बड़ी खबर LIVE: क्या सवाल पूछने पर आप देशद्रोही हो जाते हैं, राहुल गांधी वीडियो में कल इस मुद्दे पर रखेंगे विचार
राहुल गांधी कल एक वीडियो संदेश में इस बात पर विचार रखेंगे कि क्या सरकार से सवाल पूछने पर आप देशद्रोही हो जाते हैं? राहुल गांधी लगातार अहम और ज्वलंत मुद्दों पर वीडियो संदेश के जरिये अपने विचार रख रहे हैं, जिसकी चौथी कड़ी में कल वह देश से फिर रूबरू होंगे।

क्या सवाल पूछने पर आप देशद्रोही हो जाते हैं, राहुल गांधी वीडियो में कल इस मुद्दे पर रखेंगे विचार
राहुल गांधी कल एक वीडियो संदेश में इस बात पर विचार रखेंगे कि क्या सरकार से सवाल पूछने पर आप देशद्रोही हो जाते हैं? राहुल गांधी लगातार अहम और ज्वलंत मुद्दों पर वीडियो संदेश के जरिये अपने विचार रख रहे हैं, जिसकी चौथी कड़ी में कल वह देश से फिर रूबरू होंगे।
असम में 24 घंटे में कोरोना के 1142 नए केस मिले, राज्य में 32228 हुई कुल संक्रमितों की संख्या
झारखंड में आज कोरोना के 457 नए केस, 2 संक्रमितों की मौत, राज्य में 4560 एक्टिव केस
उत्तराखंड में आज कोरोना के 143 नए केस मिले, राज्य में संक्रमितों की संख्या 6104 पहुंची
पश्चिम बंगाल में आज कोरोना के 2341 नए केस मिले, 40 मौत, कुल केसों की संख्या 58718 हुई
लखनऊ में लापता हुई 8 साल की मूक-बधिर बच्ची बरामद, 9 घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस को सफलता
छत्तीसगढ़ में आज कोरोना के 305 नए केस मिले, 4 की मौत, कुल केस 7489 पहुंचा
पंजाब में आज कोरोना के 534 नए केस मिले, 15 मौत, संक्रमितों की संख्या 13218 पहुंची
पंजाब सरकार ने प्लाज्मा बैंक से भुगतान पर निजी अस्पतालों को प्लाज्मा देने का फैसला लिया
पंजाब सरकार ने आज तय शुल्क पर सरकारी प्लाज्मा बैंक से निजी अस्पतालों को प्लाज्मा प्रदान करने का फैसला किया है। इसकी कीमत 20,000 रुपये प्रति यूनिट होगी। जबकि पंजाब के सरकारी अस्पतालों में इलाज करवा रहे मरीजों को प्लाज्मा नि: शुल्क उपलब्ध होगा।
राजस्थान में आज कोरोना के 1132 नए केस मिले, 11 मौत भी दर्ज
सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पूंछ के लोरान के जंगलों से आईईडी बरामद किया
गोवा में आज कोरोना के 175 नए केस, कुल संक्रमितों की संख्या 4861 पहुंची
मध्यप्रदेश में आज कोरोना के 874 नए केस, 12 मौत, राज्य में 27800 हुई संक्रमितों की संख्या
राम मंदिर निर्माण स्थल के 2000 फीट नीचे रखा जाएगा टाइम कैप्सूलः कामेश्वर चौपाल
मणिपुर में आज कोरोना के 59 नए केस मिले, राज्य में संक्रमितों की संख्या 2235 हुई
#SpeakUpForDemocracy अभियान अहम, जनता और सत्ता वालों को समझना होगाः अशोक गहलोत
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज कहा कि आज पूरा मुल्क चिंतित है क्योंकि डेमोक्रेसी खतरे में है। #SpeakUpForDemocracy प्रोग्राम जो चलाया गया है, इसके खास मायने हैं, इसका अपना सन्देश है, जिसको एक तरफ आम जनता को भी समझना पड़ेगा और दूसरी तरफ जो हुकूमत में हैं, उनको भी समझना पड़ेगा।
हरियाणा में आज कोरोना के 794 नए केस मिले, राज्य में संक्रमितों की संख्या 31332 पहुंची
मुंबई में आज कोरोना के 1115 नए केस मिले, 57 की मौत, 1361 संक्रमित हुए ठीक
जम्मू-कश्मीर में पिछले 24 घंटे में 615 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए
महाराष्ट्र में आज कोरोना के 9431 नए केस सामने आए
पंजाब में आज 534 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए
मुंबई के धारावी में आज कोरोना के 2 मामले सामने आए
असम में बाढ़ से 5 और लोगों की मौत, 102 पहुंची मरने वालों की संख्या
कर्नाटक में कोरोना के 5199 नए मामले सामने आए हैं
आगरा के फार्महाउस, होटलों में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश
आगरा पुलिस ने एक स्थानीय नेता के सिकंदरा स्थित गेस्ट हाउस और होटल में चल रहे एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस के अनुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने इस मामले में एक प्राथमिकी दर्ज की है। नेता के फार्म हाउस पर शुक्रवार शाम को छापेमारी में पुलिस ने कोलकाता की तीन महिलाओं सहित 12 लोगों को गिरफ्तार किया। इन सभी पर इम्मॉरल ट्रेड (प्रिवेंशन) एक्ट, 1956 और आर्म्स एक्ट, 1959 के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने छापेमारी के दौरान कुछ नकदी और देसी हथियार भी बरामद किए हैं।
आंध्र प्रदेश में कोरोना के 7627 नए मामले 24 घंटे में सामने आए हैं
आज तमिलनाडु में 6,986 नए कोविड 19 मामले और 85 मौतें दर्ज की गई
आज तमिलनाडु में 6,986 नए कोविड 19 मामले और 85 मौतें दर्ज की गई। राज्य में कुल मामलों की संख्या 2,13,723 है, जिसमें 1,56,526 रिकवरी और 3,494 मौतें शामिल हैं। राज्य में 53,703 सक्रिय मामले हैं
केरल में आज 927 नए कोविड 19 मामले सामने आए हैं
केरल में आज 927 नए कोविड 19 मामले सामने आए हैं। अब सक्रिय मामलों की संख्या 9,655 और 9,302 रिकवर मामले हैं
तेलंगाना में कोरोनावायरस जांच रिपोर्ट में 1,593 नए लोगों को पॉजिटिव पाया गया
तेलंगाना में कोरोनावायरस जांच रिपोर्ट में 1,593 नए लोगों को पॉजिटिव पाया गया, जिससे यहां कुल मामलों की संख्या बढ़कर 54 हजार से भी अधिक हो गई है। आठ और लोगों की इस वायरस से मौत हो गई है, जिससे यहां इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 463 हो गई है। कोरोनावायरस महामारी के फैलने के बाद से राज्य ने पहली बार मीडिया बुलेटिन जारी किया, जिसमें कहा गया है कि यहां कुल मामलों की संख्या 54,059 है।
अंडमान निकोबार में कोरोना के 28 नए केस सामने आए हैं
हिमाचल प्रदेश में #COVID19 मामलों की कुल संख्या बढ़कर 2,136 हो गई है
हिमाचल प्रदेश में #COVID19 मामलों की कुल संख्या बढ़कर 2,136 हो गई है जिसमें 929 सक्रिय मामले, 1,178 रिकवरी और 12 मौतें शामिल हैं
सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में 37 लोगों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं: महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख
महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में 37 लोगों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं। 1-2 दिन में महेश भट्ट बयान दर्ज करवाएंगे। कंगना रनौत का बयान दर्ज करना के लिए समन भेजा गया है। करण जौहर के मैनेजर के बुलाया गया है, अगर जरूरत पड़ी करण जौहर को भी बुलाया जाएगाः
बांग्लादेश में बाढ़ से हालात और बिगड़े
बांग्लादेश के आपदा प्रबंधन एवं राहत मंत्री एम. एनामुर रहमान ने कहा है कि ब्रह्मपुत्र और गंगा के बेसिनों में देश में तीसरी चरण की बाढ़ की स्थिति बेहद खराब हो गई है। मंत्री ने शनिवार को आईएएनएस से एक विशेष साक्षात्कार में कहा, "पूरे क्षेत्र में बाढ़ आ गई है। उम्मीद है कि 27 जुलाई के बाद पानी घटना शुरू हो जाएगा और अगले 24 घंटों में बाढ़ की स्थिति में सुधार हो सकता है।"
यह पूछे जाने पर कि एक महीने से बांग्लादेश का 50 फीसदी हिस्सा बाढ़ का शिकार है और सरकार स्थिति को नियंत्रित करने में सक्षम नहीं दिख रही है, उन्होंने कहा, "हमारे देश में हर साल बाढ़ आती है, यह एक नियमित घटना है। ऊपर की ओर का पानी हमारी नदियों से होकर बंगाल की खाड़ी में जाता है। भारी बारिश और ऊपर से पानी के बहाव के कारण और गंगा और ब्रह्मपुत्र के बेसिन में अधिकांश नदियों में जलस्तर में निरंतर वृद्धि से राजशाही और रंगोली क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति और बिगड़ गई।"
दिल्लीः एक महिला से 17 लाख रुपये की धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने मुदित चावला नाम के शख्स को गिरफ्तार किया
सिक्किम: राज्य सरकार ने 1 अगस्त सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन बढ़ाने का किया ऐलान
जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा में ब्राउन शुगर के साथ हथियार और गोला-बारूद बरामद
बिहार के चंपारण में 25 साल की महिला ने रेस्क्यू बोट पर बच्चे को दिया जन्म
दिल्ली के कई इलाकों भारी बारिश
कोरोना से मचे कोहराम के बीच दिल्ली वालों के लिए राहत की खबर!
देश भर में कोरोना से मचे कोहराम के बीच दिल्ली वासियों के लिए राहत की खबर है। राजधानी में कोरोना वायरस रिकवरी रेट में लगातार इजाफा हो रहा है। दिल्ली में अब कोरोना वायरस रिकवरी रेट 88 फीसदी के करीब पहुंच चुकी है। दिल्ली में फिलहाल 11,904 एक्टिव कोरोना वायरस के मरीज हैं। दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1075 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही राजधानी में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 1,30,606 हो गई है।
उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान 3,260 नए केस सामने आए हैं
उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान 3,260 नए केस सामने आए हैं। राज्य में इस समय 23,921 ऐक्टिव केस हैं जबकि 41,641 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। यूपी में कोरोना से अबतक 1,426 लोगों की मौत हुई है।
ओडिशा में अबतक कोविड-19 से कुल 140 लोगों की मौत
ओडिशा में बीते 24 घंटों में कोविड-19 से 10 नई मौतें होने की सूचना मिली है, जिसके बाद राज्य में इस संक्रमण से हुई मौतों की संख्या 140 हो गई है। यह जानकारी रविवार को स्वास्थ्य विभाग ने दी। इनमें से छह मौतें गंजाम जिले से, खुरदा जिले से दो और गजपति और सुंदरगढ़ जिलों से एक-एक मौत के मामले सामने आए हैं। राज्य में बीते 24 घंटों में 1,376 ताजा मामले सामने आए हैं, जिसके बाद यहां संक्रमण की कुल संख्या 25,389 हो गई है। नए मामलों में से 917 मामले क्वारंटीन सेंटर से दर्ज किए गए हैं, जबकि 459 मामले स्थानीय संपर्क के हैं।
अब तक प्रदेश में कुल 1834297 सैंपल्स की जांच की गई है: आलोक टंडन
उत्तर प्रदेश के अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त आलोक टंडन ने कहा कि अब तक प्रदेश में कुल 1834297 सैंपल्स की जांच की गई है। कल 5 सैंपल के 2534 पूल और 10 सैंपल के 230 पूल लगाए गए।
बिहार में कोरोना के आज 2605 नए मामले सामने आए हैं
बिहार में कोरोना के 2605 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में कुल केस 38,919 हुए।
दिल्ली के कई इलाकों में भारी बारिश
ओडिशा: पुरी के रेत कलाकार ने सैंड आर्ट एनिमेशन से कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की
दिल्ली में कोरोना के 1075 नए केस आए सामने, 21 और लोगों की मौत
बिहार: दरभंगा में लहेरियासराय और समस्तीपुर हाइवे के पास पानी से लोग परेशान
बिहार के दरभंगा में लहेरियासराय और समस्तीपुर हाइवे के पास बाढ़ के पानी की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
बिहार: दरभंगा के सरदार ब्लॉक ऑफिस में जलभराव
भारत का लोकतंत्र संविधान के आधार पर जनता की आवाज से चलेगा: राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने #SpeakUpForDemocracy कैंपेन के तहत ट्वीट कर कहा, “भारत का लोकतंत्र संविधान के आधार पर जनता की आवाज़ से चलेगा। बीजेपी के छल-कपट के षड्यंत्र को नकारकर देश की जनता लोकतंत्र और संविधान की रक्षा करेगी।”
सुशांत सिंह राजपूत केस में कल महेश भट्ट का बयान लिया जाएगाट: महाराष्ट्र के गृह मंत्री
महाराष्ट्र गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा, “सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले की जांच जारी है। कल महेश भट्ट साहब का बयान लिया जाएगा। सीआरपीसी 175 के तहत कंगना रनौत को भी 'समन' भेजा गया है, उनका भी बयान लिया जाएगा। करण जौहर के मैनेजर को बुलाया गया है अगर जरूरत पड़ी तो करण जौहर को भी बुलाया जाएगा।”
पंजाब के अमृतसर में हुई बारिश
उत्तराखंड: सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने करगिल वजय दिवस के मौके पर गांधी पार्क में शहीदों को श्रद्धांजलि दी
यूपी के बलिया में सीएम योगी ने स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ कोरोना पर समीक्षा बैठक की
कोरोना पॉजिटिव सीएम शिवराज सिंह की पत्नी और बेटों की आई कोरोना रिपोर्ट
मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान कोरोना वायरस से संक्रमण की चपेट में आने के बाद चिरायु अस्पताल में भर्ती हैं। शिवराज की पत्नी साधना सिंह और दोनों बेटों कार्तिकेय और कुणाल सिंह चौहान का भी कोरोना रिपोर्ट आ गई है। पत्नी और बेटों की रिपोर्ट निगेटिव आई है।
छत्तीसगढ़: बीजापुर में CRPF ने 40 किलो वजनी एक IED बम को डिफ्यूज किया
असम: लगातार बारिश और बाढ़ की वजह से नागांव जिले में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित
हिमाचल प्रदेश में कोरोना के 21 नए मामले आए सामने
हिमाचल प्रदेश में आज कोरोना वायरस के 21 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में अब कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2,072 है, जिसमें 869 सक्रिय मामले, 1,174 ठीक हो चुके मामले और 12 मौतें शामिल हैं।
कई सालों से केंद्र सरकार बीजेपी के जरिए कांग्रेस की सरकारों को गिराने की कोशिश कर रही है: गुलाम नबी आजाद
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजा ने #SpeakUpForDemocracy के तहत कहा, “कई सालों से जिस तरह से केंद्रीय सरकार और बीजेपी के द्वारा यह प्रयास किया जा रहा है कि जहां भी विपक्ष की सरकार हो उसे किसी न किसी तरह से गिराया जाए और उसके बदले में बीजेपी की सरकार को बनाया जाए।”
तेलंगाना में कोरोना के 1593 मामले आए सामने
तेलंगाना में आज कोरोना वायरस के 1,593 नए मामले सामने आए हैं और 8 मौतें हुईं। राज्य में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 54,059 है जिसमें 41,332 ठीक हो चुके मामले और 463 मौतें शामिल हैं।
आज देश में संविधान और लोकतंत्र की हत्या की जा रही है: मल्लिकार्जुन खड़गे
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने #SpeakUpForDemocracy कैंपेन के तहत कहा, “आज देश में संविधान और लोकतंत्र की हत्या की जा रही है। मोदी सरकार लोकतांत्रिक प्रक्रिया से चुन कर आई सरकारों को तोड़ने का काम कर रही है। विधायकों की खरीद-फरोख्त कर सरकारों को अस्थिर करने के षड्यंत्र रचे जा रहे हैं।”
असम: काजीरंगा नेशनल पार्क और टाइगर रिजर्व अब तक 129 जानवरों की मौत
असम में अब तक बाढ़ और अन्य कारणों से काजीरंगा नेशनल पार्क और टाइगर रिजर्व, बोकाहाट में 129 जानवरों की मौत हुई है।
चेन्नई में पूर्ण लॉकडाउन के दौरान सड़कों पर पसरा सन्नाटा
यूपी: सीएम योगी ने गोरखपुर में LNM रेलवे अस्पताल का निरीक्षण किया
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने LNM रेलवे अस्पताल का दौरा किया और कोरोना के प्रकोप के बीच अस्पताल की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
पहले एमपी अब राजस्थान में प्रजातंत्र की दिनदहाड़े हत्या का भाजपाई षड्यंत्र बेनकाब: सुरजेवाला
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने #SpeakUpForDemocracy कैंपेन के तहत ट्वीट कर कहा, “पहले मध्यप्रदेश व अब राजस्थान में प्रजातंत्र की दिनदहाड़े हत्या का भाजपाई षड्यंत्र बेनक़ाब हो चुका है।
क्या प्रजातंत्र दिल्ली दरबार की दासी है?
क्या बहुमत दिल्ली के हाथों की कठपुतली है?
क्या वोट के शासन के मायने नहीं हैं?
अगर नहीं तो मिल कर आवाज उठाएं।”
कर्नाटक के हुबली में 2 अगस्त तक पूर्ण लॉकडाउन, सड़कों पर पसरा सन्नाटा
बेंगलुरु: कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्पा राष्ट्रीय सैन्य स्मारक पार्क में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की
केरल के कोझीकोड में शादी और अन्य समारोहों वाले ऑडिटोरियम को कोरोना अस्पताल में बदला गया
केरल के कोझीकोड में शादी और अन्य समारोहों वाले ऑडिटोरियम को कोरोना अस्पताल में बदला गया। पी.सी. रवींद्रन प्रेसिडेंट, इंचार्ज कोटियाडीह ग्राम पंचायत ने बताया, "अस्थायी रूप से 'फर्स्टलाइन ट्रीटमेंट सेंटर' बनाने के लिए सरकार को इमारत दी गई है। इसे 50बेड के कोरोना अस्पताल में बदला गया है।"
उत्तराखंड: पिथौरागढ़ के धारचूला में 15 कोरोना संक्रमित मिलने के बाद दुकाने बंद
करगिल विजय दिवस: लद्दाख में करगिल युद्ध स्मारक में शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि
ओडिशा में कोरोना के 1376 नए केस आए सामने
ओडिशा में कोरोना वायरस के 1,376 नए मामले सामने आए। राज्य में अब कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 25,389 है, जिसमें 15,928 ठीक हो चुके मामले और 9,287 सक्रिय मामले शामिल हैं।
राजस्थान में कोरोना के 611 नए केस आए सामने
राजस्थान में आज सुबह 10:30 बजे तक कोरोना वायरस के 611 नए मामले सामने आए। राज्य में अब कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 35,909 है। राज्य में कोरोना वायरस सक्रिय मामलों की कुल संख्या 9,935 है और अब तक 621 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हुई है।
महाराष्ट्र: नागपुर में जनता कर्फ्यू के दौरान वाहनों की चेकिंग करते पुलिस कर्मी
महाराष्ट्र के नागपुर में 'जनता कर्फ्यू' के दौरान पुलिस कर्मी सख्ती से वाहनों की जांच कर रहे हैं। नागपुर में कल (25 जुलाई) और आज के लिए 'जनता कर्फ्यू' की घोषणा की गई थी।
बिहार के बाढ़ प्रभावित इलाकों में लोगों की मदद के लिए वायुसेना की तैनाती की गई
हम सबको अपने देश का एक ईमानदार सैनिक बनने की जरूरत है: राजनाथ सिंह
करगिल विजय दिवस के मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, “हम सबको अपने देश का एक ईमानदार सैनिक बनने की जरूरत है, देश की सीमा पर रहकर देश की सेवा करना एक सैनिक का धर्म तो है ही, साथ ही देश के अंदर रहकर भी देश के प्रति अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करना भी एक सैनिक धर्म ही है।”
करगिल विजय दिवस पर पीएम मोदी ने करगिल से शहीदों को नमन किया
पीएम मोदी ने कहा कि करगिल विजय दिवस पर हम 1999 में हमारे देश की लगातार रक्षा करने वाले सशस्त्र बलों के साहस और दृढ़ संकल्प को याद करते हैं। उनकी वीरता पीढ़ियों को प्रेरित करती है।
महाराष्ट्र पुलिस में कोरोना के कुल 8,483 मामले हैं
महाराष्ट्र पुलिस में कुल 8,483 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जिसमें 1,919 सक्रिय मामले हैं, 6,471 रिकवर और 93 मौतें शामिल हैं।
कर्नाटक: कोरोना के मद्देनजर शिवमोग्गा जिले में लॉकडाउन जारी
देश में कोरोना के एक दिन में 48661 नए केस आए सामने, 705 लोगों की मौत
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 48,661 नए मामले सामने आए और 705 मौतें हुईं। देश में अब कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 13,85,522 है, जिनमें 4,67,882 सक्रिय मामले और 8,85,577 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। कोरोना से अब तक 32,063 लोगों की मौत हो चुकी है।
देश में 25 जुलाई तक कोरोना के कुल 1,62,91,331 सैंपल टेस्ट किए गए
एकजुट होकर लोकतंत्र की रक्षा के लिए आवाज उठाएं: राहुल गांधी
#SpeakUpForDemocracy अभियान के तहत राहुल गांधी ने लोगों से अपील की है कि वह एकजुट होकर लोकतंत्र की रक्षा के लिए आवाज उठाएं।
राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पहुंचकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी
बंगाल के कलिम्पोंग नगर पालिका में आज सुबह 9 बजे से एक हफ्ते के लिए लॉकडाउन शुरू
बकरीद को देखते हुए पश्चिमी यूपी से बकरे बेचने के लिए दिल्ली पहुंचे लोग
इस बार ईद-उल-अजहा (बकरा ईद) 1 अगस्त को मनाई जाएगी। इसको देखते हुए लोग अपने बकरों को बेचने के
लिए बदायूं,उत्तर प्रदेश से दिल्ली आ गए हैं। बकरे बेचने वाले चमन अली ने बताया, "वैसे मैं कम से कम 200 बकरे लेकर आता था, इस बार 60बकरे लाया हूं। मेरे पास 12,000-35,000 तक के बकरे हैं।"
करगिल विजय दिवस: प्रयागराज में करिगल के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई
करगिल विजय दिवस पर गृह मंत्री अमित शाह ने शहीदों को किया याद
यूपी के कई जिलों में अगले दो घंटे में बारिश की संभावना: मौसम विभाग
कारगिल विजय पर मैं भारतीय सशस्त्र बलों के उन बहादुर सैनिकों को सलाम करता हूं: रक्षा मंत्री
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, “कारगिल विजय की 21वीं वर्षगांठ पर मैं भारतीय सशस्त्र बलों के उन बहादुर सैनिकों को सलाम करना चाहूंगा जो चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में दुश्मन से लड़े।”
उन वीरों को नमन करता हूँ जो सब कुछ समर्पित करके भी भारत की रक्षा करते हैं: राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, “कारगिल विजय दिवस पर मैं उन वीरों को नमन करता हूँ जो सब कुछ समर्पित करके भी भारत की रक्षा करते हैं। जय हिंद।”
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4,42,031 सैंपल टेस्ट किए गए
कर्नाटक: धारवाड़ में एक ही परिवार के तीन सदस्यों ने की खुदकुशी
कर्नाटक के धारवाड़ में नौकरी छूटने से परेशान होकर कल एक परिवार के तीन सदस्यों (दंपति और बेटी) ने आत्महत्या कर ली। शवों के पास एक सुसाइड नोट मिला। मामला दर्ज कर पुलिस जाच कर रही है।
बिहार के भवानीपुर में बाढ़ में फंसे 37 लोगों को NDRF की टीम ने बचाया
बिहार: भारी बारिश के बाद मुजफ्फरपुर जिला बाढ़ की चपेट में
अमेरिका में कोरोना का कहर, 24 घंटे में 68 हजार से ज्यादा केस आए सामने, 1,067 लोगों की मौत
अमेरिका में कोरोना का कहर देखने को मिला है। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, अमेरिका में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 68,212 नए मामले सामने आए और 1,067 लोगों की मौत हो गई है। अमेरिका में अब कोरोना मामलों की कुल संख्या 41,74,437 है। अमेरिका में कोरोना से अब तक 1,46,391 लोगों की मौत हो चुकी है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia