बड़ी खबर LIVE: कर्नाटक से राज्यसभा सांसद अशोक गस्ती का कोरोना से निधन, पीएम मोदी ने जताया दुख

कर्नाटक से राज्यसभा सांसद अशोक गस्ती का कोरोना संक्रमण से निधन हो गया है। उन्हें 2 सितंबर को मनिपाल अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां जांच में गंभीर कोविड19 संक्रमण की पुष्टि हुई थी। पीएम मोदी ने अशोक गस्ती के निधन पर दुख जताया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

18 Sep 2020, 12:03 AM

झारखंड में आज कोरोना के 1026 नए केस, 11 मौत भी दर्ज

17 Sep 2020, 11:44 PM

कर्नाटक के राज्यसभा सांसद अशोक गस्ती का कोरोना से निधन, पीएम मोदी ने जताया दुख

कर्नाटक से राज्यसभा सांसद अशोक गस्ती का कोरोना संक्रमण से निधन हो गया है। उन्हें 2 सितंबर को मनिपाल अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां जांच में गंभीर कोविड19 संक्रमण की पुष्टि हुई थी। पीएण मोदी ने अशोक गस्ती के निधन पर दुख जताया है।

17 Sep 2020, 11:32 PM

कर्नाटक के राज्यसभा सांसद अशोक गस्ती के निधन पर पीएम मोदी ने जताया दुख


17 Sep 2020, 11:31 PM

अंतरिक्ष क्षेत्र में निजी क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने अंतरिक्ष विभाग में INSPACe सेंटर बनाया

17 Sep 2020, 11:21 PM

कर्नाटक से राज्यसभा सांसद अशोक गस्ती का कोरोना से निधन, 2 सितंबर से थे अस्पताल में भर्ती


17 Sep 2020, 10:37 PM

लोकसभा से तीनों कृषि विधेयक पास होने पर पीएम मोदी ने जताई खुशी, बताया महत्वपूर्ण क्षण

लोकसभा से आज दो और कृषि विधेयक पारित हो गए। इस पर खुशी जताते हुए पीएम मोदी ने कहा है कि ऐतिहासिक कृषि सुधार विधेयकों का पारित होना देश के किसानों और कृषि क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण है। ये विधेयक सही मायने में किसानों को बिचौलियों और तमाम अवरोधों से मुक्त करेंगे।

17 Sep 2020, 10:35 PM

मोदी सरकार से हरसिमरत कौर के इस्तीफे के बाद बोले सुखबीर- हम किसानों के साथ खड़े

मोदी सरकार के नए कृषि विधेयकों के खिलाफ मोदी सरकार से हरसिमरत कौर के इस्तीफे के बाद अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर बादल ने कहा कि हम किसानों के साथ खड़े हैं और उनके लिए कुछ भी करेंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी द्वारा अगली कार्रवाई के लिए शीघ्र ही एक बैठक होगी।


17 Sep 2020, 10:28 PM

राजस्थान में आज कोरोना के 1793 नए केस, 14 संक्रमितो की मौत भी दर्ज

17 Sep 2020, 10:27 PM

रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने पीएम मोदी को दी जन्मदिन की बधाई, कोरोना संकट पर भी हुई चर्चा


17 Sep 2020, 9:51 PM

दो और कृषि विधेयक लोकसभा से पारित हुआ, सदन कल 3 बजे तक के लिए स्थगित

17 Sep 2020, 9:49 PM

देश में पटाखा निर्माण का केंद्र सिवकासी भी कोरोना की चपेट में, कारोबार महामारी की भेंट चढ़ा


17 Sep 2020, 9:46 PM

अधीर रंजन ने हरसिमरत बादल के इस्तीफे की स्वागत किया, कहा- कृषि बिल जहरीले त्रिकोण

लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने मोदी सरकार से हरसिमरत कौर बादल के इस्तीफे का स्वागत करते हुए कहा कि वह उनकी भावनाओं की सराहना करता हैं, जिन्होंने इस कट्टर कानून का विरोध करके अपनी हिम्मत दिखाई है। कांग्रेस नेता ने कहा कि तीनों कृषि अध्यादेश जहरीले त्रिकोण के अलावा और कुछ नहीं हैं।

17 Sep 2020, 9:34 PM

हिमाचल प्रदेश में आज कोरोना के 108 नए केस, कुल केस 11190 पहुंचा


17 Sep 2020, 9:34 PM

महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी, आज एक दिन में 24619 नए केस मिले, 398 मौत भी दर्ज

17 Sep 2020, 9:32 PM

ओडिशा में बीते 24 घंटे में कोरोना के 4241 नए केस मिले, कुल केस 167161 पहुंचा


17 Sep 2020, 9:24 PM

आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले के मछलीपटनम में भारी बारिश की वजह से चारों तरफ जलजमाव

17 Sep 2020, 9:23 PM

हरसिमरत कौर बादल ने मोदी सरकार से दिया इस्तीफा, कृषि विधेयक के विरोध में लिया फैसला

मोदी सरकार को बड़ा झटका लगा है। शिरोमणि अकाली दल नेता और केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने  मोदी सरकार के कृषि बिलों के विरोध में यह फैसला लिया है।


17 Sep 2020, 9:15 PM

पश्चिम बंगाल में आज कोरोना के 3197 नए केस मिले, 60 मौत भी दर्ज

17 Sep 2020, 9:01 PM

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4432 नए केस, अब तक 4877 की मौत


17 Sep 2020, 9:00 PM

पश्चिम बंगाल में कोरोना के 4183 नए केस, 60 की मौत

17 Sep 2020, 8:47 PM

मध्य प्रदेश में कोरोना के 2391 नए केस, 33 की मौत


17 Sep 2020, 8:44 PM

मोदी सरकार को बड़ा झटका, केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने दिया इस्तीफा

17 Sep 2020, 8:41 PM

हरियाणा में कोरोना के 2457 नए केस, 24 की मौत, कुल संक्रमितों की संख्या 1,03,773 हुई


17 Sep 2020, 8:38 PM

जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तान ने मनकोट सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन किया

17 Sep 2020, 8:25 PM

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने आज दिल्ली में रक्षा मंत्री, राजनाथ सिंह से मुलाकात की


17 Sep 2020, 8:24 PM

महाराष्ट्र सरकार मराठा आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश को चुनौती देगी: महाराष्ट्र के मंत्री और कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण

17 Sep 2020, 8:12 PM

कर्नाटक मे आज कोरोना के 9366 नए केस, 93 और लोगों की मौत, अब तक 7629 लोगों की हुई मौत


17 Sep 2020, 8:11 PM

आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 8702 नए केस, 72 ती मौत, राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 6 लाख के पार

17 Sep 2020, 8:09 PM

उत्तराखंड में आज कोरोना के 1192 नए केस, राज्य में अब तक 460 लोगों की हो चुकी है मौत


17 Sep 2020, 7:58 PM

पंजाब में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2896 नए केस, 57 की मौत

17 Sep 2020, 7:42 PM

वाईएसआर कांग्रेस ने कृषि बिलों का समर्थन किया


17 Sep 2020, 7:40 PM

केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल मंत्री पद से इस्तीफा देंगी, कृषि बिलों का विरोध

शिरोमणि अकाली दल की नेता और मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल मंत्री पद से इस्तीफा देंगी। अकाली दल मोदी सरकार के कृषि बिलों का विरोध कर रही है।

17 Sep 2020, 7:36 PM

दिल्ली: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ब्रिक्स (ब्राजील, रूस, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका) की बैठक में हिस्सा लिया


17 Sep 2020, 7:35 PM

ड्रग पेडलर क्रिस कोस्टा को 1 अक्टूबर तक 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया

17 Sep 2020, 7:34 PM

शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने लोकसभा में #AgricultureBill का पुरजोर विरोध किया


17 Sep 2020, 7:18 PM

दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 'G20 फाइनेंस एंड हेल्थ मिनिस्टर्स मीटिंग' में भाग लिया

17 Sep 2020, 7:10 PM

कोरोना की वजह से राज्य को पर्यटन क्षेत्र में करीब 4 हजार करोड़ का नुकसान: हिमाचल प्रदेश के CM जयराम ठाकुर


17 Sep 2020, 7:07 PM

HP के CM जयराम ठाकुरः कोरोना की वजह से राज्य को पर्यटन क्षेत्र में करीब 4 हजार करोड़ का नुकसानदिल्लीः गृह मंत्री अमित शाह AIIMS से डिस्चार्ज

17 Sep 2020, 6:53 PM

प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध लगाकर मोदी सरकार ने किसानों पर किया सर्जिकल स्ट्राइक: NCP के प्रवक्ता महेश तापसे


17 Sep 2020, 6:43 PM

मोदी सरकार के ‘काले’ क़ानून किसानों के आर्थिक शोषण करने के लिए बनाए जा रहे, कृषि मंडी हटी, देश की खाद्य सुरक्षा मिटी: राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कृषि के नए कानून को सेर मोदी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि 'मोदी जी ने किसानों की आय दुगनी करने का वादा किया था। लेकिन मोदी सरकार के ‘काले’ क़ानून किसान-खेतिहर मज़दूर का आर्थिक शोषण करने के लिए बनाए जा रहे हैं। ये 'ज़मींदारी' का नया रूप है और मोदी जी के कुछ ‘मित्र’ नए भारत के ‘ज़मींदार’ होंगे। कृषि मंडी हटी, देश की खाद्य सुरक्षा मिटी।'

17 Sep 2020, 6:30 PM

मणिपुर में कोरोना के 110 नए केस, राज्य में अब तक 51 की मौत 


17 Sep 2020, 6:22 PM

जम्मू-कश्मीर में कोरोना के 1467 नए मामले, केंद्र शासित प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 59711 हुई

17 Sep 2020, 6:18 PM

तमिलनाडु में पिछले 24 गंटे में कोरोना के 5560 नए केस, 59 की मौत


17 Sep 2020, 6:09 PM

केरल में पिछले 24 घंटे मे कोरोना के 4531 नए केस, 10 और लोगों की मौत 

17 Sep 2020, 6:07 PM

जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर के बटमालू में मुठभेड़ में हिजबुल मुज्जाहिदीन के 3 आतंकवादी ढेर

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के बटमालू इलाके में श्रीनगर पुलिस और सीआरपीएफ के संयुक्त कार्रवाई में हिजबुल मिज्जाहिदीन के 3 आतंकवादी मारे गए। उनके पास हथियारों और गोला-बारूद भी बरामद किए गए हैं। एक महिला घायल हुई है।


17 Sep 2020, 5:47 PM

कोच्चिः राज्य मंत्री केटी जलील NIA ऑफिस से बाहर निकले, 5 घंटे चली पूछताछ

17 Sep 2020, 5:46 PM

ये लड़ाई कांग्रेस की नहीं किसान और खेत खलियान की है, जो दल इस कानून के विरोध में नहीं खड़ा होगा, वो दोषी कहलाएगा: रणदीप सुरजेवाला


17 Sep 2020, 5:39 PM

दिल्ली: पंजाब के कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू, गुरजीत सिंह औजला, जसबीर सिंह गिल और डॉ. अमर सिंह ने संसद परिसर में आज खेती से जुड़े बिलों की प्रतियां जलाईं

17 Sep 2020, 5:32 PM

मुबंई के धारावी में कोरोना के 15 नए केस, कुल संक्रमितों की संख्या 2975 हुई


17 Sep 2020, 5:22 PM

उत्तर प्रदेश में कोरोना के 6029 नए केस, 81 और लोगों की मौत

17 Sep 2020, 5:20 PM

मिजोरम में कोरोना के 10 नए मामले, राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 1506 हुई


17 Sep 2020, 5:19 PM

कोरोना महामारी में अध्यादेशों के जरिए कृषि क्षेत्र को बर्बाद कर रही केंद सरकार: एनके प्रेमचंद्रन

17 Sep 2020, 5:15 PM

कर्नाटक से बीजेपी के राज्यसभा सांसद अशोक गस्ती की कोरोना से मौत, लोकसभा अध्यक्ष ने जताया दुख


17 Sep 2020, 4:59 PM

उत्तर प्रदेश के राज्यपाल ने मंडुआडीह स्टेशन का नाम बदलकर बनारस करने की मंजूरी दी

उत्तर प्रदेश के राज्यपाल ने केंद्र सरकार से एनओसी के बाद वाराणसी के मंडुआडीह स्टेशन का नाम बदलकर बनारस करने की मंजूरी दी।

17 Sep 2020, 4:50 PM

असम: गुवाहाटी में आज लोगों ने विश्वकर्मा जयंती मनाई


17 Sep 2020, 4:36 PM

उत्तर प्रदेश में कोरोना कंटेनमेंट जोन की संख्या अब 19,104 हुई

17 Sep 2020, 4:13 PM

किसानों के लिए नए अध्यादेश का गंभीर विरोध किया जा रहा है: शशि थरूर

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, “किसानों के लिए नए अध्यादेश का गंभीर विरोध किया जा रहा है, जो कानून बनने की प्रक्रिया में है। हमें लगता है इसपर उचित चर्चा होनी चाहिए। आज जब बिल को पास करने की कोशिश की गई तो लोगों को लगा कि किसानों की आवाज नहीं सुनी जा रही। इसीलिए विरोध किया जा रहा है।”


17 Sep 2020, 3:50 PM

सेंसेक्स 323 प्वाइंट के गिरावट के साथ बंद, निफ्टी भी 88.45 प्वाइंट नीचे

17 Sep 2020, 3:45 PM

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल भी हुए कोरोना पॉजिटिव


17 Sep 2020, 3:33 PM

केंद्र पर महाराष्ट्र का 25,000 करोड़ रुपये का बकाया है जो वे देने के लिए तैयार नहीं हैं, हम # COVID19 के खिलाफ कैसे लड़ेंगे ?: संजय राउत

शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा, “महाराष्ट्र की सरकार ने नॉन बीजेपी सरकार बनाई है तो क्या ये गुनाह हो गया डेमोक्रेसी में। महाराष्ट्र का 25000 करोड़ का बकाया है दिल्ली पर और आप देने को तैयार नहीं। हम कैसे कोरोना से लड़ेंगे, कैसे लोगों की जान बचाएंगे?”

17 Sep 2020, 3:24 PM

किसानों के लिए ये बिल बड़ी मुसीबत हैं, हमें इसपर पुनर्विचार करना चाहिए, अगर हमें सच में किसान को बचाना है : फारूक अब्दुल्ला


17 Sep 2020, 2:49 PM

पुडुचेरी में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 21,428 हुई

17 Sep 2020, 2:39 PM

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी


17 Sep 2020, 2:38 PM

राज्यों को GST भुगतान किए जाने की मांग को लेकर संसद परिसर में विपक्षी दलों ने प्रदर्शन किया

राज्यों को GST भुगतान किए जाने की मांग को लेकर TRS, TMC, DMK, RJD, AAP, NCP, समाजवादी पार्टी और शिवसेना के सांसदों ने संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन किया।

17 Sep 2020, 2:28 PM

दिल्ली हिंसा मामले में राष्ट्रपति से मिले कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों के नेता

राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने कहा, “जो लोग जनता को सही बात समझाने का काम कर रहे हैं उन पर हमला किया जा रहा है। हमने जांच के तरीके को देखने के लिए राष्ट्रपति को एक ज्ञापन प्रस्तुत किया है। निष्पक्ष और निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।”


17 Sep 2020, 2:16 PM

दिल्ली एम्स अगले हफ्ते सुशांत केस में सीबीआई को सौंपेगी फॉरेंसिक रिपोर्ट

एम्स फॉरेंसिक हेड ने कहा है कि फोरेंसिक टीम अगले हफ्ते एसएसआर की मौत के मामले में अंतिम मेडिकल राय सीबीआई को सौंप देगी।

17 Sep 2020, 1:30 PM

हिमाचल प्रदेश में कोरोना के 77 नए केस आए सामने


17 Sep 2020, 1:29 PM

महाराष्ट्र पुलिस में 24 घंटे में कोरोना के 364 नए केस आए सामन, 4 जवानों की मौत

17 Sep 2020, 12:50 PM

राज्यसभा में रक्षामंत्री बोले- चीन ने की LAC की यथास्थिति बदलने की कोशिश, भारत बड़ा-कड़ा कदम उठाने को तैयार

राज्यसभा में भारत-चीन सीमा विवाद पर बोलते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि चीन ने एलएसी की यथास्थिति बदलने की कोशिश की है। रक्षा मंत्री ने कहा कि चीन पर भारत बड़ा और कड़ा कदम उठाने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा, “सदन इस बात से अवगत है कि भारत और चीन सीमा का प्रश्न अभी तक अनसुलझा है। भारत और चीन की बाउंड्री का कस्टमरी और ट्रेडिशनल अलाइनमेंट चीन नहीं मानता है। यह सीमा रेखा अच्छे से स्थापित भौगोलिक सिद्धांतों पर आधारित है।”

रक्षा मंत्री ने कहा, “चीन मानता है कि बाउंड्री अभी भी औपचारिक तरीके से निर्धारित नहीं है। उसका मानना है कि हिस्टोरिक्ल जुरिस्डिक्शन के आधार पर जो ट्रेडिश्नल कस्टमरी लाइन है उसके बारे में दोनों देशों की अलग व्याख्या है। 1950-60 के दशक में इस पर बातचीत हो रही थी पर कोई समाधान नहीं निकला।”

राजनाथ सिंह ने आगे कहा, “सदन को जानकारी है कि पिछले कई दशकों में चीन ने बड़े पैमाने पर इन्फ्रास्ट्रक्चर एक्टिविटी शुरू की है, जिससे बॉर्डर एरिया में उनकी तैनाती की क्षमता बढ़ी है। इसके जबाव में हमारी सरकार ने भी बॉर्डर इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास का बजट बढ़ाया है, जो पहले से लगभग दोगुना हुआ है।”

राजनाथ सिंह ने कहा, “यह सच है कि हम लद्दाख में एक चुनौती के दौर से गुजर रहे हैं लेकिन साथ ही मुझे भरोसा है कि हमारा देश और हमारे वीर जवान इस चुनौती पर खरे उतरेंगे। मैं इस सदन से अनुरोध करता हूं कि हम एक ध्वनि से अपनी सेनाओं की बहादुरी और उनके अदम्य साहस के प्रति सम्मान प्रदर्शित करें। इस सदन से दिया गया, एकता और पूर्ण विश्वास का संदेश, पूरे देश और पूरे विश्व में गूंजेगा, और हमारे जवान, जो कि चीनी सेनाओं से आंख से आंख मिलाकर अडिग खड़े हैं, उनमें एक नए मनोबल, ऊर्जा व उत्साह का संचार होगा।”


17 Sep 2020, 12:47 PM

पीएम मोदी के नेतृत्व में पूरा देश मिलकर कोरोना की लड़ाई को लड़ रहा है: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री

राज्यसभा में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा, “पीएम मोदी के नेतृत्व में पूरा देश मिलकर कोरोना की लड़ाई को लड़ रहा है। पिछले 8 महीनों से जिस तरह से पीएम मोदी ने कोरोना से संबंधित छोटी से छोटी चीजों को बड़ी गहराई से मॉनिटर किया, लोगों को गाइड किया,उन्होंने सबकी सलाह ली। इसके लिए उन्हें इतिहास में याद किया जाएगा।”

17 Sep 2020, 12:05 PM

युवाओं ने महाहुंकार भरी है, अब भी सरकार आंख मूंदे बैठी रही, रुख नहीं बदला तो युवा सरकार बदल देंगे- प्रियंका गांधी


17 Sep 2020, 12:05 PM

कल का पॉजिटिविटी रेट 7.15 है, पिछले 10 दिनों का मृत्यु अनुपात 0.7% है: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री

17 Sep 2020, 11:50 AM

GST मुआवजे के मुद्दे पर डीएमके सांसद दयानिधि मारन ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया

केंद्र सरकार द्वारा तमिलनाडु जीएसटी मुआवजा नहीं देने के मुद्दे पर डीएमके सांसद दयानिधि मारन ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया।


17 Sep 2020, 11:47 AM

जम्मू-कश्मीर में राजनीतिक नेताओं की गिरफ्तारी पर TMC सांसद सौगत राय ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव दिया

17 Sep 2020, 11:36 AM

ओडिशा में 24 घंटे में कोरोना के 4241 नए केस आए सामने, 13 लोगों की मौत


17 Sep 2020, 11:26 AM

राजस्थान में कोरोना के 814 नए मामले सामने आए

राजस्थान में आज सुबह 10.30 बजे तक कोरोना के 814 नए मामले सामने आए हैं, कुल पॉजिटिव मामलों संख्या की बढ़कर 1,08,494 हो गई है। एक्टिव और रिकवरी मामलों की संख्या क्रमश: 17,838 और 89,370 है और कुल 1286 मौतें हुई हैं।

17 Sep 2020, 10:51 AM

जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर में एनकाउंटर के बाद तीन आतंकियों के शव बरामद


17 Sep 2020, 10:50 AM

कांग्रेस सांसद मणीकम टैगोर ने कृषि नीतियों पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया

17 Sep 2020, 10:42 AM

युवा राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस माने को मजबूर, रोजगार सम्मान है, सरकार कब तक ये सम्मान देने से पीछे हटेगी: राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, “देश का युवा आज राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस मनाने पर मजबूर है। रोज़गार सम्मान है। सरकार कब तक ये सम्मान देने से पीछे हटेगी?”


17 Sep 2020, 10:38 AM

तेलंगाना में कोरोना में कल 2,159 नए केस आए सामने, 9 लोगों की मौत

17 Sep 2020, 10:36 AM

देश की आर्थिक हालत बहुत गंभीर है: संजय राउत

राज्यसभा में शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा, “देश की आर्थिक हालत बहुत गंभीर है,अब स्थिति ऐसी है कि हमारी GDP और हमारा RBI भी कंगाल हो चुका है, ऐसे में सरकार एयर इंडिया, रेलवे, LIC और काफी कुछ बाज़ार में बेचने के लिए लाया है बहुत बड़ा सेल लगा है अब इस सेल में जवाहरलाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट को भी खड़ा कर दिया है।”


17 Sep 2020, 10:34 AM

दिल्ली हिंसा मामले में आज राष्ट्रपति से मिलेंगे कांग्रेस समते कई विपक्षी पार्टियों के नेता

कांग्रेस नेता अहमद पटेल, सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी, सीपीआई नेता डी राजा, डीएमके नेता कनिमोझी और आरजेडी सांसद मनोज झा ने दिल्ली के दंगों और पुलिस की भूमिका पर आज राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे।

17 Sep 2020, 10:00 AM

महासचिव प्रियंका गांधी ने शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए की बात

कांग्रेस महासचिव प्रभारी उत्तर प्रदेश श्रीमती प्रियंका गांधी ने 2016 के 12460 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग पर बातचीत की। गौरतलब है कि 2016 में 12460 शिक्षक भर्ती में शून्य जनपद के अभ्यर्थी अबतक नियुक्ति से वंचित हैं। इस शिक्षक भर्ती विज्ञापन में 51 जिलों में पद थे लेकिन 24 जिलों में पद शून्य थे। विगत 3 साल से शून्य जनपद वाले अभ्यर्थी कोर्ट- कचहरी के चक्कर काट रहे हैं। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी ने अभ्यर्थियों की व्यथा सुनी।


17 Sep 2020, 9:54 AM

मुंबई के धारावी में स्थिति नियंत्रण में है, WHO ने BMC के प्रयासों की सराहना की है: संजय राउत

शिवसेना सांसद संजय राउत ने राज्यसभा में कहा, “मेरी मां और मेरा भाई कोरोना संक्रमित हैं। महाराष्ट्र में भी कई लोग ठीक हो रहे हैं। आज धारावी में स्थिति नियंत्रण में है। WHO ने BMC के प्रयासों की सराहना की है। मैं इन तथ्यों को बताना चाहता हूं क्योंकि यहां कुछ सदस्य महाराष्ट्र सरकार की आलोचना कर रहे थे।”

17 Sep 2020, 9:20 AM

देश में 24 घंटे में कोरोना के 97,894 नए केस, 1132 लोगों की गई जान

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 97,894 नए मामले सामने आए और 1,132 मौतें हुई हैं। देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 51,18,254 हो गई है जिसमें 10,09,976 सक्रिय मामले, 40,25,080 ठीक / डिस्चार्ज / माइग्रेट और 83,198 मौतें शामिल हैं।


17 Sep 2020, 9:12 AM

ब्रिक्स देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की एक वर्चुअल बैठक आज शाम 4 बजे होगी

17 Sep 2020, 8:35 AM

देश में 15 सितंबर तक कोरोना के कुल 6,05,65,728 टेस्ट किए गए

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक, कल (16 सितंबर) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 6,05,65,728 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 11,36,613 सैंपल कल टेस्ट किए गए।


17 Sep 2020, 8:24 AM

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में एक और आतंकी ढेर, अब तक 3 आतंकवादी मारे गए

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के बटमालू क्षेत्र में आतंकियों और सुरक्षाब लों के बीच मुठभेड़ जारी। एक और आतंकी मारा गया है। मुठभेड़ में अब तक तीन आतंकी मारे जा चुके हैं। फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।

17 Sep 2020, 8:20 AM

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर मुठभेड़ में एक और आतंकी ढेर, अब तक दो आतंकवादी मारे गए

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के बटमालू क्षेत्र में आतंकियों और सुरक्षाब लों के बीच मुठभेड़ जारी। एक और आतंकी मारा गया है। अब तक दो आतंकी मारे जा चुके हैं। फिलहाल मुठभेड़ जारी है।


17 Sep 2020, 8:18 AM

कोलकाता: 'महालया अमावस्या' पर हुगली नदी में बड़ी संख्या में लोगों ने डुबकी लगाई

17 Sep 2020, 8:16 AM

जम्मू-कश्मीर: मेंढर सेक्टर में LoC पर पाकिस्तान ने तोड़ा सीजफायर


17 Sep 2020, 8:14 AM

बिहार: गया में स्थानीय लोग खुद ही पुल बना रहे हैं, 30 साल से पुल बनाने की कर रहे थे मांग

17 Sep 2020, 8:12 AM

मिजोरम में कोरोना के 26 नए केस आए सामने


17 Sep 2020, 8:11 AM

दिल्ली में बीजेपी के सांसद अरुण सिंह ने साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाई

दिल्ली में बीजेपी के सांसद अरुण सिंह ने पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाई। उन्होंने कहा, "पीएम का आज 70वां जन्मदिन है, पीएम ने सभी को फिट रहने का संदेश दिया है इसके अंतर्गत आज इंडिया गेट से साइकिल पर लोग पीएम आवास जा रहे हैं और लोगों को संदेश दे रहे कि सब फिट रहें।"

17 Sep 2020, 8:08 AM

राहुल गांधी ने पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं


17 Sep 2020, 7:47 AM

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। यह मुठभेड़ श्रीनगर के बटमालू इलाके में चल रही है। मुठभेड़ में एक आतंकी को सुरक्षा बलों ने मार गिराया है। श्रीनगर पुलिस और सीआरपीएफ के जवान मोर्चे पर हैं। फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia