बड़ी खबर LIVE: PPE घोटाले के बाद हिमाचल प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष राजीव बिंदल ने इस्तीफा दिया

हिमाचल प्रदेश के BJP अध्यक्ष राजीव बिंदल नेपार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को अपना इस्तीफा सौंप दिया। बता दें कि हिमाचल प्रदेश में मेडिकल स्कैम में राज्य के स्वास्थ्य निदेशक अजय गुप्ता की गिरफ्तारी की गई थी। मेडिकल घोटाला पीपीई किट से जुड़ा हुआ है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

27 May 2020, 11:21 PM

मध्य प्रदेश के इंदौर में कोरोना के 78 नए केस मिले, जिले में 3260 संक्रमित, अब तक 122 की मौत

27 May 2020, 11:15 PM

जम्मू-कश्मीर में 17 जून तक इंटरनेट सेवा 2जी तक ही सीमित रहेगी

27 May 2020, 10:55 PM

स्पाइसजेट की उड़ान से 25 मई को अहमदाबाद से गुवाहाटी गए दो यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए


27 May 2020, 10:54 PM

ममता बनर्जी ने पीएम मोदी से की अपील, पश्चिम बंगाल की करें मदद, यह राजनीति का समय नहीं

27 May 2020, 10:27 PM

झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 458 पहुंची, 191 ठीक हुए, 263 एक्टिव केस इलाजरत


27 May 2020, 10:26 PM

टिड्डी दल के हमले को लेकर यूपी के सीएम ने सीमावर्ती जिलों में सतर्कता बरतने का निर्देश दिया

27 May 2020, 10:24 PM

मुजफ्फरपुर डीएम का दावा- बिहार पहुंची ट्रेन में महिला की मौत भूख-प्यास से नहीं, बीमारी से हुई


27 May 2020, 10:22 PM

मुंबई में कोरोना जांच की गाइडलाइंस बदली, आपातकालीन सर्जरी से पहले जरूरी नहीं जांच

27 May 2020, 10:19 PM

मुंबई में आज कोरोना से 32 की मौत, 1044 नए केस भी मिले, संक्रमितों की संख्या 33835 हुई


27 May 2020, 10:17 PM

मुंबई के धारावी इलाके में आज कोरोना के 18 नए केस मिले, अब तक 61 की हो चुकी है मौत

27 May 2020, 10:15 PM

कल से तेलंगाना में चलेंगी राज्य परिवहन की बसें, सीएम चंद्रशेखर राव ने किया छूट का ऐलान


27 May 2020, 9:38 PM

उत्तर प्रदेश में आज कोरोना के 269 नए केस मिले, राज्य में संक्रमितों की संख्या 6991 हुई

27 May 2020, 9:37 PM

राजस्थान में आज कोरोना के 280 नए केस मिले, राज्य में संक्रमितों की संख्या 7816 हुई


27 May 2020, 9:36 PM

हरियाणा में आज कोरोना के 76 नए केस मिले, राज्य में संक्रमितों की संख्या 1381 पहुंची

27 May 2020, 9:34 PM

कोरोना महामारी के चलते बेंगलुरू की महानगरपालिका ने सावरकर पुल का उद्घाटन स्थगित किया


27 May 2020, 9:33 PM

मध्य प्रदेश में आज कोरोना से 8 लोगों की मौत, 237 नए केस भी मिले, संक्रमितों की संख्या 7261 हुई

27 May 2020, 9:25 PM

वाराणसी के मंडुआडीह पहुंची श्रमिक ट्रेन में दो प्रवासियों की मौत, मुंबई से आ रहे थे मजदूर

मुंबई से प्रवासी श्रमिकों को लेकर आज वाराणसी के मंडुआडीह रेलवे स्टेशन पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन में दो प्रवासी मृत पाए गए। इनमें से एक मृतक अपने परिवार के साथ यात्रा कर रहा था और दूसरा अकेला था। स्टेशन मास्टर अरुण कुमार ने बताया कि रेलवे पुलिस मामले की जांच कर रही है।


27 May 2020, 9:20 PM

यमुनानगर, सहारनपुर, रुड़की और नजीबाबाद में अगले 2 घंटे में तेज आंधी-बारिश की आशंका

भारतीय मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अगले 2 घंटों में यमुनानगर, सहारनपुर, रुड़की और नजीबाबाद जिले और उसके आसपास तेज आंधी-तूफान के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके साथ ही इस दौरान अमरोहा और मुरादाबाद और उनसे सटे इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है।

27 May 2020, 9:15 PM

कई राज्यों में जारी टिड्डों के कहर को देखते हुए कृषि विभाग ने लोकस्ट कंट्रोल अभियान शुरू किया


27 May 2020, 9:13 PM

महाराष्ट्र में आज मिले 2190 केस सहित 56948 हुआ संक्रमितों का आंकड़ा, 17918 मरीज हुए ठीक

27 May 2020, 8:59 PM

गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 376 नए मामले, 23 लोगों की मौत


27 May 2020, 8:46 PM

महाराष्ट्र में आज कोरोना के 2190 नए मामले, 105 लोगों की मौत

27 May 2020, 8:44 PM

पश्चिम बंगाल में कोरोना के 183 नए मामले आए सामने, कुल 4192 लोग संक्रमित


27 May 2020, 8:43 PM

जम्मू-कश्मीर में कोरोना के 162 नए केस, कुल संक्रमितों की संख्या 1921 हुई

27 May 2020, 8:41 PM

केरल में कोरोना के 40 नए केस, राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 1000 हुई


27 May 2020, 8:33 PM

अहमदाबाद में कोरोना के 256 नए केस, 19 लोगों की मौत

27 May 2020, 8:23 PM

लॉकडाउन को लेकर पंजाब सरकार 30 मई को करेगी समीक्षा बैठक


27 May 2020, 8:11 PM

झारखंड में कोरोना के 7 नए केस, राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 444 हुई

27 May 2020, 7:56 PM

छत्तीसगढ़ सरकार का फैसला, राज्य में 6 दिन खुलेंगी दुकानें, सोशल डिस्टेंसिंग का रखना होगा ख्याल


27 May 2020, 7:53 PM

गोवा में कोरोना एक नया केस, 9 लोगों को अस्पताल से मिली छुट्टी

27 May 2020, 7:52 PM

दिल्ली में दो और इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया


27 May 2020, 7:41 PM

मुंबई के धारावी में आज कोरोना के 18 नए केस, कुल संक्रमितों की संख्या 1639 हुई

27 May 2020, 7:31 PM

लद्दाख में कोरोना एक और नया मामला, कुल मामले 11 हुए


27 May 2020, 7:14 PM

मणिपुर में कोरोना के 5 नए मामले, राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 44 हुई

27 May 2020, 7:11 PM

पश्चिम बंगाल: कोलकाता के इलाकों में भारी बारिश


27 May 2020, 7:09 PM

तमिलनाडु में आज कोरोना के 817 नए मामले, 6 लोगों की मौत

तमिलनाडु में आज कोरोना के 817 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 18545 हो गई है। आज 6 और लोगों ने कोरोना की वजह से अपनी जान गंवा दी और कुल मरने वालों की संख्या बढ़कर 133 हो गई है।

27 May 2020, 6:59 PM

कांग्रेस नेता ने सुप्रीम कोर्ट से कहा, प्रवासी श्रमिक संकट के समाधान की कोई योजना नहीं

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला ने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट से कहा कि फंसे हुए प्रवासी मजदूरों के संकट का समाधान करने के लिए कोई भी राष्ट्रव्यापी कार्य योजना नहीं दिखाई दे रही है। कोर्ट ने कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए लागू राष्ट्रव्यापी बंद के बाद महानगरों और देश के अन्य कई स्थानों से पैदल और साइकिल पर अपने-अपने घर की ओर जा रहे मजदूरों की दयनीय स्थिति के बारे में मीडिया की तमाम खबरों का स्वत: ही संज्ञान लिया है।


27 May 2020, 6:56 PM

मुंबई के सिओन अस्पताल से डिसचार्ज हुआ 1 साल का बच्चा, कोरोना से हुआ था संक्रमित

27 May 2020, 6:56 PM

असम में कोरोना के 60 नए मामले सामने आए हैं


27 May 2020, 6:56 PM

पंडित जवाहरलाल नेहरू को प्रियंका गांधी ने किया याद

27 May 2020, 6:43 PM

देखिएः आंध्र प्रदेश के कडापा जिले में YSRCP के दो गुटों के बीच हाथापाई


27 May 2020, 6:22 PM

न्यू डिवेलपमेंट बैंक की स्पेशल बोर्ड ऑफ गवर्नर्स मीटिंग में विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुईं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

27 May 2020, 6:22 PM

पीपीई घोटाले के बाद हिमाचल प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष राजीव बिंदल ने इस्तीफा दिया

हिमाचल प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष राजीव बिंदल ने राज्य में कथित स्वास्थ्य उत्पादों की खरीद के घोटाले पर "उच्च नैतिक आधार" पर अपने पद से इस्तीफा दे दिया


27 May 2020, 6:11 PM

आगरा : 2 पुलिसकर्मियों ने व्यवसायी को पीटा, निलंबित

उत्तर प्रदेश के आगरा में पुलिस की बर्बरता का मामला सामने आया है। दो पुलिस अधिकारियों ने यहां के पॉश इलाके कमला नगर कॉलोनी में बुधवार सुबह एक व्यवसायी की उसके घर के बाहर बेरहमी से पिटाई की, जो आगरा के महापौर नवीन जैन के आवास से महज चंद कदमों की दूरी पर है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार ने दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया और घटना की एक सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जांच का आदेश दिया है।

27 May 2020, 6:00 PM

कोरोना : सरकार ने बताया कि देश में टेस्टिंग की क्षमता काफी बढ़ गई

सरकार ने बताया कि देश में टेस्टिंग की क्षमता काफी बढ़ गई है। देश में 435 सरकारी और 189 प्राइवेट लैब में टेस्टिंग हो रही है। अब तक 32,42,160 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। कल 1 लाख 16 हजार सैंपल टेस्ट हुए थे।


27 May 2020, 5:48 PM

CBSE बॉर्ड ने ये निर्णय लिया है कि जो छात्र अब जिस जनपद में हैं वो वही पर अपनी परीक्षा दे सकते हैं

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने कहा कि अब आपको(छात्र) दूसरी जगहों के केंद्रों पर परीक्षा नहीं देने जाना पडे़गा।लेकिन अभी सभी छात्र अपने घर चले गए हैं। इस सबको देखते हुए CBSE बॉर्ड ने ये निर्णय लिया है कि जो छात्र अब जिस जनपद में हैं वो वही पर अपनी परीक्षा दे सकते हैं।

27 May 2020, 5:46 PM

देश में अब तक कोरोना के 151767 केस सामने आ चुके हैं: स्वास्थ्य मंत्रालय

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना के 151767 केस सामने आ चुके हैं। 64 426 लोग ठीक हो चुके हैं। रिकवरी रेट 42.4 प्रतिशत है। कोरोना से मृत्युदर 2.86 प्रतिशत है और दुनिया का एवरेज 6.36 प्रतिशत है।


27 May 2020, 5:27 PM

राज्य में आज 40 नए कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं: पिनराई विजयन

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा कि राज्य में आज 40 नए कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं। इनमें से 9 विदेश से, 16 महाराष्ट्र से, 5 तमिलनाडु से और 3 दिल्ली से लौटे हैं। राज्य में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या अब 1,004 हो गई है, जिनमें से 445 सक्रिय मामले हैं।

27 May 2020, 5:19 PM

असम में आज कोरोना के 10 नए केस पाए गए

असम में आज कोरोना के 10 नए केस पाए गए। अब तक कुल 714 मामले मिल चुके हैं और 62 लोग ठीक हो गए। चार की मौत भी हुई है।


27 May 2020, 5:18 PM

लद्दाख स्थिति पर कांग्रेस का बयान, कहा - सरकार को लोगों की चिंताओं को दूर करना चाहिए

लद्दाख स्थिति पर कांग्रेस ने कहा कि हम भारत सरकार से देश को विश्वास में लेने और लोगों की चिंताओं को दूर करने का आग्रह करते हैं।

27 May 2020, 5:07 PM

अब भारत और चीन के बीच कूदने की कोशिश में डोनाल्ड ट्रंप, कहा- सीमा विवाद में मध्यस्थता को तैयार हैं

अब भारत और चीन के बीच कूदने की कोशिश में डोनाल्ड ट्रंप। ट्वीट कर कहा- दोनों देशों को सूचना दी है कि वह सीमा विवाद में मध्यस्थता को तैयार हैं।


27 May 2020, 4:52 PM

कोरोना संकट में विपक्ष से समर्थन की थी उम्मीद, लेकिव वे सिर्फ सरकार को बदनाम कर रहे: बालासाहेब

संयुक्त महा विकास अगाड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस नेता और महाराष्ट्र के मंत्री बालासाहेब थोराट ने कहा, “हमें विपक्ष से कोरोना संकट में समर्थन की उम्मीद थी, लेकिन वे सिर्फ सरकार को बदनाम कर रहे हैं।”

वहीं, शिवसेना नेता और राज्य मंत्री अनिल परब ने कहा, “कल देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि केंद्र महाराष्ट्र सरकार को पूर्ण समर्थन दे रही है। यह कहकर उन्होंने लोगों को गुमराह किया है।”

27 May 2020, 4:46 PM

नेपाल में 24 घंटे में रिकॉर्ड 114 नए केस आए सामने


27 May 2020, 4:36 PM

बिहार के मधुबनी के डीएम पाए गए कोरोना पॉजिटिव, राज्य में संक्रमितों की संख्या 3 हजार के पार

बिहार में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है। राज्य कुल संक्रमितों की संख्या 3006 हो गई है। मधुबनी के डीएम कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। यह दूसरा मामला है जब एक और जिला अधिकारी को पॉजिटिव पाया गया है।

27 May 2020, 4:01 PM

बिना मेरी जानकारी के मुंबई से बंगाल 50 ट्रेनें आ रही हैं: ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि बिना मेरी जानकारी के मुंबई से 50 ट्रेनें आ रही हैं। मैंने महाराष्ट्र से बात की तो पता चला कि उन्हें भी देर से पता चला। रेलवे खुद से सारी योजना बना रही है।


27 May 2020, 4:01 PM

अगले कुछ घंटों में यूपी के अलग अलग हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है: मौसम विभाग

मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ घंटों में मथुरा, डीग (राजस्थान), भरतपुर, आगरा, टुंडला, फिरोजाबाद, एटा, और करनाल में गरज, चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है।

27 May 2020, 3:35 PM

हमने कोविड निगेटिव सर्टिफिकेट को आवश्यक बना दिया है: गोवा के सीएम प्रमोद सावंत

गोवा में प्रवेश करने वाले लोगों के बारे में सीएम प्रमोद सावंत ने कहा कि हमने कोविड निगेटिव सर्टिफिकेट को आवश्यक बना दिया है। 14 दिनों का होम क्वारंटीन की सुविधा अब नहीं मिलेगी, या तो आप कोरोना निगेटिव सर्टिफिकेट लाएं या आपको टेस्ट करवाना होगा।


27 May 2020, 3:08 PM

उर्दू के मशहूर लेखक मुजतबा हुसैन का निधन, हैदराबाद में ली आखिरी सांस

उर्दू के मशहूर लेखक मुजतबा हुसैन का हार्ट अटैक से हैदराबाद में निधन हो गया है। मुजतबा हुसैन को उर्दू साहित्य में अहम योगदान के लिए 2007 में पद्म श्री से सम्मानित किया गया था।

27 May 2020, 3:04 PM

राजस्थान में आज दोपहर 2 बजे तक कोरोना के 35 नए केसा आए सामने

राजस्थान में आज दोपहर 2 बजे तक कोरोना के 35 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 7680 हो गई है।


27 May 2020, 3:03 PM

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के मध्य प्रदेश दौरे के दौरान उड़ी सामाजिक दूरी की धज्जियां

मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की यात्रा के दौरान सामाजिक दूरी का उल्लंघन किया गया। मंत्री निषाद राजभवन में एक कार्यक्रम में भाग लेने गए थे।

27 May 2020, 3:02 PM

असम में कोरोना के 18 नए मामले आए सामने


27 May 2020, 2:17 PM

उत्तराखंड में कोरोना के 38 नए केस आए सामने, कुल संक्रमितों की संख्या 438 हुई

27 May 2020, 1:30 PM

दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना के 792 नए केस, 15 की मौत, कुल संक्रमित 15 हजार के पार

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना वायरस के 792 नए मामले सामने आए हैं और 15 लोगों की मौत हो गई है। साथ ही और 310 लोग डिस्चार्ज किया गया है। राजधानी में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 15,257 हो गई है।


27 May 2020, 1:24 PM

टी-20 वर्ल्ड होगा या टाल दिया जाएगा, इस मुद्दे पर कल बैठक में होगी चर्चा: ICC

आईसीसी के प्रवक्ता ने कहा, “आसीसी ने टी-20 विश्व कप को स्थगित करने का फैसला अभी नहीं लिया है और इस वर्ष की योजना के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आयोजन के लिए तैयारियां चल रही हैं। यह विषय कल आईसीसी बोर्ड की बैठक के एजेंडे में है और फैसला सही समय आने पर लिया जाएगा।”

27 May 2020, 1:06 PM

कर्नाटक में कल शाम 5 बजे से आज दोपहर 12 बजे तक कोरोना के 122 नए केस आए सामने

कर्नाटक में कल शाम 5 बजे से आज दोपहर 12 बजे तक कोरोना वायरस के 122 नए मामले सामने आए हैं और 1 मौत हुई है। राज्य में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2,405 है, इसमें 1,596 सक्रिय मामले और 45 मौतें शामिल हैं।


27 May 2020, 12:48 PM

हिमाचल प्रदेश में कोरोना के 247 केस हैं

27 May 2020, 12:20 PM

दिल्ली: IRS अधिकारी ने बापू धाम में की खुदकुशी


27 May 2020, 12:19 PM

दिल्ली: राहुल गांधी ने पूर्व पीएम पंडित जवाहर लाल नेहरू की पुण्यतिथि पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की

27 May 2020, 11:55 AM

कोरोना की वजह से टी-20 वर्ल्ड कप 2022 तक हो सकता है स्थगित: सूत्र

आईसीसी के सूत्रों के हवाले से न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने खबर दी है कि टी-20 वर्ल्ड कप को कोरोना वायरस की वजह से टाला जा सकता है। हालांकि अभी तक आईसीसी की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। इस बार ऑस्ट्रेलिया में 2022 में टी-20 वर्ल्ड कप होना है। कल होने वाली आईसीसी की बैठक में इस संबंध में ऐलान किया जा सकता है।


27 May 2020, 11:54 AM

आंध्र प्रदेश में 24 घंटे में कोरोना के 68 नए केस आए सामने

27 May 2020, 11:43 AM

मुंबई: सीएम उद्धव ठाकरे के बंगले पर महा विकास अघड़ी की बैठक शुरू


27 May 2020, 11:38 AM

राजस्थान के चूरू में कल रिकॉर्ड 50 डिग्री तापमान किया गया दर्ज: मौसम विभाग

27 May 2020, 11:36 AM

महाराष्ट्र: पिछले 24 घंटे में 75 पुलिस कर्मियों में हुई कोरोना पुष्टि

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 75 पुलिस कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। महाराष्ट्र पुलिस में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1964 हो गई है। अब तक 20 की मौत हो चुकी है। कुल 849 कर्मचारी ठीक हुए हैं और 1095 मामले सक्रिय।


27 May 2020, 11:35 AM

सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे की अध्यक्षता में सेना प्रमुखों की कांफ्रेंस शुरू

सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे की अध्यक्षता में सेना प्रमुखों की कांफ्रेंस शुरू हो गई है। सेना के शीर्ष कमांडर बैठक में हिस्सा ले रहे हैं। लद्दाख में चीनी आक्रमण सहित सभी सुरक्षा मुद्दों पर इसमें चर्चा होगी।

27 May 2020, 11:29 AM

असम में कोरोना के चार नए केस आए सामने

असम में कोरोना के 4 नए मामले दर्ज किए गए। राज्य में अब 686 कुल मामले हैं, जिसमें 617 सक्रिय मामले, 62 डिस्चार्ज और 4 मौतें शामिल हैं।


27 May 2020, 11:28 AM

झारखंड में कोरोना के कुल 437 केस हैं, अब तक चार लोगों की हुई है मौत

झारखंड में कुल कोरोना पॉजिटिव मामले 437 हैं, जिसमें 258 सक्रिय मामले है। 170 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है और 4 लोगों की मौत हो चुकी है।

27 May 2020, 11:23 AM

ओडिशा में कोरोना वायरस के 76 नए केस आए सामने

ओडिशा में आज कोरोना वायरस के 76 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1,593 हो गई है। राज्य में कोरोना वायरस सक्रिय मामलों की संख्या 853 है, 733 लोग कोरोना वायरस से ठीक हुए हैं और 7 लोगों की मौत हो चुकी है।


27 May 2020, 11:21 AM

कर्नाटक सरकार ने राज्य में 31 मई से मंदिर, मस्जिद और चर्च खोलने का किया ऐलान

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा, “हम 31 मई के बाद राज्य में मंदिर, मस्जिद और चर्च खोलने जा रहे हैं।”

27 May 2020, 11:19 AM

गाजीपुर के पास दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर पर लगा लंबा ट्रैफिक जाम


27 May 2020, 11:10 AM

दोपहर 3 बजे आज होगी पंजाब कैबिनेट की बैठक

27 May 2020, 10:04 AM

राहुल गांधी से स्वास्थ्य विशेषज्ञ बोले- लॉकडाउन से वायरस नहीं रुकता, सिर्फ तैयारी का देता है मौका

राहुल गांधी दो वैश्विक स्वास्थ्य विशेषज्ञों हार्वर्ड से प्रोफेसर आशीष झा और स्वीडन के प्रोफेसर जोहान के साथ कोरोना संकट पर चर्चा की।

राहुल गांधी का सवाल: कोरोना संकट में लॉकडाउन को आप कैसे देखते हैं?

प्रोफेसर झा का जवाब: यह वायरस लोगों के लिए एकदम नया है। इस संकट में खुद को आपको बचाकर रखना होगा। दूसरा रास्ता लॉकडाउन है। लेकिन लॉकडाउन अर्थव्यवस्था के लिए बेहद हानिकारक हो सकता है। ऐसे में आपको धीरे-धीरे अर्थव्यवस्था को खोलने की जरूरत है और लोगों के जहन से डर को खत्म करने की जरूरत है। लॉकडाउन की वजह से आप वायरस को धीमा कर सकते हैं। अगर वायरस को रोकना है तो सिर्फ जो पीड़ित हैं, उनको समाज से अलग कर सकते हैं। उसके लिए टेस्टिंग जरूरी है, लॉकडाउन आपको अपनी क्षमता बढ़ाने का समय देता है। अगर लॉकडाउन का इस्तेमाल अपनी क्षमता बढ़ाने के लिए नहीं किया गया, तो काफी नुकसान होगा।

राहुल गांधी का सवाल: टेस्टिंग को लेकर किस तरह की रणनीति अपनाई जानी चाहिए?

प्रोफेसर झा का जवाब: ताइवान-साउथ कोरिया जैसे देशों ने टेस्टिंग के मामले बढ़िया काम किया है। टेस्टिंग के मामले में ज्यादा टेस्ट जरूरी है और उसके बाद ऐसे इलाकों को पहचानना होगा जहां पर कोरोना वायरस के केस ज्यादा हैं। कोई भी व्यक्ति जो अस्पताल आता है, उसका टेस्ट होना जरूरी है, फिर चाहे वो किसी भी वजह से आया हो। इसके अलावा स्वास्थ्य कर्मियों को लेकर आक्रमकता से टेस्टिंग जरूरी है।

राहुल गांधी का सवाल: भारत में ऐसे कई युवा हैं, जिन्हें सांस, डायबिटीज जैसी बीमारी है। युवा कोरोना कैसे निपटें?

प्रोफेसर झा का जवाब: अगर कोई पूरी तरह से स्वस्थ है, उसे कोरोना वायरस नहीं होगा। ऐसा किसी को नहीं सोचना चाहिए। ऐसे में युवाओं और खुले में काम करने वाले लोगों को लेकर विशेष तैयारी होनी चाहिए।

राहुल गांधी का सवाल: ऐसे तर्क दिए जा रहे हैं कि गर्मी से कोरोना वायरस खत्म हो जाएगा, ऐसे तर्कों पर आप क्या कहेंगे?

प्रोफेसर झा का जवाब: इस तरह की बात कही जा रही है कि बीसीजी वैक्सीन से कोरोना वायरस ठीक हो सकता है, लेकिन मेरा माना है कि यह यह बेहद खतरनाक होगा। क्योंकि अभी कई तरह का मंथन चल रहा है और रिसर्च के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। कोरोना को लेकर कई तरह के साक्ष्य हैं कि मौसम फर्क डालता है, अगर लोग बाहर ज्यादा रहते हैं तो कोरोना ज्यादा फैलता है। लेकिन गर्मी से यह रुक जाएगा, ऐसा तर्क देना पूरी तरह सही नहीं है।

राहुल गांधी का जवाब: टेस्टिंग की रफ्तार कैसे बढ़ाई जा सकती, ज्वाइंट फैमिली में किसी तरह का कोई खतरा है?

प्रोफेसर झा का जवाब: जो परिवार एक साथ रहते हैं उनपर खतरा ज्यादा है, क्योंकि न्यूयॉर्क में ऐसा देखा गया कि जहां युवा लोग बाहर जाते हैं और घर वापस आते हैं तो घर के बुजुर्ग लोग खतरे में आ जाते हैं। भारत में टेस्टिंग और भी ज्यादा बढ़ाई जा सकती है, सिर्फ टेस्टिंग से ही कोरोना को पहचाना जा सकता है।

राहुल गांधी का सवाल: कोरोना वायरस को एक जगह नहीं रोक सकते, ऐसे में केंद्र से राज्य को ताकत देनी चाहिए ताकि जमीन पर लड़ाई लड़ी जा सके। वायरस की वजह से आर्थिक, स्वास्थ्य और दुनिया के सिस्टम पर सीधा असर पड़ा है। लोग कहते हैं 9/11 नया अध्याय था, लेकिन कोरोना के बाद की दुनिया नई किताब होगी।

प्रोफेसर झा का जवाब: कोरोना वायरस की वजह से दुनिया का ऑर्डर बदल गया है। यूरोप के बड़े देश और अमेरिका जैसे देश आज कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई को हार रहे हैं।

राहुल गांधी का सवाल: भैया, यह बताइए वैक्सीन कब आएगी?

प्रोफेसर झा का जवाब: तीन देशों में उम्मीद है कि जल्द वैक्सीन आएगी, लेकिन पूरी तरह से उम्मीद है कि अगले साल तक वैक्सीन आ पाएगी। भारत को इसके लिए प्लान बनाना पड़ेगा, क्योंकि भारत को 50 करोड़ से अधिक वैक्सीन बनानी है।

राहुल गांधी का सवाल: कोरोना वायरस का यूरोप किस तरह का असर है और आगे इसका क्या होगा?

प्रोफेसर जोहान का जवाब: यह बीमारी तेजी से फैल रही है, लेकिन यह काफी हल्की बीमारी है। क्योंकि 99 फीसदी लोगों को काफी कम लक्षण होते हैं और सिर्फ एक प्रतिशत पर ही इसका गहरा असर पड़ रहा है।

राहुल गांधी का सवाल: लॉकडाउन के बाद दुनिया कैसे चलेगी, किस रणनीति के तहत देश काम करेंगे?

प्रोफेसर जोहान का जवाब: लॉकडाउन से बाहर निकलने की रणनीति किसी भी देश के पास नहीं है, लेकिन हर सभी को विचार करना होगा। इसका एक ही तरीका है कि चरणबद्ध तरीके से इससे निपटा जाएं, पहले एक ढील दें, फिर उसे परखें अगर मामला बिगड़ता है तो कदम पीछे लें।

राहुल गांधी का सवाल: आपके सिसाब से टेस्टिंग की क्या रफ्तार होनी चाहिए?

प्रोफेसर जोहान का जवाब: टेस्टिंग को लेकर रणनीति बनानी पड़ेगी, जिसमें जगह, उम्र के हिसाब से टेस्ट करने होंगे। जगह-जगह कोरोना वायरस की रफ्तार से टेस्टिंग को करना होगा।

राहुल गांधी का सवाल: आर्थिक मोर्चे पर कोरोना वायरस का कैसा असर होगा?

प्रोफेसर जोहान का जवाब: पहले पूरे स्वीडन शटडाउन कर दिया गया, लेकिन अब धीरे-धीरे लॉकडाउन को हटा दिया गया है, लेकिन भारत जैसे देश में लॉकडाउन के करने से अर्थव्यवस्था पर बुरी मार पड़ सकती है।


27 May 2020, 9:44 AM

राहुल गांधी थोड़ी देर में दो वैश्विक स्वास्थ्य विशेषज्ञों के साथ कोरोना संकट पर करेंगे चर्चा

राहुल गांधी थोड़ी देर में दो स्वास्थ्य विशेषज्ञों के साथ कोरोना संकट पर चर्चा करेंगे। उन्होंने बताया कि वैश्विक स्वास्थ्य विशेषज्ञों हार्वर्ड से प्रोफेसर आशीष झा और स्वीडन के प्रोफेसर जोहान के साथ कोरोना संकट पर मेरी बातचीत देखें।

27 May 2020, 9:33 AM

राजस्थान में कोरोना वायरस के 109 नए केस आए सामने


27 May 2020, 9:32 AM

मुंबई: सीएम उद्धव ठाकरे ने गठबंधन सहयोगियों की बैठक बुलाई

मुंबई में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आज वर्षा बंगले पर गठबंधन सहयोगियों की बैठक बुलाई है।

27 May 2020, 9:16 AM

देश में 24 घंटे में कोरोना के 6387 नए केस आए सामने, 170 लोगों की मौत

देश में कोरोना कहर जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर जारी ताजा रिपोर्ट के मातबिक, देश में 24 घंटे में कोरोना के 6387 नए केस सामने आए हैं और 170 लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही देश में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 1,51,767 पहुंच गई है। इनमें 83004 सक्रिय केस हैं। 64,424 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। देश में अब तक कोरोना की चपेट में आकर 4,337 लोगों की मौत हो चुकी है।


27 May 2020, 9:14 AM

उत्तराखंड: AIIMS ऋषिकेश में 30 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 431 हुई

27 May 2020, 8:52 AM

पंडित नेहरू जी एक बहादुर स्वतंत्रता सेनानी, आधुनिक भारत के वास्तुकार और हमारे पहले पीएम थे: राहुल गांधी


27 May 2020, 8:37 AM

दिल्ली: लॉकडाउन के बीच ओखला सब्जी मंडी में बड़ी संख्या में लोग खरीदारी करते दिखे

27 May 2020, 8:22 AM

राहुल गांधी आज सुबह 10 बजे दो वैश्विक स्वास्थ्य विशेषज्ञों के साथ कोरोना संकट पर करेंगे चर्चा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी दो स्वास्थ्य विशेषज्ञों के साथ कोरोना संकट पर चर्चा करेंगे। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “आज सुबह 10 बजे दो शानदार वैश्विक स्वास्थ्य विशेषज्ञों हार्वर्ड से प्रोफेसर आशीष झा और स्वीडन के प्रोफेसर जोहान के साथ कोरोना संकट पर मेरी बातचीत देखें- मेरे सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह बातचीत आप देख सकते हैं।”


27 May 2020, 8:20 AM

यूपी: चंदौली में पटरी पर मिले चार शव

27 May 2020, 8:01 AM

अमेरिका में लगातार तीसरे दिन कोरोना से 700 से कम लोगों की मौत, अब तक 98 हजार से ज्यादा की गई जान

अमेरिका में कोरोना पर धीरे-धीरे काबू पाया जा रहा है। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, अमेरिका में लगातार तीसरे दिन कोरोना वायरस से 700 से कम लोगों की मौत हुई है। अमेरिका में कोरोना से अब तक होने वाली मौतों का कुल आंकड़ा 98,875 है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia