बड़ी खबर LIVE: पीएम मोदी ने 2015 से अब तक 58 देशों का दौरा किया, यात्राओं पर 517 करोड़ रुपये हुए खर्च

राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित जवाब में विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2015 से अब तक 58 देशों का दौरा किया है और इन यात्राओं पर 517.82 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

23 Sep 2020, 12:05 AM

असम में कोरोना के 2073 नए केस मिले, राज्य में कुल केसों की संख्या 161393 पहुंची

23 Sep 2020, 12:04 AM

महाराष्ट्र के पुणे में बीते 24 घंटे में कोरोना के 3291 नए केस मिले, 96 मौत भी दर्ज

22 Sep 2020, 11:39 PM

बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे का वीआरएस मंजूर, संजीव कुमार सिंघल को मिला प्रभार


22 Sep 2020, 11:38 PM

आईपीएल-13 में चेन्नई को मिली पहली हार, राजस्थान रॉयल्स ने 16 रनों से जीता मैच

शारजाह में खेले गए आईपीएल-13 के चौथे मैच में राजस्थान रॉयल्स के 217 रनों के टारगेट के आगे धोनी के धुरंधर 200 रन पर ही ढेर हो गए। चेन्नई सुपर किंग्स 16 रनों से मैच हार गई। चेन्नई की तरफ से डु प्लेसिस ने सबसे ज्यादा 72 रन बनाए।

22 Sep 2020, 11:14 PM

केरल सरकार ने अपने ऑफिसों में सख्त एहतेयात के साथ 100 फिसदी हाजिरी का आदेश दिया


22 Sep 2020, 11:12 PM

बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने ली स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति, राजनीति में उतरने की खबरें

22 Sep 2020, 11:11 PM

मुंबई के कई इलाकों में भारी बारिश, मौसम विभाग ने कल भी भारी वर्षा का अनुमान जताया


22 Sep 2020, 11:10 PM

लोकसभा की कार्यवाही कल शाम 6 बजे तक के लिए स्थगित

22 Sep 2020, 10:46 PM

पीएम मोदी ने 2015 से अब तक 58 देशों का दौरा किया, यात्राओं पर 517 करोड़ रुपये हुए खर्च

राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित जवाब में विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने बताया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2015 से अब तक 58 देशों का दौरा किया है और इन यात्राओं पर 517.82 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं।


22 Sep 2020, 10:41 PM

आईपीएल-13 के चौथे मैच में राजस्थान के आगे लड़खड़ाई चेन्नई, धोनी के 4 धुरंधर पवेलियन लौटे

आईपीएल-13 के चौथे मुकाबले में राजस्थान के 216 रन के जवाब में चेन्नई की पारी लड़खड़ाती दिख रही है। 10 ओवर खत्म होने के बाद चेन्नई का स्कोर 4 विकेट पर 84 रन है। केदार जाधव और फाफ डु प्लेसिस क्रीज पर मौजूद हैं, जबकि वाटसन, मुरली विजय, सैम कुरैन और गायकवाड़ आउट हो गए।

22 Sep 2020, 10:29 PM

राजस्थान के 216 रन के जवाब में उतरी चेन्नई को लगे दो झटके, वाटसन और मुरली आउट

आईपीएल-13 के चौथे मुकाबले में राजस्थान के 216 रन के जवाब में चेन्नई की पारी शुरुआत में लड़खड़ाती दिख रही है। 8 ओवर खत्म होने के बाद चेन्नई का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 64 रन है। सैम कुरेन (5 रन) और फाफ डु प्लेसिस (3 रन) क्रीज पर मौजूद हैं, जबकि वाटसन और मुरली विजय आउट हो गए।


22 Sep 2020, 10:21 PM

स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव नहीं कराने के आरोपों पर पटना हाईकोर्ट ने चुनाव आयोग से मांगा जवाब

22 Sep 2020, 10:19 PM

झारखंड में आज कोरोना के 1207 नए केस मिले, 10 मरीजों की मौत


22 Sep 2020, 10:08 PM

जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में भूकंप के झटके महसूस किए गए

22 Sep 2020, 10:02 PM

बिहार में आज कोरोना के 1609 नए केस मिले, राज्य में कुल केसों की संख्या 171465 पहुंची


22 Sep 2020, 9:57 PM

छठे दौर की बातचीतमें भी नहीं निकला भारत-चीन तनाव का हल, जल्द ही फिर से होगी सैन्य वार्ता

भारत और चीन के बीच लंबे समय लद्दाख में एलएसी पर जारी तनाव को कम करने के उद्देश्य से 21 सितंबर को दोनों देशों के सैन्य कमांडरों के बीच हुई वार्ता को लेकर संयुक्त बयान जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि विवाद के हल के लिए दोनों देश जल्द ही फिर से बातचीत करेंगे और तब तक कोई भी उकसावे वाली कार्रवाई नहीं होगी।

22 Sep 2020, 9:36 PM

आईपीएल-13 के चौथे मैच में राजस्थान ने चेन्नई को दिया 217 रन का टारगेट, आर्चर ने खेली आतिशी पारी

शारजाह में खेले जा रहे आईपीएल-13 के चौथे मैच में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स के सामने जीत के लिए 217 रन का लक्ष्य रखा है। राजस्थान ने कप्तान स्टीव स्मिथ के शानदार 69 रन की मदद से 20 ओवर में 7 विकेट पर 216 रन बनाए हैं।


22 Sep 2020, 9:32 PM

दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा ने एनसीबी से पेशी में 25 सितंबर तक छूट देने की मांग की

22 Sep 2020, 9:30 PM

ओडिशा में किसानों ने कृषि बिल के विरोध में किया प्रदर्शन, बाढ में हुए नुकसान की भरपाई की मांग


22 Sep 2020, 9:29 PM

कर्नाटक में आज कोरोना के 6974 नए केस मिले, 83 मरीजों की हुई मौत

22 Sep 2020, 9:28 PM

पंजाब सीएम ने कोरोना मरीजों के लिए 'कोविड फतेह किट' लॉंच किया


22 Sep 2020, 8:59 PM

सुशांत केस में एनसीबी का उड़ता पंजाब के प्रोड्यूसर मधु मंटेना, जया शाह और श्रुति मोदी को सम्मन, कल होगी पूछताछ

सुशांत केस में ड्रग्स कनेक्शन की जांच कर रहे एनसीबी ने उड़ता पंजाब फिल्म के प्रोड्यूसर मधु मंटेना को पूछताछ के लिए बुलाया है। इनके साथ ही जया शाह और श्रुति मोदी को भी सम्मन भेजा गया है।

22 Sep 2020, 7:48 PM

पंजाब में आज कोरोना के 1498 नए केस मिले, 66 संक्रमितों की हुई मौत


22 Sep 2020, 7:41 PM

UNGA में ट्रंप ने कोरोना संकट से मुकाबले के लिए थपथपायी अपनी पीठ, चीन पर साधा निशाना

संयुक्त राष्ट्र महासभा की 75वीं बैठक को संबोधित करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि द्वितीय विश्व युद्ध के अंत और संयुक्त राष्ट्र की स्थापना के 75 साल बाद हम एक बार फिर एक विकराल वैश्विक संघर्ष से जूझ रहे हैं। हमने चीन वायरस नाम के अदृश्य दुश्मन के खिलाफ भयंकर युद्ध छेड़ दिया है, जिसने 188 देशों में अनगिनत जिंदगियां लील ली है।

ट्रंप ने कहा कि अमेरिका में हमने दूसरे विश्व युद्ध के बाद सबसे आक्रामक अभियान शुरू किया। हमने तेजी से जरूरत से अधिक संख्या में वेंटिलेटर का रिकॉर्ड उत्पादन किया, जिसने हमें दुनिया भर के अपने दोस्तों और साझेदार देशों के साथ साझा करने का मौका दिया।

22 Sep 2020, 7:38 PM

वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की मोबाइल ऐप लॉन्च करने की तैयारी, श्रद्धालु कर सकेंगे सीधा दर्शन

जम्मू-कश्मीर में माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड श्रद्धालुओं के लिए एक मोबाइल ऐप लॉन्च करने की योजना बना रहा है, जिससे भक्तों को वैष्णो देवी के पवित्र तीर्थ स्थल की सीधे दर्शन हो सके। ऐप को 17 अक्टूबर को लॉन्च करने की तैयारी है।


22 Sep 2020, 7:35 PM

पाकिस्तान में सिखों पर अत्याचार के खिलाफ अकाली दल ने दिल्ली में किया प्रदर्शन

22 Sep 2020, 7:26 PM

चंडीगढ़ में आज कोरोना के 266 नए केस मिले, कुल केसों की संख्या 10546 पहुंची


22 Sep 2020, 7:25 PM

दिल्ली में आज कोरोना के 3819 नए केस मिले, 37 मौत भी दर्ज, कुल केस 253075 पहुंचा

22 Sep 2020, 7:19 PM

उत्तराखंड में विरोध-प्रदर्शनों के ऐलान की वजह से विधानसभा के 300 मीटर दायरे में धारा-144 लागू


22 Sep 2020, 6:53 PM

आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के 7553 नए मामले सामने आए हैं

22 Sep 2020, 6:53 PM

केरल में कोरोना वायरस के 4125 नए मामले सामने आए हैं


22 Sep 2020, 6:22 PM

पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र पुलिस के 263 कर्मियों को कोविड 19 पॉजिटिव पाया गया है

पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र पुलिस के 263 कर्मियों को कोविड 19 पॉजिटिव पाया गया और 7 की मौत हुई। विभाग में संक्रमण की कुल संख्या 21,574 हो गई, जिसमें 3,548 सक्रिय मामले, 17,797 रिकवर मामले और 229 मौतें शामिल हैं।

22 Sep 2020, 5:34 PM

भिवंडी हादसे में मरने वालों की संख्या 22 हुई


22 Sep 2020, 5:33 PM

दिल्लीः स्पेशल एनआईए कोर्ट ने अलकायदा के 6 संदिग्ध आतंकियों को 4 दिनों की रिमांड में भेजा

22 Sep 2020, 5:23 PM

पुडुचेरी में कुल कोविड 19 मामले 23,684 हो गए हैं, जिनमें 4,757 सक्रिय मामले हैं

पुडुचेरी में कुल कोविड 19 मामले 23,684 हो गए हैं, जिनमें 4,757 सक्रिय मामले और 18,454 रिकवर मामले शामिल हैं। संक्रमित लोगों में से मरने वालों का आंकड़ा 473 है।


22 Sep 2020, 5:15 PM

लोकसभा से वॉकआउट करने के बाद संसद परिसर में बैठक कर रहे हैं विपक्ष के सांसद

लोकसभा से वॉकआउट करने के बाद संसद परिसर में विपक्ष के सांसद बैठक कर रहे हैं। कांग्रेस के अधीर रंजन और एनसीपी की सुप्रिया सुले भी मौजूद हैं।

22 Sep 2020, 5:07 PM

महाराष्ट्र: भिवंडी में इमारत के मलबे से एक और शव बरामद, मरने वालों की संख्या 21 हुई


22 Sep 2020, 4:57 PM

निलंबित सांसदों के समर्थन में कांग्रेस समेत विपक्षी पार्टियों ने लोकसभा सत्र के भी बहिष्कार का ऐलान किया

राज्यसभा के निलंबित 8 सांसदों के समर्थन में कांग्रेस समेत विपक्षी दलों ने लोकसभा सत्र के भी बहिष्कार का ऐलान कर दिया है। इससे पहले विपक्ष ने राज्यसभा सत्र के बहिष्कार का ऐलान किया था। मतलब यह है कि अब विपक्षी पार्टियां बचे हुए सत्र में हिस्सा नहीं लेंगी।

22 Sep 2020, 4:52 PM

भारत और चीन ने बातचीत जारी रखने सहमत हुए: सूत्र


22 Sep 2020, 4:35 PM

चीन ने भारत से पैंगोंग त्सो के दक्षिण तट से हटने के लिए कहा: सूत्र

सूत्रों के मुताबिक, 6ठीं कमांडर स्तर की वार्ता के दौरान चीन ने भारत से 29 अगस्त के बाद पैंगोंग त्सो के दक्षिण तट पर उसके द्वारा कब्जे में लिए जगहों को खाली करने के लिए कहा। भारत ने जोर देकर कहा कि चीन को पूर्वी लद्दाख में अप्रैल-मई' 20 समय से पहले वाली जगहों से वापास जाना चाहिए।

22 Sep 2020, 4:29 PM

हम चाहते हैं कि सरकार कृषि बिलों को वापस ले: अधीर रंजन चौधरी

लोकसभा में अधीर रंजन चौधरी ने कहा, “राज्यसभा और लोकसभा जुड़वां भाइयों की तरह हैं। अगर कोई दुख में होता है, तो दूसरे को संभलना पड़ता है। हमारा मुद्दा कृषि बिलों से संबंधित है, हम चाहते हैं कि इसे वापस लिया जाए। अगर तोमर जी इसे वापस लेने के लिए सहमत होते हैं, तो हमें सत्र जारी रखने में कोई समस्या नहीं है।”


22 Sep 2020, 4:21 PM

देश में फिलहाल कोरोना के 9,75,861 ऐक्टिव केस हैं: स्वास्थ्य मंत्रालय

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में फिलहाल कोरोना के 9,75,861 ऐक्टिव केस हैं, अब तक 44,97,867 लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक 88,935 लोगों की मौत हुई है। ऐक्टिव मामले कुल केस का 17.54 फीसदी हैं, जबकि रिकवर हुए लोगों का प्रतिशत 80.86 है। अब तक 1.60 फीसदी लोगों की मौत हुई है।

22 Sep 2020, 3:59 PM

केंद्र सरकार द्वारा लाई गई कृषि बिल से किसानों को कोई फायदा नहीं: तमिलनाडु सीएम


22 Sep 2020, 3:47 PM

बाहुबली अतीक अहमद के घर पर चला बुलडोजर, इससे पहले भी कई संपत्तियां हो चुकी है जब्त

प्रयागराज के चकिया स्थित पूर्व सांसद और बाहुबली अतीक अहमद का आवास पीडीए ने ध्‍वस्‍त कर दिया। इससे पहले भी अतीक अहमद की कई संपत्तियों को जब्त करने की ताबड़तोड़ कार्रवाई हुई थी। एक साथ आधा दर्जन बुलडोजर लगाकर इस घर को गिरा दिया गया। बताया जा रहा है कि प्रयागराज विकास प्राधिकरण से इस भवन का नक्शा पास नहीं है।

22 Sep 2020, 3:22 PM

विपक्षी सांसदों का लोकसभा में हंगामा, सदन की कार्यवाही 1 घंटे तक के लिए स्थगित


22 Sep 2020, 3:15 PM

जम्मू-कश्मीर: अखनूर सेक्टर में सीमा के पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद

पुलिस और सेना ने जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर के सीमा क्षेत्र में ड्रोन द्वारा गिराए गए पैकेज बरामद किए हैं। दो एके-47 हमला राइफल, तीन एके मैगजीन, 90 राउंड लाइव एके 7.62 एमएम गोला बारूद और एक पिस्टल बरामद किया गया है।

22 Sep 2020, 2:58 PM

बिहार में कोरोना के 1,609 नए केस आए सामने


22 Sep 2020, 2:57 PM

महाराष्ट्र: भिवंडी में इमारत गिरने के दूसरे दिन भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, अब तक 20 लोगों की मौत

22 Sep 2020, 2:55 PM

बेंगलुरु में 30 किलो गांजा के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार


22 Sep 2020, 2:53 PM

हरियाणा के कई इलाकों में बारिश का अलर्ट

22 Sep 2020, 2:44 PM

दिल्ली में सभाओं पर रोक है, ऐसा करने पर होगी सख्त कार्रवाई: दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता

दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता ईश सिंघल ने कहा, “जिला आपदा प्रबंधन अथॉरिटी द्वारा 21 सितंबर को जारी किए गए नए दिशा-निर्देशों के अनुसार, दिल्ली में सभाओं पर रोक है। हम किसी भी प्रकार की सभाओं की अनुमति नहीं देते हैं, अगर कोई नियमों का पालन नहीं करता है और सभाओं में भाग लेता है तो हम सख्त कार्रवाई करते हैं।”


22 Sep 2020, 2:25 PM

सुशांत केस: रिया चक्रवर्ती की न्यायिक हिरासत विशेष एनडीपीएस ने 6 अक्टूबर तक बढ़ाई

22 Sep 2020, 2:23 PM

किसान बिल के खिलाफ दिल्ली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन


22 Sep 2020, 2:17 PM

सुशांत केस: रिया और उनके भाई ने बॉम्बे हाई कोर्ट में जमानत याचिका लगाई, कल होगी सुनवाई

22 Sep 2020, 2:01 PM

अगर ये बिल किसान हितैषी हैं तो समर्थन मूल्य MSP का जिक्र बिल में क्यों नहीं है?: प्रियंका गांधी

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एक बार फिर कृषि बिल को लेकर मोदी सरकार को घेर है। उन्होंने ट्वीट कर पूछा, “अगर ये बिल किसान हितैषी हैं तो समर्थन मूल्य MSP का जिक्र बिल में क्यों नहीं है? बिल में क्यों नहीं लिखा है कि सरकार पूरी तरह से किसानों का संरक्षण करेगी? सरकार ने किसान हितैषी मंडियों का नेटवर्क बढ़ाने की बात बिल में क्यों नहीं लिखी है? सरकार को किसानों की मांगों सुनना पड़ेगा।”


22 Sep 2020, 1:36 PM

राज्यसभा से राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय विधेयक 2020 पारित

22 Sep 2020, 1:23 PM

केजरीवाल सरकार के आदेश पर दिल्ली हाई कोर्ट ने लगाई रोक

दिल्ली हाई कोर्ट ने केजरीवाल सरकार के उस आदेश पर रोक लगा दी है, जिसमें प्रावेट अस्पतालों को 80 फीसदी बेड कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित करने का आदेश दिया गया था।


22 Sep 2020, 12:52 PM

राज्यसभा से बैंकिंग नियमन (संशोधन) विधेयक 2020 पारित

22 Sep 2020, 12:44 PM

8 निलंबित सांसदों के समर्थन में एक दिन का उपवास रखेंगे शरद पवार


22 Sep 2020, 12:43 PM

राज्यसभा में विपक्ष के बहिष्कार के बीच कृषि से जुड़ा तीसरा बिल भी सदन से पास

विपक्ष का राज्यसभा की कार्यवाही का बहिष्कार कर रहा है। इस बीच, कृषि से जुड़ा तीसरा बिल आवश्यक वस्तु विधेयक, 2020 राज्यसभा से पास हो गया है। कृषि से जुड़े दो बिल पहले ही राज्यसभा से पास हो चुके हैं।

22 Sep 2020, 12:32 PM

कांग्रेस सांसद एम के राघवन ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया

कांग्रेस सांसद एम के राघवन ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया है, जिसमें 'पड़ोसी देशों के साथ सीमा मुद्दों' पर चर्चा की मांग की गई है।


22 Sep 2020, 12:27 PM

कांग्रेस सांसद टीएन प्रथपन ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया

कांग्रेस सांसद टीएन प्रथपन ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया है, जिसमें देश में ओबीसी आरक्षण पर सरकार के रुख पर चर्चा की मांग की गई है।

22 Sep 2020, 12:23 PM

किसान बिल के खिलाफ हम प्रदर्शन करेंगे: आरजेडी नेता तेजस्वी यादव


22 Sep 2020, 12:21 PM

आज लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले कांग्रेस ने अपने सांसदों की बैठक बुलाई

22 Sep 2020, 12:01 PM

छत्तीसगढ़ के सीएम का केंद्रीय उड्डयन को पत्र, बिलासपुर को दिल्ली, मुंबई, कोलकाता से हवाई मार्ग से जोड़ने की अपील

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी को पत्र लिखकर बिलासपुर को दिल्ली, मुंबई, कोलकाता से हवाई मार्ग से जोड़ने का अनुरोध किया।


22 Sep 2020, 11:58 AM

ओडिशा में कोरोना के 4,189 नए केस आए सामने, 11 लोगों की मौत

22 Sep 2020, 11:57 AM

राज्यसभा में आवश्यक वस्तु (संशोधन) विधेयक 2020 पेश


22 Sep 2020, 11:55 AM

SC ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों से बकायेदारों की व्यक्तिगत गारंटी लेने के लिए निर्देश देने की याचिका को किया खारिज

22 Sep 2020, 11:25 AM

महाराष्ट्र: गांजा के साथ चार तस्कर गिरफ्तार


22 Sep 2020, 11:15 AM

राज्यसभा में सांसदों द्वारा कथित दुर्व्यवहार को लेकर उपसभापति ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र

22 Sep 2020, 11:14 AM

हम चाहते हैं कि निलंबन रद्द करने के साथ सरकार किसान बिल को वापस ले: कांग्रेस सांसद नासिर हुसैन

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद सैयद नासिर हुसैन ने कहा, “हम सिर्फ निलंबन रद्द होना नहीं चाहते थे, हम ये भी चाहते थे कि किसान बिल वापस ले लिए जाएं और ऐसा होने के लिए उचित मतदान हो। लेकिन उस तरह का कुछ भी नहीं होने वाला था, क्योंकि सभापति किसी की बात सुनने के लिए तैयार नहीं थे।”


22 Sep 2020, 10:59 AM

समाजवादी पार्टी ने भी संसद सत्र के बहिष्कार का किया ऐलान

समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद राम गोपाल यादव ने कहा, “मैं संसद का एक वरिष्ठ सदस्य हूं, मैंने सदन में जो भी हुआ उसके लिए माफी मांगी है, लेकिन मुझे कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। मुझे यह बहुत अपमानजनक लगा। मेरी पार्टी ने पूरे सत्र का बहिष्कार करने का फैसला किया है।”

22 Sep 2020, 10:58 AM

जब तक कि सरकार हमारी 3 मांगों को स्वीकार नहीं करती हम सत्र का बहिष्कार करेंगे: गुलाम नबी आजाद

राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा, “जब यह बिल ला रहे थे तो एमएसपी उस वक्त अनाउंस करनी चाहिए थी पर नहीं की। खैर एमएसपी बाद में अनाउंस किया गया, जिसका हम स्वागत करते हैं। एमएसपी को लेकर हमने तीन कंडीशन रखी हैं। जब तक कि सरकार हमारी 3 मांगों को स्वीकार नहीं करती है हम संसद सत्र का बहिष्कार करेंगे।”


22 Sep 2020, 10:39 AM

मोदी जी की नीयत ‘साफ’, किसानों को करके जड़ से साफ, पूंजीपति ‘मित्रों’ का खूब विकास- राहुल गांधी

किसान बिल को लेकर एक बार फिर राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वटी कर कहा, “2014- मोदी जी का चुनावी वादा किसानों को स्वामीनाथन कमिशन वाला MSP। 2015- मोदी सरकार ने कोर्ट में कहा कि उनसे ये न हो पाएगा। 2020- काले किसान कानून, मोदी जी की नीयत ‘साफ़’, कृषि-विरोधी नया प्रयास, किसानों को करके जड़ से साफ, पूंजीपति ‘मित्रों’ का ख़ूब विकास।”

22 Sep 2020, 10:12 AM

शेयर बाजार: सेंसेक्स में 255 अंकों की गिरावट दर्ज


22 Sep 2020, 10:10 AM

मैं सदस्यों के निलंबन को लेकर खुश नहीं हूं: राज्यसभा के सभापति

राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने कहा कि मैं सदस्यों के निलंबन को लेकर खुश नहीं हूं। उनके आचरण को ध्यान में रखकर कार्रवाई की गई है। हम किसी सदस्य के खिलाफ नहीं हैं।

22 Sep 2020, 10:03 AM

विपक्षी सांसदों ने राज्यसभा से किया वॉकआउट, 8 सांसदों के निलंबन रद्द करने की मांग

आठ सासंदों के निलंबन रद्द करने की मांग को लेकर विपक्षी सांसदों ने राज्यसभा से वॉकआउट किया है। यह सांसद गांधी प्रतिमा के सामने प्रदर्शन करने पहुंचे हैं, जहां पहले से निलंबित सांसद धरने पर बैठे हुए हैं।


22 Sep 2020, 9:45 AM

राज्यसभा में गुलाम नबी आजाद की मांग, आठों सांसदों के निलंबन को किया जाए रद्द

राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा, “पिछले दो दिनों में जो सदन में हुआ मुझे नहीं लगता कि उससे कोई भी खुश है। करोड़ों लोगों को जो रिप्रेजेंट करते हैं उन्हें करोड़ों लोग देखते हैं। जो लक्ष्य है यहां आने का वो तो पूरा होना चाहिए। आठों सांसदों के निलंबन को रद्द किया जाए।”

22 Sep 2020, 9:33 AM

असम के बारपेटा में 4.2 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए


22 Sep 2020, 9:16 AM

सांसदों द्वारा कथित दुर्व्यवहार के विरोध में राज्यसभा के उपसभापति एक दिन का उपवास रखेंगे

20 सितंबर को कृषि विधेयकों के पारित होने के दौरान विपक्षी सांसदों द्वारा सदन में अपने साथ कथित दुर्व्यवहार के खिलाफ राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश एक दिन का उपवास रखेंगे।

22 Sep 2020, 9:11 AM

देश में 21 सितंबर तक कोरोना के कुल 6,53,25,779 सैंपल टेस्ट किए गए

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक, 21 सितंबर तक देश में कोरोना के कुल 6,53,25,779 सैंपल टेस्ट किए गए। इनमें से 9,33,185 सैंपल कल टेस्ट किए गए थे।


22 Sep 2020, 9:10 AM

निलंबित डीएसपी दविंदर के मामले में NIA बारामूला में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर रही

निलंबित डीएसपी दविंदर के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी जम्मू-कश्मीर के बारामूला में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर रही है।

22 Sep 2020, 9:02 AM

जम्मू-कश्मीर के बडगाम में सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर, एनकाउंटर जारी

जम्मू-कश्मीर के बडगाम के चरार-ए-शरीफ इलाके में पिछले 12 घंटों से जारी मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने एक अज्ञात आतंकवादी को मार गिराया है। एनकाउंटर जारी है।


22 Sep 2020, 8:59 AM

हरिवंश जी ने कहा कि वह एक सहयोगी के रूप में हमसे मिलने आए थे: कांग्रेस सांसद रिपुन बोरा

कांग्रेस सांसद रिपुन बोरा ने कहा, “हरिवंश जी ने कहा कि वह एक सहयोगी के रूप में हमसे मिलने आए थे, न कि राज्यसभा के उपसभापति के रूप में। वह हमारे लिए कुछ चाय और नाश्ता भी लाए थे। हमने अपने निलंबन के विरोध में कल यह धरना प्रदर्शन शुरू किया। हम पूरी रात यहां रहे हैं।”

22 Sep 2020, 8:26 AM

महाराष्ट्र: भिवंडी इमारत हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 20 हुई


22 Sep 2020, 8:24 AM

जम्मू-कश्मीर के बडगाम में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच 12 घंटे से मुठभेड़ जारी

22 Sep 2020, 8:23 AM

भारत और चीन के बीच कोर कमांडर-स्तरीय बैठक कल 13 घंटे तक चली

भारत और चीन के बीच कोर कमांडर-स्तरीय बैठक कल 13 घंटे तक चली और 11 बजे संपन्न हुई। बैठक में शामिल भारतीय प्रतिनिधि अब वरिष्ठ अधिकारियों को चीन के साथ चर्चा के बारे में जानकारी देंगे।


22 Sep 2020, 8:15 AM

कृषि बिल को लेकर चिदंबरम ने सरकार की मंशा पर खड़े किए सवाल

कांग्रेस वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने मोदी सरकार सवाल पूछा कि अगर सरकार की मंशा एमएसपी की गारंटी देने की है, तो उस बिल में कोई क्लॉज क्यों नहीं है जो यह निर्धारित करे कि "उपज एमएसपी से कम नहीं होगी"?

22 Sep 2020, 8:11 AM

महाराष्ट्र: भिवंडी इमारत हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 18 हुई

महाराष्ट्र के भिवंडी इमारत हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 18 हो गई है। ठाणे नगर निगम ने यह जानकारी दी है।


22 Sep 2020, 8:06 AM

राज्यसभा से निलंबन के खिलाफ रात भर धरने पर बैठे रहे सांसद, उप सभापति हरिवंश ने की मुलाकात

राज्यसभा से निलंबित सांसदों का संसद परिसर में धरना जारी है। निलंबित 8 सांसद संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने कल से धरने पर बैठे हुए हैं। पूरी रात उनका प्रदर्शन जारी रहा। इस बीच उप सभापति हरिवंश ने इन सांसदों से मुलाकात की है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

/* */