलर अधिकारी कुलभूषण जाधव से मिले

पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने बताया कि पाक के द्वारा कॉन्सुलर ऐक्सेस दिए जाने के बाद 2 भारतीय कॉन्सुलर अधिकारी कुलभूषण जाधव से मिले। दोपहर 3 बजे हुई मुलाकात।


16 Jul 2020, 5:34 PM

मुंबईः फोर्ट इलाके में भानुशाली बिल्डिंग का हिस्सा गिरा, दमकल की 4 गाड़ियां मौके पर

16 Jul 2020, 5:27 PM

मध्य प्रदेश के गुना मामले में मजिस्ट्रेट जांच के आदेश, 30 दिनों के भीतर आएगी रिपोर्ट

मध्य प्रदेश के गुना में पुलिस द्वारा मारपीट कर अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया के दौरान एक किसान दंपति के कथित तौर से ज़हर खाने के मामले में मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए हैं। जांच रिपोर्ट 30 दिनों के भीतर सौंपी जाएगी।


16 Jul 2020, 5:24 PM

असमः सीएम सर्बानंद सोनोवाल ने बाढ़ प्रभावित काजीरंगा नैशनल पार्क का किया दौरा

16 Jul 2020, 5:06 PM

कानपुर गोलकांड : आरोपी शशिकांत की पत्नी मनु का एक और ऑडियो वायरल

उत्तर प्रदेश एसटीएफ के हाथों 10 जुलाई को कुख्यात अपराधी विकास दुबे के मारे जाने के बाद हर रोज बिकरू कांड से जुड़े चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। गुरुवार को आरोपी शशिकांत की पत्नी मनु का एक ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मनु अपने ससुर (शशिकांत के पिता) को फोन कर जल्द घर आने के लिए कह रही है। ऑडियो के मुताबिक, ससुर ने पूछा क्यों, तो मनु बोली, "विकास भइया आए थे। इनसे (शशिकांत) कह गए हैं छत पर चढ़ के गोली चलाओ। पुलिस आने वाली है।"


16 Jul 2020, 4:51 PM

पंजाब सरकार ने कोरोना मरीजों के इलाज के लिए प्राइवेट अस्पतालों का रेट फिक्स किया

पंजाब सरकार ने राज्य में कोरोना मरीजों के इलाज का रेट फिक्स किया। प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में हल्की बीमारी वाले मरीजों के लिए सपॉर्टिव केयर और ऑक्सीजन समेत आइसोलेशन बेड की कीमत अधिकतम 10,000 रुपये प्रतिदिन तय की गई, NABH से मान्यता प्राप्त अस्पतालों में 9,000 रुपये प्रतिदिन होगी कीमत।

16 Jul 2020, 4:37 PM

देश में कोरोना के कहर के बीच AIIMS के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने दी बड़ी खुशखबरी!

एम्स निदेशक रणदीप गुलेरिया ने कहा, “कोरोना के मामले बढ़ तो रहे हैं लेकिन हमारा रिक्वरी रेट अच्छा है, हमारी मृत्यु दर भी बहुत कम है। भारत में वैक्सीन पर 4-5 कंपनियां काम कर रही हैं, ट्रायल भी शुरू हो गए हैं। इस साल के अंत तक या अगले साल की शुरुआत तक वैक्सीन आ जाएगी।”


16 Jul 2020, 4:30 PM

जब हमारे मता-पिता ने जहर खाल लिया तो पुलिसवालों ने कहा, मरने दो इन्हें: दलित किसान का बेटा

मध्य प्रदेश के गुना में जहर खाने वाले दलित किसान दंपति के बेटे ने बताया, “उस दिन 150 के करीब अधिकारी आए थे। मेरे माता-पिता ने उनसे विनती की कि फसल काटने के बाद कार्रवाई की जाए पर वह नहीं माने। मजबूर होकर मेरे माता-पिता ने जहर खा लिया। ऐसे में वो लोग बोले मरने दो इन्हें।"

16 Jul 2020, 4:21 PM

भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को आज दूसरी कॉन्सुलर एक्सेस मिली: पाकिस्तान मीडिया


16 Jul 2020, 4:19 PM

केरल गोल्ड तस्करी केस: मुख्य आरोपी सारथ पीएस ने अपनी जमानत की अर्जी वापस ली

केरल में सोना तस्करी मामले के मुख्य आरोपी सारथ पीएस ने कोच्चि में आर्थिक अपराध न्यायालय से अपनी जमानत की अर्जी वापस ले ली है।

16 Jul 2020, 4:15 PM

पालघर लिंचिग मामले में सीआईडी ने अपनी चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की: महाराष्ट्र के गृह मंत्री

महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा, “पालघर लिंचिग मामले में सीआईडी ने अपनी चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की है। जांच में पता चला कि पूरी घटना अफवाह फैलने से हुई थी कि वहां बच्चे अगवा किए जाते हैं। दुर्भाग्य की बात है कि उस समय कुछ राजनीतिक पार्टियों ने इसे सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की।”


16 Jul 2020, 3:55 PM

आंध्र प्रदेश: पिछले 24 घंटों में सामने आए कोरोना के 2593 नए केस, 40 मरीजों की मौत

आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2,593 नए मामले सामने आए हैं और 40 मौतें हुई हैं। राज्य में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 38,044 है जिसमें 18,159 सक्रिय मामले, 19,393 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 492 मौतें शामिल हैं।

16 Jul 2020, 3:14 PM

कोरोना इफेक्ट : हिमाचल में मणिमहेश तीर्थ यात्रा रद्द

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में 13,500 फीट की ऊंचाई पर स्थित भगवान शिव को समर्पित एक पर्वतीय झील मणिमहेश की अगले महीने होने वाली वार्षिक तीर्थयात्रा कोरोनावायरस महामारी के कारण रद्द कर दी गई है। अधिकारियों ने गुरुवार इस बात की जानकारी दी है। इस साल पखवाड़े भर की तीर्थयात्रा 11 अगस्त से शुरू होने वाली थी। हालांकि, तीर्थयात्रा से संबंधित सभी धार्मिक परंपराओं और रीति-रिवाजों को सीमित प्रतीकात्मक तरीके से निभाया जाएगा। तीर्थयात्रा को रद्द करने का निर्णय बुधवार को चंबा जिले के भरमौर में श्री मणिमहेश ट्रस्ट की बैठक में लिया गया।


16 Jul 2020, 3:07 PM

आंध्र प्रदेश: तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम के 14 पुजारियों में हुई कोरोना की पुष्टि

16 Jul 2020, 2:57 PM

भारत में सबसे कम उम्र में कठपुतली खेल का प्रदर्शन करने वाले कलाकारों शुमार हुए सोलापुर के सोहम

भारत में सबसे कम उम्र में कठपुतली खेल का प्रदर्शन करने वाले कलाकारों में महाराष्ट्र के सोलापुर में रहने वाले सोहम यामुल का नाम शामिल हो गया है। 10 साल के सोहम ने 8 मिनट की लघु फिल्म में कोरोना के प्रकोप से पहले और बाद में भारत के जीवन काल का वर्णन किया है।

बड़ी खबर LIVE: मुंबई में इमारत हादसे में मलबे से जिंदा निकला शख्स, एनडीआरएफ टीम ने बचाया

16 Jul 2020, 2:39 PM

राजस्थान: जोधपुर में बारिश के बाद आबादी वाले इलाके में जलभराव

16 Jul 2020, 2:24 PM

असम: ब्रह्मपुत्र नदी अभी भी खतरे के निशान से ऊपर, गुवाहाटी के गांवों में घुसा पानी

असम में ब्रह्मपुत्र नदी अभी भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। गुवाहाटी के गांवों में पानी दाखिल हो गया है।


16 Jul 2020, 2:20 PM

राजस्थान: बारिश के बाद धौलपुर की सड़कों और रिहायशी इलाकों में जलभराव

16 Jul 2020, 2:10 PM

मध्य प्रदेश: गुना में दलित किसान की मां ने कहा, हमने अपने बेटे को अस्पताल में भर्ती कराया


16 Jul 2020, 1:43 PM

गरीबों, दलितों, किसान और लोकतंत्र पर हमला, यही तो है बीजेपी का चाल, चेहरा और चरित्र: प्रियंका गांधी

मध्य प्रदेश के गुना में दलित किसान पर पुलिस द्वारा की गई बर्बरता पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा, “गरीबों पर हमला, दलितों पर हमला, किसान पर हमला, लोकतंत्र पर हमला। यही तो है बीजेपी का चाल, चेहरा और चरित्र। इस अन्याय के खिलाफ कांग्रेस जी-जान से लड़ेगी।”

16 Jul 2020, 1:40 PM

हिमाचल प्रदेश में कोरोना के 2 नए केस आए सामने

हिमाचल प्रदेश में कोरोना के 2 नए मामले सामने आए हैं। कुल संक्रमितों की संख्या 1343 हो गई है, जिसमें 350 सक्रिय मामले हैं। 969 रिकवरी और 9 मौतें भी शामिल हैं।


16 Jul 2020, 1:36 PM

अजय कुमार लल्लू की गिरफ्तारी पर कांग्रेस ने योगी सरकार से पूछा सवाल

कांग्रेस पार्टी ने ट्वीट कर कहा, “उम्भा सोनभद्र के नरसंहार में शहीद हुए आदिवासियों को श्रद्धांजलि देना गुनाह है क्या? 'अभिव्यक्ति की आजादी' इस तरह कुचला जायेगा? हमारे प्रदेश अध्यक्ष को क्यूँ रोका जा रहा है?”

16 Jul 2020, 1:12 PM

सोनभद्र नरसंहार के पीड़ितों से मिलने जा रहे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को पुलिस ने किया गिरफ्तार

यूपी पुलिस ने एक बार फिर यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को गिरफ्तार कर लिया है। अजय कुमार लल्लू सोनभद्र नरसंहार के पीड़ितों स मिलने जा रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

पिछले साल सोनभद्र के उंभा गांव में 10 आदिवासियों की हत्या कर दी गई थी। उन्हें याद करते हुए 17 जुलाई को 'बलिदान दिवस' कार्यक्रम के अंतर्गत आदिवासियों की स्मृति में पीड़ितों से मिलने के लिए यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू सोनभद्र जा रहे थे। इस दौरान उन्हें भदोही में पुलिस लिस ने उन्हें रास्ते में रोका और गिरफ्तार कर लिया।


16 Jul 2020, 1:02 PM

गुना में दलित किसान परिवार के साथ जो घटना हुई वह परेशान करने वाली है: पूर्व सीएम कमलनाथ

16 Jul 2020, 12:54 PM

पंजाब: अमृतसर के कई इलाकों में बारिश


16 Jul 2020, 12:35 PM

पुडुचेरी में कोरोना के 147 नए केस आए सामने

पुडुचेरी में आज कोरोना के 147 नए मामले सामने आए हैं। कुल मामलों की संख्या 1743 हो गई है, जिसमें 774 सक्रिय मामले, 947 डिस्चार्ज और 22 मौतें शामिल हैं।

16 Jul 2020, 12:21 PM

ओडिशा: माल गाड़ी की चपेट में आया ट्रक


16 Jul 2020, 12:20 PM

बिहार: लॉकडाउन के दौरान पटना में दुकानें बंद, सड़कों पर पसरा सन्नाटा

16 Jul 2020, 12:19 PM

असम में बाढ़ से अब तक 66 लोगों की मौत, 30 जिलों में 48 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित


16 Jul 2020, 12:16 PM

मुंबई बम धमाकों का दोषी अबू सलेम और गैंगस्टर खान मुबारक का करीबी गजेंद्र सिंह गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स ने बताया कि 1993 के मुंबई बम धमाकों के दोषी अबू सलेम और गैंगस्टर खान मुबारक के करीबी सहयोगी गजेन्द्र सिंह को कल रात गिरफ्तार किया। वो अपने पैसे को प्रॉपर्टी में निवेश करता था और जबरन वसूली में भी शामिल था।”

16 Jul 2020, 12:12 PM

8 साल में बनकर तैयार हुआ सत्तर घाट पुल उद्घाटन के 29 दिन बाद ध्वस्त हो गया: तेजस्वी यादव

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “8 साल में बनकर तैयार हुआ सत्तर घाट पुल उद्घाटन के 29 दिन बाद ध्वस्त हो गया, इस पर 264 करोड़ का खर्च आया था। क्या मुख्यमंत्री ने अपनी वाह-वाही के लिए समय से पहले पुल का उद्घाटन किया। हमारी मांग है कि बिहार सरकार पु
ल बनाने वाली वशिष्टा कंपनी को तुरंत ब्लैकलिस्ट करे।”


16 Jul 2020, 11:55 AM

मध्य प्रदेश में समाज के हर वर्ग पर अत्याचार: कांग्रेस

16 Jul 2020, 11:25 AM

दिल्ली एम्स में भर्ती मरीज ने फांसी पर लटक कर दी जान

दिल्ली एम्स में भर्ती एक मरीज ने खुद को फांसी लगा ली। उसके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


16 Jul 2020, 11:16 AM

25 अमेरिकी कांग्रेस के सदस्यों ने राष्ट्रपति ट्रम्प से भारत की तरह टिकटॉक पर प्रतिबंध लगाने की अपील की

16 Jul 2020, 11:14 AM

यूपी: अगले 2 घंटे में बिजनौर, मुजफ्फरनगर और बागपत समेत कई इलाकों में बारिश की संभावना


16 Jul 2020, 11:12 AM

उत्तराखंड: भारी बारिश के बाद चमोली में बद्रीनाथ हाईवे बंद, खोलने के लिए कार्य जारी

उत्तराखंड में कल रात भारी बारिश के बाद बोल्डर गिरने से बद्रीनाथ हाईवे चमोली जिले के पागल नाला और लाम बाग में बंद हो गया। हाईवे को खाले लिए कार्य जारी है।

16 Jul 2020, 11:09 AM

बेंगलुरु: लॉकडाउन के दौरान सख्ती से वाहनों की जांच करते पुलिस कर्मी

बेंगलुरु में लॉकडाउन के दौरान पुलिसकर्मी सख्ती से वाहनों की जांच कर दिखाई दे रहे हैं। बेंगलुरु में 22 जुलाई सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन रहेगा।


16 Jul 2020, 10:58 AM

राजस्थान में कोरोना के 143 नए मामले आए सामने, 4 और लोगों की मौत

राजस्थान में आज सुबह 10:30 बजे तक कोरोना वायरस के 143 नए मामले सामने आए और 4 मौतें हुईं। राज्य में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 26,580 है, जिसमें 6,459 सक्रिय मामले, 534 मौतें शामिल हैं।

16 Jul 2020, 10:33 AM

भारत ने पाकिस्तान से कहा है कि वह कुलभूषण जाधव को बिना शर्त एक्सेस दे: सूत्र


16 Jul 2020, 10:11 AM

केरल गोल्ड स्कैम मामले में कोच्चि के कस्टम विभाग ने दो और लोगों को गिरफ्तार किया

केरल में सोने की तस्करी मामले के संबंध में कोच्चि से कस्टम विभाग ने दो और लोगों मुहम्मद अनवर टीएम और सैदालवी ई को गिरफ्तार किया। दोनों मलप्पुरम से हैं।

16 Jul 2020, 9:53 AM

प्रियंका गांधी ने कानपुर में अपहरण की घटना पर यूपी पुलिस और सरकार को घेरा


16 Jul 2020, 9:45 AM

हमारी लड़ाई इसी सोच और अन्याय के खिलाफ है: राहुल गांधी

मध्य प्रदेश के गुना में पुलिस द्वारा दलित परिवार की पिटाई पर राहुल गांधी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “हमारी लड़ाई इसी सोच और अन्याय के खिलाफ है।”

16 Jul 2020, 9:27 AM

देश में 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 32695 नए केस आए सामने, 606 लोगों की मौत

देश में पिछले 24घंटों में कोरोना वायरस के सर्वाधिक 32,695 नए मामले सामने आए हैं और 606 लोगों की मौत हो गई है। देश में अब कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 9,68,876 है ,जिसमें 3,31,146 सक्रिय मामलि हैं और 6,12,815 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। कोरोना से अब तक 24,915 लोगों की मौत हो चुकी है।


16 Jul 2020, 9:26 AM

लॉकडाउन में कोर्ट परिसर में प्रवेश बहुत कम अधिकृत व्यक्तियों तक ही सीमित रहेगा: पटना हाई कोर्ट

पटना हाई कोर्ट ने कहा कि है कि लॉकडाउन के दौरान 16 से 23 जुलाई के बीच कोर्ट परिसर में प्रवेश बहुत कम अधिकृत व्यक्तियों तक ही सीमित रहेगा। लॉकडाउन के मद्देनजर कर्मचारियों सहित अन्य व्यक्तियों को कार्यालय में आने की आवश्यकता नहीं है।

16 Jul 2020, 9:15 AM

बिहार: लॉकडाउन के बीच मुफ्फरनगर में पहले ही की तरह देखी गई वाहनों की आवाजाही

बिहार के मुजफ्फरनगर में आज लॉकडाउन के पहले दिन सड़कों पर आम दिनों की ही तरह वाहनों की आवाजाही देखी गई। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच बिहार में आज (16 जुलाई) से 31 जुलाई तक लॉकडाउन लागू किया गया है।


16 Jul 2020, 9:09 AM

देश में 15 जुलाई तक कोरोना के कुल 1,27,39,490 सैंपल टेस्ट किए गए

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक, देश में 15 जुलाई तक कोरोना 1,27,39,490 सैंपल का टेस्ट किए गए, जिसमें से 3,26,826 सैंपल कल टेस्ट किए गए।

16 Jul 2020, 8:34 AM

असम: करीमगंज में तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए

असम के करीमगंज में आज सुबह 7:57 बजे रिक्टर स्केल पर 4.1 की तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए।


16 Jul 2020, 8:23 AM

गुजरात के राजकोट में सुबह 7.40 बजे 4.5 तीव्रता के भूंक के झटके महसूस के गए

गुजरात के राजकोट में आज सुबह 7:40 बजे रिक्टर स्केल पर 4.5 की तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए।

16 Jul 2020, 8:20 AM

मिजोरम में 24 घंटे में कोरोना के 29 नए केस आए सामने

मिजोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 29 नए मामले सामने आए हैं, कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 267 हो गई है, जिसमें 159 डिस्चार्ज हो चुके हैं।


16 Jul 2020, 8:18 AM

मुंबई में अगले 6 घंटे में भारी बारिश की संभावना

16 Jul 2020, 8:15 AM

हिमाचल प्रदेश: उना में 2.3 की तीव्रते के भूकंप के झटके महसूस किए गए

हिमाचल प्रदेश के उना में आज 4:47 बजे रिक्टर पैमाने पर 2.3 की तीव्रते के भूकंप के झटके महसूस किए गए।


16 Jul 2020, 8:09 AM

अमेरिका में कोरोना का कहर, एक दिन में रिकॉर्ड 67632 नए मामले आए सामने

अमेरिका में कोरोना वायरस का कहर जारी है। अमेरिका में एक दिन में रिकॉर्ड 67,632 नए मामले सामने आए हैं। यहां पर अब तक कोरोना के कुल 3,616,747 मामले सामने आ चुके हैं। कोरोना की चपेट में आकर अब तक अमेरिका में 140,140 लोगों की मौत हो चुकी है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia