बड़ी खबर LIVE: एलजी पॉलीमर्स के बाहर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, गैस लीक में गई थी 11 लोगों की जान

आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में 11 लोगों की जान लेने वाले एलजी पॉलीमर्स के प्लांट के बाहर वेंकटपुरम गांव के लोगों ने आज एक विरोध प्रदर्शन किया और प्रत्येक मृतक परिवार के लिए नौकरी की मांग की। एलजी पॉलिमर में 7 मई को हुए गैस रिसाव से 11 लोगों की जान चली गई थी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

19 May 2020, 11:08 PM

बेंगलुरू में मकान मालिकों ने आईटी कर्मियों और प्रवासी श्रमिकों को निकाला, सैलून वाले ने दिया आसरा

19 May 2020, 11:06 PM

गोवा में आज कोरोना के 8 नए केस मिले, राज्य में संक्रमितों की संख्या 46 पहुंची

19 May 2020, 11:05 PM

पुणे में बीते 24 घंटे में कोरोना के 193 नए केस मिले, 10 लोगों ने तोड़ा दम


19 May 2020, 10:39 PM

उत्तर प्रदेश में मजदूरों के साथ एक और दर्दनाक हादसा, ट्रक दुर्घटना में 8 श्रमिक बुरी तरह घायल

19 May 2020, 10:30 PM

कर्नाटक सरकार ने सैलून और पार्लर के लिए जारी किया एसओपी, टोकन सिस्टम से आएंगे ग्राहक


19 May 2020, 10:22 PM

देहरादून से 1100 श्रमिकों को लेकर बिहार के अररिया के लिए रवाना हुई

19 May 2020, 10:13 PM

अफगानिस्तान में मस्जिद पर आंतकियों ने किया हमला, अंधाधूंध गोलीबारी में 7 की मौत, 5 घायल


19 May 2020, 9:56 PM

कर्नाटक के कलबुर्गी से 1480 प्रवासी श्रमिकों लेकर लखनऊ के लिए रवाना हुआ श्रमिक स्पेशल ट्रेन

19 May 2020, 9:53 PM

विशाखापट्टनम में एलजी पॉलीमर्स के बाहर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, गैस लीक में गई थी 11 लोगों की जान

आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में 11 लोगों की जान लेने वाले एलजी पॉलीमर्स के प्लांट के बाहर वेंकटपुरम गांव के लोगों ने आज एक विरोध प्रदर्शन किया और प्रत्येक मृतक परिवार के लिए नौकरी की मांग की। एलजी पॉलिमर में 7 मई को हुए गैस रिसाव से 11 लोगों की जान चली गई थी।


19 May 2020, 9:41 PM

प्रवासी श्रमिकों के लिए बड़ी राहत, 1 जून से रोज 200 नॉन एसी ट्रेन चलाएगी रेलवे

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ऐलान किया है कि भारतीय रेल 1 जून से टाइम टेबल के अनुसार प्रतिदिन 200 नॉन एसी ट्रेन चलाएगी, जिसकी ऑनलाइन बुकिंग शीघ्र ही शुरु होगी। गोयल ने कहा कि आगे चलकर ये संख्या बड़े पैमाने पर बढ़ाई जाएगी।

इसके साथ ही रेल मंत्री ने कहा कि राज्य सरकारों से आग्रह है कि श्रमिकों की सहायता करें और उन्हें नजदीकी मेनलाइन स्टेशन के पास रजिस्टर कर लिस्ट रेलवे को दें, ताकि रेलवे श्रमिक स्पेशल ट्रेन चला सके। श्रमिकों से आग्रह है कि वो अपने स्थान पर ही रहें, बहुत जल्द भारतीय रेल उन्हें गंतव्य तक पहुंचा देगी।

19 May 2020, 9:39 PM

उत्तर प्रदेश में आज कोरोना के 323 नए केस मिले, अब तक 135 लोगों की हुई मौत


19 May 2020, 9:38 PM

कोरोना वायरस पर डब्ल्यूएचओ की प्रतिक्रिया की होगी स्वतंत्र जांच, सदस्य देशों ने जताई सहमति

19 May 2020, 9:37 PM

राजस्थान में आज कोरोना के 338 नए केस मिले, 5 मरीजों ने तोड़ा दम


19 May 2020, 9:23 PM

पश्चिम बंगाल के दिघा में एनडीआरएफ टीम ने लोगों को 'अम्फान' के खतरे से आगाह किया

19 May 2020, 9:09 PM

मुंबई में आज कोरोना के 1411 नए केस आए सामने, 43 और लोगों की मौत


19 May 2020, 9:04 PM

उत्तराखंड में कोरोना के 7 नए केस, राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 111 हुई

19 May 2020, 8:47 PM

महाराष्ट्र में आज कोरोना के 1202 मरीज ठीक होकर घर लौटे


19 May 2020, 8:37 PM

अहमदाबाद में कोरोना के 262 नए केस, 21 और लोगों की मौत

19 May 2020, 8:35 PM

पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे से कोरोना से 6 और लोगो की मौत


19 May 2020, 8:06 PM

असम में कोरोना के 13 नए केस, राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 154 हुई

19 May 2020, 8:03 PM

जम्मू-कश्मीर में कोरोना के 28 नए केस, कुल संक्रमितों की संख्या 1317 हुई


19 May 2020, 7:57 PM

गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 395 नए केस, राज्य में कुल 12141 लोगों में संक्रमण

19 May 2020, 7:45 PM

तमिलनाडु में आज कोरोना के 601 नए केस, 3 और लोगों की मौत


19 May 2020, 7:38 PM

महाराष्ट्र में आज कोरोना के 2100 नए मामले आए सामने, राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 37158 हुई

19 May 2020, 7:36 PM

पश्चिम बंगाल में आज कोरोना के 136 नए केस आए सामने, कुल संक्रमितों की संख्या 2961 हुई


19 May 2020, 7:35 PM

कर्नाटक में आज कोरोना के 149 नए मामले, राज्य में कुल 1395 लोगों में संक्रमण

19 May 2020, 7:33 PM

केरल में कोरोना के 12 नए मामले, राज्य में अब तक 642 लोगों में संक्रमण 


19 May 2020, 7:31 PM

पंजाब में कोरोना के 22 नए मामले, राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 2002 हुई 

19 May 2020, 7:27 PM

870 बसों के कागज सही,  इन्हें तो चलने दे यूपी सरकार: प्रियंका गांधी


19 May 2020, 7:25 PM

हरियाणा में कोरोना के 36 नए केस, राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 964 हुई

19 May 2020, 7:23 PM

असम में कोरोना के 6 नए केस, कुल संक्रमितों की संख्या 141 हुई


19 May 2020, 7:22 PM

छत्तीसगढ़ में कोरोना के 5 नए केस, राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 100 हुई

19 May 2020, 7:13 PM

बसों की एंट्री को लेकर धरने पर बैठे यूपी कांग्रेस अध्यक्ष को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कार्यकर्ताओं का भी रोका रास्ता

उत्तर प्रदेश में बसों की एंट्री को लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ता आगरा में राजस्थान की सीमा पर धरने पर बैठ गए हैं। इस धरने में यूपी के कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।


19 May 2020, 7:07 PM

प्रियंका गांधी का सीएम योगी पर तंज, कहा- इन बसों पर आप चाहें तो बीजेपी का बैनर लगा दीजिए लेकिन हमारे सेवा भाव को मत ठुकराइए

प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा कि यूप्री सरकार ने हद कर दी है। जब राजनीतिक परहेजों को परे करते हुए त्रस्त और असहाय प्रवासी भाई बहनों को मदद करने का मौका मिला तो दुनिया भर की बाधाएं सामने रख दिए। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इन बसों पर आप चाहें तो बीजेपी का बैनर लगा दीजिए, अपने पोस्टर बेशक लगा दीजिए लेकिन हमारे सेवा भाव को मत ठुकराइए क्योंकि इस राजनीतिक खिलवाड़ में तीन दिन व्यर्थ हो चुके हैं। और इन्ही तीन दिनों में हमारे देशवासी सड़कों पर चलते हुए दम तोड़ रहे हैं।

19 May 2020, 7:03 PM

प्रति लाख आबादी पर कोविड मामलों की मृत्यु दर भारत में अब तक लगभग 0.2 मौतें हैं


19 May 2020, 6:49 PM

आंध्र प्रदेश के सीएम वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने अधिकारियों को दिए निर्देश

आंध्र प्रदेश के सीएम वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने अधिकारियों को जुलाई के अंत तक नाडु-नेडू पहल के तहत स्कूलों में विकास कार्यों के पहले चरण को पूरा करने का निर्देश दिया है, 3 अगस्त को जब स्कूलों को फिर से खोला जाएगा तब वाईएसआर विद्या कनुका लॉन्च करने की तैयारी के निर्देश भी दिए गए हैं।

19 May 2020, 6:36 PM

यदि कोई खेल महासंघ किसी खेल कार्यक्रम का आयोजन करना चाहता है, तो वे स्टेडियम में आयोजन कर सकते हैं: किरेन रिजिजू

केंद्रीय खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि यदि कोई खेल महासंघ किसी खेल कार्यक्रम का आयोजन करना चाहता है, तो वे स्टेडियम में आयोजन कर सकते हैं। लेकिन उन्हें यह सुनिश्चित करना होगा कि SOPs (मानक संचालन प्रक्रिया) का सही तरीके से पालन किया जाए


19 May 2020, 6:36 PM

पश्चिम बंगालः कोलकाता में हुई बारिश, कल अम्फान तूफान कोलकाता पहुंचने का है अनुमान

19 May 2020, 6:36 PM

मुबंई में बेस्ट के 9 और कर्मचारी मिले कोरोना पॉजिटिव


19 May 2020, 6:29 PM

मजदूरों के लिए कांग्रेस की बसों को योगी सरकार ने फिर परमीशन के जाल में उलझाया, नोएडा आ रही बसों को आगरा में रोका

लॉकडाउन में फंसे प्रवासी मजदूरों के लिए बस चलाने को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने योगी सरकार को एक बार फिर पत्र लिखा है। गृह सचिव को लिखे गए पत्र में कहा गया है कि आगरा प्रशासन तीन घंटे से बसों को प्रवेश की अनुमित नहीं दे रहा है। उन्होंने अनुरोध किया कि राज्य में बसों को प्रवेश की अनुमति दी जाए।

बड़ी खबर LIVE: एलजी पॉलीमर्स के बाहर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, गैस लीक में गई थी 11 लोगों की जान
19 May 2020, 6:29 PM

पश्चिम बंगाल के दीघा में चल रही तेज हवाएं और हो रही बारिश


19 May 2020, 6:29 PM

हिमाचल प्रदेश में कुल 90 लोग आज तक कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए हैं

हिमाचल प्रदेश में कुल 90 लोग आज तक कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनमें 45 ठीक हो चुके और 3 मौतें शामिल हैं।

19 May 2020, 5:51 PM

केरल में कोरोना के 12 नए केस सामने आए हैं

केरल में कोरोना के 12 नए केस सामने आए हैं। इनमें से विजेशों से लौटे हैं और अन्य 8 दूसरे राज्यों से आए हैं। राज्य में किल पॉजिटिव केस 642 हैं जबकि ऐक्टिव केस 142 हैं।


19 May 2020, 5:48 PM

लॉकडाउन 4 में दिल्ली की सड़कों पर गाड़ियों की आवाजाही बढ़ी, ITO, काले खां समेत कई जगहों पर लंबा जाम

लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद दिल्ली के कई जगहों पर ट्रैफिक जाम देखने को मिला है। खासकर सराय काले खां, आईटीओ और दिल्ली नोएडा बॉर्डर पर भारी ट्रैफिक जाम देखने को मिला है।

19 May 2020, 5:39 PM

झारखंड में 2 नए कोविड 19 मामले सामने आए हैं

झारखंड में 2 नए कोविड 19 मामले सामने आए हैं। लातेहार और जमशेदपुर से 1-1 मामला सामने आया है। दोनों दिल्ली से लौटे हैं। झारखंड में कुल मामले 233 हैं:


19 May 2020, 5:38 PM

बीएसएफ ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 3 कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं

बीएसएफ ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 3 कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं। उनका उपचार नामित कोविड अस्पतालों में चल रहा है। कल से 22 कोविड 19 पॉजिटिव बीएसएफ कर्मियों को दिल्ली के अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। आज तक कुल 214 बीएसएफ कर्मी ठीक हो चुके हैं। सक्रिय मामलों की संख्या 144 है।

19 May 2020, 5:36 PM

दिल्ली में आज कोरोना पॉजिटिव का एक मामला सामने आया है: CRPF

सीआरपीएफ ने बताया कि दिल्ली में आज कोरोना पॉजिटिव का एक मामला सामने आया है आज 28 कोरोना मरीज ठीक हो गए हैं। अब केवल 89 कोरोना ऐक्टिव केस हैं और 205 लोग ठीक है चुके हैं।


19 May 2020, 5:27 PM

गृह मंत्रालय ने राज्यों से कहा, ट्रेन और बस के प्रस्थान पर स्पष्टता हो

राष्ट्रव्यापी बंद के कारण विभिन्न राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों के ट्रेन और बसों से प्रस्थान को लेकर जारी अनिश्चितता के बीच गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को निर्देश जारी किया है। मंत्रालय ने रेलवे स्टेशनों और बस डिपो पर भीड़ बढ़ने की घटनाओं को देखते हुए प्रवासियों के लिए ट्रेन या बस के प्रस्थान को लेकर स्पष्ट रणनीति अपनाने पर जोर दिया है। गृह मंत्रालय ने कहा है कि ट्रेनों के प्रस्थान को लेकर प्रवासी मजदूरों के बीच सही जानकारी नहीं है। ऐसे में राज्य रेल मंत्रालय के साथ समन्वय स्थापित करते हुए स्पष्टता रखें और मजदूरों के लिए और स्पेशल ट्रेनें चलानी चाहिए। मंत्रालय ने कहा कि यातायात संबंधी अफवाहें भी प्रवासी मजदूरों की मुश्किलें बढ़ा रही हैं, इसलिए इससे बचना चाहिए

19 May 2020, 5:25 PM

जम्मू-कश्मीर सरकार ने लॉकडाउन के लिए नई गाइडलाइन जारी की

जम्मू-कश्मीर सरकार ने लॉकडाउन के लिए नई गाइडलाइन जारी की। इकनॉमिक सेवाएं, कुरियर सेवा, कृषि, हॉर्टीकल्चर, पशुपालन, बैंकिंग और अन्य फाइनैंशल ऐक्टिविटीज की अनुमति।


19 May 2020, 5:23 PM

चंडीगढ़ में आज कोरोना के 3 नए केस सामने आए हैं

चंडीगढ़ में आज कोरोना के 3 नए केस सामने आए हैं। कुल केस 199 हुए, अब तक 3 की मौतः स्वास्थ्य विभाग, चंडीगढ़

19 May 2020, 5:22 PM

लॉकडाउन में छूट का असर, दिल्ली के सरायकाले खां में सड़क पर लगा जाम


19 May 2020, 5:21 PM

आईएमडी प्रमुख मृत्युंजय महापात्र ने कहा - यह सबसे तीव्र चक्रवात है।

आईएमडी प्रमुख मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि यह सबसे तीव्र चक्रवात है। 1999 के बाद बंगाल की खाड़ी में यह दूसरा सुपर साइक्लोन है। अभी समुद्र में इसकी हवा की गति 200-240 किमी प्रति घंटे है। यह उत्तर पश्चिमोत्तर दिशा की ओर बढ़ रहा है।

19 May 2020, 5:19 PM

एनडीआरएफ चीफ एसएन प्रधान ने #AmphanCyclone को लेकर कहा- ओडिशा में 15 टीमें तैनात हैं

एनडीआरएफ चीफ एसएन प्रधान ने #AmphanCyclone को लेकर कहा कि ओडिशा में 15 टीमें तैनात हैं। वे जागरूकता ड्राइव, संचार ड्राइव और निकासी का काम कर रहे हैं। पश्चिम बंगाल में 19 टीमें तैनात हैं, 2 टीम वहां स्टैंडबाय में रखी गई हैं। हमें अभी दोहरी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है।


19 May 2020, 4:53 PM

बिहार में कोरोना के 53 नए केस आए सामने

19 May 2020, 4:52 PM

अम्फान तूफान को लेकर हम तैयार, ओडिशा और बंगाल समेत अलग-अलग जगहों पर टीमें तैनात: NDRF चीफ

एनडीआरएफ के चीफ एसएन प्रधान ने बताया, “ओडिशा में 15 टीमें तैनात हैं। वे जागरूकता अभियान, संचार ड्राइव और निकासी का काम कर रहे हैं। पश्चिम बंगाल में 19 टीमें तैनात हैं, 2 टीम वहां स्टैंडबाय में रखी गई हैं। हमें अभी दोहरी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है, कोरोना वायरस और चक्रवात दोनों का।”

हमने बैकअप रखा है। 6 एनडीआरएफ बटालियन- 11, 9, 1, 10, 4, 5 इसके लिए रखी गई हैं। 11 बटालियन वाराणसी में, 9 बटालियन पटना में, गुवाहाटी में 1 बटालियन, विजयवाड़ा में 10 बटालियन, अरक्कोणम में 4 बटालियन और पुणे में 5 बटालियन हैं। उन्हें जरूरत पड़ने पर जल्द से जल्द लाया जा सकता है।”


19 May 2020, 4:47 PM

बसों को लेकर योगी सरकार के रवैये की कांग्रेस पार्टी ने की कड़ी आलोचना

कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रवासी मजदूरों के लिए जो बसें मुहैया कराई जा रही है, उस पर यूपी सरकार के रवैये को लेकर कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति जताई है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रेस से बात करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, “उत्तर प्रदेश वो देवभूमि है, जहां केवट ने भगवान को गंगा पार करवाई थी। तो क्या आज भगवान स्वरूप हमारे उन मजदूरों को यूपी शासन-प्रशासन और राजनीतिक दल बेसहारा छोड़ सकते हैं? आदित्यनाथ जी हमेशा कहते आए हैं कि नर सेवा ही नारायण सेवा है, तो फिर पैदल चल रहे मजदूरों, महिलाओं की पीड़ा बीजेपी की यूपी सरकार को नजर क्यों नहीं आ रही? उनकी व्यथा और बेहाली बीजेपी की आदित्यनाथ सरकार को नजर क्यों नहीं आती?”

सुरजेवाला ने कहा, “कांग्रेस पार्टी कभी सोनिया गांधी जी के आह्वान पर मजदूरों का रेल किराया वहन करने के लिए आगे आई, तो कभी कांग्रेस महासचिव और यूपी की बेटी श्रीमती प्रियंका गांधी और कांग्रेस के साथी मजदूरों के लिए 1000 बसों का इंतजाम करते हैं।”

19 May 2020, 4:27 PM

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2350 मरीज हुए ठीक, रिकवरी रेट 38.73% है: स्वास्थ्य मंत्रालय

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, “पिछले 24 घंटे के दौरान कुल 2,350 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं। इस प्रकार अब तक कुल 39,174 मरीज ठीक हो चुके हैं। कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट 38.73% है। रिकवरी दर में लगातार सुधार हो रहा है।”


19 May 2020, 4:16 PM

अम्फान तूफान के लैंडफॉल से पहले बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में भारी बारिश

19 May 2020, 4:02 PM

महाराष्ट्र सरकार ने लॉकडाउन चार के लिए संशोधित दिशा-निर्देश जारी किए

महाराष्ट्र सरकार ने लॉकडाउन चार के लिए संशोधित दिशा-निर्देश जारी किए हैं। रेड जोन में आवश्यक और गैर-आवश्यक वस्तुओं और सामग्रियों के लिए ई-कॉमर्स गतिविधि को मंजूरी दी गई है। सभी औद्योगिक इकाइयों, निर्माण स्थलों को रेड जोन में संचालित करने की अनुमति दी गई है।


19 May 2020, 3:43 PM

उत्तराखंड में कोरोना वायरस के 8 नए केस आए सामने, राज्य में कुल मरीजों की संख्या 104 हुई

19 May 2020, 3:41 PM

कर्नाटक: मंगलुरु में प्रवासी मजदूरों का प्रदर्शन, घर भेजने की मांग

कर्नाटक के मंगलुरु में 400 से ज्यादा प्रवासी मजदूर मिलग्रेस कॉलेज के सामने अपने मूल राज्य वापस जाने के लिए व्यवस्था करने की मांग करते हुए प्रदर्शन कर रहें। पुलिस ने आश्वासन दिया की जल्द ही उनके लिए ट्रेनों का इंतजाम हो जाएगा।


19 May 2020, 3:37 PM

कर्नाटक, तिरुर केरल से जयपुर जाने वाली स्पेशल श्रमिक ट्रेन मंगलुरू में पटरी से उतरी

कर्नाटक, तिरुर केरल से जयपुर जाने वाली स्पेशल श्रमिक ट्रेन मंगलुरू में पटरी से नीचे उतर गई। हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। पटरी के सुधार का काम जारी।

19 May 2020, 3:31 PM

देश में दांतों के डॉक्टरों के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की गाइडलाइंस


19 May 2020, 3:26 PM

दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष का सीएम केजरीवाल को पत्र, दिल्ली से श्रमिकों के लिए 300 बसें चलाने की मांगी अनुमति

दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी ने सीएम अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर कहा कि कांग्रेस अपने संबंधित राज्यों में प्रवासी श्रमिकों के आवागमन की सुविधा के लिए राजधानी की सीमाओं पर 300 बसें तैनात करना चाहती है। उन्होंने यह भी लिखा कि इन बसों का खर्च दिल्ली कांग्रेस द्वारा वहन किया जाएगा। आप बसों को चलाने की अनुमति दें।

19 May 2020, 2:58 PM

अम्फान तूफान को लेकर राहुल की कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील, आसपास के लोगों को दें खतरे की चेतावनी

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, “कोरोना संकट के बीच ‘अम्फान’ तूफान देश में आ रहा है। मैं पश्चिम बंगाल और ओडिशा के सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं कि वे अपने आसपास के लोगों को खतरे की चेतावनी दें और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने में मदद करे। आप सभी सुरक्षित रहें।”


19 May 2020, 2:48 PM

महाराष्ट्र: बांद्रा रेलवे स्टेशन पर श्रमिक स्पेशल ट्रेन पकड़ने के लिए बड़ी संख्या में मजदूर पहुंचे

मुंबई में बांद्रा रेलवे स्टेशन के बाहर आज बिहार के लिए ‘श्रमिक स्पेशल ट्रेन’ में सवार होने के लिए प्रवासी श्रमिकों का हुजूम उमड़ पड़ा। पुलिस ने सिर्फ एक हजार रजिस्टर्ड श्रमिकों को ट्रेनों से जाने दिया और बाकियों को पुलिस ने खदेड़ दिया।

19 May 2020, 2:08 PM

यूपी: संभल में एसपी नेता और उनके बेटी की गोली मारकर हत्या

उत्तर प्रदेश के संभल में समाजवादी पार्टी के नेता और उनके बेटे की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या के पीछे मनरेगा के तहत बनाई जा रही सड़क का विरोध बताया जा रहा है। गांव के ही कुछ दबंग इस सड़क का विरोध कर रहे थे। वारदात के बाद इलाके में दहशत फैल गई। पुलिस अधीक्षक के साथ ही आईजी भी मौके पर पहुंचे हैं, हालांकि, हत्यारोपी अभी पुलिस पकड़ से दूर हैं।


19 May 2020, 2:01 PM

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में हिजबुल के दो आतंकी ढेर, हथियार और गोला-बारूद बरामद

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के डाउनटाउन इलाक में सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकी मारे गए हैं। मौके से दो हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है। दो साल बाद यह पहला मौका है, जब श्रीनगर में इस तरह की मुठभेड़ हुई है। इससे पहले करन नगर में एक एनकाउंटर हुआ था।

19 May 2020, 1:39 PM

बंगाल के दीघा और बांग्लादेश के हटिया द्वीप समहू के बीच कल अम्फान तूफान कर सकता है लैंडफॉल

अम्फान तूफान पश्चिम बंगाल के दीघा और बांग्लादेश के हटिया में द्वीप समूह के बीच कल दोपहर से शाम के बीच लैंडफॉल कर सकता है। तूफान सुंदरवन के करीब है। 155-165 से 185 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है। मौसम विभाग ने यह जानकारी दी है।


19 May 2020, 1:18 PM

दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना के 500 नए केस आए सामने

19 May 2020, 1:13 PM

केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कचरा मुक्त स्टार रेटिंग के रिजल्ट की घोषणा की

केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कचरा मुक्त स्टार रेटिंग के रिजल्ट की घोषणा की है। इसमें छत्तीसगढ़ से अंबिकापुर, गुजरात से राजकोट, कर्नाटक से मैसूर, मध्य प्रदेश से इंदौर और महाराष्ट्र से नवी मुंबई को 5-स्टार रेटिंग दी गई है।


19 May 2020, 1:03 PM

कर्नाटक में कल शाम 5 बजे से आज दोपहर 12 बजे तक कोरोना के 127 नए केस आए सामने

कर्नाटक में कल शाम 5 बजे से आज दोपहर 12बजे तक कोरोना के 127 मामले सामने आए हैं। राज्य में एक ही दिन में रिपोर्ट किए गए सबसे अधिक कोरोना केस हैं। राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 1373 है, जिनमें 802 सक्रिय मामले, 530 लोगों की डिस्चार्ज किया गया है और 41 लोगों की मौत हुई है।

19 May 2020, 12:39 PM

योगी सरकार ने आधी रात को बसें लखनऊ बुलाईं, आगरा पहुंचने पर कह रहे बसें गाजियाबाद-नोएडा लाओ- कांग्रेस

उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा, “आधी रात को कहा बसें लखनऊ लेकर आओ। सारे कागज दिखाओ। हम मास्क, ग्लूकोज, बिस्किट, सूखा खाना लेकर यूपी बॉर्डर पर ऊंचा नगला, आगरा पहुंचे तो अब कह रहे हैं कि बसों को गाजियाबाद और नोएडा लेकर आओ। ठीक है श्रीमान, हम आ रहे हैं।”

यूपी सरकार ने कांग्रेस से कहा है कि 500 बसें नोएडा और 500 बसे गाजियाबाद कौशांबी दोपहर 12 बजे तक भेज दें। इसके बाद 12.15 पर प्रियंका गांधी के निजी सचिव ने पत्र लिखकर यूपी सरकार से कहा कि शाम 5 बजे तक का समय दें और श्रमिकों की सूची तैयार रखें।

इसे भी पढ़ें: योगी सरकार ने रात में 11.40 पर प्रियंका को पत्र लिखकर सुबह 10 बजे लखनऊ में मांगी बसें, प्रियंका ने कहा- राजनीति न करें


19 May 2020, 12:25 PM

आंध्र प्रदेश में कोरोना के 57 नए केस आए सामने, दो की मौत

19 May 2020, 12:06 PM

असम में कोरोना के 6 नए केस आए सामने


19 May 2020, 11:57 AM

अम्फान तूफान को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से बात की

19 May 2020, 11:49 AM

दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से यूपी, बिहार, उत्तराखंड के लिए नहीं चल रही हैं बसें, पुलिस की अपील न हों जमा

दिल्ली पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वह आनंद विहार टर्मिनल जमा ना हों। पुलिस का कहना है कि यहां से यूपी, बिहार या फिर उत्तराखंड के लिए बसें नहीं चल रही हैं।


19 May 2020, 11:09 AM

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे के भीतर 55 पुलिस कर्मियों में हुई कोरोना की पुष्टि

महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी है। कोरोना योध्या लगातार कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। पिछले 24 घंटे के भीतर महाराष्ट्र में 55 पुलिस कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। अब तक राज्य में 1328 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए जाए चुके हैं।

19 May 2020, 11:06 AM

ओडिशा: अम्फान तूफान को देखते हुए जगतसिंहपुर में NDRF तैनात, लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया जा रहा

ओडिशा के जगतसिंहपुर में तैनात एनडीआरएफ की एक टीम ने गांव वालों से अम्फान चक्रवात के चलते एरिया में स्थित चक्रवात आश्रयों में शिफ्ट होने का आग्रह किया।


19 May 2020, 10:57 AM

जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तान ने सुंदरबनी सेक्टर में किया सीजफायर का उल्लंघ

19 May 2020, 10:55 AM

जोधपुर: कोरोना लॉकडाउन के बीच शादी के बंधन में बंधे, मास्क पहनने का दिया संदेश

राजस्थान में कोरोना लॉकडाउन के बीच कल जोधपुर के भदवासिया में एक कपल शादी के बंधन में बंधे। दुल्हन नीतू ने बताया, "हमने मास्क पहनकर और सामाजिक दूरी का पालन करते हुए शादी की। सभी को कोरना के प्रसार को रोकने के लिए मास्क पहनना चाहिए।"


19 May 2020, 10:43 AM

हरियाणा सरकार ने अंतरराज्यीय बसों को चलाने का फैसला किया

19 May 2020, 10:39 AM

मस्कट से 166 भारतीय को लेकर हैदराबद एयरपोर्ट पहुंची एयर इंडिया की फ्लाइट


19 May 2020, 10:36 AM

बिहार में कोरोना वायरस के 19 नए केस आए सामने, राज्य में कुल मरीजों की संख्या 1442 हुई

19 May 2020, 10:02 AM

कर्नाटक: कलबुर्गी में 50 बसें शुरू की गईं

कर्नाटक में लॉकडाउन 4.0 की नई गाइडलाइंस का पालन करते हुए, कलाबुर्गी से नजदीकी जिलों के लिए 50 बसें शुरू की गई हैं। यात्रियों से जायज किराया ही लिया जा रहा है। सोशल डिस्टेंस, सेनिटाइजेशन, थर्मल चेकअप की मदद से यात्रियों का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। यह जानकारी कलाबुर्गी के डिविजनल ट्रैफिक अधिकारी बीएम बिरधार ने दी।


19 May 2020, 9:58 AM

राजस्थान में कोरोना के 122 नए केस आए सामने, एक की मौत

राजस्थान में कोरोना के 122 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं और 1 शख्स की मौत हो गई है। राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 5629 हो गई है।

19 May 2020, 9:56 AM

बिहार: भागलपुर में ट्रक और बस की टक्कर में 9 मजदूरों की मौत, कई घायल, ट्रक में जा रहे थे श्रमिक

बिहार के भागलपुर में मजदूरों को ले जा रहा एक ट्रक NH-31 नवागाछी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। एसडीओ मुकेश कुमार ने बताया-बस और ट्रक के बीच में टक्कर होने से ट्रक पलट गया। 9 मजदूरों की मौत हो गई है और कई घायल हो गए हैं। मजदूरों के आधार कार्ड के अनुसार, यह लोग चंपारण के थे।


19 May 2020, 9:18 AM

हैदराबाद में ऑटो और टैक्सी सेवा आज से शुरू

19 May 2020, 9:17 AM

ट्रंप ने फिर दी WHO को धमकी, कहा- जरूरी सुधार नहीं हुए तो फंडिंग पर अस्थायी रूप से लगा दूंगा रोक

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने WHO के डीजी टेड्रोस घेब्रेयेसस को पत्र में कहा है कि अगर अगले 30 दिनों के भीतर WHO जरूरी सुधारों के लिए प्रतिबद्ध नहीं हुआ तो मैं WHO को दी जाने वाली फंडिंग को अस्थायी रूप से रोक लगा दूंगा और संगठन में हमारी सदस्यता पर भी पुनर्विचार करुंगा।


19 May 2020, 9:10 AM

जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू

19 May 2020, 9:03 AM

देश में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, 24 घंटे में 4970 केस, 134 की मौत, कुल संक्रमित 1 लाख के पार

देश में कोरना कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, देश में कोरोना मरीजों की संख्या 1 लाख के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे के भीतर 4970 नए केस सामने आए हैं और 134 लोगों की मौत हो गई है। अब तक कोरोना से 3163 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।


19 May 2020, 8:53 AM

CISF और CRPF की कुल 5 कंपनियां आज से मुंबई में 1,3,5,6 और 9 ज़ोन में तैनात की जाएंगी

19 May 2020, 8:35 AM

गुजरात: राजकोट में आज से पान और चाय की दुकानें खुलीं

लॉकडाउन 4.0 में जारी नए दिशा-निर्देशों के बाद गुजरात के राजकोट में चाय वालों की दुकानें दो महीने बाद खुली हैं। दुकान पर पहले के मुकाबले कम भीड़ है, लेकिन सरकार के इस फैसले से इन्हें राहत मिली है।


19 May 2020, 8:34 AM

दिल्ली: सरकार की नई गाइडलाइंस के अनुसार, आज से चाय की दुकानें फिर से खुलीं

19 May 2020, 8:29 AM

महाराष्ट्र के यवतमाल में मजदूरों की बस ट्रक से टकराई, हादसे में 4 श्रमिकों की मौत, 15 घायल

लॉकडाउन के बीच अपने घर जा रहे प्रवासी मजदूरों के साथ हादसों का सिलसिला जारी है। आज सुबह महाराष्ट्र के यवतमाल में मजदूरों को ले जा रही बस ट्रक से टकराई गई है। हादसे में चार मजदूरों की मौत हो गई है और 15 घायल हो गए हैं। बस प्रवासी मजूदरों को सोलापुर से झारखंड लेकर जा रही थी। इसी दौरान यह हादसा हो गया। हादसे के बाद मौके पर कोहराम मच गया। पुलिस-प्रशासन की मदद से घायल मजदूरों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


19 May 2020, 8:23 AM

लॉकडाउन के बीच आज से दिल्ली में टैक्सी सेवा शुरू

19 May 2020, 8:22 AM

'अम्फान चक्रवात के बंगाल की उत्तर-पश्चिमी खाड़ी को पार कर उत्तर-उत्तरपूर्व की ओर जाने की संभावना'

मौसम विज्ञान विभाग ने बताया, “अम्फान चक्रवात के बंगाल की उत्तर-पश्चिमी खाड़ी को पार कर उत्तर-उत्तरपूर्व की ओर जाने की संभावना है। आज दोपहर/शाम के दौरान पश्चिम बंगाल-बांग्लादेश के बीच दीघा और हातिया द्वीप समूह के बीच सुंदरबन के पास अम्फान पीक पर होगा।”


19 May 2020, 8:15 AM

उत्तराखंड के चमोली जिले में कोरोना वायरस का पहला मामला आया सामने

19 May 2020, 8:14 AM

दिल्ली: कोरोना महामारी के बीच गाजीपुर सब्जी मंडी में लोग खरीदारी करने के लिए पहुचे लोग


19 May 2020, 8:08 AM

यूपी के महोबा में झांसी-मिर्जापुर हाईवे पर DCM वाहन पलटने से 3 मजदूरों की मौत, 12 घायल

उत्तर प्रदेश के महोबा में झांसी-मिर्जापुर हाईवे पर एक डीसीएम वाहन के पलट जाने से 3 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई है और 12 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। वाहन में लगभग17 व्यक्ति यात्रा कर रहे थे। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया। बीती रात यह हादसा हुआ है।

महोबा के एक स्थानीय निवासी ने बताया, “डीसीएम वाहन के पलटने से इस बच्चे की मां की मृत्यु हो गई। इसके पिता झांसी में हैं, मुझे बोला गया कि इसे यहीं कहीं एडजस्ट करवा दो। मैं तो यहीं का रहने वाला हूं पर इसे लेकर कहां जाऊं।”

महोबा के एसपी मणिलाल पाटीदार ने बताया, “लेफ्टसाइड का टायर फटने से डीसीएम वाहन पलट गया। हादसे में 3 महिलाओं की मृत्यु हो गई हैं, चार बुरी तरह से घायल हैं और 5-6 लोगों को छोटी-मोटी चोटें लगी हैं। घायलों का इलाज जारी है। यह लोग दिल्ली से महोबा जा रहे थे। इस वाहन में कुल 17 लोग बैठे थे।”

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

/* */