बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने पीएम केयर्स फंड के ऑडिट की मांग उठाई, कहा- जनता के लिए उपलब्ध हो सारा हिसाब

राहुल गांधी ने कहा है कि पीएम केयर्स फंड को रेलवे समेत कई सार्वजनिक उपक्रमों से भारी योगदान मिला है। ऐसे में यह महत्वपूर्ण है कि पीएम सुनिश्चित करें कि फंड का ऑडिट किया जाए और प्राप्त और खर्च किए गए धन का रिकॉर्ड जनता के लिए उपलब्ध हो।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

09 May 2020, 11:16 PM

चार नवजात समेत 177 भारतीयों को कुवैत से लेकर कोच्ची पहुंचा एयर इंडिया का विमान

09 May 2020, 11:15 PM

बिना पास केरल आ रहे लोगों को सीमा पर रोका गया, सीएम ने कहा पहले वैध तरीके से लें अनुमति

09 May 2020, 11:11 PM

बिहार में आज कोरोना के 16 नए केस मिले, राज्य में संक्रमितों की संख्या 611 हुई


09 May 2020, 10:48 PM

जम्मू के सांबा जिले के गोरान जंगल से पुलिस ने 3 ग्रेनेड 54 जिंदा गोलियां बरामद किया

09 May 2020, 10:47 PM

त्रिपुरा में तैनात बीएसएफ बटालियन के 17 जवान पॉजिटिव पाए गए


09 May 2020, 10:45 PM

तेलंगाना में आज कोरोना के 31 नए केस मिले, संक्रमितों की संख्या 1163 हुई

09 May 2020, 10:41 PM

बिहार में कोरोना ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों की जांच के लिए आईजी ने स्वास्थ्य विभाग को लिखा पत्र


09 May 2020, 10:26 PM

राहुल गांधी ने पीएम केयर्स फंड के ऑडिट की मांग उठाई, कहा- जनता के लिए उपलब्ध हो सारा हिसाब

राहुल गांधी ने कहा है कि पीएम केयर्स फंड को रेलवे समेत कई सार्वजनिक उपक्रमों से भारी योगदान मिला है। ऐसे में यह महत्वपूर्ण है कि पीएम सुनिश्चित करें कि फंड का ऑडिट किया जाए और प्राप्त और खर्च किए गए धन का रिकॉर्ड जनता के लिए उपलब्ध हो।

09 May 2020, 10:08 PM

पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह ने पाकिस्तान को चेताया, कहा- हमारी आंखें पूरी तरह से खुली हैं


09 May 2020, 10:06 PM

केरल लौटे विदेशियों में से 2 के संक्रमित निकले से राज्य में पॉजिटिव केस की संख्या 17 हुई

09 May 2020, 10:04 PM

राजस्थान में आज कोरोना के 129 नए केस मिले, संक्रमितों की संख्या 3708 पहुंची


09 May 2020, 10:02 PM

182 भारतीयों को शारजाह से लेकर लखनऊ पहुंचा एयर इंडिया का विमान

09 May 2020, 10:01 PM

मुंबई में कन्टेन्मेंट जोन की संख्या बढ़कर 2646 हुई, अब तक 12864 पॉजिटिव केस, 489 मौत


09 May 2020, 9:55 PM

एनआईए ने हरियाणा से नार्को-आतंकी रंजीत सिंह को पकड़ा, मारे गए रियाज नायकू से थे संबंध

09 May 2020, 9:53 PM

कल रविवार को पूरे केरल में शटडाउन, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश

केरल सरकार ने रविवार को पूरे राज्य में पूर्ण बंदी रखने का आदेश दिया है। इसके लिए सरकार ने स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोटोकॉल जारी किया है।


09 May 2020, 9:25 PM

क्वारंटाइन पूरा कर चुके तबलीगी जमात के लोगों को घर भेजने के लिए दिल्ली सरकार ने आदेश जारी किया

दिल्ली सरकार ने दिल्ली में तबलिगी जमात से संबंधित फंसे हुए लोगों को छोड़ने और उनको घर भेजने के लिए सभी उपायुक्तों को आदेश जारी किया है। आदेश में कहा गया है कि वैसे जमाती जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है और जो क्वारंटाइन पूरा कर चुके हैं उनको उनके घर भेजा जाए।

09 May 2020, 9:21 PM

1200 मजदूरों को लेकर मुंबई से उत्तर प्रदेश के गोंडा के लिए निकली श्रमिक स्पेशल ट्रेन


09 May 2020, 9:18 PM

कोरोना के उच्च मामले वाले 10 राज्यों में केंद्र ने टीम भेजने का फैसला किया, बंगाल सहित यूपी, एमपी भी शामिल

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कोरोना के उच्च मामलों वाले 10 राज्यों में केंद्रीय टीमों को तैनात करने का फैसला लिया है। ये राज्य होंगे- गुजरात, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश, पंजाब, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना, जहां केंद्रीय टीम राज्यों के स्वास्थ्य विभाग की सहायता करेंगी।

09 May 2020, 9:02 PM

गुजरात: अहमदाबाद में कोरोना के 280 नए मामले, 20 की मौत


09 May 2020, 9:00 PM

बीएसएफ के 35 जवानों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव, अब तक 250 से ज्यादा जवान संक्रमित

09 May 2020, 8:56 PM

डॉक्टर सुसाइड केस: पूछताछ के बाद AAP विधायक प्रकाश जरवाल और कपिल नागर गिरफ्तार


09 May 2020, 8:42 PM

महाराष्ट्र में आज कोरोना के 1165 नए केस आए सामने, 48 लोगों की मौत, संक्रमितों की संख्या 20228 हुई

09 May 2020, 8:36 PM

मध्य प्रदेश में कोरोना के 116 नए मामले, राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 3457 हुई


09 May 2020, 8:32 PM

दिल्ली में लॉकडाउन तोड़ने के आरोप में 60 केस दर्ज, 2511 लोग हिरासत में लिए गए

09 May 2020, 8:31 PM

जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तान ने पुंछ के डिगवार सेक्टर में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया


09 May 2020, 8:29 PM

CRPF के 62 और जवानों में कोरोना की पुष्टि, कुल 234 जवान संक्रमित

09 May 2020, 8:15 PM

झारखंड क धनबाद में कोरोना के 2 नए केस, राज्य संक्रमितों की संख्या 156 हुई


09 May 2020, 8:10 PM

पुडुचेरी सरकार ने 17 मई तक पुडुचेरी में शराब की दुकानों को बंद रखने का फैसला किया

09 May 2020, 7:59 PM

गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 394 नए केस आए सामने, राज्य में संक्रमितों की संख्या 7797 हुई


09 May 2020, 7:49 PM

दिल्ली : डॉक्टर की खुदकुशी मामले में AAP विधायक प्रकाश जरवाल को पुलिस ने हिरासत में लिया

दिल्ली के नेबसराय इलाके में एक डॉक्टर की खुदकुशी के मामले में दिल्ली पुलिस ने देवली से आम आदमी पार्टी के विधायक प्रकाश जरवाल को हिरासत में ले लिया है। कोर्ट ने उनके खिलाफ गैर ज़मानती वारंट जारी किया था। जरवाल के एक सहयोगी कपिल नागर को भी हिरासत में लिया गया है। दोनों से पूछताछ जारी है।

09 May 2020, 7:46 PM

दिल्ली: डॉक्टर आत्महत्या मामला, 'आप' विधायक बोले- मेरे खिलाफ आरोप झूठे और निराधार


09 May 2020, 7:43 PM

पंजाब: CM अमरिंदर सिंह ने पाकिस्तान चेताया, कहा- भारत में नार्को-टेररिज्म फैला रहा पड़ोसी देश

09 May 2020, 7:28 PM

तमिलनाडु में आज कोरोना के 526 नए केस आए सामने, दो की मौत, कुल संक्रमितों की संख्या 4664 हुई


09 May 2020, 7:27 PM

पश्चिम बंगाल में आज कोरोना के 108 नए केस आए सामने, राज्य में कुल 1786 लोग संक्रमित

पश्चिम बंगाल में आज कोरोना के 108 नए केस सामने आए हैं। राज्य में अब तक 1786 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है।

09 May 2020, 7:24 PM

#COVID19 की स्वदेशी वैक्सीन विकसित करने के लिए ICMR और भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड साथ काम करेंगे


09 May 2020, 7:09 PM

महाराष्ट्र: कोरोना से एक और पुलिसकर्मी की मौत, महाराष्ट्र पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल ने गंवाई जान

09 May 2020, 6:59 PM

चंडीगढ़ में कोरोना के 23 नए मामले, अब तक कुल 169 लोगों में संक्रमण की पुष्टि


09 May 2020, 6:50 PM

पंजाब में कोरोना के 31 नए केस, राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 1762 हुई

09 May 2020, 6:49 PM

छत्तीसगढ़ सरकार ने श्रमिकों को वापस लाने के लिए चार 'श्रमिक स्पेशल' ट्रेनों की पुष्टि की


09 May 2020, 6:27 PM

हिजबुल मुजाहिदीन चीफ सैयद सलाहुद्दीन ने हंदवाड़ा (J & K) आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली

09 May 2020, 6:24 PM

उत्तराखंड में कोरोना के 4 नए केस, राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 67 हुई


09 May 2020, 6:13 PM

दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 6542 हुई, 224 नए मामले आए सामने

दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 6 हजार के पार हो गया है। शनिवार को 224 नए मामलों के सामने आने के साथ ही यहां इस जानलेवा वायरस से संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 6542 हो गए। यहां अब तक कुल 2020 मरीज ठीक हो चुके हैं। दिल्ली में कोरोना से अब तक 68 लोगों की मौत हुई है।

09 May 2020, 6:12 PM

मुंबई के धारावी में आज 25 नए #COVID19 मामले सामने आए, अब तक कुल 833 लोग संक्रमित


09 May 2020, 5:51 PM

कर्नाटक में कोरोना के 41 नए केस, राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 794 हुई

09 May 2020, 5:45 PM

जम्मू-कश्मीर में कोरोना के 13 नए केस, राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 836


09 May 2020, 5:28 PM

ओडिशा के गंजाम में कोरोना के 5 नए मामले, राज्य में कुल 294 लोग संक्रमित

09 May 2020, 5:28 PM

केरल में कोरोना के 2 नए केस आए सामने, राज्य में एक्टिव केसों की संख्या 17 हुई


09 May 2020, 5:24 PM

दिल्ली: ITBP के 6 और जवानों में कोरोना की पुष्टि, कुल 100 जवान संक्रमित

09 May 2020, 5:22 PM

पश्चिम बंगाल सरकार की प्रवासी श्रमिकों को ले जाने वाली 10 ट्रेनों को हरी झंडी


09 May 2020, 5:20 PM

कर्नाटक: बेंगलुरु से लखनऊ के लिए 1200 लोगों के साथ रवाना हुई 'श्रमिक स्पेशल' ट्रेन

09 May 2020, 5:10 PM

मध्य प्रदेश: शिवपुरी में कल रात एक लोडिंग वैन के ट्रक से टकराने के बाद उसमें सवार 23 मजदूर घायल हो गए


09 May 2020, 5:09 PM

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया ने मुख्यमंत्री विजय रूपाणी से मुलाकात की

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया ने अहमदाबाद सिविल अस्पताल का दौरा करने के बाद गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी से मुलाकात की

09 May 2020, 4:49 PM

पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से 11 लोगों की मौत, 108 मामले सामने आए हैं

पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से 11 लोगों की मौत हुई है। वहीं 108 मामले सामने आए हैं।


09 May 2020, 4:49 PM

ओडिशा: गंजाम और नयागढ़ में 2 नए कोरोना वायरस पॉजिटिव मामले सामने आए

09 May 2020, 4:33 PM

प्रवासी मजदूर, छात्र, श्रद्धालु, पर्यटक आदि KSRTC/NWKRTC/NEKRTC की बसों को किराए पर लेकर दूसरे राज्य जा सकते हैं

कर्नाटक सरकार ने कहा कि प्रवासी मजदूर, छात्र, श्रद्धालु, पर्यटक आदि KSRTC/NWKRTC/NEKRTC की बसों को किराए पर लेकर दूसरे राज्य जा सकते हैं। प्रशासन से लेनी होगी अनुमति।


09 May 2020, 4:25 PM

दिल्ली सरकार ने कई अस्पतालों को #COVID19 अस्पताल घोषित किया है।

दिल्ली सरकार ने दिल्ली में निजी अस्पतालों में आइसोलेशन बेड की कमी को देखते हुए फोर्टिस अस्पताल, शालीमार बाग, सरोज मेडिकल इंस्टीट्यूट, रोहिणी सेक्टर -19 और ख़ुशी हॉस्पिटल, द्वारका को #COVID19 अस्पताल घोषित किया है।

09 May 2020, 4:17 PM

अपने स्वास्थ्य को लेकर चल रही अटकलों पर गृह मंत्री अमित शाह की सफाई- बिल्कुल ठीक हूं


09 May 2020, 4:15 PM

प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 1800 है: उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 1800 है, ठीक होकर अपने घर जा चुके लोगों की संख्या 1399 है।

09 May 2020, 4:03 PM

यूपीः गौतमबुद्धनगर जिले में ओप्पो की मोबाइल फैक्ट्री में 200 कर्मचारियों के साथ शुरू किया गया कामकाज


09 May 2020, 3:52 PM

CISF के 13 और जवान कोरोना से संक्रमित, अब तक कुल 48 जवान आ चुके हैं चपेट में

कोरोना वयारस का कहर थमता हुआ नजर नहीं आ रहा है। आए दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। इसी बीच खबर आ रही है कि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के 13 और जवान संक्रमित पाए गए हैं। सीआईएसएफ के मुताबिक अब तक कुल 48 जवान संक्रमित पाए जा चुके हैं

09 May 2020, 3:52 PM

समाज के अन्य वर्गों की तरह अल्पसंख्यक वर्ग भी कोविड-19 महामारी के खिलाफ जारी लड़ाई में बराबर योगदान दे रहा हैः मुख्तार अब्बास नकवी


09 May 2020, 3:41 PM

शराब बिक्री मामला: तमिलनाडु सरकार ने मद्रास उच्च न्यायालय के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी

09 May 2020, 3:39 PM

उत्तर प्रदेश में राजस्व बढ़ाने को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने की बैठक


09 May 2020, 3:26 PM

ब्रिटेन में कोरोना वायरस से महज 6 सप्ताह के शिशु की मौत

इंग्लैंड में कोरोनावायरस से संक्रमित एक छह सप्ताह के शिशु की मौत हो गई, जो देश में कोरोनावायरस से हुई अबतक की मौतों में सबसे कम उम्र की मौत है। इसकी पुष्टि राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) ने की है। मेट्रो अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को इंग्लैंड के अस्पतालों में 332 मौतें दर्ज की गईं, जिसमें बच्चे भी शामिल हैं।

एनएचएस इंग्लैंड के प्रवक्ता ने कहा, "यहां कोरोनोवायरस पॉजिटिव मामलों में से 332 लोगों की मृत्यु हो गई है, जिससे इंग्लैंड में इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 22,764 हो गई है।"

09 May 2020, 2:56 PM

अगर लोग अपने आप को सुरक्षित रखेंगे, लक्षण होने पर आगे आएंगे तो मृत्यु दर भी कम होगी: डॉ. रणदीप सिंह गुलेरिया

अहमदाबाद पहुंचे एम्स निदेशक डॉ. रणदीप सिंह गुलेरिया ने कहा कि सामुदायिक भागीदारी बहुत जरूरी है, अगर लोग अपने आप को सुरक्षित रखेंगे, लक्षण होने पर आगे आएंगे तो मृत्यु दर भी कम होगी और इससे हम प्रसार भी रोक पाएंगे क्योंकि ट्रांसमिशन की चेन समुदाय के जरिए ही होती है।


09 May 2020, 2:51 PM

राजस्थान में आज कोरोना वायरस के 76 नए मामले सामने आए हैं

राजस्थान में आज कोरोना वायरस के 76 नए मामले सामने आए हैं, इसके बाद यहां कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 3,655 हो गई है जिनमें से 1,526 सक्रिय मामले हैं। कोरोना वायरस से होने वाली मौतों की संख्या 103 है।

09 May 2020, 2:23 PM

उत्तराखंड में आज कोरोना वायरस के 4 नए मामले सामने आए हैं

उत्तराखंड में आज कोरोना वायरस के 4 नए मामले सामने आए हैं, इसके बाद यहां कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 67 हो गई है।


09 May 2020, 2:11 PM

छत्तीसगढ़ के पूर्व CM अजीत जोगी को आया हार्ट अटैक, हालत गंभीर

छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम अजीत जोगी को शनिवार सुबह हार्ट अटैक आया, इसके बाद उन्हें रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अजीत जोगी की तबियत शनिवार की सुबह अचानक बिगड़ गई है। सांस लेने में तकलीफ की शिकायत पर उन्हें राजधानी रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि उन्हें अस्पताल में वेंटिलेटर पर रखा गया है। उनकी हालत गंभीर है।

09 May 2020, 1:58 PM

छत्तीसगढ़ः राजनंदगांव में पुलिस सब-इंस्पेक्टर एसके शर्मा की अंतिम यात्रा


09 May 2020, 1:52 PM

गौतमबुद्ध नगर में आज कोरोना से दूसरी मौत हुई है

गौतमबुद्ध नगर में आज कोरोना से दूसरी मौत हुई है। 62 वर्षीय बुजुर्ग की मौत ग्रेटर नोएडा के जिम्स अस्पताल ले जाते वक्त हुई। कल रात उन्हें यहां गंभीर हालत में लाया जा रहा था।

09 May 2020, 1:43 PM

कोरोना लॉकडाउन के बीच घर वापसी की मांग को लेकर प्रवासी मजदूरों ने सूरत के हाजिरा इंडस्ट्रियल एरिया में विरोध प्रदर्शन किया

कोरोना लॉकडाउन के बीच घर वापसी की मांग को लेकर प्रवासी मजदूरों ने सूरत के हाजिरा इंडस्ट्रियल एरिया में विरोध प्रदर्शन किया। सूरत के जॉइंट पुलिस कमिश्नर डीएन पटेल ने कहा कि आज सुबह लगभग 8 बजे, करीब 500-1000 लोग यहां इकट्ठा हुए और उन्हें अपने राज्यों में वापस भेजे जाने की मांग की। इस दौरान उचित बल का प्रयोग किया गया। लगभग 55-60 लोगों को गिरफ्तार किया गया और लगभग 50-60 लोगों को हिरासत में भी लिया गया।


09 May 2020, 1:37 PM

कश्मीर में 3 दिन बाद बहाल हुई मोबाइल फोन सेवाएं

एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को कहा कि अधिकारियों ने पुलवामा जिले को छोड़कर बाकी कश्मीर में मोबाइल फोन सेवाएं बहाल कर दी गई हैं। हिजबुल के मुख्य कमांडर रियाज नाइकू की 6 मई को सुरक्षाबलों के साथ गोलीबारी में मौत के बाद पूरे कश्मीर में मोबाइल फोन और इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गईं थीं। इंटरनेट सुविधा के बिना पिछले तीन दिनों के दौरान केवल बीएसएनएल पोस्टपेड सेवाएं चालू थीं।

अधिकारी ने कहा, "हमने कल (शुक्रवार) शाम से सभी सेवा प्रदाताओं द्वारा प्रदान किए गए मोबाइल नेटवर्क को बहाल कर दिया है। ये पुलवामा जिले को छोड़कर घाटी में बहाल किए गए थे।" "जबकि इंटरनेट सुविधा स्थिर लैंडलाइन कनेक्शनों पर निर्बाध रूप से बनी हुई है, हम घाटी में जल्द ही मोबाइल इंटरनेट सुविधा बहाल करेंगे।" बीएसएनएल पोस्टपेड सेवाओं के सब्सक्राइबरों ने शिकायत की कि एसएमएस सुविधा जो 6 मई को निलंबित कर दी गई थी, अभी भी बहाल नहीं हुई है।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

09 May 2020, 1:36 PM

कोरोना महामारी के बीच एलएसएटी-इंडिया प्रवेश परीक्षा ऑनलाइन होगी

अमेरिका स्थित लॉ स्कूल एडमिशन काउंसिल (एलएसएसी) ने कोरोनावायरस महामारी के कारण 2020 एलएसएटी-इंडिया प्रवेश परीक्षा पहली बार ऑनलाइन कराने का फैसला किया है। ऑनलाइन परीक्षा से उम्मीदवारों को अपने स्वास्थ्य और सुरक्षा की चिंता किए बिना अपने घर या अन्य संबंधित जगहों से परीक्षा देने की सुविधा होगी।

एलएसएसी की प्रेसीडेंड व सीईओ केली टेस्टी ने एक बयान में शुक्रवार को कहा, "दुनिया भर में कोविड -19 महामारी का इस पर स्पष्ट रूप से गहरा प्रभाव है कि हम कैसे रह रहे हैं और दुनिया भर में व्यापार, कामकाज कैसे हो रहा है। लेकिन हम यह भी जानते हैं, कि यह हर जगह लाखों छात्रों की अकादमिक गतिविधियों को प्रभावित कर रहा है।"

उन्होंने कहा, "भारत में लॉ स्कूलों में आवेदन करने के लिए भारतीय छात्रों की क्षमता की हिफाजत के लिए, हमने इस वर्ष छात्रों को तकनीकी रूप से एडवांस प्रवेश परीक्षा देने के लिए पियर्सन वीयूई (वर्चुअल यूनिवर्सिटी एंटरप्राइजेज) के साथ भागीदारी की है।"


09 May 2020, 1:06 PM

कर्नाटक में 17 मई तक खुदरा कीमतों पर शराब की बिक्री के लिए बार, रेस्टोरेंट और पब को खोलने की इजाजत दे दी गई है

कर्नाटक में 17 मई तक खुदरा कीमतों पर शराब की बिक्री के लिए बार, रेस्टोरेंट और पब को खोलने की इजाजत दे दी गई है। शिवमोगा में एक बार मालिक का कहना है कि इससे हमें कोई फायदा नहीं है, हम बस अपना स्टॉक खाली कर रहे हैं।

09 May 2020, 1:00 PM

कांग्रेस ने लांच किया 'यूपी मित्र' चैट पोर्टल

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने कोरोना महामारी में आम लोगों की मदद के लिए 'यूपी मित्र' नाम का चैट पोर्टल लांच किया है। प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने अपने जारी बयान में कहा, "महामारी में आम लोगों की मदद के लिए हमने यह यूपी मित्र चैट पोर्टल लांच किया है। इस पोर्टल के जरिये आम लोगों की समस्याओं को सूचीबद्ध किया जाएगा और उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी यथासंभव शिकायतकतार्ओं की मदद करेगी। साथ ही साथ इन समस्याओं की सूची मुख्यमंत्री को भेजी जाएगी ताकि सरकार भी आपदा में फंसे लोगों की मदद करे।"


09 May 2020, 1:00 PM

मैं राज्य सरकार और अमित शाह जी से अपील करता हूं कि वे बंगाल के फंसे हुए प्रवासी कामगारों को वापस लाने के लिए हर संभव प्रयास करें: अधीर रंजन चौधरी

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि मुझे आज पता चला कि राज्य सरकार ने 8 ट्रेनें मांगी हैं। मैं राज्य सरकार और अमित शाह जी से अपील करता हूं कि वे बंगाल के फंसे हुए प्रवासी कामगारों को वापस लाने के लिए हर संभव प्रयास करें।

09 May 2020, 12:43 PM

आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 43 नए कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं

आंध्र प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के 43 नए मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में कुल मामलों की संख्या 1930 हो गई है। बीते 24 घंटों में तीन मौतें भी रिपोर्ट की गई हैं जिसके बाद मौतों का आंकड़ा बढ़कर 44 हो गया है।


09 May 2020, 12:42 PM

विशाखापत्तनम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग LG पॉलिमर कंपनी के गेट पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं

आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग LG पॉलिमर कंपनी के गेट पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, ये लोग अपने गांव से कंपनी को तुरंत शिफ्ट करने की मांग कर रहे हैं।

09 May 2020, 12:36 PM

सूरत में घर जाने को लेकर प्रवासी मजदूरों का हंगामा, ट्रेन की संख्या बढ़ाने की मांग

सूरत में एक बार फिर मजदूरों ने घर जाने की मांग को लेकर हंगामा किया है। सूरत के मुख्य औद्योगिक क्षेत्र के पास मोरा गांव के बाहर प्रदर्शन कर रहे मजदूरों और पुलिस में टकराव हुआ है। प्रदर्शन कर रहे मजदूरों की मांग है कि उन्हें ले जाने वाली ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जाए।


09 May 2020, 12:25 PM

अन्य विकसित देशों की तरह हमारे देश में कोरोना को लेकर अभी बहुत खराब स्थिति का नहीं है: डॉ हर्षवर्धन

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि अन्य विकसित देशों की तरह हमारे देश में कोरोना को लेकर अभी बहुत खराब स्थिति का नहीं है, लेकिन फिर भी हमने पूरे देश को सबसे खराब स्थिति के लिए तैयार किया है। उन्होंने आगे कहा कि हमारे देश में डेथ रेट अभी भी लगभग 3.3% बना हुआ है जबकि रिकवरी रेट 29.9% तक बढ़ गया है, ये बहुत अच्छे संकेत हैं। पिछले 3 दिनों में डबलिंग रेट लगभग 11 दिन रहा है, वहीं, पिछले 7 दिनों में डबलिंग रेट 9.9 दिन रहा है।

09 May 2020, 12:25 PM

कर्नाटक में कल शाम 5 बजे से 12 बजे के बीच 36 और कोरोना वायरस के मामले दर्ज किए गए

कल शाम 5 बजे से आज दोपहर 12 बजे तक कर्नाटक में कोरोना वायरस के 36 मामले सामने आए हैं। राज्य में अब कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 789 है इसमें डिस्चार्ज हो चुके 379 मामले और 30 मौतें शामिल हैं।


09 May 2020, 12:20 PM

श में लॉकडाउन के बीच औद्योगों की मदद करने और कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए जम्मू में भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड ने 'डोर टू डोर' डिलीवरी शुरू की

09 May 2020, 12:20 PM

कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच कानपुर में मेट्रो प्रोजेक्ट का काम दोबारा शुरू हुआ


09 May 2020, 11:50 AM

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्ष वर्धन ने कोरोना वायरस को लेकर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बैठक की

दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्ष वर्धन ने कोरोना वायरस को लेकर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए उत्तर-पूर्वी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक की।

09 May 2020, 11:50 AM

नोएडा पुलिस कमिश्नर ने एयर इंडिया से अनुरोध किया

नोएडा पुलिस कमिश्नर ने एयर इंडिया से अनुरोध किया है कि उसके क्रू मेंबर जो नोएडा में रहते हैं और इस समय प्रत्यावर्तन उड़ानों में हैं, उन्हें वापस लाए जा रहे भारतीय नागरिकों पर केंद्रीय प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए और इस अवधि के दौरान उन्हें दिल्ली में रखा जाना चाहिए।


09 May 2020, 11:39 AM

महाराष्ट्र में अब तक 714 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं

महाराष्ट्र पुलिस ने बताया कि राज्य में अब तक 714 पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित हैं। जिसमें से 648 सक्रिय मामले हैं, वहीं 61 पुलिस कर्मी इस वायरस से जंग जीत चुके हैं और 5 की इस महामारी के कारण मौत हो गई है।

09 May 2020, 11:06 AM

महाराष्ट्र सरकार ने स्कूल फीस में बढ़ोतरी ना करने का किया ऐलान

महाराष्ट्र शिक्षा विभाग ने कहा कि इस शैक्षणिक वर्ष 2020-21 के लिए स्कूल फीस में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी। माता-पिता को शैक्षणिक वर्ष 2019-20 की बाकी फीस देने और 2020-21 की फीस का भुगतान एक बार में करने के लिए मजबूर नहीं किया जाना चाहिए, उन्हें मासिक/तिमाही भुगतान के विकल्प दिए जाने चाहिए।


09 May 2020, 10:32 AM

एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने अहमदाबाद सिविल अस्पताल में डॉक्टरों से की मुलाकात

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने अहमदाबाद सिविल अस्पताल में डॉक्टरों से मिलकर उन्हें कोरोना उपचार को लेकर की सलाह दी।

09 May 2020, 10:32 AM

कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच दिल्ली-गाजीपुर बॉर्डर पर पुलिस लोगों के पास और पहचान पत्र चेक कर रही है


09 May 2020, 10:31 AM

कोरोना लॉकडाउन के बीच राजौरी लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के तहत क्षेत्रों में सड़क निर्माण कार्य फिर से शुरू

जम्मू-कश्मीर में कोरोना लॉकडाउन के बीच राजौरी लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के तहत क्षेत्रों में सड़क निर्माण कार्य फिर से शुरू हो गया है।

09 May 2020, 10:06 AM

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कोरोना मरीज़ों के लिए संशोधित डिस्चार्ज पॉलिसी जारी की।


09 May 2020, 9:31 AM

राजस्थान में आज कोरोना वायरस के 57 नए मामले सामने आए हैं

राजस्थान में आज कोरोना वायरस के 57 नए मामले सामने आए हैं इसके बाद राज्य में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 3,636 हो गई है। राज्य में कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा 103 है।

09 May 2020, 9:30 AM

पीएम मोदी को पत्र लिखकर विशाखापट्टनम गैस लीक हादसे की जांच के लिए वैज्ञानिक विशेषज्ञों की एक समिति का गठित करने की मांग

आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम और टीडीपी चीफ एन. चंद्रबाबू नायडू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर विशाखापट्टनम गैस लीक हादसे की जांच के लिए वैज्ञानिक विशेषज्ञों की एक समिति का गठित करने की मांग की है।


09 May 2020, 9:02 AM

पिछले 24घंटों में कोरोना वायरस के 3,320 और मामले सामने आए हैं और 95 मौतें हुई हैं

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24घंटों में कोरोना वायरस के 3,320 और मामले सामने आए हैं और 95 मौतें हुई हैं। भारत में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 59,662 हो गई है (इसमें 39,834 सक्रिय मामले, 17,847 ठीक/ डिस्चार्ज/विस्थापित मामले और 1,981 मौतें शामिल हैं)।

09 May 2020, 8:47 AM

छत्तीसगढ़ के सीए भूपेश बघेल ने कल पीएम को पत्र लिखकर #COVID19 की वजह से उपजे आर्थिक संकट को लेकर पैकेज की मांग की

छत्तीसगढ़ के सीए भूपेश बघेल ने कल पीएम को पत्र लिखकर #COVID19 की वजह से उपजे आर्थिक संकट को नियंत्रित करने के लिए अगले 3 महीनों में राज्य के लिए 30,000 करोड़ रुपये के पैकेज की मांग की हैं। उन्होंने PM से 30,000 करोड़ में से 10,000 करोड़ रुपये तुरंत जारी करने का आग्रह किया है।


09 May 2020, 8:22 AM

पुलिस ने आज सिरसा से भारत के सबसे बड़े ड्रग तस्करों में से एक अमृतसर के रणजीत राणा चीता को गिरफ्तार कर लिया

जम्मू-कश्मीर और पंजाब में हिजबुल के गुर्गों की गिरफ्तारी के बाद, पुलिस ने आज सिरसा से भारत के सबसे बड़े ड्रग तस्करों में से एक अमृतसर के रणजीत राणा चीता को गिरफ्तार कर लिया। चीता जून 2019 में अटारी से मिली 532 किलोग्राम हेरोइन में वांटेड था

09 May 2020, 8:04 AM

औरंगाबाद ट्रेन हादसे के चश्मदीद ने बताया- जब ट्रेन उनके ऊपर से गुजरी तो वे सो रहे थे

औरंगाबाद ट्रेन हादसे के चश्मदीद ने बताया, 'हम मध्य प्रदेश में अपने गांव जा रहे थे, और शाम को 7 बजे निकले थे। लगभग 4 बजे हमने थोड़ी देर आराम किया। मैं पीछे की तरफ था जबकि वे सामने थे। जब ट्रेन उनके ऊपर से गुजरी तो वे सो रहे थे।' बता दें कि इस हादसे में 16 लोगों की मौत हो गई थी।


09 May 2020, 7:58 AM

दिल्ली के गोल मार्केट में एक शराब की दुकान के बाहर अभी से ही लाइन लगना शुरू हो गई है

दिल्ली गोल मार्केट में एक शराब की दुकान के बाहर अभी से ही लाइन लगना शुरू हो गई है, कुछ लोगों ने लाइन में अपनी जगह पर अपना सामान रखा है।

09 May 2020, 7:46 AM

छत्तीसगढ़ मुठभेड़ में 4 नक्सली ढेर, 1 सब इंस्पेक्टर ने गंवाई जान

छत्तीसगढ़ के मानपुर के पारधोनी गांव में नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में 4 नक्सली मारे गए। हालांकि इस मुठभेड़ में पुलिस के एक सब-इंस्पेक्टर शहीद भी हो गए।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia