बड़ी खबर LIVE: राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, एक दिन में 1024 नए केस

राजधानी दिल्ली में आज कोरोना संक्रमितों की संख्या में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है। पहली बार ये आंकड़ा एक हजार के पार पहुंच गया है। दिल्ली में आज 1024 नए केस सामने आए हैं। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 16281 हो गई है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

28 May 2020, 11:51 PM

मध्य प्रदेश के इंदौर में आज कोरोना के 84 नए केस मिले, जिले में संक्रमितों की संख्या 3344 हुई

28 May 2020, 11:16 PM

गोवा सीएम ने कोरोना के चलते अक्टूबर में नेशनल गेम्स के आयोजन को बताया असंभव

28 May 2020, 10:55 PM

महाराष्ट्र के पुणे में 24 घंटे में कोरोना के 369 नए केस, 10 मरीजों ने तोड़ा दम


28 May 2020, 10:30 PM

हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में टिड्डों को लेकर हाई अलर्ट, किसानों को चौकन्ना रहने को कहा गया

28 May 2020, 10:28 PM

असम में कोरोना संकट के बीच बाढ़ का खतरा, नदियों का जलस्तर बढ़ने से 9 जिले प्रभावित


28 May 2020, 10:16 PM

नागपुर में रेड जोन इलाके के लोगों ने सड़क खोलने के लिए किया प्रदर्शन, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

28 May 2020, 10:14 PM

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कोरोना को चुनौती की तरह लिया, शिक्षित करने के साथ चालान काटना भी जारी

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की डीसीपी अनीता रॉय ने बताया कि हम कोरोना को एक चुनौती की तरह ले रहे हैं क्योंकि लॉकडाउन के बाद नया जीवन सड़कों पर शुरू होगा। सड़क पर अनुशासन बनाए रखने के लिए हम लोगों को शिक्षित कर रहे हैं। इसके अलावा हम 'वॉयलेशन ऑन कैमरा ऐप' के जरिए ओवरस्पीडिंग चालान भी कर रहे हैं।


28 May 2020, 10:10 PM

झारखंड में कोरोना के कुल 469 केस, 253 एक्टिव मामले

28 May 2020, 10:09 PM

छत्तीसगढ़ में आज कोरोना के 29 नए केस मिले, संक्रमितों की संख्या 398 पहुंची


28 May 2020, 10:08 PM

लॉकडाउन के अगले चरण पर मंथन शुरू, गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्रियों की राय ली

28 May 2020, 10:07 PM

भारत सरकार ने पारासिटामोल के निर्यात से प्रतिबंध हटाया, फैसला तत्काल प्रभाव से लागू


28 May 2020, 10:05 PM

दिल्ली में अचानक बारिश ने दी गर्मी से राहत, कई इलाकों में जमकर बरसात

28 May 2020, 9:43 PM

हिमाचल प्रदेश में आज कोरोना के 5 नए केस मिले, राज्य में संक्रमितों की संख्या 281 हुई


28 May 2020, 9:42 PM

टिड्डों पर नियंत्रण के लिए कृषि मंत्रालय ने की अहम बैठक, मुकाबले के लिए इंग्लैंड से आएंगी 15 मशीन

28 May 2020, 9:35 PM

मुंबई में आज 1438 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, 38 मौतों के साथ आंकड़ा 1135 पहुंचा


28 May 2020, 9:23 PM

दिल्ली में आज कोरोना से 13 की मौत, राज्य में मौत का आंकड़ा 316 पहुंचा

28 May 2020, 9:22 PM

दिल्ली में बढ़ रहे कोरोना के मामलों को लेकर हरियाणा ने सीमाओं को बंद रखने का किया ऐलान


28 May 2020, 9:15 PM

महाराष्ट्र में छाए कोरोना संकट के बीच 8 जून को दस्तक देगा मॉनसून, 30 मई से मिलने लगेगी आहट

28 May 2020, 9:09 PM

राजस्थान में आज कोरोना के 251 नए केस, कुल संक्रमितों की संख्या 8067 हुई


28 May 2020, 9:08 PM

तेलंगाना में कोरोना के 66 नए मामले, राज्य में कुल 1908 लोग संक्रमित

28 May 2020, 8:55 PM

राजधानी दिल्ली में संक्रमितों की संख्या में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, आज कोरोना के 1024 नए केस

राजधानी दिल्ली में आज कोरोना संक्रमितों की संख्या में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है। पहली बार ये आंकड़ा एक हजार के पार पहुंच गया है। दिल्ली में आज 1024 नए केस सामने आए हैं। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 16281 हो गई है।


28 May 2020, 8:46 PM

गुजरात में कोरोना के 367 नए केस, 22 लोगों की मौत

28 May 2020, 8:46 PM

हरियाणा में कोरोना के 123 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 123 हुई


28 May 2020, 8:38 PM

महाराष्ट्र में आज कोरोना के 2598 नए केस, 85 लोगों की मौत

28 May 2020, 8:30 PM

इंग्लिश प्रीमियर लीग 17 जून से 


28 May 2020, 8:21 PM

जम्मू-कश्मीर में कोरोना के 115 नए केस, कुल संक्रमितों की संख्या 2036 हुई

28 May 2020, 8:16 PM

उत्तराखंड में कोरोना के 7 नए केस, राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 500 हुई


28 May 2020, 8:13 PM

डोनाल्‍ड ट्रंप का ट्वीट, कोरोना वायरस विश्व को चीन की तरफ से सबसे खराब तोहफा 

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर कहा है कि कोरोना वायरस विश्व को चीन की तरफ से सबसे खराब तोहफा है।

28 May 2020, 8:11 PM

टी-20 विश्व कप को लेकर 10 जून के बाद फैसला लेगा ICC


28 May 2020, 7:27 PM

उत्तर प्रदेश:गौतम बुद्ध नगर में कोरोना के 11 नए मामले, जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 377 हुई

28 May 2020, 7:17 PM

तमिलनाडु में कोरोना से 12 और लोगों की मौत, 827 नए मामले


28 May 2020, 7:15 PM

पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 344 नए मामले, 6 लोगों की मौत

28 May 2020, 6:32 PM

कर्नाटक में 115 कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं


28 May 2020, 6:32 PM

COVID19: 3 कर्मचारियों के परीक्षण के बाद दिल्ली जल बोर्ड कार्यालय की दूसरी मंजिल सील

COVID19 के लिए 3 कर्मचारियों के परीक्षण के बाद दिल्ली जल बोर्ड कार्यालय की दूसरी मंजिल 30 मई तक बंद रहेगी।

28 May 2020, 6:31 PM

मुंबई फायर ब्रिगेड में COVID19 मामलों की कुल संख्या 41 है

मुंबई फायर ब्रिगेड में COVID19 मामलों की कुल संख्या 41 है जिसमें से 22 लोगों का इलाज जारी है और 2 लोगों की मौत हो चुकी है।


28 May 2020, 6:07 PM

कर्नाटक ने महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश और राजस्थान से आने वाले विमानों पर लगाई रोक

कर्नाटक ने COVID19 के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश और राजस्थान से फ्लाइट्स, ट्रेनों और वाहनों के आगमन को निलंबित कर दिया है।

28 May 2020, 6:05 PM

हिमाचल प्रदेश में कोरोना के अब तक 276 मामले सामने आए हैं

हिमाचल प्रदेश में कोरोना के अब तक 276 मामले सामने आए हैं। इनमें से 200 केस ऐक्टिव हैं और 67 लोग ठीक हो चुके हैं, पांच की मौत हुई है


28 May 2020, 6:04 PM

लद्दाख में #COVID19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 54

लद्दाख में #COVID19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 54 है, जिनमें 11 सक्रिय मामले और 43 ठीक मामले शामिल हैं

28 May 2020, 5:11 PM

केरल में 84 नए कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं


28 May 2020, 4:52 PM

पिछले 24 घंटे में मणिपुर में कोरोना के 11 नए केस आए सामने

28 May 2020, 4:49 PM

पुडुचेरी सरकार पेट्रोल-डीजल पर वैट संशोधित किया, नई कीमतें 29 मई से होंगी लागू


28 May 2020, 4:48 PM

नागालैंड में कोरोना के 9 नए केस आए सामने

नागालैंड के स्वास्थ्य मंत्री एस पंगनु फु ने कहा, “नागालैंड में 9 नए कोरोना मामले सामने आए हैं अब मामलों की कुल संख्या बढ़कर 9 हो गई है। सभी 9 लोग चेन्नई से लौटे हैं।”

28 May 2020, 4:28 PM

सुप्रीम कोर्ट का आदेश, बस-ट्रेन से सफर करने वाले मजदूरों से ना वसूलें किराया, सरकार मुहैया कराए खाना

प्रवासी मजदूरों से जुड़ी याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि जो भी मजदूर पैदल सड़क पर दिखें उन्हें तुरंत शेल्टर में ले जाया जाए और उन्हें खाना और बुनियादी सुविधाएं दी जाएं। कोर्ट ने यह भी कहा कि जो भी मजदूर ट्रेन और बस से भेजे जा रहे हैं उनसे किराया नहीं लिया जाना चाहिए। साथ ही कोर्ट ने यह भी कहा कि ट्रेन या बस में सफर करने वाले मजदूरों को सरकारें खाना दें, अगर वे रेल में सफर कर रहे हैं तो उन्हें रेलवे खाना मुहैया कराए।


28 May 2020, 4:15 PM

कोरोना से लड़ने के पांच काम करने चाहिए: स्वास्थ्य मंत्रालय

स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि हमारे संस्थान बहुत ही मजबूत हैं। सारा तंत्र इस लड़ाई में लगा हुआ है। ICMR फोरफ्रंट पर है। जब भी दवाई या टीका बनेगा, उसका बड़ा उत्पादन हमारे देश में होगा। हम नई ईजाद करने में भी लगे हुए हैं। डॉ के विजय राघवन ने कहा कि कोरोना से लड़ने के पांच काम करने चाहिए। खुद को साफ रखें, सरफेस को साफ रखें, सोशल डिस्टैंसिंग रखें। ट्रैकिंग और टेस्टिंग जरूरी है। उन्होंने आगे कहा कि पहले वैक्सीन बनाने में 10 से 15 साल लग जाते हैं लेकिन अब हम तेजी से यह काम करने की कोशिश कर रहे हैं। भारत में वैक्सीन की मैन्युफैक्चरिंग बहुत अच्छी है।

28 May 2020, 4:01 PM

तबलीगी जमात मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 541 विदेश नागरिकों के खिलाफ 12 चार्जशीट फाइल की हैं


28 May 2020, 3:47 PM

सुप्रीम कोर्ट ने कहा- प्रवासी मजदूरों को अपने घर वापस जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा

प्रवासी मजदूरों से संबंधित याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि उन्हें अपने घर वापस जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रजिस्ट्रेशन, ट्रांसपोर्टेशन और भोजना-पानी उपलब्ध करवाने में बहुत सारी समस्याएं देखी गई हैं।

28 May 2020, 3:43 PM

तबलीगी जमात मामले में दिल्ली पुलिस ने 541विदेशी नागरिकों के खिलाफ चार्ज शीट दाखिल की


28 May 2020, 3:39 PM

पुलिस हेल्पलाइन 100 पर # COVID19 कॉल की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हुई है: महाराष्ट्र के गृह मंत्री

महाराष्ट्र के गृह मंत्री ने कहा कि पुलिस हेल्पलाइन 100 पर # COVID19 कॉल की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हुई है। 96,697 ऐसे कॉल प्राप्त हुए।

28 May 2020, 3:27 PM

असम में कोरोना के 33 नए केस आए सामने


28 May 2020, 3:02 PM

बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा में मिले कोरोना के लक्ष्ण, अस्पताल में कराया गया भर्ती

बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा में कोरोना वायरस के लक्षण मिले हैं। इसके बाद उन्हें गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

28 May 2020, 2:56 PM

भीमा कोरोगांव केस में गौतम नवलखा को जल्दबाजी में NIA द्वारा मुंबई ले जाने पर दिल्ली HC ने खड़े किए सवाल

भीमा कोरेगांव मामले में दिल्ली हाई कोर्ट ने सामाजिक कार्यकर्ता गौतम नवलख को जल्दबाजी में मुंबई स्थानांतरित करने को लेकर राष्ट्रीय जांच एजेंसी से सवाल किया है। हाई कोर्ट ने कहा, "एनआईए द्वारा गौतम नवलखा को दिल्ली से मुंबई ले जाने में हड़बड़ी दिखी, जबकि यह मामला लंबित था।"


28 May 2020, 2:34 PM

दिल्ली के आनंद विहार में एक रिहायशी इमारत में लगी आग, दमकल की 7 गाड़ियां मौके पर

28 May 2020, 2:33 PM

असम: गुवाहाटी में बारिश के कारण ब्रह्मपुत्र नदी का पानी 7 फुट बढ़ा


28 May 2020, 2:32 PM

संभावित टिड्डी अटैक को लेकर दिल्ली सरकार ने एडवाइजरी जारी की

दिल्ली सरकार राजधानी में संभावित टिड्डी हमले को नियंत्रित करने के लिए रोकथाम-संबंधी उपायों पर एडवाइजरी जारी की। दिल्ली के श्रम मंत्री गोपाल राय ने कहा, “बैठक में ये निर्देश दिए गए हैं कि कृषि विभाग के जो अधिकारी है वो सभी विभागों के साथ संपर्क में रखेंगे और दिल्ली में जो पूरी तैयारी है हम उसको मॉनिटर कर रहे हैं जिससे दिल्ली और किसानों को टिड्डियों के हमले से बचाया जा सकें।”

28 May 2020, 2:25 PM

उत्तराखंड में कोरोना के 24 नए केस आए सामने

उत्तराखंड में आज दोपहर 2 बजे तक तक कोरोना के 24 नए मामले सामने आए हैं। कुल मामलों की संख्या अब 493 हो गई है और 407 सक्रिय मामले हैं।


28 May 2020, 2:02 PM

सुप्रीम कोर्ट में प्रवासी मजदूरों के पलायन के मामले में सुनवाई शुरू

प्रवासी मजदूरों के मामले पर सुनवाई के दौरान सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट को बताया, “कुल प्रवासियों का 80 प्रतिशत उत्तर प्रदेश और बिहार से हैं। अब तक 91 लाख प्रवासी स्थानांतरित हुए हैं।”

28 May 2020, 1:40 PM

हम सबका कर्तव्य है कि हम साथ मिलकर जरुरतमंदों की मदद के लिए आवाज उठाएं: प्रियंका गांधी


28 May 2020, 1:28 PM

राहुल की अपील- ‘स्पीकअप इंडिया’, ‘ये समय अस्तित्व के लिए संघर्ष कर रहे भाइयों-बहनों के लिए बोलने का’

कोरोना संकट के बीच स्पीकअप इंडिया अभियान के तहत कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने देश के गरीबों के लिए आवाज उठाई है।। उन्होंने अपने वीडियो मैसेज में कहा, “कोरोना वायरस की वजह से देश में आज एक तूफान आया हुआ है। सबसे ज्यादा चोट गरीब जनता को लगी है। मजदूरों को हजारों किलोमीटर पैदल भूखा-प्यासा चलना पड़ा। जो हमारी रीढ़ की हड्डी है, लघु और मध्यम उद्योग जो इस देश को रोजगार देते हैं वह एक के बाद एक बंद हो रहे हैं। हिंदुस्तान को कर्ज की जरूरत नहीं है। आज देश को पैसे की जरूरत है। गरीब जनता को पैसे की जरूरत है। तो इसलिए कांग्रेस पार्टी एक आवाज से सरकार से चार मांगे कर रही है। पहली मांग, हर गरीब परिवार के बैंक अकाउंट में महीने का 7500 रुपये 6 महीने के लिए डाला जाए। मनरेगा को 100 दिन नहीं बल्की 200 दिन के लिए चलाया जाए। जो हमारे छोटे और लघु उद्योग हैं, उनके लिए तुरंत एक पैकेज तैयार किया जाए। जो हमारे मजदूर आज सड़कों पर खड़े हैं, वापस घर के लिए लौट रहे हैं, उनको लौटाने के लिए एकदम सुविधा दी जाए।”

28 May 2020, 1:17 PM

महाराष्ट्र: 24 घंटे में 131 पुलिस कर्मी पाए गए कोरोना पॉजिटिव, दो की मौत

महाराष्ट्र में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। राज्य में पिछले 24 घंटे में 131 पुलिस कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और दो की मौत हो गई है। अब तक 2095 केस समने आ चुके हैं और 22 की मौत हो चुकी है।


28 May 2020, 1:15 PM

मुंबई: प्रवासी मजदूर अपने गृह राज्य जाने के लिए लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंच रहे

मुंबई में लॉकडाउन की वजह से फंसे प्रवासी मजदूर अपने गृह राज्य जाने के लिए लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंच रहे हैं। एक प्रवासी मजदूर ने बताया, “अपने राज्य में रजिस्ट्रेशन किया है और यहां भी ऑनलाइन, ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन किया, उसका टोकन नंबर आया है। फोन भी आया, लेकिन आगे कुछ नहीं कर रहे हैं।”

28 May 2020, 1:02 PM

हिमाचल प्रदेश में कोरोना के 276 केस आ चुके हैं सामने


28 May 2020, 12:46 PM

केंद्र सरकार गरीबों को 10,000 रुपये की तत्काल सहायता दे: गौरव गोगोई

28 May 2020, 12:45 PM

कर्नाटक में 24 घंटे में कोरोना के 75 नए केस आए सामने


28 May 2020, 12:42 PM

अगर आज चुप रहे तो देश माफ नहीं करेगा: पवन खेड़ा

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने स्पीकअप इंडिया के तहत बोलते हुए कहा कि अगर आज चुप रहे तो देश माफ़ नहीं करेगा। अपनी आवाज बुलंदी से उठाइए, प्रधानमंत्री जी तक पहुंचाइए। उन्होंने मोदी सरकार से अपील की कि कोरोना महामारी में सरकार गरीबों को राहत देने के लिए कदम उठाए।

28 May 2020, 12:41 PM

बीजेपी सरकार को प्रवासी मजदूरों के लिए 10,000 रुपये की तत्काल सहायता देनी चाहिए: मोती लाल वोहरा

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोती लाल वोहरा ने कहा, “लॉकडाउन को आनन-फानन में बिना आम सहमति के लागू कर दिया गया था। जिससे हमारे गरीब मजदूर प्रभावित हुए हैं। भाजपा सरकार को प्रवासी मजदूरों के लिए 10,000 रुपये की तत्काल सहायता देनी चाहिए।”


28 May 2020, 12:39 PM

कोरोना से सबसे ज्यादा किसान और मजदूर प्रभावित हुए हैं: गुलाम नबी आजाद

कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा, “कोरोना संकट के दौरान सबसे अधिक किसान और मजदूर प्रभावित हुए हैं। कांग्रेस पार्टी ने बार-बार भाजपा सरकार के समक्ष इनके मुद्दों को उठाकर आर्थिक मदद देने का आह्वान किया।”

28 May 2020, 12:12 PM

एक हफ्ते से हमें पुलवामा हमले की साजिश की खबर मिल रही थी: कश्मीर पुलिस के आईजी

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षा बलों द्वारा आतंकी हमले की बड़ी साजिश नाकाम करने के बाद कश्मीर पुलिस के आईजी विजय कुमार ने कहा, “पुलवामा पुलिस को पिछले एक हफ्ते से खबर मिल रही थी कि जैश-ए-मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिदीन एक आत्मघाती हमला करने वाले हैं और एक सेंट्रो कार ली है, उसमें आईडी भर कर वो किसी भी समय हमला कर सकते हैं।”

विजय कुमार ने बताया, “कल शाम को पुलवामा पुलिस ने आर्मी, CRPF का नाका लगाया, जिस गाड़ी की खबर थी जब वो नाके के पास आई तो एक वार्निंग फायर की और मिलीटेंट गाड़ी घुमाकर भाग गया। अगले नाके पर भी उस पर वार्निंग फायर की गई, उस जगह मिलीटेंट अंधेरा होने की वजह से गाड़ी को छोड़ कर भाग गया।”


28 May 2020, 12:08 PM

राजस्थान: धौलपुर में थाली बजाकर लोग टिड्डियों को भगा रहे हैं

राजस्थान के धौलपुर में टिड्डियों ने प्रवेश किया है। लोग टिड्डियों से बचाव के लिए थाली और अन्य चीजों को बजाते हुए दिखे। धौलपुर के जिला कलेक्टर राकेश जायसवाल ने बताया, “टिड्डी नियंत्रण के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है और लोगों को सलाह दी गई है कि टिड्डी से बचाव के लिए ध्वनि और धुंआ करें।”

28 May 2020, 12:01 PM

झारखंड: पश्चिम सिंहभूम में सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए


28 May 2020, 11:52 AM

आंध्र प्रदेश में 24 घंटे में 54 नए केस आए सामने

आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 54 नए मामले सामने आए हैं, 45 लोग डिस्चार्ज हुए हैं और 1 मौत हुई है। राज्य में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 2,841 हो गई है, इसमें 1,958 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 59 मौतें शामिल हैं।

28 May 2020, 11:35 AM

राजस्थान में कोरोना के 131 नए केस आए सामने, 6 और लोगों की मौत

राजस्थान में आज कोरोना के 131 मामले सामने आए हैं और 6 मौतें हुई हैं। चार लोगों को डिस्चार्ज किया गया है। कुल मामलों की संख्या बढ़कर 7947 हो गई है, जिसमें 179 मौतें, 4566 ठीक और 3913 डिस्चार्ज शामिल हैं।


28 May 2020, 11:02 AM

गरीबों लिए कदम उठाएं पीएम मोदी: वी नारायणसामी

28 May 2020, 10:35 AM

दिल्ली पुलिस के दो कांस्टेबल में हुई कोरोना की पुष्टि, LNJP अस्पताल में थे तैनात

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना का कहर जारी है। एलएनजेपी अस्पताल में तैनात दिल्ली पुलिस के दो सिपाही कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


28 May 2020, 10:08 AM

कैबिनेट सचिव राजीव गौबा कोरोना वायरस पर वीडियो कांफ्रेंस करेंगे

कैबिनेट सचिव राजीव गौबा आज सुबह 11:30 बजे सभी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के साथ 'कोविड-19 पर सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रतिक्रिया’ के मुद्दे पर वीडियो कांफ्रेंस करेंगे।

28 May 2020, 10:06 AM

हिमाचल प्रदेश में कोरोना के 3 नए मामले आए सामने


28 May 2020, 9:53 AM

चंडीगढ़ के बापू धाम कॉलोनी में कोरोना के 6 नए केस आए सामने

चंडीगढ़ के बापू धाम कॉलोनी में कोरोना वायरस के 6 और मामले सामने आए हैं। चंडीगढ़ में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 288 हो गई है।

28 May 2020, 9:52 AM

दिल्ली: गाजीपुर के पास दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर पर लगा लंबा ट्रैफिक जाम

दिल्ली के गाजीपुर के पास दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर पर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया है। जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों और जिनके पास 'पास' है उन्हें आवाजाही की अनुमति दी जा रही है।


28 May 2020, 9:08 AM

देश में 24 घंटे में कोरोना के 6566 नए केस आए सामने, 194 लोगों की मौत

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 6,566 नए मामले सामने आए हैं और 194 मौतें हुई हैं। देश में अब कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 1,58,333 है, जिसमें 86,110 सक्रिय मामले है। 67,692 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। अब तक कुल 4,531 लोगों की मौत हो चुकी है।

28 May 2020, 9:00 AM

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में टला बड़ा आतंकी हमला

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षा बलों ने बड़े आतंकी हमले को टाल दिया है। पुलवामा के पास एक सैंट्रो गाड़ी में IED प्लांट की गई थी, जिसकी समय रहते हुए पहचान कर ली गई। बम डिस्पोजल स्क्वायड ने वक्त रहते ही इस बम को डिफ्यूज कर दिया।


28 May 2020, 8:32 AM

तेलंगाना के मेडक में बोरवेल में गिरे 3 साल के बच्चे के शव को निकाला गया

तेलंगाना के मेडक में बुधवार को बोरवेल में गिरे 3 साल के बच्चे को नहीं बचाया जा सका है। बच्चे को शव को बोरवेल से बाहर निकाला गया है। बच्चे के शव को बोरवेल में 17 फीट नीचे पाया गया। मेदक के कलेक्टर के धर्म रेड्डी ने कहा, "बिना अनुमति के खोदे गए 3 बोरवेल थे। आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।"

28 May 2020, 8:24 AM

दिल्ली: आज सुबह बड़ी संख्या में लोग राजपथ पर मॉर्निंग वॉक और साइकिलिंग करते दिखे

दिल्ली में कोरोना वायरस महामारी के बीच आज सुबह बड़ी संख्या में लोग राजपथ पर मॉर्निंग वॉक और साइकिलिंग करते दिखे।


28 May 2020, 8:22 AM

तबलीगीज जमात: धार्मिक सभा मामले में 536 विदेशी नागरिकों के खिलाफ पुलिस आज 12 नए आरोप पत्र दायर करेगी

तबलीगी जमात की धार्मिक सभा के सिलसिले में क्राइम ब्रांच आज साकेत कोर्ट में 536 विदेशी नागरिकों के खिलाफ 12 नए आरोप पत्र दायर करेगी। पुलिस ने मामले के संबंध में अब तक 374 विदेशी नागरिकों के खिलाफ कुल 35 आरोप पत्र दायर किए हैं।

28 May 2020, 8:19 AM

दिल्ली: खरीदारी करने के लिए गाजीपुर मंडी में बड़ी संख्या में लोग जाते दिखे

दिल्ली में लॉकडाउन के बीच बड़ी संख्या में लोग खरीदारी करने के लिए गाजीपुर मंडी में जाते दिखे।


28 May 2020, 8:16 AM

उत्तराखंड: देवप्रयाग के पास गिरा मकान, मलबे में दबी एक महिला को निकाला गया, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

उत्तराखंड के देवप्रयाग के नजदीक रामपुर घटोल गांव में सुबह 4 बजे एक मकान अचानक गिर गया, जिसके नीचे दो महिला दब गयीं। घटनास्थल पर पहुंची देवप्रयाग पुलिस ने मलबे के नीचे से एक महिला को निकाल लिया है, लेकिन मलवा ज्यादा होने की वजह से अभी एक महिला वहीं दबी है।

28 May 2020, 8:04 AM

अमेरिका में कोरोना से मौतों का आंकड़ा 1 लाख के पार, दुनिया में सबसे ज्यादा मरने वाले अमेरिका में

अमेरिका में कोरोना वायरस का कहर जारी है। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, अमेरिका में कोरोना से अब तक 1 लाख से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। ये आंकड़ा दुनिया में कोरोना वायरस से होने वाली मौतों में सबसे ज्यादा है। 17 लाख 45 हजार से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia