<p>आम आदमी पार्टी ने केंद्र की मोदी सरकार पर देश के नोट छापने का ठेका चीन की एक कंपनी के देने का आरोप लगाया है। सोमवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में कई दस्तावेज जारी करते हुए आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने कहा, “चीन की उस कंपनी के अध्यक्ष ने खुद बयान जारी कर कहा है कि भारत की करेंसी (मुद्रा) उनकी कंपनी छाप रही है।” राघव चड्ढा ने आगे कहा कि “चीन की उस कंपनी के ही वरिष्ठ अधिकारी ने बयान जारी कर कहा है किजिन बड़े-बड़े देशों ने हमें काम दिया है, उन्होंने कहा है कि इस ठेके की किसी को खबर नहीं होनी चाहिए। अगर खबर हो गई तो देश में राजनैतिक भूचाल आ जाएगा, देश की राष्ट्रीय सुरक्षा खतरे में पड़ जाएगी।”</p><p>राघव चड्ढा ने मोदी सरकार से सवाल पूछा कि “चीन की कंपनी को नोट छापने का काम देने की खबर को सार्वजनिक क्यों नहीं किया गया ? दूसरे देश को नोट छापने की टेक्नोलॉजी देने से क्या फर्जी नोट छापने का धंधा नहीं शुरू हो जाएगा, क्या ये नकली नोट के धंधे को प्रोत्साहित नहीं करेगा? क्या आप देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ नहीं कर रहे हैं?”</p>.<p>कन्हैया कुमार ने कहा कि देश में जंगल राज का इससे बड़ा सबूत क्या होगा कि संसद भवन से थोड़ी दूर कभी संविधान की प्रतियां जला दी जाती हैं तो कभी उमर खालिद पर गोली चलाने जैसे अपराध को अंजाम दिया जाता है। सरकार के संरक्षण और गोदी मीडिया के प्रोत्साहन के कारण ही देश में अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है।</p>.<p>हमले के बाद उमर खालिद ने द क्विंट से बातचीत में कहा कि जब मुझ पर हमला हुआ तो मुझे गौरी लंकेश की याद आ गई।</p>.<p>दलित नेता जिग्नेश मेवाणी ने उमर खालिद पर हुए हमले को लेकर कहा कि इसके पीछे उन्हीं लोगों का हाथ हो सकता है, जो लोग गौरी लंकेश, गोविंद पनसारे, नरेंद्र दाभोलकर की हत्या में शामिल थे।</p>.<p>दिल्ली के ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर अजय चौधरी ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया, “उमर खालिद अपने दोस्तों के साथ एक स्टॉल पर चाय पी रहा था। तभी एक शख्स ने खालिद पर पीछे से हमला किया, जिससे वह नीचे गिर गया। वह सुरक्षित हैं। हम मामले की तफ्तीश कर रहे हैं।” उन्होंने बताया कि पुलिस को इस कार्यक्रम की सूचना नहीं दी गई थी।</p>.<p>दिल्ली में जेएनयू छात्र नेता उमर खालिद पर अज्ञात अपराधी द्वारा गोली चलाने के मामले में प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि एक कार्यक्रम था, जिसके लिए उमर खालिद हमारे साथ आए थे। हम चाय की दुकान पर थे तभी एक सफेद शर्ट में एक हमलवार आया और उसने उन्हें धक्का दिया और गोली चलाई। वे जमीन पर गिर गए और गोली उन्हें नहीं लगी। बाद में हमने हमलावर को पकड़ने की कोशिश की लेकिन वह भागते हुए हवा में गोली चलाने लगा और बंदूक उसके हाथ से गिर गई।</p>.<p>दिल्ली में जेएनयू छात्र नेता उमर खालिद पर अज्ञात अपराधी ने गोली चलाई है। इस घटना में उमर खालिद फिलहाल सुरक्षित हैं। हमलवार की पहचान नहीं हुई है।</p>.<p>राहुल गांधी ने रोजगार के मुद्दे को लेकर पीएम मोदी को घेरा। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था। अब कहते है कि पकौड़े बनाओ, लेकिन हम आपको गैस भी नहीं देंगे। गैस भी आपको नाले में से निकालकर कुकर में डालनी पड़ेगी।</p>.<p>राहुल गांधी ने राफेल डील को लेकर पीएम मोदी और रक्षामंत्री भी हमला बोला है। उन्होंने कहा कि अनिल अंबानी की कंपनी ने कभी हवाई जहाज नहीं बनवाया। जिस कंपनी को नरेंद्र मोदी ने ठेका दिलवाया वह 10 दिन पहले बनी थी। ये हवाई जहाज भारत में नहीं बनेंगे। ये सारी बातें मैंने पीएम मोदी से लोकसभा में कहा कि देश की रक्षामंत्री निर्मला सीतारमन ने झूठ बोला कि हवाई जहाज के दाम बताये नहीं जा सकते क्योंकि एक गुप्त समझौता हुआ है। जब मैंने फ्रांस के राष्ट्रपति से पूछा तो उन्होंने मना कर दिया।</p>.<p>कर्नाटक के बीदर में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने किसान रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी पर हमला बोला है। उन्होंने पीएम मोदी को चुनौती दी और कहा कि कर्नाटक सरकार ने किसानों का कर्ज माफ कर दिया है। अगर आपका सीना वाकई में 56 इंच का हैं तो कर्नाटक के किसानों के माफ हुए कर्ज का 50 फीसदी देकर दिखाएं।</p>.<p>मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के शेल्टर होम में दिव्यांग लड़की से रेप के मामले में शेल्टर होम के मालिक अश्वनी शर्मा को जिला कोर्ट ने एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।</p>.<p>हापुड़ लिंचिंग केस में सुप्रीम कोर्ट ने मेरठ के आईजी से रिपोर्ट मांगी है और पूरी घटना का ब्यौरा देने को कहा है। कोर्ट ने इस मामले के गवाहों की सुरक्षा भी सुनिश्चित करने का आदेश दिया है। इस मामले की अगली सुनवाई 28 अगस्त को होगी।</p>.<p>पूर्व लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार ने सोमनाथ चटर्जी के निधन पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि मैं उस पद पर रही जिसे उन्होंने सुशोभित किया था।</p>.<p>पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बताया कि सोमनाथ चटर्जी के पार्थिव शरीर को पहले कोलकाता हाई कोर्ट ले जाया जाएगा क्योंकि वे काफी समय तक एक वकील के रूप में कोर्ट से जुड़े रहे थे। वहां से उनके पार्थिव शरीर को राज्य विधानसभा ले जाया जाएगा जहां उन्हें राजकीय सम्मान दिया जाएगा। उसके बाद उनका परिवार पार्थिव शरीर को उनके घर ले जाएगा और आखिर में उस अस्पताल को सौंप दिया जाएगा जिसे उन्होंने मेडिकल रिसर्च के लिए जीवित रहते ही अपना शरीर दान कर दिया था।</p>.<p>तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने सोमवार को पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी के निधन पर शोक जताया। मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में उन्हें एक महान सांसद और महान व्यक्ति के रूप में बताते हुए कहा कि वे उच्चतम मानकों के साथ लोकसभा की कार्यवाही को संचालित करते थे।</p>.<p>पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी के निधन पर शोक जताते हुए इसे एक बड़ी क्षति बताया। तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ने ट्वीट कर कहा, “सोमनाथ-दा के निधन पर दुखी हूं। उनके परिवार और चाहने वालों के प्रति मेरी संवेदनाएं। यह हमारे लिए एक बड़ी क्षति है।”</p> .<p>उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने पूर्व लोकसभा स्पीकर सोमनाथ चटर्जी के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष श्री सोमनाथ चटर्जी के निधन से दुःखी हूं। वह उत्कृष्ट सांसद थे, जो 10 बार लोकसभा के लिए चुने गए। वे बेहद मिलनसार थे और उन्होंने सदा गरीबों की आवाज़ उठाई। वे सदा उन सिद्धांतों पर अडिग रहे, जिनमें उनकी मान्यता थी।”</p>.<ol><li>राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सोमनाथ चटर्जी के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा, “सोमनाथ चटर्जी के निधन की खबर सुनकर दुख हुआ। देश और बंगाल के लिए एक बड़ी हानि है। उनके परिवार और शुभचिंतकों के प्रति मेरी संवादनाएं हैं।”</li></ol>.<p>प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सोमनाथ चटर्जी ने हमारे संसदीय लोकतंत्र को मजबूत किया। साथ ही वह गरीबों और असहाय के बेहतरी की बुलंद आवाज थे। उन्होंने कहा कि उनकी संवेदनाएं सोमनाथ चटर्जी के परिवार और समर्थकों के साथ हैं।</p>.<p>दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी सोमनाथ चटर्जी के निधन पर दुख जाहिर किया है।केजरीवाल ने कहा कि यह खबर सुनकर बेहद दुखी हूं। उन्हें लोकसभा के सबसे महानतम स्पीकर की श्रेणी में हमेशा याद रखा जाएगा।</p>.<p>आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने पूर्व लोकसभा स्पीकर सोमनाथ चटर्जी के निधन पर दुख जताया है। उन्होंने कहा उनके बारे में कई यादगार यादें हैं क्योंकि हमने बहुत सौहार्दपूर्ण संबंध साझा किए हैं।</p>.<p>कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने सोमनाथ चटर्जी के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि स्पीकर के रूप में, वह हमारी सर्वश्रेष्ठ संसदीय परंपराओं की रक्षा के लिए एक चट्टान की तरह खड़े थे, अपने कार्यालय को अत्यधिक गरिमा, सद्भावना के साथ बढ़ाया।</p>.<p>कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वह एक संस्थान थे और पार्टी लाइन से हटकर सभी सांसदों के मन में उनके लिए अपार सम्मान था। इस दुख के समय में उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।</p>.<p>पूर्व लोकसभा स्पीकर सोमनाथ चटर्जी का कोलकाता में निधन हो गया है। उनका 89 साल की उम्र में निधन हुआ। पिछले काफी दिनों में सोमनाथ चटर्जी बीमार चल रहे थे। उन्हें किडनी की समस्या की वजह से 10 अगस्त को दोबारा कोलकाता के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके खराब स्वास्थ्य को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें वेंटिलेटर पर रखा हुआ था।</p>.<p>हिमाचल प्रदेश के अधिकतर जिलों में रविवार से भारी बारिश के चलते जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। नाले-नदियां पूरे उफान पर हैं और जगह-जगह भूस्खलन हो रहे हैं। भारी बारिश के कारण प्रशासन ने 13 अगस्त को जिला में सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद रखने का निर्णय लिया है। इस संबंध में सभी उप मंडल अधिकारियों को भी निर्देश जारी किए गए हैं । शिमला, किन्नौर, कांगड़ा मंडी, चंबा, हमीरपुर, सोलन और कुल्लू जिलों में सोमवार को स्कूल बंद रहेंगे।</p>.<p>बिहार के मुजफ्फरपुर में सावन के तीसरे सोमवार के दौरान आज सुबह गरीबनाथ मंदिर में जलाभिषेक के दौरान भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में 25 लोगों के घायल होने की खबर है। घायलो में बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं। आपको बता दें कि सावन का तीसरा सोमवार होने की वजह से आज बड़ी संख्या में यहां श्रद्धालु इकट्ठा हुए थे, जिसकी वजह से यहां भगदड़ मच गई और बड़ी संख्या में लोग घायल हो गए।</p>.<p><a href="https://www.facebook.com/navjivanindia/"><strong>नवजीवन फेसबुक</strong></a><strong> पेज और </strong><a href="https://twitter.com/navjivanindia"><strong>नवजीवन ट्विटर हैंडल</strong></a><strong> पर जुड़ें</strong></p>