बड़ी खबर LIVE: लॉकडाउन-4 नए नियमों वाला होगा, 18 मई से लागू होगा यह चरण 

पीएम मोदी ने कहा कि लॉकडाउन का चौथा चरण, लॉकडाउन 4, पूरी तरह नए रंग रूप वाला होगा, नए नियमों वाला होगा। राज्यों से हमें जो सुझाव मिल रहे हैं, उनके आधार पर लॉकडाउन 4 से जुड़ी जानकारी भी आपको 18 मई से पहले दी जाएगी।

फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

12 May 2020, 11:57 PM

मुंबई के सेवरी थाने में तैनात एएसआई की कोरोना से मौत, महाराष्ट्र पुलिस ने जताया शोक

12 May 2020, 11:20 PM

तेलंगाना में आज कोरोना के 51 नए केस मिले, राज्य में कुल केस 1326, अब तक 32 मौत

12 May 2020, 11:18 PM

दुबई से 176 भारतीयों को लेकर एयर इंडिया का विशेष विमान कर्नाटक के मंगलुरू पहुंचा


12 May 2020, 10:51 PM

नेपाल में तेज हो रहा है कोरोना का असर, आज मिले 26 नए मामले, अब तक 217 संक्रमित

12 May 2020, 10:41 PM

आनंद विहार से कोई ट्रेन या बस नहीं चल रही है, दिल्ली पुलिस ने बताया अफवाह


12 May 2020, 10:30 PM

फिक्की महासचिव ने आर्थिक पैकेज के ऐलान का किया स्वागत, कहा- सबको मिलकर काम करना होगा

12 May 2020, 10:28 PM

गुजरात के मंत्री के चुनाव को रद्द किये जाने के हाईकोर्ट के फैसले की समीक्षा के लिए चुनाव आयोग ने बनाई समिति

भारत निर्वाचन आयोग ने गुजरात को धोलका विधानसभा क्षेत्र के निर्वाच संबंधी एक चुनाव याचिका पर गुजरात हाईकोर्ट के फैसले के विवरण की जांच के लिए अधिकारियों की 3 सदस्यीय एक समिति का गठन किया।


12 May 2020, 10:24 PM

आर्थिक पैकेज के ऐलान पर नितिन गडकरी ने कहा- 11 करोड़ कामगारों को मिली राहत

12 May 2020, 10:22 PM

मनोज आहूजा सीबीएसई के नए चेयरमैन नियुक्त, नेशनल एकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन में थे तैनात


12 May 2020, 9:57 PM

राजस्थान में आज कोरोना के 138 नए केस मिले, 4 लोगों ने तोड़ा दम

12 May 2020, 9:51 PM

पीएम के आर्थिक पैकेज पर छत्तीसगढ़ सीएम ने कहा- काफी पहले होना चाहिए था पैकेज का ऐलान

पीएम मोदी द्वारा आर्थिक पैकेज के ऐलान पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि इस पैकेज की घोषणा काफी पहले की जानी चाहिए थी। साथ ही उन्होंने कहा कि अभी भी स्पष्ट नहीं है कि मजदूरों, किसानों, व्यापारियों और छोटे उद्योगों के लिए इस पैकेज में क्या है। उन्होंने कहा कि कल वित्त मंत्री इसे स्पष्ट करेंगी, तभी यह स्पष्ट होगा कि किस क्षेत्र को क्या मिल रहा है।


12 May 2020, 9:30 PM

पीएम द्वारा घोषित आर्थिक पैकेज पर जेपी नड्डा ने कहा- इससे आत्मनिर्भर बनेगा भारत

12 May 2020, 9:29 PM

कनफेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्रीज के डीजी ने आर्थिक पैकेज को अर्थव्यवस्था को उबारने वाला बताया

कनफेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री के महानिदेशक सी बनर्जी ने पीएम मोदी द्वारा घोषित आर्थिक पैकेज पर कहा कि आज हम जिस असाधारण स्थिति में हैं, उससे निपटने के लिए पीएम ने आज आर्थिक पैकेज की अभूतपूर्व घोषणा की।20 लाख करोड़ का आर्थिक पैकेज वास्तव में भारत को आर्थिक सुधार के रास्ते पर वापस लाने वाला है।


12 May 2020, 9:26 PM

पीएम मोदी द्वारा घोषित आर्थिक पैकेज को ओम बिड़ला ने ऐतिहासिक बताया

12 May 2020, 9:25 PM

मध्य प्रदेश में आज कोरोना के 201 नए केस मिले, राज्य में संक्रमितों की संख्या 3986 पहुंची


12 May 2020, 9:24 PM

रेलवे द्वारा शुरू 30 ट्रेनों के लिए अब तक 1,69,039 यात्रियों ने कराया रिजर्वेशन

12 May 2020, 9:22 PM

23 महिलाओं और 3 बच्चों सहित 202 भारतीयों को मालदीव से लेकर कोचि पहुंचा आईएनएस मागर


12 May 2020, 9:21 PM

दिल्ली के हरि नगर का इलाका कन्टेंमेंट जोन से बाहर हुआ, अब तक 20 इलाकों में मिली राहत

12 May 2020, 9:00 PM

महाराष्ट्र में आज कोरोना के 1026 नए केस, 53 लोगों की मौत


12 May 2020, 8:42 PM

मुंबई में कोरोना के 426 नए केस,शहर में संक्रमितों की संख्य 14781 हुई

12 May 2020, 8:34 PM

लॉकडाउन-4 नए नियमों वाला होगा, 18 मई से लागू होगा यह चरण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर राष्ट्र को संबोधित कर रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि लॉकडाउन-4 18 मई से लागू होगा। इस में नए नियम होंगे और इसकी घोषणा 18 मई से पहले कि जाएगी।


12 May 2020, 8:30 PM

बीते 6 वर्षों में जो रिफॉर्म हुए, उनके कारण आज संकट के इस समय भी भारत की व्यवस्थाएं अधिक सक्षम: PM मोदी

12 May 2020, 8:29 PM

लोकल को अपना गर्व बनना होगा, उसका प्रचार करना होगा- पीएम मोदी


12 May 2020, 8:27 PM

ये आर्थिक पैकेज हमारे देश के मध्यम वर्ग के लिए है: PM मोदी

ये आर्थिक पैकेज देश के उस श्रमिक के लिए है, देश के उस किसान के लिए है जो हर स्थिति, हर मौसम में देशवासियों के लिए दिन रात परिश्रम कर रहा है। ये आर्थिक पैकेज हमारे देश के मध्यम वर्ग के लिए है, जो ईमानदारी से टैक्स देता है, देश के विकास में अपना योगदान देता है: PM मोदी

12 May 2020, 8:27 PM

ये आर्थिक पैकेज हमारे कुटीर उद्योग, गृह उद्योग, हमारे लघु-मंझोले उद्योग, हमारे MSME के लिए है


12 May 2020, 8:24 PM

ये पैकेज भारत की GDP का करीब-करीब 10 प्रतिशत है: PM मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि इन सबके जरिए देश के विभिन्न वर्गों को, आर्थिक व्यवस्था की कड़ियों को, 20 लाख करोड़ रुपए का संबल मिलेगा, सपोर्ट मिलेगा। 20 लाख करोड़ रुपए का ये पैकेज, 2020 में देश की विकास यात्रा को, आत्मनिर्भर भारत अभियान को एक नई गति देगा।

12 May 2020, 8:19 PM

कोरोना वायरस से लड़ने के लिए विशेष आर्थिक पैकेज का ऐलान

कोरोना वायरस से लड़ने के लिए विशेष आर्थिक पैकेज का ऐलान कर हैं पीएम मोदी। पीएम ने कहा कि पैकेज की डिटेल वित्त मंत्री आने वाले दिनों में देंगी।


12 May 2020, 8:17 PM

हमारे पास दुनिया का सबसे बेहतरीन टैलेंट है, हम सबसे अच्छे प्रोडक्ट बनाएंगे- पीएम मोदी

12 May 2020, 8:15 PM

दुनिया को विश्वास होने लगा है कि भारत बहुत अच्छा कर सकता है- पीएम मोदी


12 May 2020, 8:14 PM

गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 362 नए केस, राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 8904 हुई

12 May 2020, 8:13 PM

भारत के अभियानों का असर दुनिया पर पड़ता ही पड़ता है: PM मोदी


12 May 2020, 8:10 PM

भारत की प्रगति में विश्व की प्रगति- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि भारत की प्रगति में ही विश्व की प्रगति है। भारत की इन कदमों को विश्व ने सराहा है।

12 May 2020, 8:09 PM

आज भारत माता रो रही है, गरीबों के रोजगार के लिए पैकेज मिलना चाहिए: राहुल गांधी

प्रधानमंत्री जी से मेरा आग्रह है कि आज रात के सम्बोधन में सडकों पर चलते हमारे लाखों श्रमिक भाइयों-बहनों को उनके घरों तक सुरक्षित पहुंचाने की घोषणा करें। इसके साथ ही इस संकट के समय में सहारा देने के लिए उन सभी के खातों में कम से कम 7500 रु का सीधा हस्तांतरण दें।


12 May 2020, 8:08 PM

भारत ने आपदा को अवसर में बदला- पीएम मोदी

12 May 2020, 8:07 PM

विश्व की आज की स्थिति हमें सिखाती है कि इसका मार्ग एक ही है- "आत्मनिर्भर भारत": PM नरेंद्र मोदी


12 May 2020, 8:06 PM

पीएम मोदी का संबोधनः कोरोना संकट के सामने थकना, हारना, झुकना मंजूर नहीं

12 May 2020, 8:01 PM

देश को संबोधित कर रहे पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना से लड़ते हुए दुनिया को 4 महीनो हे गए हैं। एक वायरस ने दुनिया को तहस नहस कर दिया है। दुनिया जिंदगी बचाने की जंग में जुटी हुई है। पीएम मोदी ने कहा कि इससे बचना भी है और आगे बढ़ना भी है।


12 May 2020, 7:54 PM

बिहार: पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल रेलवे स्टेशन से एक विशेष ट्रेन नई दिल्ली के लिए रवाना हुई

12 May 2020, 7:47 PM

झारखंड में आज कोरोना के 7 नए मामले आए सामने, राज्य में संक्रमितों की संख्या 172 हुई


12 May 2020, 7:44 PM

पश्चिम बंगाल में कोरोना के कुल 2173 केस, कोलकाता में मरीजों की संख्या 1041

12 May 2020, 7:40 PM

तमिलनाडु में कोरोना के 716 नए केस, 8 की मौत, राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 8718 हुई


12 May 2020, 7:38 PM

विशेष पैकेज के बारे में भूल जाओ, हमें सामान्य पैकेज भी नहीं मिला: पश्चिम बंगाल CM ममता बनर्जी

12 May 2020, 7:34 PM

पश्चिम बंगाल को 52000 करोड़ रुपए की दरकार, पैसे दे केंद्र सरकार- ममता बनर्जी


12 May 2020, 7:28 PM

अब से थोड़ी देर में देश को संबोधित करेंगे PM मोदी, लॉकडाउन और इन पर कर सकते हैं बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब से थोड़ी देर में देश को संबोधित करेंगे। माना जा रहा है कि पीएम मोदी आज लॉकडाउन के चौथे चरण का ऐलान कर सकते हैं। इस चरण में लोगों में ज्यादा छूट दी जा सकती है। साथ ही पीएम मोदी, मजदूरों के पलायन और लॉकडाउन एग्जिट प्लान के मुद्दे पर भी चर्चा कर सकते हैं।

12 May 2020, 7:14 PM

जम्मू-कश्मीर में कोरोना के 55 नए केस, केंद्र शासित प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 934 हुई


12 May 2020, 7:12 PM

दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल मौत का मामला, एनएचआरसी ने दिल्ली के मुख्य सचिव और केंद्रीय गृह सचिव को नोटिस भेजा

12 May 2020, 7:10 PM

हिमाचल प्रदेश में कोरोना के 6 नए केस, राज्य में कुल 24 सक्रिय मामले, 35 ठीक हुए


12 May 2020, 6:43 PM

रूसी राष्ट्रपति के प्रवक्ता, दिमित्री पेसकोव को कोरोना वायरस के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के प्रवक्ता, दिमित्री पेसकोव को कोरोना वायरस के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है

12 May 2020, 6:43 PM

कोरोना वायरस मामलों की कुल संख्या पंजाब में 1914 हो गई है

कोरोना वायरस मामलों की कुल संख्या पंजाब में 1914 हो गई है, आज 37 और लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। संक्रमण के कारण सक्रिय मामलों और मृत्यु की संख्या क्रमशः 1711 और 32 है।


12 May 2020, 6:40 PM

नोएडा में कोरोना वायरस के 6 नए केस, मरीजों की संख्या हुई 230

गौतमबुद्ध नगर में 6 और #COVID19 मामले और 1 मौत की सूचना मिली है। जिले में कुल मामलों की संख्या अब 230 हो गई है, जिसमें 141 डिस्चार्ज, 86 सक्रिय रोगी और 3 मौतें शामिल हैं।

12 May 2020, 6:31 PM

देश के औद्योगिक उत्पादन में मार्च में 16.7 फीसद की गिरावट देखने को मिली

देश के औद्योगिक उत्पादन में मार्च में 16.7 फीसद की गिरावट देखने को मिली। कोरोना वायरस की वजह से लागू लॉकडाउन के चलते खनन, मैन्युफैक्चरिंग और इलेक्ट्रिसिटी सेक्टर के कमजोर प्रदर्शन के कारण भारत के औद्योगिक उत्पादन में यह उल्लेखनीय गिरावट देखने को मिली है। मार्च, 2019 में औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (IIP) में 2.7 फीसद का इजाफा देखने को मिला था।


12 May 2020, 6:18 PM

नैनीताल से आज कोरोना वायरस का 1 नया मामला सामने आया है

उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि नैनीताल से आज #COVID19 का 1 नया मामला सामने आया है। राज्य में कुल मामले बढ़कर 69 हो गए।

12 May 2020, 6:12 PM

पश्चिम बंगाल में आज कोविड 19 के 110 नए मामले और 8 मौतें हुई हैं


12 May 2020, 6:12 PM

मुंबई के धारावी इलाके में आज 46 और # COVID19 मामले सामने आए हैं

मुंबई के धारावी इलाके में कोरोना के 46 नए केस सामने आए हैं। इलाके में कुल मामले बढ़कर 962 हुए, अब तक 31 लोगों की मौत।

12 May 2020, 6:01 PM

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने देश में कमर्शियल उड़ानों की दोबारा शुरुआत के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) का एक मसौदा तैयार किया

नागर विमान मंत्रालय ने विमान सेवा शुरू होने से पहले एसओपी जारी किया। पहले फेज में 80 साल से ज्यादा के वृद्ध नागरिकों की विमान यात्रा पर रोक। केबिन बैगेज ले जाने पर पाबंदी, केवल चेक- इन बैगेज ले जा पाएंगी यात्री। किसी भी तरह के लक्षण दिखने पर या फिर आरोग्य सेतु ऐप पर ग्रीन नहीं दिखाने यात्री को एयरपोर्ट बिल्डिंग में घुसने की अनुमति नहीं होगी।


12 May 2020, 5:58 PM

लॉकडाउन में महाराष्ट्र सरकार ने शराब की होम डिलवरी की मंजूरी दी

12 May 2020, 5:51 PM

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा - रेड जोन को आगे 3 कैटिगरी (a, b, c) में बांटा जाएगा

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि रेड जोन को आगे 3 कैटिगरी (a, b, c) में बांटा जाएगा। पुलिस इसे देखेगी। कंटेनमेंट जोन में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।


12 May 2020, 5:41 PM

कर्नाटक में आज 63 नए पॉजिटिव मामले सामने आए, यह राज्य में एक दिन का अब तक का सबसे बड़ा आकड़ा है

12 May 2020, 5:38 PM

12 मई 2020 शाम 5:00 बजे तक कर्नाटक में 925 #COVID19 पॉजिटिव मामलों की पुष्टि की गई

कर्नाटक सरकार, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने कहा कि 12 मई 2020 शाम 5:00 बजे तक राज्य में 925 #COVID19 पॉजिटिव मामलों की पुष्टि की गई है, इसमें 31 मौतें और 433 डिस्चार्ज शामिल हैं।


12 May 2020, 5:31 PM

आज केरल में 5 कोविड 19 मामले सामने आए, जिनमें से 4 विदेश से और 1 चेन्नई (तमिलनाडु) से लौटा था

केरल के सीएम पिनाराई विजयन ने कहा कि आज केरल में 5 कोविड 19 मामले सामने आए, जिनमें से 4 विदेश से और 1 चेन्नई (तमिलनाडु) से लौटा था। राज्य में अब कुल मामलों की संख्या 529 है, जिसमें 32 सक्रिय मामले शामिल हैं।

12 May 2020, 5:31 PM

16 से 22 मई तक चलेगा वंदे भारत मिशन का दूसरा चरण


12 May 2020, 5:19 PM

आज शाम 4 बजे तक कुल 575 "श्रमिक स्पेशल" ट्रेनों का परिचालन विभिन्न राज्यों से किया गया है

आज शाम 4 बजे तक कुल 575 "श्रमिक स्पेशल" ट्रेनों का परिचालन विभिन्न राज्यों से किया गया है, जिनमें से 463 ट्रेनें अपने गंतव्य तक पहुंच चुकी हैं और 112 ट्रेनें रास्ते में हैं। इन ट्रेनों में 6.8 लाख से अधिक लोगों ने यात्रा की है

12 May 2020, 5:18 PM

वीडियो: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से डिब्रूगढ़, असम के लिए एक विशेष ट्रेन निकली है


12 May 2020, 5:17 PM

कोरोना संकट काल के बीच BJP सांसद का विवादित बयान, तबलीगी जमात को बताया आतंकी

बिहार में कोराना संक्रमण को लेकर सियासत जारी है। इस बीच में मुजफ्फरपुर के बीजेपी सांसद अजय निषाद ने विवादित बयान दिया है। उन्‍होंने तब्‍लीगी जमात में आतंकवादियों के भी होने की बात कही है। साथ ही उन्‍होंने यह भी कहा कि मदरसों में पंक्‍चर बनाने वाली शिक्षा दी जाती है।

12 May 2020, 5:09 PM

आज बिहार में 34 नए #COVID19 मामले दर्ज किए गए

बिहार प्रधान स्वास्थ्य सचिव संजय कुमार ने बताया कि आज बिहार में 34 नए #COVID19 मामले दर्ज किए गए, राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 801 हो गई है।


12 May 2020, 5:07 PM

कोरोना लॉकडाउन: पश्चिम बंगाल सीएम ममता बनर्जी ने कहा - 9 ट्रेनें पश्चिम बंगाल आ रही हैैं

पश्चिम बंगाल सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि 9 ट्रेनें पश्चिम बंगाल आ रही हैं, 1 आज आ रही है। हम 100 और ट्रेनों की आवाजाही पर विचार कर रहे हैं, हम योजना बना रहे हैं।

12 May 2020, 4:57 PM

पंजाब के मोहाली से 1201 प्रवासी मजदूरों को लेकर बिहार के छपरा के लिए छठीं ट्रेन रवाना


12 May 2020, 4:46 PM

हॉकी ओलंपियन बलबीर सिंह सीनियर की हालत गंभीर, मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में आईसीयू में हैं भर्ती

हॉकी ओलंपियन बलबीर सिंह सीनियर को आज सुबह हार्टअटैक आने के बाद मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में आईसीयू में शिफ्ट किया गया है। उन्हें 8 मई को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया था। उनकी हालत में थोड़ा सुधार हुआ था, लेकिन वह अभी भी गंभीर हैं।

12 May 2020, 4:40 PM

पंजाब के लुधियाना जिले के खन्ना में बस पलटने से 10 प्रवासी मजदूर गंभीर रूप से घायल

पंजाब के लुधियाना जिले के खन्ना में बस पलटने से 10 प्रवासी मजदूर गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। यह हादसा जीटी रोड पर गांव लिबड़ा स्थित राधा स्वामी सत्संग घर के नजदीक मंगलवार सुबह हुआ। बस में 50 प्रवासी मजदूर सवार थे और जम्मू से यूपी और बिहार जा रहे थे। बस के खन्ना के लिबड़ा पहुंचने पर चालक को नींद आ गई और बस का संतुलन अचानक बिगड़ गया और वह पलट गई। कर्फ्यू के चलते घायलों को काफी देर बाद चिकित्सीय सहायता मुहैया हुई और उन्हें अस्पताल दाखिल कराया गया। इस दुर्घटना के फौरन बाद बस का ड्राइवर और कंडक्टर मौके से फरार हो गए। जम्मू के नंबर वाली यह एक टूरिस्ट बस थी। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि इसे बगैर किसी परमिट नाजायज रूप से ले जाया जा रहा था।

यात्रियों के अनुसार, उन्हें एक-एक हजार रुपए लेकर जम्मू के लखनपुर बॉर्डर से बस में बिठाया गया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है कि यह बस रातों-रात किस तरह जारी कर्फ्यू और लॉकडाउन की खुली अवहेलना करते हुए जा रही थी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, बस में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाईं जा रही थीं। सवार प्रवासी मजदूरों के मुताबिक, इस टूरिस्ट बस ने पहले यात्रियों को उत्तर प्रदेश छोड़ना था और फिर बिहार वालों को वहां छोड़कर आने का करार किया गया था। जबकि अब इस तरह के वाहनों को किसी भी राज्य की सीमा लांघने नहीं दी जा रही। खन्ना में किसी श्रमिक के पास कर्फ्यू पास नहीं मिला और न जरूरी कागजात। गौरतलब है कि घर वापस जाने वालों के लिए विशेष रेलगाड़ियों के इंतजाम किए गए हैं और इसके लिए पंजीकरण कराना अनिवार्य है। कुछ दिन पहले तक ट्रकों और अन्य वाहनों में ढोकर प्रवासी मजदूरों को उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड छोड़ने का अवैध धंधा जोरों पर था। इस बाबत 'नवजीवन' ने खास खोज-खबर दी थी और राज्य पुलिस-प्रशासन ने इसका संज्ञान भी लिया था। तब के बाद यह पहला मामला है।

(अमरीक के इनपुट के साथ)


12 May 2020, 4:32 PM

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से 1490 यात्रियों को लेकर नई दिल्ली के लिए रवाना हुई

12 May 2020, 4:18 PM

देश में कोरोना मरीजों के ठीक होने का प्रतिशत बढ़कर 31.7% हुआ : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा, “जैसा कि हम लगातार देख रहे हैं, हमारी रिकवरी रेट हर रोज बेहतर हो रही है। आज हमारी रिकवरी दर 31.7% है। हमारी मृत्यु दर दुनिया में सबसे कम है। आज मृत्यु दर लगभग 3.2% है, कई राज्यों में यह इससे भी कम है। वैश्विक मृत्यु दर लगभग 7-7.5% है।”


12 May 2020, 4:16 PM

उत्तर प्रदेश में कोरोना के 1774 सक्रिय केस, 1759 लोग हो चुके हैं ठीक: UP सरकार

12 May 2020, 3:49 PM

24 घंटे के भीतर BSF के 9 और जवानों में हुई कोरोना की पुष्टि


12 May 2020, 3:30 PM

मस्कट से चेन्नई के लिए फ्लाटइ में सवार होने के लिए भारतीय नागरिक मस्कट हवाई अड्डे पर पहुंचे

वंदे भारत मिशन के तहत आज मस्कट से चेन्नई के लिए दूसरी फ्लाइट में सवार होने के लिए भारतीय नागरिक मस्कट अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंच गए हैं।

12 May 2020, 3:15 PM

देश में सुरक्षा बलों पर कोरोना की मार जारी, 24 घंटे में ITBP के दो और जवान पाए गए पॉजिटिव

देश में सुरक्षा बलों पर कोरोना की मार जारी है। पिछले 24 घंटे में आईटीबीपी के 2 और जवानों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही अब तक आटीबीपी के कुल 159 जवान संक्रमित हो चुके हैं।


12 May 2020, 3:04 PM

राजस्थान में कोरोना वायरस के 21 नए केस आए सामने, कुल मरीजों की संंख्या 4056 हुई

राजस्थान में कोरोना वायरस के आज दोपहर 2 बजे तक 21 नए केस सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में कुल मरीजों की संख्या 4056 हो गई है। इसमें 1563 सक्रिय केस हैं। अब तक 115 लोगों की मौत हो चुकी है।

12 May 2020, 2:38 PM

गुजरात: कानून मंत्री भूपेंद्र सिंह चूडासमा को हाई कोर्ट से बड़ा झटका, धोलका विधानसभा सीट पर चुनाव रद्द


12 May 2020, 2:36 PM

कोरोना महामारी में मरीजों की सेवा करने वाले सभी नर्सों को सलाम: लेफ्टिनेंट जनरल अनूप बनर्जी

अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर लेफ्टिनेंट जनरल अनूप बनर्जी ने कहा, “सैन्य नर्सिंग अधिकारी हमारी सेनाओं का एक अविभाज्य अंग हैं। कोरोना महामारी के समय में मैं उन सभी नर्सिंग अधिकारियों को सलाम करता हूं, जो देश भर में मरीजों की सेवा कर रहे हैं। वे महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।”

12 May 2020, 2:32 PM

नई दिल्ली से थोड़ी देर में बिलासपुर के लिए रवाना होगी यात्री ट्रेन


12 May 2020, 2:10 PM

नेपाल में कोरोना वायरस के 57 नए मामले आए सामने

12 May 2020, 2:08 PM

दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष जफरुल-इस्लाम खान हाई कोर्ट से बड़ी राहत

दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष जफरुल-इस्लाम खान के खिलाफ सोशल मीडिया पर एक कथित विवादास्पद बयान को लेकर राजद्रोह के आरोपों में दर्ज एफआईआर में कोई ठोस कदम नहीं उठाने का आदेश दिया। अंतरिम संरक्षण उसे 22 जून 2020 तक के लिए दिया गया है।


12 May 2020, 1:53 PM

स्पेशल ट्रेन से बिहार पहुंचने वाले यात्रियों को 14 दिन तक रहना होगा होम क्वारंटाइन

लॉकडाउन के बीच आज से देश में रेल सेवा शुरू हो रही है। स्पेशल ट्रेन से यात्रा कर जो लोग नई दिल्ली से बिहार के पटना आएंगे, उन्हें 14 दिनों तक होम क्वारंटाइन में रहना होगा। वहीं, श्रमिक ट्रेन से बिहार वापसी करने वाले सभी मजदूरों को नीतीश सरकार 21 दिनों तक क्वारंटाइन सेंटर में रख रही है।

12 May 2020, 1:26 PM

यूपी पावर कॉरपोरेशन मामला: बॉम्बे हाई कोर्ट से कपिल वधावन और धीरज वाधवान की अग्रिम जमानत याचिका खारिज

बॉम्बे हाई कोर्ट ने यूपी पावर कॉरपोरेशन प्रोविडेंट फंड मामले में व्यवसायी कपिल वधावन और धीरज वाधवान की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी है। वे सीबीआई के यस बैंक मामले में न्यायिक हिरासत में हैं।


12 May 2020, 1:03 PM

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को दिल्ली एम्स से किया गया डिस्चार्ज

देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को दिल्ली एम्स से डिस्चार्ज कर दिया गया है। सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें रविवार को दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था।

12 May 2020, 12:57 PM

अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर राहुल गांधी ने नर्सों को किया सैल्यूट


12 May 2020, 12:44 PM

हिमाचल प्रदेश में कोरोना के तीन नए केस आए सामने

12 May 2020, 12:38 PM

आंध्र प्रदेश में 24 घंटे के भीतर 33 नए केस आए सामने


12 May 2020, 12:34 PM

कर्नाटक में कोरोना के 42 नए केस आए सामने

12 May 2020, 12:27 PM

17 मई के बाद राजधानी में लॉकडाउन बढ़ाया जाए या नहीं, सीएम केजरीवाल ने लोगों से मांगा सुझाव

सीएम केजरीवाल ने कहा, “मैं दिल्ली के लोगों से सुझाव पूछना चाहता हूं कि वे मई 17 के बाद क्या चाहते हैं। आप अपने सुझाव कल शाम 531 तक नंबर 1031 पर या व्हाट्सएप नंबर 8800007722 या ई-मेल delhicm.suggestions@gmail.com पर भेज सकते हैं, भेज सकते हैं।”


12 May 2020, 12:17 PM

कोरोना संकट के बीच आज रात 8 बजे देश को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

कोरोना संकट के बीच आज रात 8 बजे देश को पीएम मोदी संबोधित करेंगे। कोरोना लॉकडाउन का मौजूदा कार्यकाल 17 मई को खत्म हो रहा है। लॉकडाउन खत्म होने से ठीक पांच दिन पहले पीएम मोदी देश को एक बार और संबोधित करेंगे।

12 May 2020, 12:05 PM

दिल्ली में कोरोना का कहर जारी, 24 घंटे में 406 नए केस, 13 लोगों की मौत

दिल्ली में कोरोना वायरस का कहर जारी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 406 नए केस सामने आए हैं और 13 लोगों की मौत हो गई है। दिल्ली में कुल मरीजों की संख्या 7639 हो गई है। अब तक 86 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।


12 May 2020, 12:04 PM

अफगानिस्तान: काबुल में अस्पताल के पास बम धमाका

अफगानिस्तान के पश्चिमी काबुल में PD13 के दश्त-ए-बरची इलाके में एक अस्पताल के पास विस्फोट बम धमाके की खबर है।

12 May 2020, 12:02 PM

रेलवे ने विशेष ट्रेनों के लिए 82,317 यात्रियों को आरक्षण जारी किया

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, कुल 45,533 PNR उत्पन्न हुए हैं और विशेष ट्रेनों के लिए 82,317 यात्रियों को आरक्षण जारी किया गया है। कुल संग्रह 16,15,63,821 रुपये हुए हैं।


12 May 2020, 11:43 AM

लॉकडाउन में पैदल घर जा रहे दो मजदूरों को हरियाणा के अंबाला में कार ने कुचला, एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर

लॉकडाउन में पैदल अपने घर जा रहे मजदूरों को हरियाणा के अंबाला कैंट के पास एक कार ने रौंद दिया है। हादसे में एक मजदूर की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। यह प्रवासी मजदूर बिहार जा रहे थे। पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है। ड्राइवर फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।

12 May 2020, 11:36 AM

बेगलुरु: नई दिल्ली आने के लिए क्रांतिवीर सांगोली रायना रेलवे स्टेशन यात्री पहुंचने शुरू


12 May 2020, 11:19 AM

कोलकाता से जमशेदपुर लौटे दो छात्रों में कोरोना वायरस की पुष्टि, झारखंड में मरीजों की संख्या 164 हुई

कोलकाता से लौटे जमशेदपुर के 2 छात्रों का कोरोना के लिए पॉजिटिव टेस्ट आया। राज्य में कुल कोरोना पॉजिटिव मामले अब 164 हैं।

12 May 2020, 11:17 AM

गुजरात: साबरमती रेलवे स्टेशन को सैनिटाइज किया जा रहा

गुजरात के साबरमती रेलवे स्टेशन को यात्रियों के आगमन से पहले सैनिटाइज किया जा रहा है। नई दिल्ली के लिए यहां से विशेष ट्रेन आज शाम 6.20 बजे रवाना होगी।


12 May 2020, 10:37 AM

कोलकाता में CISF के ASI की कोरोना वायरस से मौत

सुरक्षा बलों पर कोरोना वायरस की मार जारी है। कोलकाता में तैनात सीआईएसएफ के एक एएसआई की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हो गई है। सीआईएसएफ ने इस बात की जानकारी दी है।

12 May 2020, 10:33 AM

जम्मू-कश्मीर: CRPF के ASI ने खुद को गोली मारकर की खुदकुशी

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में सीआरपीएफ के एएसआई ने खुद को गोली मारकर आज सुबह खुदकुशी कर ली है। खुदकुशी की वजह का खुलासा नहीं हो पाया है।


12 May 2020, 10:24 AM

लद्दाख में LAC के पास दिखे चीनी हेलीकॉप्टर, भारतीय लड़ाकू विमानों ने रोका

लद्दाख में एलएसी के पास चीनी हेलीकॉप्टर दिखे हैं। चीनी हेलीकॉप्टरों को भारतीय लड़ाकू विमानों ने रोक दिया है।

12 May 2020, 10:19 AM

गुजरात के सूरत से 1200 यात्रियों को लेकर बीती रात उत्तराखंड के काठगोदाम स्टेशन पहुंची ट्रेन


12 May 2020, 10:17 AM

बेंगलुरु से प्रवासी मजदूरों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन बंगाल के बांकुरा पहुंची

कर्नाटक बेंगलुरु से प्रवासी श्रमिकों को लेकर चली विशेष श्रमिक ट्रेन पश्चिम बंगाल के बांकुरा पहुंची गई है। यात्रियों के बीच सोशल डिस्टेंस बनाकर उनका थर्मल चेकअप किया गया। लोगों को उनके गंतव्य स्थानों तक पहुंचाने के लिए रेलवे स्टेशन के पास बसों की व्यवस्था की गई है।

12 May 2020, 10:14 AM

कुछ ही समय में 300 से अधिक भारतीय 'स्पेशल फ्लाइट' से शिकागो से मुंबई के लिए होंगे रवाना

कुछ ही समय में 300 से अधिक भारतीय 'स्पेशल फ्लाइट' से शिकागो से मुंबई के लिए रवाना होंगे। यह फ्लाइट कल सुबह मुंबई में पहुंचेगी और फिर चेन्नई पहुंचेगी।


12 May 2020, 10:09 AM

राजस्थान में कोरोना के 47 नए केस आए सामने, दो और लोगों की मौत

राजस्थान में कोरोना के 47 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं और 2 लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 4035 हो गई है। राजस्थान स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी है।

12 May 2020, 9:24 AM

कोरोना संकट के बीच शेयर बाजार खुलते ही सेंसेक्स में 389.67 अंकों की गिरावट


12 May 2020, 9:17 AM

देश में पिछले 24 घंटे में 87 लोगों की मौत, कुल संक्रमित 71 हजार के करीब

देश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। 24 घंटे में देश में कोरोना से 87 लोगों की मौत हो गई है। कुल संक्रमितों की संख्या 70756 हो गई है। अब तक 2293 लोगों की मौत हो चुकी है।

12 May 2020, 9:15 AM

जम्मू-कश्मीर: पुलवामा और शोपिया में टूजी इंटरनेट सेवा बहाल


12 May 2020, 9:13 AM

बिहार में कोरोना वायरस के 12 नए केस आए सामने

12 May 2020, 8:33 AM

झारखंड: गिरिडीह में कोरोना का एक नया मामला आया सामने


12 May 2020, 8:31 AM

लखनऊ KGMU में 1019 सैंपल में से 10 का रिजल्ट पॉजिटिव मिला

कोरोना के लिए कल टेस्ट किए गए 1019 सैंपल्स में से 10 का रिजल्ट पॉजिटिव आया है। लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी ने यह जानकारी दी है।

12 May 2020, 8:28 AM

घर जाने के लिए दिल्ली स्टेशन पर जमा हुई प्रवासी मजदूरों की भीड़,


12 May 2020, 8:26 AM

मुंबई से 1230 प्रवासी मजदूरों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन कर्नाटक के कलबुर्गी पहुंची

मुंबई से 1230 प्रवासी मजदूरों को ले जाने वाली एक 'श्रमिक स्पेशल ट्रेन' आज 2 बजकर 20 मिनट पर कर्नाटक के कलबुर्गी रेलवे स्टेशन पर पहुंची। यहां प्रवासी मजदूरों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई।

12 May 2020, 8:23 AM

बिहार: गुजरात के सूरत से 1200 श्रमिकों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन पहुंची गया


12 May 2020, 8:07 AM

लॉकडाउन के बीच आज से शुरू होगी ट्रेन सेवा, दिल्ली से अलग-अलग जगहों के लिए रवाना होंगी ट्रेनें

लॉकडाउन के बीच आज से ट्रेन सेवा शुरू होने जा रही है। केंद्र सरकार द्वारा दिल्ली स्टेशन से जिन 15 स्पेशल ट्रेनों को चलाया जाना है, उसकी शुरुआत आज होनी है। आज पहली कड़ी में कुल 8 ट्रेनें शुरू होंगी, जो दिल्ली से निकलेंगी या अलग-अलग शहरों से दिल्ली के लिए रवाना होंगी।

आज (12 मई) से इन जगहों के लिए शुरू हो रही है ट्रेन सेवा:

नई दिल्ली से डिब्रूगढ़, नई दिल्ली से बेंगलुरु, नई दिल्ली से बिलासपुर, हावड़ा से नई दिल्ली, राजेंद्र नगर से नई दिल्ली, बेंगलुरु से नई दिल्ली, मुंबई सेंट्रल से नई दिल्ली, अहमदाबाद से नई दिल्ली।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia