बड़ी खबर LIVE: बायोकॉन की चेयरपर्सन किरन मजूमदार शॉ हुईं कोरोना पॉजिटिव, 24 घंटे में 46467 नए मरीज सामने आए

बायोकॉन की चेयरपर्सन किरन मजूमदार शॉ भी कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं। उन्होंने इस बारे में खुद ट्वीट कर जानकारी दी है कि उनमें कोरोना के हल्के लक्षण पाए गए हैं। इस बीच बीते 24 घंटे के दौरान देश में 46,467 नए मरीज सामने आए हैं।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

18 Aug 2020, 12:22 AM

बायोकॉन की चेयरपर्सन किरन मजूमदार शॉ हुईं कोरोना पॉजिटिव, खुद ट्वीट कर दी जानकारी

बायोकॉन की चेयरपर्सन किरन मजूमदार शॉ भी कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं। उन्होंने इस बारे में खुद ट्वीट कर जानकारी दी है कि उनमें कोरोना के हल्के लक्षण पाए गए हैं।

18 Aug 2020, 12:04 AM

झारखंड में आज कोरोना के 733 नए केस, 8 मरीजों की मौत, 549 मरीज ठीक भी हुए

18 Aug 2020, 12:03 AM

मानव संसाधन मंत्रालय का नाम शिक्षा मंत्रालय हुआ, राष्ट्रपति कोविंद ने फैसले को किया अधिसूचित


17 Aug 2020, 11:24 PM

हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी ने कल की परीक्षाएं स्थगित की, हाईकोर्ट ने परीक्षा पर लगाया है रोक

17 Aug 2020, 11:14 PM

हाईकोर्ट के आदेश को हिमाचल सरकार का ठेंगा, रोक के बावजूद ली गई फाइनल ईयर परीक्षा

हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट द्वारा स्नातक फाइनल ईयर की परीक्षा नहीं करवाने के आदेश के बावजूद आज प्रदेश में परीक्षा करवाई गई। प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि आज हिमाचल में बच्चों के पेपर शुरू हुए। जब तक हमें हाईकोर्ट के आदेश के बारे में पता चलता तब तक बच्चे परीक्षा हॉल में जा चुके थे। हाईकोर्ट का आदेश हमें आज ही प्राप्त हुआ इसलिए हम आज ही हाईकोर्ट में रिव्यु डालेंगे। कल भी पेपर होगा।


17 Aug 2020, 11:11 PM

महाराष्ट्र के पुणे में आज कोरोना के 1829 नए केस, 82 संक्रमितों की मौत भी दर्ज

17 Aug 2020, 10:31 PM

अंडमान और निकोबार में आज कोरोना के 46 नए केस मिले, संक्रमितों की कुल संख्या 2445 हुई


17 Aug 2020, 10:29 PM

तेलंगाना में 13 लोगों को ले जा रही नाव कृष्णा नदी में नाव डूबी, 4 लापता, 9 को बचाया गया

17 Aug 2020, 10:17 PM

मुंबई के बांद्रा में गिरी इमारत खाली थी, मलबे में से एक शख्स को निकाला गया, बचाव कार्य जारी


17 Aug 2020, 10:15 PM

मध्य प्रदेश में आज कोरोना के 930 नए केस मिले, संक्रमितों की कुल संख्या 46385 पहुंची

17 Aug 2020, 10:14 PM

पश्चिम बंगाल में विश्व भारती यूनिवर्सिटी के छात्रों ने कुलपति आवास पर किया प्रदर्शन


17 Aug 2020, 10:12 PM

आंध्र प्रदेश में तेल भराते लॉरी का टायर फटने से पेट्रोल टैंक में लगी आग, कोई हताहत नहीं

17 Aug 2020, 10:10 PM

गोवा में आज कोरोना के 355 नए केस मिले, कुल संक्रमितों की संख्या 11994 पहुंची


17 Aug 2020, 9:39 PM

ओडिशा जीएसटी दल ने 712 करोड़ के फर्जी बिल निकालने वाले जीएसटी रैकेट के सरगना को पकड़ा

17 Aug 2020, 9:37 PM

हरियाणा विधानसभा का सत्र 26 अगस्त से, सदस्यों को लाना होगा कोरोना निगेटिव होने का रिपोर्ट


17 Aug 2020, 9:35 PM

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सीआरपीएफ के बाहर बंकर पर आतंकियों का हमला, एक जवान घायल

17 Aug 2020, 9:20 PM

मुंबई में एक और इमारत गिरी, बांद्रा के शर्ले राजन रोड पर हादसा, फायर ब्रिगेड मौके पर


17 Aug 2020, 9:16 PM

गुरुग्राम में पतंगबाजी बनी पक्षियों के लिए जानलेवा, मांझे से पंख कटने से हो रही है मौत, कई घायल

17 Aug 2020, 9:00 PM

कर्नाटक में आज कोरोना के 6319 नए मामले, 115 लोगों की मौत, मृतकों की संख्या 4062 हुई


17 Aug 2020, 8:52 PM

पश्चिम बंगाल में कोरोना के 3080 नए मामले, 45 लोगों की मौत

17 Aug 2020, 8:51 PM

उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 319 नए केस


17 Aug 2020, 8:50 PM

मुंबई में आज कोरोना के 753 नए केस, 40 लोगों की मौत

17 Aug 2020, 8:34 PM

पालघर में केमिकल फैक्ट्री में धमाका, एक की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल

मुंबई के पास पालघर में सोमवार शाम एक बड़ा हादसा हो गया। यहां तारापुर इंडस्ट्रियल एरिया की एक केमिकल फैक्ट्री में धमाका हुआ। पालघर के कलेक्टर कैलाश शिंदे ने बताया कि हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 3 घायल हैं।


17 Aug 2020, 8:26 PM

दिल्ली में आज कोरोना के 787 नए केस, 18 लोगों की मौत

17 Aug 2020, 8:16 PM

पंडित जसराज जी का निधन संगीत जगत को एक बड़ी क्षति है। वे अपने अमर गायन के माध्यम से सदैव हमारे बीच रहेंगे: राहुल गांधी


17 Aug 2020, 7:58 PM

पंडित जसराज जी का निधन संगीत जगत को एक बड़ी क्षति है। वे अपने अमर गायन के माध्यम से सदैव हमारे बीच रहेंगेपद्म विभूषण से सम्मानित पंडित जसराज के निधन पर कांग्रेस ने शोक जताया

17 Aug 2020, 7:56 PM

पंजाब में कोरोना के 1492 नए केस, 51 की मौत


17 Aug 2020, 7:52 PM

आंतरिक सुरक्षा सचिव होंगे वरिष्ठ IPS वीएसके कौमुदी, गृह मंत्रालय ने की नियुक्ति

17 Aug 2020, 7:49 PM

महाराष्ट्र में आज 8,493 नए #COVID19 मामले, 228 मौतें दर्ज की गई


17 Aug 2020, 7:48 PM

गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1033 नए मामले, 15 लोगों की मौत

17 Aug 2020, 7:47 PM

केश अस्थाना को DG नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के अतिरिक्त प्रभार के साथ-साथ BSF का DG नियुक्त किया गया


17 Aug 2020, 7:26 PM

पंडित जसराज के निधन पर पीएम मोदी ने जताया दुख

17 Aug 2020, 7:25 PM

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4186 नए केस, 69 लोगों की मौत


17 Aug 2020, 7:25 PM

पंडित जसराज के निधन राष्ट्रपति रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जताया दुख

17 Aug 2020, 7:06 PM

पद्म विभूषण से सम्मानित पंडित जसराज के निधन पर राष्ट्रपति ने जताया दुख


17 Aug 2020, 6:55 PM

जम्मू-कश्मीर के बारामुला में अब तक दो आतंकी ढेर: GP दिलबाग सिंह, J&K

17 Aug 2020, 6:35 PM

पद्म विभूषण से सम्मानित पंडित जसराज का 90 वर्ष की आयु में अमेरिका के न्यू जर्सी में निधन

शास्त्रीय संगीत के प्रसिद्ध गायक पंडित जसराज नहीं रहे। मेवाती घराने के पंडित जसराज का सोमवार को अमेरिका में निधन हो गया। वे 90 साल के थे। उन्होंने अमेरिका के न्यू जर्सी में अंतिम सांस ली। पंडित जसराज के निधन से संगीत जगत शोक में डूब गया है।


17 Aug 2020, 6:14 PM

दिल्ली : शहर के कई हिस्सों में बारिश जारी, जलभराव होने से ITO में भारी ट्रैफिक जाम लगा

17 Aug 2020, 6:13 PM

जम्मू-कश्मीर मे कोरोना के 422 नए केस, कुल संक्रमितों की संख्या 28892 हुई


17 Aug 2020, 6:11 PM

केरल में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1725 नए मामले, राज्य में कुल 30009 सक्रिय केस

17 Aug 2020, 6:10 PM

आज तमिलनाडु में कोरोना के 5890 नए केस, 120 लोगों की मौत


17 Aug 2020, 5:52 PM

आंध्र प्रदेश में आज कोरोना के 6780 नए केस, 82 लोगों की मौत

17 Aug 2020, 5:29 PM

मिजोरम में कोरोना के कुल मामले 789, अब तक किसी की मौत नहीं


17 Aug 2020, 5:25 PM

पीएम केयर फंड को लेकर राहुल गांधी ने फिर उठाए सवाल

17 Aug 2020, 5:18 PM

फिल्म निर्देशक निशिकांत कामत का हैदराबाद में निधन


17 Aug 2020, 4:59 PM

1 सितंबर को 'पुलिस दिवस' के रूप में मनाया जाएगा: ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि इस महामारी के दौरान लोगों के लिए काम करने वाले सभी पुलिस कर्मियों को सम्मान देने के लिए 1 सितंबर को 'पुलिस दिवस' के रूप में मनाया जाएगा।

17 Aug 2020, 4:42 PM

जम्मू-कश्मीर के बारामुला में सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में लश्कर का टॉप कमांडर सज्जाद उर्फ हैदर मारा गया

आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि बारामुला में सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा का टॉप कमांडर सज्जाद उर्फ हैदर मारा गया है। उन्होंने कहा कि यह सुरक्षा बलों के लिए बड़ी कामयाबी है।


17 Aug 2020, 4:33 PM

जम्मू-कश्मीर के बारामुला में अब तक दो आतंकी मारे गए, ऑपरेशन जारी

17 Aug 2020, 4:30 PM

दिल्ली में बारिश, हाई कोर्ट से तस्वीरें


17 Aug 2020, 4:19 PM

दिल्ली में हुई बारिश, मूलचंद इलाके से तस्वीरें

17 Aug 2020, 4:11 PM

नागालैंड में कोरोना के 31 नए केस आए सामने


17 Aug 2020, 4:02 PM

उत्तराखंड, पंजाब और हरियाणा में अगले दो दिनों में भारी बारिश की संभावना: मौसम विभाग

17 Aug 2020, 3:33 PM

जम्मू-कश्मीर: बारामुला में एक और आतंकवादी मारा गया, ऑपरेशन जारी


17 Aug 2020, 3:30 PM

दिल्ली : शहर के कुछ हिस्सों में बारिश जारी

17 Aug 2020, 3:18 PM

दिल्ली: केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल एम्स से डिस्चार्ज, कोरोना का चल रहा था इलाज


17 Aug 2020, 3:01 PM

जम्मू-कश्मीर: बारामुला में सेब के पेड़ पर बैठे आतंकी ने फायरिंग की, सुरक्षा बलों ने मार गिराया

17 Aug 2020, 2:54 PM

बिहार में कोरोना के लेकर लागू प्रतिबंध 6 सितंबर तक राज्य सरकार ने बढ़ाया


17 Aug 2020, 2:29 PM

जब से रिया, सुशांत की जिंदगी में आईं तब से परेशानी शुरू हुई: सुशांत सिंह के पिता के वकील

सुशांत सिंह राजपूत के पिता के वकील विकास सिंह ने कहा, “परिवार के हिसाब से सुशांत की मानसिक स्थिति कभी गड़बड़ थी ही नहीं, जब से रिया उनकी जिंदगी में आईं तब से परेशानी शुरू हुई। सुशांत के सारे स्टाफ रिया ने बदल दिए, क्योंकि वो कुछ ऐसा करना चाहती थीं जो वो अपने नियंत्रण में रखना चाहती थीं।”

17 Aug 2020, 2:22 PM

मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान के कई इलाकों में 24 घंटे में बारिश की संभावना


17 Aug 2020, 2:01 PM

केरल सोना तस्करी केस: कोच्चि कोर्ट ने आरोपी स्वप्ना सुरेश, सरिथ पीएस, संदीप को 26 अगस्त तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा

17 Aug 2020, 1:49 PM

जम्मू-कश्मीर: बारामुला में सुरक्षा बलों पर हमला करने वाला एक आतंकी मारा गया


17 Aug 2020, 1:47 PM

कोरोना के मोर्चे पर अच्छी खबर, देश में एक दिन रिकॉर्ड कोरोना के 57,584 मरीज हुए ठीक

देश में कोरोना से मचे कोहारम के बीच एक राहत की खबर है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 57,584 मरीज ठीक हुए हैं। इसके साथ ही कोरना से ठीक हुए कुल मरीजों की संख्या 19,19,842 हो गई है।

17 Aug 2020, 1:30 PM

सुप्रीम कोर्ट सितंबर 2020 में होने वाली NEET और JEE की परीक्षा को स्थगित करने की याचिका को खारिज किया


17 Aug 2020, 1:21 PM

हिमाचल प्रदेश: शिमला-मातापुर राष्ट्रीय राजमार्ग कांगड़ा में भूस्खलन की वजह से बंद

17 Aug 2020, 1:20 PM

पुडुचेरी में कोरोना के 302 नए मामले आए सामने, चार लोगों की मौत

पुडुचेरी में आज कोरोना वायरस के 302 नए मामले सामने आए हैं। 184 लोग कोरोना वायरस से ठीक हुए और 4 मौतें हुईं हैं। पुडुचेरी में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 8,029 है जिमसें 4,627 ठीक हो चुके मामले, 3,288 सक्रिय मामले और 114 मौतें शामिल हैं।


17 Aug 2020, 1:12 PM

सेना के चेतक हेलीकॉप्टर ने भरतपुर-मथुरा बॉर्डर पर एक स्कूल के पास एहतियातन लैंडिंग की

17 Aug 2020, 1:09 PM

हिमाचल प्रदेश में कोरोना के 2 नए केस आए सामने


17 Aug 2020, 12:51 PM

मुंबई: क्रॉफर्ड मार्केट में लगी आग, दमकल की 8 गाड़ियां मौके पर

17 Aug 2020, 12:37 PM

श्याम रजक आरजेडी में हुए शामिल, कल जेडीयू ने पार्टी से किया था बाहर

पटना में श्याम रजक ने आरजेडी का दामन थाम लिया। तेजस्वी यादव की मौजूदगी में श्याम रजक आरजेडी में शामिल हुए। उन्हें कल जेडीयू ने पार्टी से निकाल दिया था। वह बिहार सरकार में मंत्री थे।


17 Aug 2020, 12:24 PM

लश्कर के आतंकियों ने किया हमला: आईजी कश्मीर

हमला करने वाले आतंकवादियों पर आईजी कश्मीर विजय कुमार ने कहा, “हमारा मानना है कि लश्कर ने यह हमला किया है। हम आतंकवादियों को मुंह तोड़ जवाब देंगे। चेक-पोस्ट पर गोलीबारी के बाद 3 आतंकवादी भाग निकले। 1 पुलिसकर्मी और 2 सीआरपीएफ जवानों की जान चली गई।”

17 Aug 2020, 12:01 PM

कर्नाटक: भारी बारिश के बाद बेलगावी में खेती के जमीन डूबे


17 Aug 2020, 11:37 AM

तेलंगाना में कोरोना के 894 मामले आए सामने, 10 लोगों की मौत

17 Aug 2020, 11:29 AM

ओडिशा में कोरोना के 2,244 नए मामले आए सामने

ओडिशा में कल (16 अगस्त) को कोरोना वायरस के 2,244 नए मामले सामने आए और 1,550 लोग कोरोना वायरस से ठीक हुए। ओडिशा में अब कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 62,294 है, जिसमें 19,612 सक्रिय मामले, 42,276 ठीक हो चुके मामले शामिल हैं।


17 Aug 2020, 11:28 AM

महाराष्ट्र पुलिस में कोरोना के 93 नए केस आए सामने, एक और मौत

महाराष्ट्र पुलिस में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 93 नए मामले सामने आए। महाराष्ट्र पुलिस में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 12,383 है, जिसमें 9,929 ठीक हो चुके मामले, 2,328 सक्रिय मामले और 126 मौतें शामिल हैं।

17 Aug 2020, 11:27 AM

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत में अभी भी कोई सुधार नहीं, वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं

दिल्ली आर्मी अस्पताल के मुताबिक, प्रणब मुखर्जी की हालत गंभीर बनी हुई है। उनके महत्वपूर्ण और क्लीनिकल पैरामीटर स्थिर हैं। वह वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं।


17 Aug 2020, 11:25 AM

सुशांत केस: ईडी ने रीया चक्रवर्ती के सीए रितेश शाह को किया तलब

सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में रीया चक्रवर्ती के सीए रितेश शाह को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आज जांच में शामिल होने के लिए तलब किया है।

17 Aug 2020, 11:22 AM

पश्चिम बंगाल: कोलकाता में TMC विधायक समरेश दास का कोरोना से निधन


17 Aug 2020, 10:57 AM

यूपी में जातीय हिंसा और बलात्कार का जंगलराज चरम पर: राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, “यूपी में जातीय हिंसा और बलात्कार का जंगलराज चरम पर है। अब एक और भयानक घटना- सरपंच सत्यमेव ने दलित होकर ‘ना’ कहा जिसके कारण उनकी हत्या कर दी गई। सत्यमेव जी के परिवारजनों को संवेदनाएं।”

17 Aug 2020, 10:56 AM

राजस्थान में कोरोना के 693 नए केस आए सामने, 10 लोगों की मौत


17 Aug 2020, 10:54 AM

जम्मू-कश्मीर के बारामुला में आतंकी हमला, एक अधिकारी और दो CRPF जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर पुलिस के इंस्पेक्टर जनरल विजय कुमार ने बताया कि बारामूला में हुए आतंकी हमले में जम्मू-कश्मीर पुलिस एक अधिकारी और दो सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए हैं। इलाके में फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है।

17 Aug 2020, 10:11 AM

जम्मू-कश्मीर के बारामुला के खीरी इलाके में CRPF टीम पर आतंकियों ने की फायरिंग

जम्मू-कश्मीर के बारामुला के खीरी इलाके में सीआरपीएफ की टीम पर आतंकी हमला हुआ है। आतंकियों ने सीआरपीएफ टीम पर फायरिंग की है। फायरिंग के बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है। सर्च ऑपरेशन जारी है।


17 Aug 2020, 9:57 AM

तेलंगाना सरकार का आदेश- लोग घरों पर मनाएं मोहर्रम और गणेश पूजा

हैदराबाद के पुलिस आयुक्त अंजनी कुमार ने कहा, “कोरोना वायरस के खिलाफ अपने परिवार की रक्षा करें। घर पर मोहर्रम का मातम करें, इसी तरह घर पर ही गणेश पूजा करनी होगी। सरकार के निर्देशानुसार सार्वजनिक स्थानों पर कोई मूर्ति स्थापना या कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा।”

17 Aug 2020, 9:39 AM

भारत में राजनीतिक दलों के एजेंडे पर काम करने के आरोप पर फेसबुक ने दी सफाई


17 Aug 2020, 9:18 AM

देश में कोरोना का कहर! मरने वालों का आंकड़ा 50 हजार के पार, कुल संक्रमितों की संख्या 26 लाख से ज्यादा

देश में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। तेजी से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। देश में कोरोना से मामले वालों की संख्या 50 हजार के पार पहुंच गई है। वहीं संक्रमितों की संख्या 26 लाख के पार चली गई है।

17 Aug 2020, 9:06 AM

देश में 16 अगस्त तक कोरोना के कुल 3,00,41,400 टेस्ट किए गए

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक, कल (16 अगस्त) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 3,00,41,400 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 7,31,697 टेस्ट कल किए गए।


17 Aug 2020, 8:42 AM

दिल्ली: पार्लियामेंट एनेक्सी बिल्डिंग में लगी आग पर काबू पाया गया, दमकल की 7 गाड़ियां मौके पर

17 Aug 2020, 8:31 AM

यूपी और हरियाणा के कई इलाकों में अगले दो घंटे में बारिश की संभावना: मौसमव विभाग

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो घंटे नें यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, मुजफ्फरनगर, खतौली और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।


17 Aug 2020, 8:16 AM

दिल्ली में पार्लियामेंट एनेक्सी बिल्डिंग में लगी आग, दमकल की 5 गाड़ियां मौके पर

दिल्ली में पार्लियामेंट एनेक्सी बिल्डिंग की छठीं मंजिल पर आग लग गई है। दमकल की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई है। आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है।

17 Aug 2020, 8:13 AM

अगले दो घंटों में यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, मुजफ्फरनगर, खतौली समेत कई इलाकों में बारिश की संभावना


17 Aug 2020, 8:11 AM

दिल्ली में मोरी गेट के कुचा मोहतर खान इलाके में तोड़फोड़

दिल्ली में कल रात मोरी गेट के कुचा मोहतर खान इलाके में कथित तौर पर कुछ अज्ञात लोगों ने कुछ राउंड फायरिंग की और वाहनों में तोड़फोड़ की। एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया, "वो लोग तोड़फोड़ करते हुए अंदर आए, हंगामा मचाया। उन्होंने कई घरों में भी तोड़फोड़ की। करीब 25-30 लोग थे।"

17 Aug 2020, 8:08 AM

दिल्ली-NCR और यूपी के कई इलाकों में अगले दो घंटे में बारिश की संभावना: मौसम विभाग


17 Aug 2020, 7:59 AM

यूपी के गोरखपुर में शर्मसार कर देने वाली वारदात, नाबालिग से गैंगरेप के बाद उसके शरीर को सिगरेट से दागा

यूपी के गोरखपुर में 17 साल की नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप की घटना सामने आई है। दरिंदों ने घिनौनी वारदात को अंजाम देने के साथ पीड़िता के शरीर को सिगरेट से दाग दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता के पिता ईंट-भट्ठे पर मजदूरी करते हैं। घटना की जानकारी होने के बाद जब पीड़िता के माता-पिता घटनास्‍थल पर पहुंचे, तो उनकी बेटी बेहोश हालात में पड़ी हुई थी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia