बड़ी खबर LIVE: छत्तीसगढ़ सीएम ने श्रमिक ट्रेनों पर पीयूष गोयल की खोली पोल, कहा- झूठ बोल रहे हैं रेल मंत्री

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि कल रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि छत्तीसगढ़ ने केवल 10 श्रमिक ट्रेनों की मांग की है, जो कि सरासर झूठ है। बघेल ने कहा कि हमने 30 ट्रेनों की मांग की थी, जिनमें से 9 पहले ही छत्तीसगढ़ पहुंच चुकी हैं। फिलहाल हमारे पास किसी ट्रेन के लिए कोई मांग लंबित नहीं है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

16 May 2020, 11:34 PM

ओडिशा सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर टैक्स बढ़ाया, अब पेट्रोल 3.11 और डीजल 1.03 रुपये मंहगा हुआ

16 May 2020, 11:28 PM

झारखंड के रांची के एक इलाके में तनाव फैलाने की कोशिश, डीएम-एसपी ने संभाला मोर्चा

झारखंड की राजधानी रांची के हिंदपीड़ी इलाके में अशांति फैलाने की असामाजिक तत्वों की कोशिश ने नाकाम कर दिया है। रांची प्रशासन ने बताया कि तनाव फैलाने की कोशिशों की जानकारी मिलते ही जिला आयुक्त राय महिमापत रे और एसएसपी अनीश गुप्ता ने भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लिया। अब इलाके में शांति है। गौरतलब है कि रांची का ये इलाका कोरोना संक्रमण का हॉटस्पॉट बना हुआ है। यहां से कई केस मिले हैं।

16 May 2020, 10:42 PM

छत्तीसगढ़ सीएम ने श्रमिक ट्रेनों पर पीयूष गोयल की खोली पोल, कहा- झूठ बोल रहे हैं रेल मंत्री

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि कल रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि छत्तीसगढ़ ने केवल 10 श्रमिक ट्रेनों की मांग की है, जो कि सरासर झूठ है। बघेल ने कहा कि हमने 30 ट्रेनों की मांग की थी, जिनमें से 9 पहले ही छत्तीसगढ़ पहुंच चुकी हैं। फिलहाल हमारे पास किसी ट्रेन के लिए कोई मांग लंबित नहीं है।

बघेल ने बताया कि ट्रेन भेजने वाले और इसे प्राप्त करने वाले दोनों राज्यों से सहमति मांगा जाना है। यूपी, जेएंडके, कर्नाटक ने हमें अभी तक अपनी सहमति नहीं दी है। इन सभी राज्यों में किसकी सरकार है? बघेल ने कहा कि यह न तो राजनीति करने का समय है और न ही चुनौती देने का। यह कोरोना से एक साथ लड़ने का समय है।


16 May 2020, 10:26 PM

राजस्थान में आज कोरोना के 213 नए केस मिले, संक्रमितों की संख्या 4960 पहुंची

16 May 2020, 10:25 PM

बिहार में मजदूरों को ले जा रही बस बिजली के खंभे से टकराई, 6 लोग गंभीर रूप से घायल


16 May 2020, 10:23 PM

कोयला मंत्री ने कोल सेक्टर के लिए वित्त मंत्री की घोषणाओं को बड़े बदलाव लाने वाला बताया

16 May 2020, 10:21 PM

उत्तराखंड में कोरोना के मामलों में बढो़तरी, 91 हुई संक्रमितों की संख्या


16 May 2020, 10:20 PM

मध्य प्रदेश में आज कोरोना के 195 नए केस मिले, संक्रमितों की संख्या 4790 पहुंची

16 May 2020, 9:49 PM

वेस्टर्न रेलवे का दावा, अब तक 463 श्रमिक ट्रेनों से 6,40,000 मजदूरों को गंतव्य तक पहुंचाया गया


16 May 2020, 9:41 PM

ओडिशा में आज कोरोना के 65 नए केस मिले, संक्रमितों की संख्या 737 पहुंची

16 May 2020, 9:37 PM

पश्चिम बंगाल में कोरोना योद्धाओं के सम्मान में रंग-बिरंगी रौशनी से जगमगाया हावड़ा ब्रिज


16 May 2020, 9:33 PM

प्रियंका गांधी ने राजस्थान में फंसे यूपी के मजदूरों के लिए 500 बसों का इंतजाम किया

16 May 2020, 9:31 PM

महाराष्ट्र के पुणे में आज कोरोना से 11 की मौत, जिले में मौतों की संख्या 197 हुई


16 May 2020, 9:30 PM

महाराष्ट्र में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, आज 67 की मौत के साथ 1606 नए केस भी मिले

16 May 2020, 9:28 PM

नेपाल में कोरोना वायरस से पहली मौत, 29 साल की महिला ने तोड़ा दम


16 May 2020, 8:52 PM

अहमदाबाद में आज कोरोना के 973 नए मामले आए सामने, 14 और लोगों की मौत

16 May 2020, 8:50 PM

बिहार में कोरोना के अब तक कुल 1145 मामले


16 May 2020, 8:49 PM

गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 348 नए केस, राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 10989 हुई

16 May 2020, 8:47 PM

हरियाणा में कोरोना के कुल 887 मामले, अब तक 13 की मौत, 514 ठीक होकर वापस लौटे


16 May 2020, 8:33 PM

मुंबई में आज कोरोना के 884 नए केस आए सामने, शहर में कुल 18396 लोग संक्रमित

16 May 2020, 8:31 PM

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में एक मजदूर के साथ कथित तौर पर रेप के आरोप में एक पुलिस कांस्टेबल पर मामला दर्ज


16 May 2020, 8:10 PM

पंजाब में 18 मई से कर्फ्यू समाप्‍त होगा, सीएम कैप्‍टन अमरिंदर ने किया ऐलान

जाब के मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने कहा है कि पंजाब में 18 मई के बाद पंजाब में कफ़र्यू खत्‍म हाेगा। मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर ने शनिवार देर शाम कहा कि पंजाब में 17 मई के बाद राज्‍य में कर्फ्यू समाप्‍त होगा लेकिन राज्य में 31 मई तक लॉकडाउन लागू रहेगा।

16 May 2020, 8:03 PM

जम्मू-कश्मीर में कोरोना के 108 नए आए सामने, कुल संक्रमितों की संख्या 1121 हुई


16 May 2020, 8:02 PM

सीपीआई (एम) के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय समिति के सदस्य के वरदराजन का निधन

16 May 2020, 7:40 PM

झारखंड में कोरोना के 2 नए केस, राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 217 हुई


16 May 2020, 7:15 PM

पंजाब में कुल 1946 लोग कोरोना से संक्रमित, अब तक 32 की मौत

16 May 2020, 7:12 PM

मजदूरों को कांग्रेस के कार्यकर्ता घर पहुंचाने का काम कर रहे हैं: अनिल चौधरी, दिल्ली कांग्रेस

दिल्ली कांग्रेस के नेता अनिल चौधरी ने कहा कि हमें मालूम पड़ा कि मजदूरों को हिरासत में लिया जा रहा है। राहुल गांधी यहां आएं और उन्होंने उनसे मुलाकात की। अनिल चौधरी ने कहा कि हमने पुलिस से बात की और वे सहमत हो गए कि वे दो लोगों को साथ जाने की इजाजत देंगे। हमारे कार्यकर्ता मजदूरों को घर ले जा रहे हैं। हम दो लोगों को साथ ले जा रहे हैं।


16 May 2020, 7:09 PM

प्रवासी मजदूरों से मिले राहुल, भोजन, पानी और मास्क के साथ घर जाने के लिए गाड़ी भी बुक की

16 May 2020, 6:53 PM

तमिलनाडु में कोरोना के 477 नए केस, राज्य में कल संक्रमितों की संख्या 10585 हुई


16 May 2020, 6:52 PM

पुराने हैदराबाद शहर के मदनपेट में एक आवासीय अपार्टमेंट के 25 लोग कोरोना पॉजिटिव

16 May 2020, 6:47 PM

जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में सुरक्षाबलों के नाके पर हमला, एक पुलिसकर्मी शहीद

दक्षिण कश्मीर के जिला कुलगाम के फिसल यारीपोरा इलाके में संदिग्ध आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षाबलों के संयुक्त नाके पर अचानक से हमला कर दिया। इस हमले में जम्मू-कश्मीर पुलिस का हैड कांस्टेबल मोहम्मद अमीन गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल पुलिसकर्मी को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है, जहां इलाज के दौरान उसने जख्मों का ताव न सहते हुए दम तोड़ दिया।


16 May 2020, 6:32 PM

आंध्र प्रदेश पुलिस ने कल गुंटूर के दाचेपल्ली इलाके में 3 तरबूज से लदे मिनी ट्रकों से 5 लाख रुपये की शराब बरामद की

16 May 2020, 6:28 PM

बिहार में आज कोरोना के 39 नए मामले आए सामने, राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 1118 हुई


16 May 2020, 6:27 PM

मुंबई के धाराव में आज कोरोना के 53 नए केस, इलाके में कुल 1198 लोग संक्रमित

16 May 2020, 6:14 PM

राहुल गांधी ने घरों को लौट रहे प्रवासी मजदूरों से मुलाकात कर जाना हाल

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज उन प्रवासी मजदूरों से बातचीत की जो अपने गृह राज्य लौट रहे थे। राहुल गांधी राजधानी दिल्ली के सुखदेव विहार फ्लाईओवर पर चल रहे मजदूरों से मिले और उनका हालचाल जाना।


16 May 2020, 5:54 PM

कर्नाटक में कोरोना के 36 नए केस, राज्य में संक्रमितों की संख्या 1092 हुई, अब तक 36 की मौत

16 May 2020, 5:52 PM

दिल्ली हाई कोर्ट और इसके अधीनस्थ न्यायालयों का काम काज 23 मई तक स्थगित


16 May 2020, 5:46 PM

हिमाचल प्रदेश में कोरोना का 35 केस एक्टिव, अब तक 3 लोगों की मौत

16 May 2020, 5:41 PM

पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश में कोरोना के 195 नए मामले, 3 और लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घटें में कोरोना के 195 नए मामले सामने आए हैं और 3 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 4140 हो गई है। राज्य में कोरोना से अब तक 95 लोगों की मौत हुई है।


16 May 2020, 5:40 PM

चंडीगढ़ में कोरोना का कोई नया केस नहीं, कुल 191 लोग हैं संक्रमितों

16 May 2020, 5:38 PM

पश्चिम बंगाल सरकार 16 राज्योंं से 105 ट्रेनों के जरिए प्रवासी मजदूरों को वापस लाएगी


16 May 2020, 5:36 PM

पश्चिम बंगाल में कोरोना के 105 नए केस, राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 2576 हुई

16 May 2020, 5:34 PM

दिल्ली: प्राइवेट अस्पतालों में आइसोलेशन बेड की कमी, दो अस्पतालों को #COVID अस्पताल घोषित किया गया


16 May 2020, 5:17 PM

सोशल इंफ्रास्ट्रक्चर में निजी क्षेत्र के निवेश को बढ़ावा दिया जाएगा: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

16 May 2020, 5:11 PM

परमाणु ऊर्जा से संबंधित सुधारों पर काम किया जाएगा: वित्त मंत्री निर्मला सीतरमण

वित्त मंत्री निर्मला सीतरमण ने कहा कि परमाणु ऊर्जा से संबंधित सुधारों पर काम किया जाएगा। कैंसर के क्षेत्र में भारत ने दुनियाभर को दवाइयां भेजीं। इसमें आगे प्रगति होगी। मेडिकल इक्विपमेंट के उत्पादन को बढ़ाने के पलिए पीपीपी मोड से कंपनियां बनेंगी और इससे मानवता की सेवा को बल मिलेगा।


16 May 2020, 5:09 PM

ISRO की सुविधाओें का प्रयोग भी निजी कंपनियां कर पाएंगी: वित्त मंत्री निर्मला सीतरमण

वित्त मंत्री निर्मला सीतरमण ने कहा कि अंतरिक्ष के क्षेत्र में प्राइवेट कंपनियों को मौका दिया जाएगा। ISRO की सुविधाओें का प्रयोग भी निजी कंपनियां कर पाएंगी। साथ ही सोशल इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए 8100 करोड़ रुपये का ऐलान किया गया है। बिजली क्षेत्र में सब्सिडी डीबीटी के जरिए दी जाएगी।

16 May 2020, 5:08 PM

सामाजिक बुनियादी ढांचे में निजीकरण को बल देने के लिए बदलाव दिया गया है: निर्मला

वित्त मंत्री निर्मला सीतरमण ने कहा कि सामाजिक बुनियादी ढांचे में निजीकरण को बल देने के लिए बदलाव दिया गया है। सामाजिक बुनियादी ढांचे के लिए 8100 करोड़ रुपये का प्रावधान होंगे


16 May 2020, 5:03 PM

केंद्र शासित प्रदेशों में बिजली वितरण का निजीकरण करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं: वित्तमंत्री निर्मला सीतरमण

वित्तमंत्री निर्मला सीतरमण ने कहा केंद्र शासित प्रदेशों में बिजली वितरण का निजीकरण करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। इससे पावर सप्लाई में सुधार होगा। बेहतर सर्विसेस को बल मिलेगा, इसे देशभर के लिए एक मॉडल के तौर पर तैयार करेंगे।

  • केंद्र शासित प्रदेशों में बिजली कंपनियों का निजीकरण होगा
  • उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए प्रीपेड बिजली के मीटर लगाए जाएंगेः
16 May 2020, 4:57 PM

6 और हवाई अड्डों की तीसरे दौर में नीलामी होगी: वित्त मंत्री निर्मला सीतरमण

वित्त मंत्री निर्मला सीतरमण ने कहा पीपीपी मॉडल से 6 हवाई अड्डों को विकसित किया जाएगा, 6 और हवाई अड्डों की तीसरे दौर में नीलामी होगी।

  • पीपीपी मॉडल से 6 हवाई अड्डों को विकसित किया जाएगा
  • 6 एयरपोर्ट की निलामी की जाएगी
  • एयरस्पेस बढ़ाने से 1 हजार करोड़ बचेंगे
  • 12 हवाई अड्डों पर 13 हजार करोड़ निवेश किया जाएगा
  • अभी 60 फीसदी एयरस्पेस खुला है

16 May 2020, 4:41 PM

रक्षा उत्पादन में मेक इन इंडिया पर जोर: निर्मला सीतरमण

वित्त मंत्री निर्मला सीतरमण ने कहा रक्षा उत्पादन में आत्मनिर्भर बनने के लिए मेक इन इंडिया जरूरी है।

वित्त मंत्री प्रेस की कॉन्फ्रेंस की बड़ी बातें:

  • रक्षा उत्पादन में मेक इन इंडिया पर जोर
  • सेना को आधुनिक हथियारों की जरुरत
  • रक्षा क्षेत्र में आत्म निर्भर होना होगा
  • आयात नहीं किए जाने वाले उत्पादों की लिस्ट बनेगी
  • ऑर्डिनंस फैक्ट्री का कॉर्पोरेटाइजेशन होगा, प्राइवेटाइजेशन नहीं होगा
  • ऑर्डिनंस फैक्ट्री शेयर बाजार
16 May 2020, 4:29 PM

कोयला क्षेत्र में कमर्शियल माइनिंग होगी, सरकार का एकाधिकार खत्म होगा, वित्त मंत्री का ऐलान

वित्त मंत्री निर्मला सीतरमण ने कहा कोयला क्षेत्र में कॉमर्शियल माइनिंग होगी। उन्होंने कहा कि सरकार का एकाधिकार खत्म होगा। इससे किसानों को फायदा होगा और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। उन्होंने आगे कहा कि ज्यादा से ज्यादा खनन हो सके और देश के उद्योगों को बल मिले। 50 ऐसे नए ब्लॉक नीलामी के लिए उपलब्ध होंगे। पात्रता की बड़ी शर्तें नहीं रहेंगी।

वित्त मंत्री प्रेस की कॉन्फ्रेंस की बड़ी बातें:


  • खनिज सेक्टर में विकास की नीति
  • 500 माइनिंग ब्लॉक की निलामी होगी
  • कोयला क्षेत्र के लिए 50 हजार करोड़ रुपये का फंड
  • 50 नए ब्लॉक तत्काल उपलब्ध कराए जाएंगे
  • बड़े कोल बेड की सरकार नीलामी करेगी
  • कोयला क्षेत्र में कॉमर्शियल माइनिंग दी जाएगी
  • किसानों को फायदा होगा और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे
  • माइनिंग लीज का ट्रांसफर हो सकेगान


16 May 2020, 4:21 PM

हमें अपने उत्पादों को विश्वसनीय बनाना होगा जिससे पूरा विश्व यकीन करे: निर्मला सीतरमण

निर्मला सीतरमण ने कहा कि हमें अपने उत्पादों को विश्वसनीय बनाना होगा जिससे पूरा विश्व यकीन करे। औद्योगिक आधारभूत ढांचों का अपग्रेडेशन, कोयला, खनिज, रक्षा उत्पादन, एयरस्पेस मैनजमेंट, एयरपोर्ट्स, एमआरओ (मैंटनेंस, रिपेयर ऐंड ओवरहॉल), केंद्रशासित प्रदेशों में बिजली वितरण कंपनियां, अंतरिक्ष क्षेत्र और परमाणु ऊर्जा के क्षेत्र में सुधारों का ऐलान होगा।

16 May 2020, 4:17 PM

वित्त मंत्री निर्मला सीतरमण ने कहा- काफी क्षेत्रों में नीतियों के सरलीकरण की जरूरत है

वित्त मंत्री निर्मला सीतरमण ने कहा कि काफी क्षेत्रों में नीतियों के सरलीकरण की जरूरत है। पीएम मोदी ने आर्थिक सुधारों पर जोर दिया है। उन्होंने आगे कहा कि हमें मुकाबले के लिए तैयार रहना है, कारोबार सुगमता के लिए हमारी सरकार ने कई कदम उठाए हैं। उन्होंने आगे कहा कि आज के ऐलान संरचनात्मक सुधारों को लेकर होंगे। DBT, GST जैसे सुधार देश के लिए काफी अहम है।


16 May 2020, 4:12 PM

आर्थिक पैकेज पर वित्त मंत्री की चौथी प्रेस कांफ्रेंस, कहा- कई सेक्टर मुश्किलों का सामना कर रहे हैं

वित्त मंत्री प्रेस कॉन्फ्रेस कर आज 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज के चौथी किस्त की विस्तृत जानकारी दे रही है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का सुधारों को लेकर बेहतरीन रेकॉर्डरहा है। आज डायरेक्ट ट्रांसफर लोगों को फायदा दे रहा है। जीएसटी से कर देना आसान हुआ है।

16 May 2020, 3:50 PM

थोड़ी देर में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण करेंगी प्रेस कॉन्फ्रेंस, आर्थिक पैकेज की चौथी किस्त का देंगी ब्यौरा

थोड़ी देर में वित्त मंत्री प्रेस कॉन्फ्रेस कर आज 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज के चौथी किस्त की विस्तृत जानकारी देंगी। इसके पहले वह राहत पैकेज के तीन चरणों का ऐलान कर चुकी हैं।


16 May 2020, 3:30 PM

प्रवासी मजदूरों की बेबसी को देखकर प्रियंका गांधी ने सीएम योगी को लिखी चिठ्ठी, कहा- 1000 बसें चलाने की दे इजाजत

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर मजदूरों के लिए बसें चलाने की अनुमति मांगी है।

बड़ी खबर LIVE: छत्तीसगढ़ सीएम ने श्रमिक ट्रेनों पर पीयूष गोयल की खोली पोल, कहा- झूठ बोल रहे हैं रेल मंत्री
16 May 2020, 3:17 PM

पिछले 24 घंटों में BSF के 16 जवान कोरोना वायरस की चपेट में आए हैं

बीते 24 घंटों में बीएसएफ के 16 और जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इन सभी का नामित कोविड-19 हेल्थकेयर हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। इनमें से ज्यादातर में कोरोना के लक्षण नहीं दिखे थे।


16 May 2020, 3:17 PM

15 मई तक देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे 15 लाख लोगों को उनके घर पहुंचाया गया है: रेल मंत्रालय

रेल मंत्रालय ने जानकारी दी है कि 15 मई तक देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे 15 लाख लोगों को उनके घर पहुंचाया गया है। भारतीय रेलवे ने 1074 श्रमिक स्पेशल ट्रेन के जरिए इन्हें देशभर के विभिन्न हिस्सों में पहुंचाया। पिछले 3 दिनों में हर रोज करीब 2 लाख लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया।

16 May 2020, 2:53 PM

चक्रवाती तूफान को देखते हुए तटरक्षक बल पश्चिम बंगाल और ओडिशा में कई कदम उठा रही है

चक्रवाती तूफान को देखते हुए तटरक्षक बल पश्चिम बंगाल और ओडिशा में कई कदम उठा रही है। तटरक्षक बल के जहाज मछुआरों को तट पर लौटने का आदेश दे रही है और स्थानीय भाषा में चेतावनी दे रही है।


16 May 2020, 2:46 PM

कोरोना के खिलाफ जंग में भारत के साथ अमेरिका, पीएम मोदी ने ट्रंप को कहा- शुक्रिया

16 May 2020, 2:43 PM

राजस्थान में कोरोना के 86 नए केस आए सामने, राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 4924 हो गई है


16 May 2020, 2:31 PM

उत्तर प्रदेश: मुरादाबाद से छात्रों और मजदूरों को लेकर एक श्रमिक स्पेशल ट्रेन बिहार के लिए रवाना हुई

16 May 2020, 2:29 PM

गुवाहटी में दो और लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव, असम में कुल संक्रमितों की संख्या 91 हुई


16 May 2020, 2:25 PM

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 438 नए केस, 6 की मौत, कुल संक्रमितों की संख्या 9333 हुई

राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 438 नए केस समाने आए हैं और 6 लोगों की मौत हो गई है। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 9333 हो गई है। यहां एक्टिव केसों कीसंख्या 5278 है।

16 May 2020, 2:23 PM

दिल्ली के रोहिणी जेल में बंद 15 कैदियों का कोरोणा टेस्ट पॉजिटिव


16 May 2020, 2:15 PM

आज सुबह महाराष्ट्र से एक ट्रक जा रहा था वो पलट गया, 5 की मौत, 16 लोग घायल: एसपी अमित संघाई

मध्य प्रदेश के सागर के एसपी अमित संघाई ने कहा कि आज सुबह महाराष्ट्र से एक ट्रक जा रहा था वो पलट गया, इसमें कपड़े के रोल्स थे और कुछ मजदूर सवार थे। घटना में अभी कुल 4 महिलाओं और 2 पुरुषों की मौत हुई है और बाकी 16 लोगों का इलाज चल रहा है। ये उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर और बस्ती जाने वाले थे:

16 May 2020, 2:00 PM

औरैया की दुखद घटना के बाद अब उन्नाव और सागर से भी सड़क दुर्घटना में मजदूरों की मौत की खबर आ रही है: प्रियंका गांधी

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा कि औरैया की दुखद घटना के बाद अब उन्नाव और सागर से भी सड़क दुर्घटना में मजदूरों की मौत की खबर आ रही है। ये त्रासदी बनती जा रही है। इसका हल एक ही है कि सरकार मानवीयता और संवेदना के साथ मजदूरों को उनके घर पहुंचाएं। मजदूरों को इन अमानवीय हालातों में छोड़ा नहीं जा सकता है।


16 May 2020, 1:50 PM

आज शाम 5 बजे 10वीं, 12वीं बोर्ड की डेटशीट होगी जारी

12वीं एवं 10वीं कक्षा की कौन सी बोर्ड परीक्षा कब होंगी, इसकी पूरी डेटशीट आज शनिवार शाम 5 बजे जारी की जाएगी। 10वीं एवं 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं 1 से 15 जुलाई के बीच ली जाएंगी। मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा, "कोरोना संकट के चलते सीबीएसई की बचीहुई परीक्षाओं की अनिश्चितता बनी हुई थी। आज यह अनिश्चितता को दूर करते हुए और विद्यार्थियों की उत्सुकता को देखते हुए हम कक्षा 10 और 12 वीं परीक्षा की डेट शीट शाम 5 बजे जारी कर रहें हैं।" इस दौरान केवल शेष रह गई परीक्षाएं करवाई जाएंगी। छात्र जिन परीक्षाओं को पहले दे चुके हैं उन्हें दोबारा नहीं लिया जाएगा।

16 May 2020, 1:39 PM

गुवाहाटी में कोरोना के दो नए मामले सामने आने के बाद असम में कुल मामलों की संख्या 91 हो गई है

गुवाहाटी में कोरोना के दो नए मामले सामने आने के बाद असम में कुल मामलों की संख्या 91 हो गई है। इनमें से 41 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 2 लोगों की मौत हो गई है।

https://twitter.com/ANI/status/1261567326652006400?s=20


16 May 2020, 1:19 PM

नोएडा में एक 65 वर्षीय कोरोना मरीज की मौत

नोएडा में एक 65 वर्षीय कोरोना मरीज की मौत। नोएडा में कोरोना की वजह से अबतक 5 लोगों की मौत हो चुकी है।

16 May 2020, 1:04 PM

हमें हिंदुस्तान के दिल को देखकर निर्णय लेना है, विदेश को देखकर कोई निर्णय नहीं लेना है: राहुल गांधी

राहुल गांधी ने अलग अलग पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि हमें हिंदुस्तान के दिल को देखकर निर्णय लेना है, विदेश को देखकर कोई निर्णय नहीं लेना है। कोरोना संकट में मांग और आपूर्ति दोनों बंद हैं। सरकार को दोनों को गति देनी है। अब सरकार ने जो कर्ज पैकेज की बात कही है, उससे मांग शुरू नहीं होने वाली है। क्योंकि, बिना पैसे के लोग खरीद कैसे करेंगे। मांग को शुरू करने के लिए पैसा देने की जरूरत है। "न्याय" जैसी योजना इसमें मददगार साबित हो सकती है। मांग शुरू न होने पर बहुत बड़ा आर्थिक नुकसान होने की संभावना है, जो कोरोना से भी बड़ा हो सकता है।


16 May 2020, 12:55 PM

कर्नाटक में आज कोरोना के 23 नए मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1079 हो गई है

कर्नाटक में आज कोरोना के 23 नए मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1079 हो गई है जिनमें से 36 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 494 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।

16 May 2020, 12:43 PM

कोरोना लॉकडाउन: राहुल गांधी बोले- तूफान अभी आया नहीं है, आ रहा है और वह आर्थिक तूफान है

राहुल गांधी ने एक पत्रकार के सवाल के जवाब में कहा कि जिन राज्यों में हमारी सरकार है वहां हम पूरी मदद करने की कोशिश कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ सरकार लोगों को सीधा पैसा भेज रही है। मनरेगा पर हम फोकस कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि यह सच है कि मैंने 12 फरवरी को ही बात उठाई थी लेकिन अभी इसकी बात करने की जरूरत नहीं है। तूफान अभी आया नहीं है, आ रहा है और वह आर्थिक तूफान है।

राहुल गांधी के प्रेस कॉन्फ्रेंस की बड़ी बातें

  • राहुल ने कहा कि कोरोना वायरस की स्थिति के बारे में आज जानते हैं। आज जरूरत है किसानों, प्रवासियों की जेब में पैसे डालने की।
  • मैं सरकार से विनती करता हूं कि आप कर्ज जरूर दीजिए लेकिन भारत के बच्चों के लिए साहूकार मत बनिए। सड़क पर चलने वाले प्रवासियों की जेब में पैसे दीजिए।
  • सड़क पर चलने वाले लोग भारत का भविष्य हैं। ये बाते मैं एक राजनीतिक दृष्टिकोण से नहीं बोल रहा है। सरकार को आर्थिक पैकेज पर दोबारा विचार करने की जरूरत है।
  • हमारी रेटिंग को किसान, छोटे उद्यमी, मजदूर बनाते हैं। आप विदेश के बारे में मत सोचिए आप इन लोगों के बारे में सोचिए। विदेश के बारे में , रेटिंग के बारे में मत सोचिए। कहा जा रहा है कि पैसा दिया तो हमारी रेटिंग कम हो जाएगी लेकिन  हमें हिन्दुस्तान के दिल की बात सुननी होगी ना कि विदेश की।
  • मैं बहुत प्यार से प्रधानमंत्री से कहना चाहता हूं कि वे भारत के लोगों के बारे में सोचें, विदेश के बारे में नहीं।
  • हमें लॉकडाउन को बहुत समझदारी, ध्यान से और होशियारी से हटाना है।
  • सरकार को आर्थिक पैकेज पर दोबारा विचार करना चाहिए। डिमांड को चालू करने की जरूरत है। यदि ऐसा नहीं होता तो इससे देश को बहुत ज्यादा नुकसान होगा।
  • आप न्याय जैसी योजना लागू कर सकते हैं। आप इसे कोई और नाम दे सकते हैं। मेरा कहना है कि बहुत जरूरी है कि गरीब लोगों की जेब में पैसा होना चाहिए।
  • कांग्रेस नेता ने कहा कि इस वक्‍त सबसे बड़ी जरूरत डिमांड-सप्‍लाई को शुरू करने की है। उन्‍होंने कहा कि "आपको गाड़ी चलाने के लिए तेल की जरूरत होती है। जबतक आप कार्बोरेटर में तेल नहीं डालेंगे, गाड़ी स्‍टार्ट नहीं होगी। मुझे डर है कि जब इंजन शुरू होगा तो तेल ना होने की वजह से गाड़ी चलेगी ही नहीं।"
  • राहुल गांधी ने केरल में कोरोना वायरस पर कंट्रोल की तारीफ की और कहा कि वह एक मॉडल स्‍टेट है और बाकी राज्‍य उससे सबक ले सकते हैं।

16 May 2020, 12:40 PM

राहुल गांधी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा- आज जो लोग परेशान हैं, ये हमारे भाई-बहन, माता-पिता हैं

राहुल गांधी ने अलग अलग पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा, “आज जो लोग परेशान हैं, ये हमारे भाई-बहन, माता-पिता हैं। हम सबको इनका सहयोग करना है और ये सिर्फ सरकार को ही नहीं, हम सबको मिलकर काम करना है। आज हमारी जनता को पैसे की जरूरत है। प्रधानमंत्री जी इस पैकेज पर पुनर्विचार करें। प्रत्यक्ष नकद हस्तांतरण, मनरेगा के कार्य दिवस 200 दिन, किसानों को पैसा आदि के बारे में मोदी जी विचार करें, क्योंकि ये सब हिंदुस्तान का भविष्य है।”

16 May 2020, 12:20 PM

सरकार को अपने पैकेज को रिस्ट्रक्चर करना चाहिए: राहुल गांधी

राहुल गांधी ने अलग अलग पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि सरकार को अपने पैकेज को रिस्ट्रक्चर करना चाहिए। उन्होंने आगेस कहा कि पैकेज देना अच्छा कदम है औऱ मैं उसकी आलोचना नहीं कर रहा लेकिन हमें अपने मजदूरों, किसानों के हाथ में पैसे देने होंगे।


16 May 2020, 12:17 PM

हमारी रेटिंग किसान बनाते हैं, मजदूर बनाते हैं, छोटे -बड़े व्यावसायी बनाते हैं: राहुल गांधी

राहुल गांधी ने अलग अलग पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि हमारी रेटिंग किसान बनाते हैं, मजदूर बनाते हैं, छोटे -बड़े व्यावसायी बनाते हैं। विदेश के बारे में, रेटिंग के बारे में मत सोचिए। उन्होंने आगे कहा कि बताया जा रहा है कि पैसा दिया तो हमारी रेटिंग कम हो जाएगी लेकिन हमें हिन्दुस्तान के दिल की बात सुननी होगी ना कि विदेश की।

16 May 2020, 12:15 PM

कोरोना लॉकडाउन में सड़कों पर तड़प रहे किसान और मजदूरों को कर्ज की नहीं पैसे की जरूरत है: राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि कोरोना वायरस से जुड़े हालात आप सभी को पता है और कुछ दिन पहले सरकार ने कुछ कदम उठाए। राहुल गांधी ने सरकार के पैकेज पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब बच्चे को चोट लगी हो तो मां उसे कर्ज नहीं देती बल्कि उसके साथ खड़ी रहती है। उन्होंने कहा कि मगर भारत माता को अपने बच्चों के लिए साहूकार का काम नहीं करना चाहिए। जो प्रवासी रोड पर है उसे कर्ज नहीं पैसे की जरूरत है। किसान को कर्ज नहीं पैसे की जरूरत है।


16 May 2020, 11:44 AM

यूपी के बाद मध्य प्रदेश के सागर में मजदूरों को लेकर जा रही एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त, 5 मजदूरों की मौत

यूपी के बाद मध्य प्रदेश के सागर में मजदूरों को लेकर जा रही एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में 5 मजदूरों की मौत हो गई है, जबकि 20 मजदूर घायल हो गए हैं।

16 May 2020, 11:26 AM

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी औरैया सड़क हादसे में मजदूरों की मौत पर दुख जताया

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी औरैया सड़क हादसे में मजदूरों की मौत पर दुख जताया और मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की।


16 May 2020, 11:12 AM

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा- हादसा दुखद, दो SHO को किया गया निलंबित

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि हादसा दुखद है, मुख्यमंत्री जी ने संज्ञान में लेते हुए त्वरित कार्रवाई की और बॉर्डर के दोनों SHO को निलंबित किया है। मथुरा, आगरा जहां से वो होकर आए थे वहां के SSP, ASP और आगरा के AD ज़ोन से स्पष्टीकरण मांगा है।

16 May 2020, 11:05 AM

पीएम मोदी ने कहा- उत्तर प्रदेश के औरैया में सड़क दुर्घटना बेहद ही दुखद है

पीएम मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के औरैया में सड़क दुर्घटना बेहद ही दुखद है। सरकार राहत कार्य में तत्परता से जुटी है। इस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करता हूं, साथ ही घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।


16 May 2020, 11:03 AM

औरेया सड़क हादसे पर प्रियंका गांधी बोलीं- क्या सरकार का काम सिर्फ बयानबाजी करना रह गया है?

प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा औ कि रेया की हृदय विदारक घटना ने एक बार फिर यह प्रश्न उपस्थित कर दिया है कि आख़िर सरकार क्या सोचकर इन मजदूरों के घर जाने की समुचित व्यवस्था नहीं कर रही है? प्रदेश के अंदर मजदूरों को ले जाने के लिए बसें क्यों नहीं चलाई जा रही हैं? या तो सरकार को कुछ दिख नहीं रहा या वो सब कुछ देख के अनजान बनी हुई है। क्या सरकार का काम सिर्फ बयानबाजी करना रह गया है?

16 May 2020, 10:40 AM

नेपाल में कोरोना वायरस के 6 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 273 हो गई


16 May 2020, 10:37 AM

ओडिशा में कल कोरोना वायरस के 65 नए केस सामने आए

ओडिशा में कल कोरोना वायरस के 65 नए केस सामने आए। आज सुबह 9 बजे तक बाद राज्य में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 737 है।

16 May 2020, 10:37 AM

आज दोपहर 12 बजे राहुल गांधी करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी आज दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।


16 May 2020, 10:35 AM

उत्तर प्रदेश के औरेया सड़क हादसे पर राहुल गांधी ने जताया दुख, कहा- मृतकों के परिवारों के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदना

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि उतर प्रदेश के औरैया में सड़क हादसे में 24 मजदूरों की मौत और अनेक लोगों के घायल होने की खबर से आहत हूं। मृतकों के परिवारों के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

16 May 2020, 10:34 AM

पटना से यात्रियों को लेकर एक स्पेशल ट्रेन आज सुबह नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंची

पटना से यात्रियों को लेकर एक स्पेशल ट्रेन आज सुबह नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंची। यात्रियों का कहना है कि सफर के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का अच्छे से पालन किया गया।


16 May 2020, 10:33 AM

कोरोना वायरस महामारी के मद्देनज़र उत्तर प्रदेश में एनपीआर 2021 का काम स्थगित कर दिया गया

कोरोना वायरस महामारी के मद्देनज़र उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर(NPR) 2021 का काम स्थगित कर दिया गया।

16 May 2020, 10:33 AM

जम्मू-कश्मीरः बड़गाम के अरिजल खानसैब में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़, लश्कर-ए-तैयबा का टॉप ओवर ग्राउंड वर्कर जहूर वानी गिरफ्तार


16 May 2020, 10:02 AM

पिछले 24घंटों में भारत में कोरोना वायरस के 3,970 मामले सामने आए हैं और 103 मौतें हुई हैं

पिछले 24घंटों में भारत में कोरोना वायरस के 3,970 मामले सामने आए हैं और 103 मौतें हुई हैं। देश में अब कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 85,940 है(इसमें 53,035सक्रिय मामले, 30,153ठीक/ डिस्चार्ज/ विस्थापित हो चुके मामले और 2,752मौतें शामिल हैं

16 May 2020, 10:02 AM

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज शाम 4 बजे प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करेंगी


16 May 2020, 9:21 AM

औरैया हादसे में मजदूरों की मौत को लेकर बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने प्रशासन पर सवाल उठाए

औरेया हादसे पर बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने कहा कि कल ही यूपी के सीएम ने बयान दिया था कि जो भी मजदूर यहां आएंगे या यहां से गुजरेंगे, अधिकारी उनके ठहरने, खाने, सुरक्षा की पूरी व्यवस्था करेंगे। लेकिन दुख की बात है कि सीएम के दिशानिर्देशों को अधिकारी गंभीरता से नहीं ले रहे हैं जिसकी वजह से आज औरैया में बहुत बड़ा हादसा हुआ।

16 May 2020, 9:09 AM

कानपुर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) मोहित अग्रवाल ने दुर्घटनास्थल का निरीक्षण किया जहां 24 मजदूर मारे गए थे

कानपुर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) मोहित अग्रवाल ने दुर्घटनास्थल का निरीक्षण किया जहां 24 मजदूर मारे गए थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आईजी कानपुर को दुर्घटना के कारणों पर तत्काल एक रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।


16 May 2020, 9:01 AM

औरैया हादसे पर सीएम योगी ने जताया दुख, अखिलेश बोले- सब कुछ जानकर मौन धारण करनेवाले हृदयहीन लोग

यूपी के पूर्व सीएम और समजावादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी के औरैया में सड़क हादसे में 24 से भी अधिक ग़रीब प्रवासी मज़दूरों की मौत पर अवर्णनीय दुख। घायलों के लिए दुआएं। उन्होंने आगे कहा कि सब कुछ जानकर, सब कुछ देखकर भी, मौन धारण करनेवाले हृदयहीन लोग और उनके समर्थक देखें कब तक इस उपेक्षा को उचित ठहराते हैं। ऐसे हादसे मृत्यु नहीं हत्या हैं।

16 May 2020, 8:56 AM

म भारत को बहुत सारे वेंटिलेटर भेज रहे हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हम भारत को बहुत सारे वेंटिलेटर भेज रहे हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की। हम भारत को काफी वेंटिलेटर भेज रहे हैं, हमारे पास बड़ी संख्या में वेंटिलेटर की सप्लाई है।


16 May 2020, 8:34 AM

दिल्ली: लॉकडाउन के बीच आज सुबह बेंगलुरु से यात्रियों को लेकर स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंची

16 May 2020, 8:08 AM

कर्नाटक में जिला कोर्ट, फैमिली कोर्ट, लेबर कोर्ट और इंडस्ट्रियल ट्रिब्यूनल्स 6 जून 2020 तक बंद रहेंगे


16 May 2020, 8:05 AM

दिल्ली: गाजीपुर मंडी आज 2 दिनों बाद खुली, बड़ी तादाद में लोग मंडी में जाते दिखे

दिल्ली के गाजीपुर मंडी आज 2 दिनों बाद खुली, बड़ी तादाद में लोग मंडी में जाते दिखे। मंडी के सचिव और उप सचिव के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद मंडी को सेनिटाइज करने के लिए पिछले 2 दिनों के लिए बंद किया गया था।

16 May 2020, 8:03 AM

औरेया सड़क हादसे में 24 की मौत, 22 घायल, 15 की हालात गंभीर: CMO अर्चना ​श्रीवास्तव

कोरोना लॉकडाउन के बीच यूपी के औरेया में भीषण सड़क हादसा हुआ है। औरैया के CMO अर्चना
श्रीवास्तव ने बताया कि 24 लोग मृत लाए गए थे, 22 लोग भर्ती हैं। जिन 15 लोगों की हालत गंभीर हैं, उन्हें सैफई PGI रेफर किया गया है। ये लोग राजस्थान से बिहार, झारखंड की तरफ जा रहे थे।


16 May 2020, 7:57 AM

कोरोना लॉकडाउन के बीच यूपी के औरैया में भीषण सड़क हादसा, 24 मजदूरों की मौत, 22 घायल

कोरोना लॉकडाउन के बीच वापस घर लौट रहे प्रवासी मजदूर शनिवार सुबह औरैया में दुर्घटना का शिकार हो गए हैं। उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में एक ट्रक दूसरे ट्रक से टकरा गया। इस दुर्घटना में 24 मजदूरों की मौत हो गई है। जबकि 22 से ज्यादा गंभीर रुप से घायल हो गए। घायलों में कई की हालात गंभीर है। आनन-फानन पुलिस टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia