बड़ी खबर LIVE: राजस्थान सरकार का बड़ा फैसला, किसानों, उद्योगों और उपभोक्ताओं को बिजली बिल के भुगतान में राहत

मौसम विभाग ने संभावना जताया है कि अगले कुछ घंटों में दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश के साथ तेज आंधी आ सकती है। नई दिल्ली के क्षेत्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख डॉ कुलदीप श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए कहा कि इस दौरान तेज हवाएं चलेंगी

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

31 May 2020, 12:04 AM

पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लंघन, बालाकोटे और मेंढर में भारतीय सेना दे रही है जवाब

31 May 2020, 12:02 AM

मध्य प्रदेश के इंदौर में आज कोरोना के 55 नए केस मिले, जिले में 3486 हुई संक्रमितों की संख्या

30 May 2020, 11:10 PM

मुंबई में जारी कोरोना का कहर, एक दिन में 1510 नए केस, और 54 संक्रमितों ने दम तो़ड़ा


30 May 2020, 10:44 PM

दिल्ली सरकार ने जीटीबी अस्पताल को कोविड-19 अस्पताल घोषित किया, सभी 1500 बेट समर्पित

30 May 2020, 10:42 PM

राजस्थान सरकार ने किसानों, उद्योगों और उपभोक्ताओं को बिजली बिल के भुगतान में दी बड़ी राहत

राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने कोरोना महामारी के कारण लागू लॉकडाउन में किसानों, उद्योगों और घरेलू उपभोक्ताओं को बिजली बिलों के भुगतान से राहत दी है। गहलोत सरकार ने बिजली बिलों के भुगतान में पहले दी गई राहत की अवधि 31 मई को बढ़ाकर अब 30 जून कर दिया गया।


30 May 2020, 10:30 PM

असम में लगातार बारिश और नदियों का जलस्तर बढ़ने से बिगड़े हालात, 6 जिले बुरी तरह प्रभावित

30 May 2020, 10:22 PM

केजरीवाल सरकार ने कोरोना से मरने वालों के पार्थिव शरीर के रखरखाव के लिए निर्देश जारी किया


30 May 2020, 10:20 PM

गुजरात सीएम का ऐलान- 1 जून से खुलेंगी सभी दुकानें, रात 9 से सुबह 5 बजे तक रहेगा कर्फ्यू

30 May 2020, 9:58 PM

तेलंगाना में आज कोरोना के 60 नए मरीज मिले, राज्य में संक्रमितों की संख्या 2499 हुई


30 May 2020, 9:57 PM

बेंगलुरू के होटल संघ ने 1 जून से राहत नहीं मिलने पर जताई नाराजगी, कहा- समझ नहीं आ रहा कदम

30 May 2020, 9:46 PM

उत्तर प्रदेश में आज कोरोना के 262 नए केस मिले, 12 लोगों ने तोड़ा दम


30 May 2020, 9:37 PM

पंजाब सीएम की लोगों को सख्त चेतावनी, कोरोना से बचने के उपायों का करें पालन, वर्ना होगी कार्रवाई

पंजाब के मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया कि आज पंजाब के लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस जल्द समाप्त नहीं होने जा रहा है और यह बहुत खतरनाक वक्त है, इसलिए हम सभी को हाथ धोने, मास्क पहनने और सामाजिक दूरी के अनुशासन को बढ़ावा देना है।

साथ ही सीएम अमरिंदर सिंह ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि सावधानियों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि 17 मई से 28 मई के बीच, कुल 36,820 लोगों पर पीपीपी मास्क नहीं पहनने पर और सड़कों पर थूकने के लिए 4,032 लोगों पर जुर्माना लगाया गया, जबकि 503 लोगों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गईं।

30 May 2020, 9:27 PM

विदेशियों को अनुमति देने वाले देशों के लिए विमान चलाने के लिए भारत तैयार, यूएई के फंसे लोग परेशान


30 May 2020, 9:21 PM

लॉकडाउन 5.0 में मंदिरों को राहत से साधु-संतों में खुशी, फैसले का किया स्वागत

30 May 2020, 9:20 PM

देश में घरेलू विमान सेवा जारी, आज 35,293 लोगों ने किया हवाई सफर


30 May 2020, 9:18 PM

लद्दाख में आज कोरोना के 3 नए केस मिले, दो दिल्ली से आए छात्र शामिल

30 May 2020, 9:18 PM

राजस्थान में आज कोरोना के 252 नए केस मिले, 8617 हुई संक्रमितों की संख्या


30 May 2020, 9:14 PM

अगले कुछ घंटों में दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश के साथ आ सकती है तेज आंधी

मौसम विभाग ने संभावना जताया है कि अगले कुछ घंटों में दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश के साथ तेज आंधी आ सकती है। नई दिल्ली के क्षेत्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख डॉ कुलदीप श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए कहा कि इस दौरान तेज हवाएं चलेंगी

30 May 2020, 9:04 PM

उत्तर प्रदेश: गौतम बुद्ध नगर में कोरोना के 18 नए मामले, जिले में कुल 400 केस


30 May 2020, 8:52 PM

मध्य प्रदेश में कोरोना के 246 नए केस, राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 7891 हुई

30 May 2020, 8:39 PM

उत्तरा खंड में कोरोना के 22 नए मामले, राज्य में कुल 749 लोग संक्रमित


30 May 2020, 8:38 PM

झारखंड में आज कोरोना के 40 नए मामले, राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 561 हुई

30 May 2020, 8:36 PM

महाराष्ट्र में आज 1084 कोरोना मरीजों को अस्पताल से मिली छुट्टी


30 May 2020, 8:34 PM

महाराष्ट्र में कोरोना के 2940 नए केस, 99 लोगों की मौत

30 May 2020, 8:08 PM

जम्मू-कश्मीर में कोरोना के 177 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 2341 हुई


30 May 2020, 8:06 PM

छत्तीसगढ़ में कोरोना के 32 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 447 हुई

30 May 2020, 8:02 PM

बीसीसीआई ने रोहित शर्मा को राजीव गांधी खेल रत्न के लिए नामित किया


30 May 2020, 8:00 PM

दिल्ली में कोरोना से 18 और लोगों की मौत, अब तक कुल 416 लोगों की मौत

30 May 2020, 7:50 PM

दिल्ली में आज कोरोना के 1163 नए केस, राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 18549 हुई


30 May 2020, 7:48 PM

गुजरात में कोरोना के 412 नए मामले, 27 लोगों की मौत

30 May 2020, 7:46 PM

पंजाब में 30 जून तक बढ़ा लॉकडाउन, कुछ छूट की भी घोषणा


30 May 2020, 7:45 PM

पश्चिम बंगाल में कोरोना के 317 नए केस, कुल संक्रमितों की संख्या 5130 हुई

30 May 2020, 7:43 PM

पंजाब में कोरोना के कुल 2233 मामले, 44 की मौत


30 May 2020, 7:24 PM

एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने पर पाबंदी हटी

राज्य या जिले के अंदर या एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने के लिए किसी परमीशन या पास की भी जरूरत नहीं होगी।

30 May 2020, 7:17 PM

मेट्रो सेवा पर अभी कोई फैसला नहीं


30 May 2020, 7:08 PM

मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य रहेगा

30 May 2020, 7:07 PM

कंटेनमेंट जोन में 30 जून तक लॉकडाउन जारी रहेगा, केवल आवश्यक गतिविधियों की अनुमति दी जाएगी :MHA


30 May 2020, 7:03 PM

8 जून से पूजा स्थल, होटल, रेस्तरां और शॉपिंग मॉल खोलने की अनूमति

नए दिशानिर्देशों के मुताबिक रात का कर्फ्यू जारी रहेगी। जो जरूरी चीजें हैं, उनके लिए कोई कर्फ्यू नहीं रहेगा। रात को 9 बजे से सुबह 5 बजे तक अब नाइट कर्फ्यू रहेगा। अभी तक यह शाम 7 से सुबह 7 बजे तक था। मंदिर-मस्जिद-गुरुद्वारा-चर्च खोल दिए जाएंगे। 8 जून से रेस्टोरेंट खुल जाएंगे।

30 May 2020, 6:53 PM

देश में 1 से 30 जून तक रहेगा लॉकडाउन, गृह मंत्रालय ने जारी की नई गाइडलाइंस

कोरोना वायरस से निपटने के लिए देश में एक बार फिर से लॉकडाउन लागू कर दिया है। लॉकडाउन 5.0 की गाइडलाइंस सरकार ने जारी कर दी है। कंटेनमेंट जोन के बाहर सरकार की ओर से चरणबद्ध तरीके से छूट दी गई है। लॉकडाउन 5.0 1 जून से 30 जून तक रहेगा।


30 May 2020, 6:51 PM

त्रिपुरा में कोरोना के 17 नए मामले

30 May 2020, 6:50 PM

हरियाणा में आज कोरोना के 202 नए केस, कुल संक्रमितों की संख्या 1923 हुई


30 May 2020, 6:41 PM

महाराष्ट्र में सार्वजनिक स्थल पर तंबाकू के सेवन पर रोक, कानून तोड़ने वालों पर लगेगा जुर्माना

30 May 2020, 6:39 PM

केरल में कोरोना के 58 नए मामले, राज्य में कुल 624 एक्टिव केस


30 May 2020, 6:38 PM

तमिलनाडु में आज कोरोना के 856 नए केस, 6 और लोगों की मौत, कुल संक्रमितों की संख्या 21184 हुई

30 May 2020, 6:33 PM

15 जून तक बढ़ाया जाएगा लॉकाडाउन? इस राज्य में 15 दिन के लिए बढ़ा लॉकडाउन

देश में 15 जून तक लॉकडाउन बढ़ने की संभावना है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य में लॉकडाउन 15 जून तक बढ़ाने का ऐलान किया है।


30 May 2020, 6:15 PM

महाराष्ट्र के अमरावती में कोरोना के 7 नए मामले, जिले में संक्रमितों की संख्या 210 हुई

30 May 2020, 6:14 PM

मुंबई के धारावी में आज कोरोना के 18 नए केस, कुल संक्रमितों की संख्या 1733 हुई


30 May 2020, 5:51 PM

कर्नाटक में कोरोना के 141 नए केस, कुल संक्रमितों की संख्या 2922 हुई

30 May 2020, 5:27 PM

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 11264 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी


30 May 2020, 5:25 PM

हिमाचल प्रदेश: शिमला के कुछ हिस्सों में बारिश

30 May 2020, 5:23 PM

कर्नाटक में सार्वजनिक स्थलों पर तंबाकू थूकने पर प्रतिबंध


30 May 2020, 4:58 PM

कुलगाम के वानपोरा में 2 आतंकियों के एनकाउंटर के बाद सेना के चिनार कोर्प्स ने जारी किया वीडियो

30 May 2020, 4:48 PM

कर्नाटक सरकार ने तंबाकू उत्पाद खाकर सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर पाबंदी लगाई

कर्नाटक सरकार ने तंबाकू उत्पाद खाकर सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर पाबंदी लगाई। उल्लंघन करने वालों पर होगी कानूनी कार्रवाई।


30 May 2020, 4:48 PM

हिमाचल प्रदेश: शिमला के कुछ हिस्सों में आज बारिश हुई

30 May 2020, 4:26 PM

विमान का पायलट मिला कोरोना संक्रमित, एयर इंडिया ने दिल्ली-मॉस्को की फ्लाइट वापस बुलाई

पायलट के कोविड-19 से संक्रमित होने का पता चलने के बाद एयर इंडिया की दिल्ली से मास्को जाने वाली फ्लाइट को आधे रास्ते से दिल्ली वापस बुला लिया गया है। विमान के वापसी पर अधिकारियों ने कहा कि उड़ान से पहले जांच रिपोर्ट में एक गलती थी।


30 May 2020, 4:13 PM

राहुल गांधी ने एक वीडियो ट्वीट कर कहा- इसमें भी हिंसा अलग नहीं है

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक वीडियो ट्वीट कर कहा कि इस वीडियो में हिंसा अलग नहीं है। यह कई भारतीय महिलाओं ने हमेशा सामना किया है। हिंसा कई रूपों में होती है और एक ऐसी संस्कृति द्वारा कायम होती है जो महिलाओं के प्रतीकों का महिमामंडन करती है और साथ ही साथ महिलाओं की कुल अवमानना और अनादर भी करती है।

30 May 2020, 3:57 PM

प्रदेश में कोरोना वायरस से रिकवरी रेट लगभग 59 % चल रहा है: उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य

उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि अब तक कुल 4462 लोग पूरी तरह ठीक होकर अपने घर वापस जा चुके हैं, कोरोना वायरस से अब तक प्रदेश में 204 लोगों की मौत हुई है, प्रदेश में रिकवरी रेट लगभग 59 % चल रहा है।


30 May 2020, 3:50 PM

आरजेडी नेताओं पर मामला दर्ज होने पर भड़के तेजस्वी, कहा- हमें डरा नहीं सकते

बिहार में आरजेडी नेताओं पर लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि आप झूठे मामले दर्ज कर हमें डरा सकते हैं, तो आप भ्रम में हैं। पटना के सचिावलय थाना में 92 और गोपालगंज जिले के हथुआ थाना में 93 लोगों पर मामला दर्ज होने के बाद तेजस्वी यादव भड़के हुए हैं।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

30 May 2020, 3:37 PM

अगले 2 घंटों में यूपी के कई इलाकों में होगी बारिश: मौसम विभाग

मौसम विभाग ने बताया कि अगले 2 घंटों के दौरान बिजनौर, चांदपुर, हस्तिनापुर और आसपास के इलाकों में आंधी के साथ बारिश होगी। इस दौरान 20-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी।


30 May 2020, 3:35 PM

ओडिशा: कटक में कई प्रवासी मज़दूर बस और ट्रक से अपने गृह राज्य वापस जा रहे हैं

ओडिशा के कटक में कई प्रवासी मज़दूर बस और ट्रक से अपने गृह राज्य वापस जा रहे हैं। एक प्रवासी मजदूर ने बताया, “मैं तेलंगाना से आ रहा हूं और कोलकाता जाना है। मुझे निकले हुए 3 दिन हो गए हैं, अब तक 10-12 गाड़ी बदल चुका हूं।”

30 May 2020, 3:18 PM

बिहार में फूटा कोरोना बम, मिले 150 नए मरीज, संख्या पहुंची 3509

बिहार में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। शनिवार को आई पहली जांच रिपोर्ट में एकसाथ 150 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं जिसके बाद कुल मरीजों की संख्या अब 3509 हो गई है। वहीं, बिहार में शुक्रवार को एकदिन में चार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या भी बढ़कर अब 20 हो गई है।


30 May 2020, 3:03 PM

असम में कोरोना के 43 नए केस, राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 1100 हुई

30 May 2020, 2:46 PM

मास्को जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट का पायलट कोरोना पॉजिटिव, आधे रास्ते से वापस बुलाया गया

मास्को जाने के लिए एअर इंडिया (Air India) की एक प्लाइट ने उड़ान भरी। फ्लाइट के रवाना होने के बाद पता चला कि उस फ्लाइट का पायलट कोरोना पॉजिटिव है। ये पता चलते ही तुरंत एअर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) के जरिए फ्लाइट की क्रू से संम्पर्क किया गया। फ्लाइट को तुरंत दिल्ली वापस आने को कहा गया। उस उक्त ये फ्लाइट उज़बेकिस्तान के ऊपर से उड़ रही थी।


30 May 2020, 2:39 PM

आंध्र प्रदेश में कोरोना के 131 नए मामले, 61केस दूसरे राज्यों से, कुल संक्रमितों की संख्या 3461 हुई

30 May 2020, 2:26 PM

उत्तराखंड में कोरोना के 11 नए मरीज सामने आए हैं


30 May 2020, 1:59 PM

आंध्र प्रदेश: पिछले 24 घंटे में 70 नए मामले सामने आए हैं

30 May 2020, 1:43 PM

मायावती का बीजेपी पर तंज, बताया विवादों से घिरा कार्यकाल

बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने बीजेपी सरकार के दूसरे कार्यकाल पर तंज कसा और कहा कि इनका यह कार्यकाल अधिकतर मामलों में विवादों से घिरा रहा है। इस पर चिंतन करना चाहिए। मायावती ने कहा, "केंद्र में बीजेपी सरकार का एक वर्ष पूरा होने पर आज अनेकों दावे किए गए हैं, लेकिन वे जमीनी हकीकत व जनता की सोच-समझ से दूर न हों तो बेहतर है। वैसे इनका यह कार्यकाल अधिकतर मामलों में काफी विवादों से घिरा रहा है जिन पर इनको देश और आम जनहित में जरूर गंभीरता से चिंतन करना चाहिए।”


30 May 2020, 1:22 PM

सीएम केजरीवाल बोले- दिल्ली में हम कोरोना वायरस से कई कदम आगे, हमेशा के लिए नहीं लगा सकते लॉकडाउन

दिल्ली में कोरोना का कहर जारी है। इस बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि आज कोई ये नहीं कह सकता कि एक महीना या दो महीने और लॉकडाउन कर लो तो कोरोना ठीक हो जाएगा। कोरोना रहेगा, अगर कोरोना रहेगा तो कोरोना का इलाज करने का इंतजाम करना पड़ेगा। हमारी पूरी सरकार इस समय कोरोना के मरीज़ों का इलाज करने पर ध्यान दे रही है।

उन्होंने आगे कहा, “दिल्ली का मुख्यमंत्री होने के नाते मुझे दो चीजों पर चिंता होगी। अगर
दिल्ली के अंदर कोरोना की वजह से मौत का आंकड़ा बढ़ने लगा तो। दूसरा मान लीजिए कि कोरोना के 10,000 मरीज़ हैं और हमारे पास 8,000 बेड हैं तो ये हमारे लिए चिंता का विषय है।”

उन्होंने कहा कि दिल्ली में कोरोना के कुल 17386 केस है। उसमें से 7,846 लोग ठीक हो गए है 9,142 लोग अभी भी बीमार है, 398 लोगों की मौत हो चुकी हैं

30 May 2020, 1:22 PM

ओडिशा: बस हादसे में 7 यात्री घायल


30 May 2020, 1:22 PM

मोदी सरकार में राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक विनाश जो हुआ है, वह भयावह है: वेणुगोपाल

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर कांग्रेस पार्टी ने उनके नीतियों को लेकर घेरा। कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कहा कि मोदी सरकार अपने कार्यकाल के 6 साल पूरे कर रही है। मोदी सरकार का दूसरा कार्यकाल शासन के स्तर पर बहुत अतिवादी रहा। इस दौरान, राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक स्तर पर काफी नुकसान हुआ है, जो कि चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि यह सरकार नीतियों की कमी और नाकामियों का स्मारक है।

वेणुगोपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी हर साल 2 करोड़ नौकरियां देने का दावा करके सत्ता में आए थे, लेकिन 2017-18 में बेरोजगारी दर बढ़कर 45 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई। सीएमआईई के अनुसार, कोरोना वायरस संकट के बाद, देश की बेरोजगारी दर बढ़कर 27.11 प्रतिशत पर पहुंच जाएगी।

कोरोना वायरस राहत पैकेज को लेकर कांग्रेस ने कहा कि कोरोना राहत पैकेज कम होकर सिर्फ जुमला रह गया है। पीएम मोदी कोरोना राहत पैकेज के रूप में 20 लाख करोड़ रुपये के पैकेज को जीडीपी का 10 प्रतिशत बताया गया जबकि यह सिर्फ जीडीपी 0.83 प्रतिशत था। 60 दिन से ज्यादा समय से राहत का इंतजार कर रहे देश के लिए यह बहुत ही असंवेदनशील और निर्दयी घोषणा है।

30 May 2020, 12:44 PM

मणिपुर में कोरोना वायरस का एक नया मामला सामने आया है

मणिपुर में कोरोना वायरस का एक नया मामला सामने आया है। राज्य में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 60 हो गई है, राज्य में कोरोना वायरस सक्रिय मामलों की संख्या 53 है


30 May 2020, 12:43 PM

आज तक हिमाचल प्रदेश में 297 लोग कोरोना वायरस पॉजिटिव आए हैं

हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि आज तक राज्य में 297 लोग कोरोना वायरस पॉजिटिव आए हैं, इसमें ठीक हो चुके 86 मामले और 5 मौतें शामिल हैं।

30 May 2020, 11:51 AM

LNJP के मेडिकल डायरेक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए, दो और स्वास्थ्यकर्मी हुए संक्रमित

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी है कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल में एक वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी कोरोना वायरस पॉजिटिव आए हैं। खबरों के मुताबिक, वो LNJP के मेडिकल डायरेक्टर हैं।साथ दो और स्वास्थ्य कर्मी भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं।


30 May 2020, 11:43 AM

महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में 114 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित, अब तक 26 की मौत

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 114 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस पॉजिटिव आए हैं और 1 पुलिसकर्मी की कोरोना वायरस से मौत हुई है। राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित पुलिसकर्मियों की कुल संख्या 2,325 है, अब तक कोरोना वायरस से 26 पुलिसकर्मियों की मौत हुई है

30 May 2020, 11:22 AM

13 जून को देहरादून के आईएमए में होने वाले पासिंग आउट परेड में कैडेट्स के पैरंट्स इस बार शामिल नहीं होंगे


30 May 2020, 11:21 AM

राजस्थान में 49 नए मांमले सामने आए हैं

30 May 2020, 10:51 AM

दिल्ली: सिंधु बॉर्डर पर पुलिस कर्मी वाहनों की जांच कर रहे हैं


30 May 2020, 10:51 AM

हिन्दुस्तान में बहुत सारे लोग आज इसी तरह कष्ट में हैं: प्रियंका गांधी

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा कि एक दुखद घटना में यूपी के भानु गुप्ता ने ट्रेन के सामने आकर आत्महत्या कर ली। काम बंद हो चुका था। इस शख्स को अपना और माता जी का इलाज कराना था। सरकार से केवल राशन मिला था लेकिन इनका पत्र कहता है और भी चीजें तो खरीदनी पड़ती हैं। और भी जरूरतें होती हैं। ये पत्र शायद आज एक साल के जश्न वाले पत्र की तरह ‘गाजे बाजे के साथ’ आपके पास न पहुंचे। लेकिन इसको पढ़िए जरूर। हिन्दुस्तान में बहुत सारे लोग आज इसी तरह कष्ट में हैं।

30 May 2020, 10:40 AM

गोवा के लोगों को उनके राज्य दिवस पर मेरी शुभकामनाएं: राहुल गांधी


30 May 2020, 10:34 AM

दिल्ली: बदरपुर-फरीदाबाद सीमा पर वाहनों की लगी लंबी कतार

बदरपुर-फरीदाबाद बॉर्डर पर गाड़ियों की लंबी कतार लगी। पुलिसकर्मी लोगों के पास और पहचान पत्र चेक कर रहे हैं। बता दें कि हरियाणा ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली के साथ जुड़े बॉर्डर को सील कर दिया है।

30 May 2020, 10:11 AM

दिल्ली सरकार ने जीटीबी अस्पताल को कोविड अस्पताल घोषित किया गया

दिल्ली सरकार ने जीटीबी अस्पताल को कोविड अस्पताल घोषित किया गया, इस अस्पताल में कोरोना वायरस के पुष्ट और संदिग्ध मरीज़ों को भर्ती करने के लिए 500 बेड हैं। ये राजधानी में पांचवा ऐसा अस्पताल है जिसे कोविड अस्पताल घोषित किया गया है।


30 May 2020, 10:01 AM

जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में मुठभेड़ में मारे गए दो लश्कर आतंकी

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के वानपोरा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में 2 आतंकी मारे गए। मुठभेड़ स्थल से हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए। सर्च ऑपरेशन जारी है।

30 May 2020, 9:33 AM

कोरोना का कहर, पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 7964 नए मामले सामने आए, 265 लोगों की मौत

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 7,964 नए मामले सामने आए हैं और 265 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1,73,763 हो गई है, जिनमें से 86,422 सक्रिय मामले हैं, 82,370 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 4,971 लोगों की मौत हो चुकी है।


30 May 2020, 9:28 AM

कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली में कंटेनमेंट जोन में इजाफा, 100 के पार पहुंची संख्या

लॉकडाउन में छूट के बाद से लगातार दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं। कोविड-19 के बढ़ते मामले के बीच दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़ गई है। दिल्ली में अब कुल 102 कंटेनमेंट जोन हैं।

30 May 2020, 8:47 AM

दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर इस समय भयंकर जाम लगा हुआ है

दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर इस समय भयंकर जाम लगा हुआ है। पुलिसकर्मी बॉर्डर क्रॉस करने वाले लोगों का पास और पहचान पत्र चेक कर रहे हैं। बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखकर हरियाणा ने दिल्ली से जुड़े सभी बॉर्डर को सील कर दिया है।


30 May 2020, 8:10 AM

दिल्ली: ओखला सब्जी मंडी में आज सुबह बड़ी संख्या में लोग खरीदारी करने पहुंचे

30 May 2020, 8:07 AM

जम्म-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के वानपोरा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस इलाके में दो से ज्यादा आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। पुलिस, आर्मी और सीआरपीएफ की टीमों ने इन्हें घेर रखा है।


30 May 2020, 7:51 AM

डोनाल्ड ट्रंप का ऐलान, WHO से अमेरिका ने तोड़े सारे संबंध, बताया चीन की ‘कठपुतली’

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विश्व स्वास्थ्य संगठन को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि आज हम डब्ल्यूएचओ के साथ अपने संबंधों को खत्म कर रहे हैं। ट्रंप ने कहा कि WHO पर पूरी तरह से चीन का कंट्रोल है। ऐसे में अमेरिका उससे अपना रिश्ता खत्म कर रहा है। ट्रंप ने आरोप लगाया कि WHO कोरोना वायरस को शुरुआती स्तर पर रोकने में नाकाम रहा।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia