बड़ी खबर LIVE: जासूसी करते हुए पकड़े गए पाक हाई कमीशन के दो अधिकारी, दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया

देश की राजधानी दिल्ली से बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान हाईकमिश्नर के दो अधिकारियों को जासूसी के आरोप में दिल्ली पुलिस और आईबी द्वारा पकड़ा गया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

31 May 2020, 10:50 PM

पंजाब सीएम ने होटल, शॉपिंग मॉल, घार्मिक स्थल, रेस्टोरेंट खोलने के लिए दिशानिर्देश तैयार करने का आदेश दिया

पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने 8 जून, 2020 से इन-डाइनिंग के लिए होटल, शॉपिंग मॉल, घार्मिक स्थल और रेस रेस्टोरेंट खोलने के लिए स्पष्ट रूप से परिभाषित दिशानिर्देश तैयार करने का आदेश दिया है

31 May 2020, 10:31 PM

हरियाणा में अंतरराज्यीय और अंतर-जिला यात्रा की अनुमति दी जाएगी

31 May 2020, 10:13 PM

उत्तर प्रदेश सचिवालय के समस्त विभागों के सभी अधिकारी/कर्मचारी कल से कार्यालय उपस्थित होकर अपने शासकीय दायित्वों का निर्वहन करेंगे।


31 May 2020, 9:45 PM

अगले रविवार से महाराष्ट्र में समाचार पत्रों की डोरस्टेप डिलीवरी की अनुमति दी जाएगी: उद्धव ठाकरे 

31 May 2020, 9:40 PM

जासूसी के आरोप में पाक उच्चायोग के दो वीजा सहायकों को नई दिल्ली से किया गया गिरफ्तार: एएनआईउत्तर प्रदेश सचिवालय के समस्त विभागों के सभी अधिकारी/कर्मचारी कल से कार्यालय उपस्थित होकर अपने शासकीय दायित्वों का निर्वहन करेंगे।

ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया कि पाकिस्तान उच्चायोग के दो वीजा सहायकों को नई दिल्ली में जासूसी के आरोप में रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। भारत उन्हें भारत विरोधी गतिविधियां करने के आरोप में अवांछित व्यक्ति (पर्सनल-नॉन ग्रैटा ) घोषित करेगा और दोनों को पाकिस्तान वापस भेज दिया जाएगा।


31 May 2020, 9:34 PM

कैबिनेट मंत्री के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद सीएम त्रिवेंद्र रावत समेत अन्य कैबिनेट मंत्रियों को होम क्वारंटाइन में रखा गया है।https://twitter.com/ANI/status/1267125003599745031

उत्तराखंड के मंत्री मदन कौशिक ने बताया कि 29 मई को कैबिनेट की बैठक में शामिल होने वाले सभी अन्य कैबिनेट मंत्रियों के साथ उत्तराखंड CM त्रिवेंद्र सिंह रावत को होम क्वारंटाइन में रखा गया है। बैठक में भाग लेने वाले एक मंत्री को #COVID19 के लिए पॉजिटिव पाया गया था।

31 May 2020, 9:17 PM

करीब 11 लाख प्रवासी मजदूर 800 ट्रेनों के जरिए अपने घर पहुंचे: उद्धव ठाकरे

महाराष्ट्र CM उद्धव ठाकरे ने कहा कि पिछली बार जब मैंने ट्रेनों के बारे में बात की थी, तो पीयूष गोयल जी नाराज हो गए थे, लेकिन आज मैं उन्हें ट्रेनों की व्यवस्था करने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। 800 ट्रेनों से लगभग 11 लाख प्रवासी अपने घरों को लौट चुके हैं


31 May 2020, 9:16 PM

कर्नाटक में रिकॉर्ड 299 कोरोना के नए केस सामने आए

31 May 2020, 9:06 PM

फिलहाल नहीं खुलेगा नोएडा-दिल्ली बॉर्डर: जिला प्रशासन


31 May 2020, 8:59 PM

राजस्थान में कोरोना के 214 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 8831 हुई

31 May 2020, 8:58 PM

गुजरात में कोरोना के 438 नए मामले, 31 लोगों की मौत


31 May 2020, 8:49 PM

झारखंड में कोरोना के 16 नए मामले, राज्य में कुल 610 लोग संक्रमित

31 May 2020, 8:47 PM

उत्तराखंड में कोरोना के 105 नए केस, राज्य में कुल 907 लोग संक्रमित


31 May 2020, 8:45 PM

महाराष्ट्र में आज कोरोना के 2487 नए केस, 89 की मौत

31 May 2020, 8:27 PM

गोवा में कोरोना के कुल मामले 71 हुए


31 May 2020, 8:22 PM

नासा के दो अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर गया स्पेस एक्स का यान सफलता पूर्वक इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पहुंचा

31 May 2020, 7:56 PM

मुंबई के धारावी में कोरोना के 38 नए मामले, इलाके में कुल संक्रमितों की संख्या 1771 हुई


31 May 2020, 7:55 PM

जम्मू-कश्मीर में कोरोना के 105 नए केस, कुल संक्रमितों की संख्या 2446 हुई

31 May 2020, 7:50 PM

दिल्ली में हर दिन बन रहा कोरोना का नया रिकॉर्ड, 24 घंटे में 1295 नए पॉजिटिव केस

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस का कहर जारी है। यहां कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर 19844 तक पहुंच गए हैं। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 1295 नए मामले सामने आए हैं। 24 घंटे में सामने आने वाली अब तक की यह सबसे बड़ी संख्या है।


31 May 2020, 7:43 PM

हरियाणा में कोरोना के 168 नए केस, राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 2091 हुई

31 May 2020, 7:31 PM

राजधानी दिल्ली में 8 जून से धार्मिक स्थलों को खोलने का ऐलान


31 May 2020, 7:30 PM

झारखंड में नक्सली हमले में एक पुलिसकर्मी समेत दो की मौत

31 May 2020, 7:28 PM

तेलंगाना में 30 जून तक बढ़ाया गया लॉकडाउन


31 May 2020, 7:14 PM

पंजाब में आज कोरोना के 30 नए मामले, कुल केस 2263 हुई, सक्रिय मामलों की संख्या 231 है

31 May 2020, 7:13 PM

दिल्ली में कोरोना से अबतक 473 लोगों की मौत


31 May 2020, 7:02 PM

चंडीगढ़ में 3 और लोग मिले कोरोना पॉजिटिव, कुल मामले 293 हुएः स्वास्थ्य विभागॉ

31 May 2020, 6:56 PM

आज तमिलनाडु में 1,149 नए कोरोना वायरस मामले मिले हैं और 13 मौतें हुई हैं

आज तमिलनाडु में 1,149 नए कोरोना वायरस मामले मिले हैं और 13 मौतें हुई हैं। कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 22,333 है और मरने वालों की संख्या 173 है


31 May 2020, 6:51 PM

पिछले 24 घंटों में बंगाल में 8 मौतें और 371 नए #COVID19 मामले सामने आए

पिछले 24 घंटों में बंगाल में 8 मौतें और 371 नए #COVID19 मामले सामने आए। राज्य में कुल मामले 5,501 हो गए हैं और मरने वालों का आंकड़ा 245 है।

31 May 2020, 6:48 PM

मानसून से पहले दिल्ली में आज हुई बारिश, तुगलकाबाद क्षेत्र में अंडरपास में जलभराव


31 May 2020, 6:39 PM

फरीदाबाद में आज हल्की बारिश के बाद दिखा इंद्रधनुष, देखें तस्वीर

31 May 2020, 6:39 PM

केरल में आज कोरोना के 61 नए मामले सामने आए हैं

केरल में आज कोरोना के 61 नए मामले सामने आए हैं। 20 लोग विदेशों से लौटे हैं, 37 लोग दूसरे राज्य से आए है और 4 लोग संपर्क में आने की वजह से संक्रमित हुए हैं। राज्य में कुल ऐक्टिव केस 670 हैं।


31 May 2020, 6:18 PM

हिमाचल प्रदेश सरकार के अधीन सभी कार्यालय सभी अधिकारियों की 100% अटेंडेंस के साथ सभी कार्य दिवसों में खुले रहेंगे

हिमाचल प्रदेश सरकार के अधीन सभी कार्यालय सभी अधिकारियों की 100% अटेंडेंस के साथ सभी कार्य दिवसों में खुले रहेंगे। 2 शिफ्ट होंगी- पहली सुबह 10 से शाम 5 बजे और दूसरी सुबह 10:30 से शाम 5:30 बजे तक

31 May 2020, 6:18 PM

कर्नाटक में 24 घंटे के अंदर 299 मामले सामने आए हैं


31 May 2020, 6:18 PM

दिल्लीः कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर में लगाया है सैनिटाइजेशन टनल

31 May 2020, 6:10 PM

दिल्ली में कोरोना के 1295 नए केस सामने आए हैं और 13 लोगों की मौत हुई है

दिल्ली सरकार ने बताया कि दिल्ली में कोरोना के 1295 नए केस सामने आए हैं और 13 लोगों की मौत हुई है। राजधानी में कुल मामले बढ़कर 19844 हुए।


31 May 2020, 6:01 PM

झारखंड के करायकेला में नक्सलियों ने पुलिस टीम पर की फायरिंग

झारखंड के कराईकेला थाना क्षेत्र में एक पुलिस दल पर नक्सलियों द्वारा गोलीबारी करने के बाद एक पुलिस कांस्टेबल और एक नागरिक की जान चली गई। एक नागरिक के घर में नक्सली छिपे थे। सर्च ऑपरेशन चल रहा है

31 May 2020, 6:00 PM

दिल्लीः बारिश के बाद बदरपुर में फरीदाबाद बॉर्डर पर जलजमाव


31 May 2020, 5:48 PM

1 मई से अब तक हमने कुल 4050 श्रमिक स्पेशल ट्रेने चली है: रेलवे बोर्ड के चेयरमैन

रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार यादव ने कहा कि 1 मई से अब तक हमने कुल 4050 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों की मदद से 54 लाख श्रमिक भाई-बहनों को उनके गंतव्य स्थानों तक पहुंचाया है। इनमें से सबसे ज्यादा 1660 ट्रेनें यूपी और 1476 ट्रेनें बिहार के लिए गई हैं। सबसे ज्यादा ट्रेनें गुजरात से निकली हैं 1021।

31 May 2020, 5:30 PM

उत्तराखंड में एक कैबिनेट मंत्री कोरोना पॉजिटिव मिले, परिवार और स्टाफ के 22 सदस्य भी कोरोना पॉजिटिव

उत्तराखंड सरकार में एक कैबिनेट मंत्री को कोरोना वायरस के लिए पॉजिटिव पाया गया है। उनके परिवार के सदस्यों और कर्मचारियों सहित 22 लोगों को भी पॉजिटिव पाया गया है।


31 May 2020, 4:55 PM

महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में 30 जून तक लॉकडाउन बढ़ाने का किया ऐलान, नई गाइडलाइंस जारी

महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में 30 जून तक लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। आवश्यक गतिविधियों को छोड़कर रात 9 बजे से सुबह 5 बजे के बीच लोगों की आवाजाही पर सख्ती से प्रतिबंध रहेगा। समुद्र तटों, खेल के मैदानों, उद्यानों और खुले सार्वजनिक स्थानों पर सुबह 5 बजे से शाम 7 बजे के बीच व्यक्तिगत शारीरिक अभ्यास की अनुमति होगी।

31 May 2020, 4:46 PM

नेपाल में 24 घंटों में कोरोना के 166 नए मामलों आए सामने


31 May 2020, 4:35 PM

बिहार के कंटोनमेंट जोन में लॉकडाउन को राज्य सरकार ने 30 जून तक बढ़ाया

31 May 2020, 4:14 PM

राजस्थान सरकार लॉकडाउन के 5वें चरण के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं


31 May 2020, 4:02 PM

यूपी में सभी बाजार सुबह 9 से रात 9 बजे तक खुले रहेंगे: अवनीश अवस्थी

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि सभी बाजार सुबह 9 से रात 9 बजे तक खुले रहेंगे। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना होगा। अंतरराष्ट्रीय विमान सेवाएं, मेट्रो सेवाएं अगले आदेशों तक बंद रहेंगी। कंटेनमेंट जोन के लिए जो गतिविधियां भारत सरकार ने निर्धारित की हैं सिर्फ उन्हीं गतिविधियों की कंटेनमेंट जोन में अनुमति होगी,स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग की गतिविधियां,डोर-टू-डोर सर्वे,आवश्यक वस्तुओं की व्यवस्था और सफाई की व्यवस्था की अनुमति होगी।

सभी सरकारी कार्यालयों के लिए अब आदेश यह हैं कि अब 100 प्रतिशत अटेंडेंस होंगी, लेकिन तीन पालियों में कार्यालय खुलेंगे, पहली पाली सुबह 9 से 5 बजे की होगी, दूसरी पाली 10 से 6 बजे की होगी, तीसरी पाली 11 से 7 बजे की होगी।

राज्य बसों को इस शर्त पर संचालित करने की अनुमति दी जाएगी कि बसों की बैठने की क्षमता के अनुसार यात्री सफर करेंगे। बस में खड़े रहते हुए यात्रा नहीं कर सकते हैं।

सरकार की तरफ से निर्देश दिया गया है कि सब्जी मंडी जो थोक की मंडी हैं वो सुबह खुल जाएं, रिटेल का काम सुबह 6 से 9 बजे तक कर लें, लेकिन फल सब्जी मंडी सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक 12 घंटे के लिए खोली जाएंगी

31 May 2020, 3:54 PM

छत्तीसगढ़ की राजधानी में कई जगहो ंपर बारिश हुई


31 May 2020, 3:53 PM

बिहार में कनटेंमेंट जोन में लॉकडाउन को 30 जून तक के लिए बढ़ा दिया गया है

31 May 2020, 3:51 PM

यूपी में 8 जून से धार्मिक स्थल और पूजा स्थलों को खोला जाएगा: अपर मुख्य सचिव गृह

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने कहा कि प्रदेश में 8 जून से धार्मिक स्थल और पूजा स्थलों को खोला जाएगा, होटल, रेस्तरां और शॉपिंग मॉल भी 8 जून से खुलेंगे, परन्तु इन सब को भारत सरकार की गाइडलाइंस और प्रदेश सरकार की गाइडलाइंस के तहत ही खोलने की अनुमति होगी। दूसरे चरण में स्कूल, कॉलेज, कोचिंग, शैक्षणिक संस्थान, प्रशिक्षण संस्थान आदि ये जुलाई 2020 से खुलेंगे, इसके लिए भारत सरकार जब दिशानिर्देश जारी करेगी तब राज्य सरकार आदेश जारी करेगी


31 May 2020, 3:46 PM

मणिपुर में कोरोना के 4 नए मामले सामने आए, 66 पहुंची संख्या

31 May 2020, 3:42 PM

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 262 कोरोना के नए केस सामने आए हैं


31 May 2020, 3:30 PM

ट्राई ने कहा, 11 नहीं 10 डिजिट का ही रहेगा मोबाइल सेवा नंबर, खबरों का किया खंडन

31 May 2020, 3:00 PM

कर्नाटक: हुबली से 1,282 यात्रियों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन बंगाल के लिए रवाना


31 May 2020, 2:56 PM

1 जून तक मॉनसून के केरल पहुंचने की संभावना: मौसम विभाग

31 May 2020, 2:54 PM

उत्तराखंड में कोरोना के 53 नए केस आए सामने

उत्तराखंड में आज कोरोना वायरस के 53 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 802 हो गई है।


31 May 2020, 2:54 PM

असम में कोरोना के 56 नए केस आए सामने

31 May 2020, 2:29 PM

वुहान के जिस जंगली जीवों के बाजार से कोरोना फैलने का किया गया था दावा, उसे लेकर चीन का बड़ा बयान

चीन के वुहान के जिस जंगली जीवों के बाजार से दुनिया भर में कोरोना फैलने का दावा किया गया था, उसे लेकर अब चीन का बड़ा बयान सामने आया है। चीन ने कहा है कि वुहान के जंगली जीवों के बाजार से कोरोना वायरस नहीं फैला। ग्लोबल टाइम्स में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, चीन के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन के डायरेक्टर गाओ फू ने कहा कि शुरुआत में हमने माना था कि सी-फूड मार्केट में शायद वायरस रहा हो, लेकिन अब समझ आता है कि बाजार विक्टिम बन गया। कोरोना वायरस काफी पहले से मौजूद था। कोरोना वायरस कहां से फैला, इसकी खोज जारी है।


31 May 2020, 2:21 PM

आंध्र प्रदेश में 24 घंटे में कोरोना के 98 नए केस आए सामने

आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 98 नए मामले सामने आए। इसके साथ गी पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 3042 हो गई है। 2 लोगों की मौत के बाद कुल मौतों की संख्या 62 है।

31 May 2020, 2:15 PM

दिल्ली में कोरोना वायरस से 52 साल के पुलिस कर्मी की मौत


31 May 2020, 1:53 PM

आज दोपहर 2 बजे के बाद राज्य में अनलॉक 1 के लिए दिशा-निर्देश जारी करेंगे: सीएम योगी

31 May 2020, 1:27 PM

कोरोना महामारी में केजरीवाल सरकार को कर्मचारियों को सैलरी देना और बाकी खर्च उठाना हुआ मुश्किल

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, “दिल्ली सरकार को सिर्फ सैलरी देने और ऑफिस के खर्च को उठाने के लिए 3,500 करोड़ रुपये हर महीने जरूरत है। जबकि पिछले दो महीने में करों से 500-500 करोड़ रुपये इकट्ठा हुए हैं, बाकी और स्त्रोत्रों से मिलाकर दिल्ली सरकार के पास कुल 1,735 करोड़ रुपये आए हैं।”

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने कहा, “इस समय दिल्ली सरकार के सामने सबसे बड़ा संकट है कि अपने कर्मचारियों की सैलरी कैसे दी जाए। मैंने केंद्र सरकार से तुरंत राहत के तौर पर 5,000 करोड़ रुपये की मांग की है, मैंने केंद्रीय वित्त मंत्री जी को चिट्ठी लिखी है।”


31 May 2020, 1:03 PM

सिब्बल बोले- 12 करोड़ हुए बेरोजगार, 28 लाख लोगों को राहत देने का दावा कर रही सरकार, बाकी का क्या हुआ?

देश में कोरोना महामारी के बीच केंद्र की मोदी सरकार द्वारा गरीबों, बेरोजगारों और मजदूरों को पहुंचाए जा रहे दावे पर कांग्रेस पार्टी ने सवाल खड़े किए हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए प्रेस से बात करते हुए कहा कि सरकार यह दावा कर रही है कि 28 लाख प्रवासियों को राहत दी गई है। उन्होंने कहा कि जहां 12 करोड़ लोगों की इस कोरोना काल में नौकरियां चली गईं, सरकार कह रही है उसने 28 लाख लोगों को रहात दी है।

कपिल सिब्बल ने कहा कि देश में प्रवासी मजदूर कितने है इस संबंध में सरकार के पास कोई डेटा नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार के पास सिर्फ 2011 सेंसस का डेटा है, उसके मुताबिक, देश में 6 करोड़ प्रवासी हैं। उन्होंने कहा कि जाहिर 2011 से 2020 के बीच यह संख्या बढ़ी होगी, लेकिन कितनी बढ़ी यह डेटा सरकार के पास नहीं है। सिब्बल ने केंद्र सवाल पूछा कि अगर केंद्र के पास जब डेटा है ही नहीं तो वह राहत कैसे पहुंचा रही है।

कांग्रेस नेता ने कहा, “इस समय देश में बेरोजगारी 27.1 प्रतिशत है। यह मार्च, 2020 में 8.7 प्रतिशत थी। 12 करोड़ लोगों की नौकरियां चली गई हैं। इनमें 9 करोड़ छोटे व्यापारी और श्रमिक हैं। 1.78 करोड़ नौकरी पेशा लोग हैं, 1.8 करोड़ लोग सेल्फ एम्प्लॉयद हैं। और सरकार कह रही है कि उसने 28 लाख लोगों को राहत पुंचाने का काम किया है, ऐसे में सवाल यह है कि बाकी के लोगों का क्या हुआ?”

कपिल सिब्बल ने कहा, “मोदी सरकार यह दावा कर रही है कि उसने देश में भुखमरी को कम किया है। गरीबों की थाली तक खाना पहुंचा है। लेकिन हकीकत यह है कि मई 14 तक 73 लोगों की भुखमरी से जान चली गई। दुनिया के 117 देशों में भारत भुखमरी के मामले 102 नंबर पर है। वित्त मंत्री के ऐलान के बाद भी करीब 10.8 करोड़ लोग ऐसे हैं जो पीडीएस सिस्टम से बाहर हैं। देश में 85 फीसदी ऐसे लोग हैं जो 10 हजार रुपये से कम कमाते हैं और 50 फीसदी लोग ऐसे हैं जो 5 हजार से भी कम कमाते हैं।”

31 May 2020, 12:16 PM

मणिपुर में कोरोना वायरस के 4 नए मामले सामने आए

मणिपुर में कोरोना वायरस के 4 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 66 हो गई है। राज्य में कोरोना वायरस सक्रिय मामलों की संख्या 59 है।


31 May 2020, 12:15 PM

छत्तीसगढ़: राजनांदगांव में बस पलटने से 7 लोग घायल, प्रवासी मजदूरों समेत 37 यात्री बस में थे सवार

31 May 2020, 12:06 PM

महाराष्ट्र में 24 घंटे में 91 पुलिस कर्मी पाए गए कोरोना पॉजिटिव

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 91 पुलिस कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। महाराष्ट्र पुलिस में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2,416 हो गई है। इनमें 1,421 मामले सक्रिय हैं। वहीं, मृतकों की संख्या 26 हो गई है।


31 May 2020, 11:39 AM

लखनऊ में कल टेस्ट किए गए 1626 कोरोना सैंपल में से 62 के नतीजे पॉजिटिव आए

31 May 2020, 11:15 AM

PM बोले- दुनिया के मुकाबले भारत में कोरोना के कम केस, बढ़ते केस पर कैसे पाएंगे काबू, ये नहीं बताया

पीएम मोदी ने एक बार फिर भारत में कोरोना संक्रमितों और कोरोना से हो रही मौतों की तुलना दुनिया से की है। ‘मन की बात’ कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि दुनिया के मुकाबले भारत में कोरोना संक्रमण और इससे हो रही मौतों का आंकड़ा कम है। लेकिन पीएम मोदी ने यह नहीं बताया कि पिछले कुछ दिनों में भारत कोरोना प्रभावित देशों की सूची में 9वें नंबर पर पहुंच गया है। उन्होंने यह भी नहीं बताया कि हर दिन भारत में कोरोना नए-नए जो रिकॉर्ड बना रहा उस पर कैसे काबू पाया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम जनता की सतर्कता के जरिए कोरोना पर काबू पाएंगे।


31 May 2020, 10:48 AM

उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री समेत 41 लोग क्वारंटाइन, कैबिनेट मंत्री की पत्नी को हुआ कोरोना

31 May 2020, 10:45 AM

यूपी के आगरा में कोरोना के 5 नए केस आए सामने

यूपी के आगरा में कोरोना वायरस संक्रमण के पांच नए मामले सामने आने के बाद शनिवार तक महामारी से संक्रमित होने वालों का आंकड़ा बढ़कर 892 हो गया। स्वास्थ्य अधिकारियों ने रविवार सुबह इस बात की जानकारी दी। अधिकारियों ने कहा, "शहर में शनिवार शाम तक दो नई मौतें भी दर्ज की गई, जिसके बाद से महामारी की चपेट में आकर मरने वालों का कुल आंकड़ा भी बढ़कर 41 पहुंच गया।"

उन्होंने कहा कि उपचार के बाद पूर्ण रूप से स्वस्थ हुए 788 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। 88.34 प्रतिशत रिकवरी रेट के साथ वर्तमान में शहर में 63 एक्टिव मामले हैं।


31 May 2020, 10:38 AM

आज सुबह 9 बजे तक 37,37,027 कोरोना सैंपल के जांच किए गए: ICMR

31 May 2020, 10:27 AM

हिमाचल प्रदेश के सोलन में कोरोना के चार नए केस आए सामने

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में कोरोना वायरस के 4 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 317 हो गई है, इसमें 201 सक्रिय मामले शामिल हैं।


31 May 2020, 10:26 AM

ओडिशा में कोरोना के 129 नए केस आए सामने, राज्य में कुल मरीजों की संख्या 1948 हुई

ओडिशा में कोरोना वायरस के 129 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1,948 हो गई है। राज्य स्वास्थ्य विभाग यह जानकारी दी है।

31 May 2020, 10:21 AM

दिल्ली कैंट इलाके में आर्मी कैंटीन में लगी आग, दमकल की 8 गाड़ियां मौके पर

दिल्ली कैंट इलाके में आर्मी कैंटीन में आग लग गई है। दमकल की 8 गाड़ियां मौके पर हैं। आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है।


31 May 2020, 10:13 AM

दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच में तैनात पुलिस कर्मी की कोरोना से मौत

31 May 2020, 9:47 AM

देश में 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 8380 नए केस आए सामने, 193 लोगों की मौत

देश भर में कोरोना वायरस का कहर जारी है। देश में कोरोने ने अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। 24 घंटे में कोरोना के 8,380 नए केस सामने आए हैं और 193 लोगों की मौत हो गई है।


31 May 2020, 9:32 AM

कोरोना: दिल्ली-हरियाणा बॉर्डj पर पहचान पत्र और पास की जांच कर रही पुलिस

दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर पुलिस कर्मी वाहनों की जांच कर रहे हैं। गृह मंत्रालय ने कल नई गाइडलाइंस जारी की हैं, जिसके मुताबिक राज्य के अंदर और राज्यों के बीच आवाजाही के लिए अलग से किसी अनुमति या ई-पास की जरूरत नहीं है। यह गाइडलाइंस 1 जून (कल) से लागू हो रही हैं।

31 May 2020, 9:19 AM

पश्चिम उत्तर प्रदेश में अगले 3 घंटे में आंधी-तूफान और बारिश की संभावना


31 May 2020, 8:55 AM

यूपी: आंधी-तूफान से आगरा में 3 लोगों और कई जानरों की मौत

यूपी के आगरा के एसडीएम योगेंद्र कुमार ने बताया, “आंधी-तूफान में 3 लोगों और कई जानवरों के मरने की सूचना है। कुछ घरों के नुकसान की भी सूचना है। हम सर्वे करा रहे हैं जो भी नुकसान हुआ है उसका संबंधित व्यक्तियों को मुआवजे का भुगतान करेंगे। मृतकों के परिवार को हम आज ही 4-4 लाख रुपये का भुगतान करेंगे।”

31 May 2020, 8:50 AM

आगरा में कल तेज आंधी-तूफान, बारिश से ताजमहल के मुख्य मकबरे की रेलिंग टूटी

उत्तर प्रदेश के आगरा में कल तेज आंधी-तूफान, बारिश से ताजमहल के मुख्य मकबरे की रेलिंग टूट गई। पेड़ उखड़ गए, कई घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। अधीक्षण पुरातत्वविद वसंत कुमार स्वर्णकार ने बताया, “ताजमहल के पश्चिमी गेट और बगीचे को काफी नुकसान हुआ है। पीछे की तरफ मार्बल की रेलिंग,लाल बलुआ पत्थर की 2 जाली क्षतिग्रस्त हो गई है।”


31 May 2020, 8:13 AM

दिल्ली-नोएडा बॉर्डर के डीएनडी फ्लाईओवर पर पुलिस कर्मी वाहनों की जांच कर रहे

31 May 2020, 8:12 AM

झारखंड में एक दिन कोरोना के रिकॉर्ड 72 नए मामले आए सामने


31 May 2020, 8:02 AM

अमेरिका में कोरोना का कहर, 24 घंटे में 960 लोगों की मौत, अब तक 1 लाख से ज्यादा की गई जान

अमेरिका में कोरोना वायरस का कहर जारी है। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, अमेरिका में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 960 लोगों की मौत हो गई है। अमेरिका में कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा 1,03,758 तक पहुंच गया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia