बड़ी खबर LIVE: देश में तेजी से बढ़ रहा है कोरोना का प्रकोप, 3000 के पार हुई संक्रमितों की संख्या, 77 की मौत 

कोरोना महामारी से देश में संकट बढ़ता ही जा रहा है। अब तक 3000 से अधिक लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जबकि 77 लोगों की मौत हुई है। मध्य प्रदेश के इंदौर में 2 और कोरोना संक्रमित की मौत हो गई है। राज्य में मौत का आंकड़ा 11 पहुंच गया है। इधर, तमिलनाडु में भी एक महिला की मौत हुई है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

04 Apr 2020, 9:32 PM

लॉकडाउन से गंगा भी होने लगी निर्मल, उद्योग बंद होने से प्रदूषण में आई कमी

04 Apr 2020, 9:30 PM

तबलीगी जमात के कार्यक्रम के समय इलाके में गए वायु सेना कर्मी को क्वारंटाइन में रखा गया

04 Apr 2020, 9:29 PM

पीएम मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति बोलसोनारो से फोन पर की बात, कोरोना महामारी से लड़ने पर हुई बात


04 Apr 2020, 9:27 PM

क्लस्टर जोन और बड़े प्रवास केंद्रों में कोरोना जांच के लिए आईसीएमआर ने निर्देश जारी किए

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने कारोना का पता लगाने के लिए क्लस्टर जोन और बड़े प्रवास/निकासी केंद्रों में तेजी से एंटीबॉडी-आधारित रक्त जांच शुरू करने के लिए दिशानिर्देश जारी किया है।

04 Apr 2020, 9:01 PM

बिहार में उड़ रही है लॉकडाउन की धज्जियां, पटना में बड़ी संख्या में एक ही जगह जमा हुए लोग


04 Apr 2020, 8:43 PM

पंजाब में COVID-19 के 8 नए मामले, राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 65 हुई

04 Apr 2020, 8:31 PM

राजस्थान: जोधपुर में कोरोना के 7 नए मामले, जिले में कुल 17 लोग संक्रमित


04 Apr 2020, 8:30 PM

केरल में कोरोना के 11 नए केस, राज्य में संक्रमितों की संख्या 300 के पार

04 Apr 2020, 8:19 PM

भोपाल: मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के दो वरिष्ठ अधिकारियों को कोरोना का संक्रमण


04 Apr 2020, 8:18 PM

जम्मू-कश्मरी: कुपवाड़ा के 6 लोगों को कोरोना, दिल्ली के मरकज में रुके थे सभी

04 Apr 2020, 7:41 PM

पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे में कोरना के 11 नए मामले, राज्य में संक्रमितों की संख्या 49 हुई


04 Apr 2020, 7:39 PM

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 525 नए मामले, कुल संख्या 3072 हुई, अब तक 75 की मौत

04 Apr 2020, 7:38 PM

TMC 8 अप्रैल को राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ पीएम की बैठक में शामिल नहीं होगी- सूत्र


04 Apr 2020, 7:26 PM

उत्तर प्रदेश में 15 अप्रैल को खत्म हो जाएगा लॉकडाउन? लेकिन भीड़ न जमा हो, योगी का सभी विधायकों को निर्देश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 15 अप्रैल से लॉकडाउन खत्म करने को लेकर राज्य के विधायकों से वीडियो कॉन्फ्रेंस पर बात की। उन्होंने विधायकों से कहा कि हम 15 अप्रैल से लॉकडाउन खत्म तो कर दें लेकिन कहीं लोगों की भीड़ जमा न हो जाए इसके लिए आप सभी का सहयोग चाहिए।

04 Apr 2020, 7:24 PM

गोवा में अमेरिका से लौटे एक शख्स में कोरोना की पुष्टि, राज्य में संक्रमितों की संख्या 7 हुई


04 Apr 2020, 7:23 PM

पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर की बात, कोरोना से लड़ाई पर चर्चा

04 Apr 2020, 7:22 PM

मुंबई में आज कोरोना के 52 नए केस, शहर में अबतक कुल 330 मामले


04 Apr 2020, 7:07 PM

अफगानी सुरक्षबलों ने काबुल के गुरुद्वारे में हमले की प्लानिंग करने वाले को गिरफ्तार किया

04 Apr 2020, 6:55 PM

दिल्ली में लॉकडाउन तोड़ने के आरोप में 66,000 लोगों पर FIR दर्ज, 10 हजार गाड़ियां जब्त


04 Apr 2020, 6:53 PM

सिंगर कनिका कपूर की पांचवीं कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव

04 Apr 2020, 6:49 PM

कर्नाटक पुलिस ने लॉकडाउन तोड़ने वालों से योगा, सिट-अप और पुश-अप कराए


04 Apr 2020, 6:46 PM

महाराष्ट्र: मुंबई के धारावी में आज 2 और कोरोना के पॉजिटिव केस, इलाके में संक्रमितों की संख्या 5 हुई

04 Apr 2020, 6:29 PM

तमिलनाडु में आज कोरोना के 74 नए मामले आए सामने, राज्य में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 485 हुई


04 Apr 2020, 6:22 PM

पंजाब सरकार की घोषणा: पुलिस और स्वच्छता कर्मचारियों को मिलेगा 50 लाख रुपये का विशेष स्वास्थ्य बीमा

पंजाब सरकार ने पुलिस कर्मियों और स्वच्छता कर्मचारियों के लिए 50 लाख रुपये के विशेष स्वास्थ्य बीमा कवर की घोषणा की।

04 Apr 2020, 6:06 PM

कश्मीर में कोरोना के 14 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 92 हुई


04 Apr 2020, 6:03 PM

दिल्ली में कोरोना के 11 मरीज ICU में, 5 वेंटिलेटर पर बाकी की हालत स्थिर

04 Apr 2020, 6:01 PM

BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कोलकाता में जरुरमंदों को बांटे राशन


04 Apr 2020, 5:49 PM

उत्तराखंड में कोरोना के आज 6 नए मामले आए सामने, राज्य में संक्रमितों की संख्या 22 हुई

04 Apr 2020, 5:47 PM

दिल्ली के सीएम केजरीवाल बोले- दिल्ली में कोरोना कंट्रोल में


04 Apr 2020, 5:45 PM

कर्नाटक में कोरोना वायरस के आज 16 नए मामले आए सामने, संक्रमितों की संख्या 144 हुई

04 Apr 2020, 5:44 PM

हरियाणा में कोरोना के 18 नए केस, कुल संक्रमितों की संख्या 48 हुई


04 Apr 2020, 5:32 PM

स्वर्ण मंदिर के पूर्व हजूरी रागी ज्ञानी निर्मल सिंह के करीबी रिश्तेदार भी कोरोना पॉजिटिव

04 Apr 2020, 5:31 PM

दिल्ली: तिहाड़ और मंडोली जेल के कैदियों ने 75,000 मास्क बनाए


04 Apr 2020, 5:25 PM

राजस्थान: दिल्ली में तबलीगी जमात में शामिल भरतपुर के दो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए

04 Apr 2020, 5:23 PM

हरियाणा के नुह में 2.4 किलोग्राम के साथ नाइजीरिया के 3 नागरिक गिफ्तार


04 Apr 2020, 5:20 PM

पीएम मोदी सभी विपक्षी दलों के सदन के नेताओं से 8 अप्रैल को वीडियो लिंक के जरिए बात करेंगे

कोरोना वायरस के कारण देशव्यापी लॉकडाउन के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आठ अप्रैल को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये लोकसभा एवं राज्यसभा में विभिन्न दलों के नेताओं के साथ संवाद करेंगे । संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री आठ अप्रैल को 11 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये संसद के दोनों सदनों में उन दलों के नेताओं के साथ संवाद करें जिनके पांच से अधिक सांसद हैं ।

04 Apr 2020, 5:10 PM

नौसेना के जवानों ने लोगों में बांटा राशन और अन्य जरूरी सामग्री


04 Apr 2020, 5:09 PM

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि उनके पास 25 हजार पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट हैं

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि उनके पास 25 हजार पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट हैं। इसके असावा 25-25 लाख एन-95 और ट्रिपल लेयर मास्क है। 1500 वेंटिलेटर हैं और 2000 का इंतजाम किया जा रहा है।

04 Apr 2020, 5:08 PM

केरल में 9 लैब पोलीमरेज़ चेन रिएक्शन टेस्ट कर रहे हैं

केरल में 9 लैब पोलीमरेज़ चेन रिएक्शन (PCR) टेस्ट कर रहे हैं। हमने 2000 रैपिड टेस्ट किट तैयार की हैं जिनकी मदद से कल से तेजी से टेस्ट शुरू करेंगे। यदि कोई व्यक्ति इस टेस्ट में पॉजिटिव पाया जाता है, तो हम PCR टेस्ट से इसकी पुष्टि करेंगे


04 Apr 2020, 4:57 PM

कोरोना वायरस: हिमाचल प्रदेश की सरकार ने च्विंगम और बबल गम पर 30 तक रोक लगाई

हिमाचल प्रदेश की सरकार ने बताया कि कोरोना वायरस के प्रसार के खिलाफ उपाय के रूप में 30 जून तक च्विंगम / बबल गम और इसी तरह के उत्पादों की बिक्री और उपयोग पर रोक लगा दी है।

04 Apr 2020, 4:50 PM

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या 537 पहुंच गई है

देश भर में कोरोना वायरस की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। महाराष्ट्र में मरीजों की संख्या 537 पहुंच गई है। 50 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने दी है।


04 Apr 2020, 4:46 PM

लगभग 22,000 तबलीगी जमात के कार्यकर्ताओं और उनके संपर्कों को बड़े पैमाने पर प्रयास से क्वारंटाइन में रखा गया है

गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने कहा कि लगभग 22,000 तबलीगी जमात के कार्यकर्ताओं और उनके संपर्कों को बड़े पैमाने पर प्रयास से क्वारंटाइन में रखा गया है।

04 Apr 2020, 4:42 PM

महाराष्ट्रः पुणे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन में नायडू अस्पताल के बाहर बनाया सैनिटाइजेश चेंबर


04 Apr 2020, 4:30 PM

17 राज्यों में तबलीगी जमात से संबंधित लोगों में 1023 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं: स्वास्थ्य मंत्रालय

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 17 राज्यों में तबलीगी जमात से संबंधित लोगों में 1023 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। टोटल केस में 30 प्रतिशत एक जगह से संबंधित हैं। इसीलिए हमें हर लेवल पर एक ही प्रयास होना चाहिए कि मिलकर काम करें और कहीं चूक न हो।

04 Apr 2020, 4:28 PM

कोरोना वायरस से चपेट में आने वाले 20 से 40 साल के लोगों की संख्या ज्यादा है

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वायरस से चपेट में की आने वाले लोगों की उम्र के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि 9 प्रतिशत कोरोना के मरीज 0 से 20 साल की उम्र के बीच हैं। 42 प्रतिशत 20-40, 33 प्रतिशत 40-60 और 17 प्रतिशत मरीज 60 साल के ऊपर के हैं।


04 Apr 2020, 4:23 PM

अब तक भारत में #COVID19 के 2,902 मामले सामने आए हैं: लव अग्रवाल

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि ने प्रेस कांफ्रेंस करके कहा कि जो भी हमारी डेथ रिपोर्ट हैं उनमें ज्यादातर एज या फिर कई अन्य बीमारियां वजह रही हैं। इसलिए हाई रिस्क लोग सरकार के निर्देशों का पालन करें। WHO की रिपोर्ट के मुताबिक एक दिन में 4 हजार से ज्यादा मौतें हुई हैं। सरकार के कदम सफल साबित हो रहे हैं लेकिन हम एक संक्रामक बीमारी से डील कर रहे हैं। अगर चूक हुई तो स्थिति खराब हो सकती है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने आगे कहा कि 17 राज्यों में तबलीगी जमात से संबंधित लोगों में 1023 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। टोटल केस में 30 प्रतिशत एक जगह से संबंधित हैं। इसीलिए हमें हर लेवल पर एक ही प्रयास होना चाहिए कि मिलकर काम करें और कहीं चूक न हो।

04 Apr 2020, 4:12 PM

तबलीगी जमात के प्रमुख मौलाना मुहम्मद साद के वकील ने कहा कि उन्होंने पुलिस द्वारा उन्हें जारी किए गए नोटिस का जवाब दाखिल किया है

दिल्ली में तबलीगी जमात के प्रमुख मौलाना मुहम्मद साद के वकील ने कहा कि उन्होंने पुलिस द्वारा उन्हें जारी किए गए नोटिस का जवाब दाखिल किया है और दस्तावेजों को पेश करने के लिए समय मांगा है क्योंकि कार्यालय और विभाग लॉकडाउन के कारण बंद हैं।


04 Apr 2020, 3:56 PM

बीएमसी ने उन रिपोर्ट्स को खारिज किया है जिसमें कहा जा रहा था कि शताब्दी अस्पताल में कर्मचारियों में कोरोना फैल गया है

महाराष्ट्र में बीएमसी ने उन रिपोर्ट्स को खारिज किया है जिसमें कहा जा रहा था कि शताब्दी अस्पताल में कर्मचारियों में कोरोना फैल गया है। सभी कर्मचारियों की रिपोट्र निगेटव है और वे काम कर रहे हैं।

04 Apr 2020, 3:56 PM

ऊर्जा मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि स्ट्रीट लाइट नहीं बंद की जाएगी

ऊर्जा मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि स्ट्रीट लाइट नहीं बंद की जाएगी। साथ ही घरों के अन्य उपकरण बंद करने की जरूरत नहीं है, केवल लाइट ही बंद करनी है। अस्पतालों और अन्य आवश्यक जगहों पर लाइटें जलती रहेंगी।


04 Apr 2020, 3:53 PM

कोरोना संकट पर राहुल गांधी ने कहा- लोगों के तालियां बजाने और टॉर्च जलाने से समस्या का हल नहीं निकलेगा

कोरोना संकट को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए नसीहत दी है। उन्होंने कहा कि लोगों के तालियां बजाने और टॉर्च जलाने से समस्या का हल नहीं निकलेगा।

04 Apr 2020, 3:48 PM

137 में से 31 तबलीगी जमात (दिल्ली) में उपस्थित लोगों ने आगरा में कोरोना वायरस के लिए पॉजिटिव पाया गया है

आगरा जिला मजिस्ट्रेट प्रभु एन सिंह ने कहा कि 137 में से 31 तबलीगी जमात (दिल्ली) में उपस्थित लोगों ने आगरा में कोरोना वायरस के लिए पॉजिटिव पाया गया है। जिले में कोरोना वायरस के अब तक 37 मामले सामने आए हैं।


04 Apr 2020, 3:36 PM

गुजरात के स्थानीय उद्योगपतियों को 10 दिनों में वेंटिलेटर बनाने में सफलता मिली है: विजय रूपाणी

गुजरात मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा कि गुजरात के स्थानीय उद्योगपतियों को 10 दिनों में वेंटिलेटर बनाने में सफलता मिली है। वेंटिलेटर का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया है। मुझे उम्मीद है कि अब राज्य में वेंटिलेटर की कमी नहीं होगी।

04 Apr 2020, 3:34 PM

मध्य प्रदेश: भोपाल में अब तक 14 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं

भोपाल के मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी सुधीर देहरिया ने कहा कि भोपाल (मध्य प्रदेश) में अब तक 14 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें से 4 तबलीगी जमात (दिल्ली) से हैं और 1 पुलिस कांस्टेबल है। हमने इन मामलों के करीबी संपर्कों का पता लगाया है और हम उनके नमूने इकट्ठा कर रहे हैं।


04 Apr 2020, 3:02 PM

मेडिकल स्टाफ को किसी चीज की कमी नहीं हो, पीएम मोदी ने इसका पूरा ध्यान रखने को कहा

कोरोना वायरस से जंग में लगी विभिन्न टीमों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बातचीत की। हॉस्पिटल, आइसोलेशन की क्या सुविधा यह जाना। मेडिकल स्टाफ को किसी चीज की कमी नहीं हो, मोदी ने इसका पूरा ध्यान रखने को कहा। प्रधानमंत्री कार्यालय ने यह जानकारी दी।

04 Apr 2020, 3:01 PM

वित्त मंत्रालय ने उत्तराखंड के हरिद्वार में 2021 के 'महाकुंभ' के लिए 375 करोड़ रुपये की मंजूरी दी


04 Apr 2020, 3:01 PM

कोरोना वायरस से जंग में लगी विभिन्न टीमों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बातचीत की

पीएम मोदी ने देश में कोरोना वायरस की प्रतिक्रिया में की जाने वाली गतिविधियों की योजना और कार्यान्वयन सुनिश्चित करने के लिए गठित सशक्त समूहों की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने देशभर में अस्पतालों की उपलब्धता,उचित क्वारंटाइन और आइसोलेशन सुविधाओं की समीक्षा की।

04 Apr 2020, 2:58 PM

कोरोना वायरस के हालात पर तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- राज्य में 3000 वेंटिलेटर उपलब्ध हैं

कोरोना वायरस के हालात पर तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री सी विजयभास्कर ने कहा कि हमारे पास राज्य में 3000 वेंटिलेटर उपलब्ध हैं। हमने 2000 से अधिक वेंटिलेटर के लिए ऑर्डर दिया है। एक तरफ रोकथाम के कार्य जारी हैं और दूसरी तरफ सरकार युद्धस्तर पर तैयारी कर रही है।


04 Apr 2020, 2:40 PM

रेलवे द्वारा सेवाओं को फिर से शुरू करने पर अभी नहीं लिया गया है कोई अंतिम निर्णय: रेलवे

04 Apr 2020, 2:38 PM

अगली सूचना तक महाराष्ट्र में राजनीतिक, धार्मिक और खेल आयोजनों के लिए कोई अनुमति नहीं: सीएम उद्धव

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि राज्य में अगली सूचना तक कोई भी राजनीतिक, धार्मिक और खेल आयोजनों के लिए कोई अनुमति नहीं होगी।


04 Apr 2020, 2:37 PM

14 अप्रैल के बाद लॉकडाउन का हटना लोगों पर निर्भर करता है: महाराष्ट्र सीएम

महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे का कहना है कि 14 अप्रैल के बाद लॉकडाउन हटाया जाएगा नहीं इसका फैसला लोगों के उपर निर्भर है।

04 Apr 2020, 2:26 PM

नेपाल: काठमांडू में लॉकडाउन तोड़ने वालों को पुलिस ने गिरफ्तार किया


04 Apr 2020, 2:25 PM

पश्चिम बंगाल में लॉकडाउन तोड़ने के आरोप में पिछले 24 घंटे में 387 लोग गिरफ्तार, 53 पर FIR

04 Apr 2020, 2:23 PM

दिल्ली: RPF ने निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर जरूरतमंदों में खाना बांटे


04 Apr 2020, 2:11 PM

कोरोना वायरस:16 लोग कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं

04 Apr 2020, 2:08 PM

तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल एक शख्स की तमिलनाडु में मौत।


04 Apr 2020, 1:58 PM

मध्य प्रदेश के भोपाल में 6 और लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है

मध्य प्रदेश के भोपाल में 6 और लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है, राज्य में अब कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 164 हो गई है।

04 Apr 2020, 1:31 PM

नोएडा में कोरोना वायरस के 5 नए मामले आए सामने, गाजियाबाद में भी एक महिला कोरोना संक्रमित

नोएडा में कोरोना के 5 नए मामले सामने आए हैं। चार मरीज सेक्टर-5 स्थित जेजे कॉलोनी नंगला निवासी हैं, जबकि एक मरीज वाजिदपुर का रहने वाला है। दोनों जगहों को अस्थाई तौर पर सील कर दिया गया है। इधर, गाजियाबाद में एक महिला कोरोना संक्रमित पाई गई है।


04 Apr 2020, 1:19 PM

बिहार के सीएम नीतीश कुमार पटना में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और विशेषज्ञ डॉक्टरों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की चर्चा

बिहार के सीएम नीतीश कुमार पटना में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और विशेषज्ञ डॉक्टरों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक कर रहे हैं।

04 Apr 2020, 1:15 PM

नेपाल में कोरोना के तीन नए मामले सामने आए हैं

नेपाल में कोरोना के तीन नए मामले सामने आए हैं। इनमें से दो भारत से वहां गए थे। तीसरा पहले से मौजूद मरीज का रिश्तेदार है।


04 Apr 2020, 1:01 PM

तबलीगी जमात के दिल्ली कार्यक्रम में शामिल 16 साल का लड़का कोरोना पॉजेटिव

तबलीगी जमात के दिल्ली कार्यक्रम में शामिल 16 साल का लड़का कोरोना पॉजेटिव। यह शख्स जमात से महाराष्ट्र गया और फिर छत्तीसगढ़ के कोरबा। यह 16 लोगों के उस दल का सदस्य जो महाराष्ट्र से कोरबा पहुंचा। फिलहाल उसे क्वारंटीन किया गया।

04 Apr 2020, 12:59 PM

मध्य प्रदेश में कोरोना पॉजेटिव तीन लोगों की जान गई

मध्य प्रदेश में कोरोना पॉजेटिव तीन लोगों की जान गई। राज्य में अबतक 11 मौत। राज्य में अबतक 158 केस सामने आए।


04 Apr 2020, 12:48 PM

उत्तर लखीमपुर जिले से एक कोरोना वायरस पॉजिटिव मामला सामने आया है

असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि उत्तर लखीमपुर जिले से एक कोरोना वायरस पॉजिटिव मामला सामने आया है, इसके बाद असम में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 25 हो गई है। आज जो मामला सामने आया है मरकज़ निज़ामुद्दीन से संबंधित है।

04 Apr 2020, 12:39 PM

श्रीनगर को सेनिटाइज करने के लिए बूम स्प्रेयर का इस्तेमाल किया जा रहा है: श्रीनगर नगर निगम


04 Apr 2020, 12:39 PM

लोक नायक जय प्रकाश नारायण और जीबी पंत अस्पतालों को कोरोना वायरस प्रबंधन सेंटर में बदला जाएगा: जेसी पासी

04 Apr 2020, 12:35 PM

जोधपुर में कोरोना वायरस के 2 और मामले सामने आए हैं

जोधपुर में कोरोना वायरस के 2 और मामले सामने आए हैं। राजस्थान में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 198 हो गई है, इसमें 41 तबलीगी ज़मात(दिल्ली) के कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोग हैं


04 Apr 2020, 12:15 PM

कोरोना का कहर, महाराष्ट्र में आंकड़ा 500 के पार, देश भर में संख्या 2,902 तक पहुंची

देश भर में कोरोना कहर जारी है। शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी महाराष्ट्र में रात भर में 47 मरीज बढ़े हैं। इसमें से मुंबई के 28 मरीज हैं। मुंबई को छोड़कर ( ठाणे, कल्याण, वसई विरार नवी मुंबई) 15 और अमरावती से 1 है। पुणे में 2, पिंपरी चिंचवड- 1 मरीज पाया गया। 47 मरीज बढ़ने के साथ ही राज्य महाराष्ट्र में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढकर 537 हो गई है।

04 Apr 2020, 12:02 PM

एलएनजेपी अस्पताल में कोरोना मरीज़ों के लिए लगभग 2000 बेड की व्यवस्था की गई ​है: डॉ हर्षवर्धन

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि एलएनजेपी अस्पताल में कोरोना मरीज़ों के लिए लगभग 2000 बेड की व्यवस्था की गई है जिसमें 1500 बेड एलएनजेपी अस्पताल में और 500 बेड जीबी पंत अस्पताल में हैं। यहां करीब 290 कोरोना वायरस के पॉजिटिव या संदिग्ध मरीज़ हैं जिनमें से 5 आईसीयू में हैं, वो ऑक्सीजन पर हैं।


04 Apr 2020, 12:00 PM

पिछले दो दिनों में दिल्ली में 600 लोगों (मरकज़ निज़ामुद्दीन से संबंधित) को क्वारंटाइन किया गया: सत्येंद्र जैन

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि पिछले दो दिनों में, दिल्ली में 600 लोगों (मरकज़ निज़ामुद्दीन से संबंधित) को क्वारंटाइन किया गया है।

04 Apr 2020, 12:00 PM

यूपी के महाराजगंज में 6 कोरोना मरीज की पुष्टी, सभी दिल्ली के तबलिगी जमात में हुए थे शामिल


04 Apr 2020, 11:54 AM

फर्जी समाचारों या अफवाहों के फैलने से बचने के लिए सफदरजंग अस्पताल के अधिकारियों को करेंगे होंगे ये काम

फर्जी समाचारों या अफवाहों के फैलने से बचने के लिए सफदरजंग अस्पताल के अधिकारी पुलिस को अस्पताल के व्हाट्सएप ग्रुप के सभी एडमिन के नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी देंगे।

04 Apr 2020, 11:23 AM

दिल्ली के गंगाराम हॉस्पिटल में मेडिकल स्टाफ के 108 लोग क्वारंटाइन, कोरोना मरीजों के संपर्क में आए थे

दिल्लीके गंगाराम हॉस्पिटल में मेडिकल स्टाफ के 108 लोग क्वारंटाइन किए गए हैं। इसमें डॉक्टर, नर्स भी शामिल है। ये सब कोरोना पॉजेटिव 2 लोगों के संपर्क में आए थे। 108 में से 85 घर पर क्वारंटाइन, 23 हॉस्पिटल में हैं।


04 Apr 2020, 11:02 AM

जम्मू कश्मीर में जिन 5 लोगों की रिपोर्ट पहले कोरोना पॉजेटिव आई थी, अब उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है

जम्मू कश्मीर में जिन 5 लोगों की रिपोर्ट पहले कोरोना पॉजेटिव आई थी, अब उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। उनके सैंपल का फिर टेस्ट होगा।

04 Apr 2020, 11:01 AM

कोरोना से बचाव के लिए योगी सरकार ने 66 करोड़ ट्रिपल लेयर वाले स्पेशल खादी मास्क बनाने का ऑर्डर दिया

कोरोना से बचाव के लिए योगी सरकार ने 66 करोड़ ट्रिपल लेयर वाले स्पेशल खादी मास्क बनाने का ऑर्डर दिया। ये मास्क धोकर फिर से इस्तेमाल किए जा सकते हैं। गरीब को यह फ्री में मिलेंगे बाकी लोगों के लिए कीमत सामान्य होगी।


04 Apr 2020, 11:00 AM

कोरोना वायरस: सीएम योगी आदित्यनाथ ने बहुजन समाज पार्टी की नेता मायावती का शुक्रिया किया

सीएम योगी आदित्यनाथ ने बहुजन समाज पार्टी की नेता मायावती का शुक्रिया किया। दरअसल, मायावती ने कोरोना के खिलाफ बीएसपी विधायकों को सरकार का सपॉर्ट करने का आदेश दिया था।

04 Apr 2020, 10:43 AM

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के चलते यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में अधिकारियों संग बैठक की।


04 Apr 2020, 10:43 AM

कोरोना वायरस के मरीजों को भर्ती को लेकर MCGM ने मानक संचालन प्रक्रिया जारी की

मुंबई में कोरोना वायरस के मरीज़ों को भर्ती करने और उनके इलाज के लिए नगर निगम ग्रेटर मुंबई(MCGM) ने मानक संचालन प्रक्रिया जारी की।

04 Apr 2020, 10:23 AM

कोरोना वायरस से देश में अब तक 68 लोगों की मौत, मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 2600 के पार

देश भर में कोरोना वायरस का कहर जारी है। कोरोना वायरस के देश भर में कुल मामले 2902 पहुंचे। इसमें 2650 फिलहाल ऐक्टिव हैं। इन मामलों में 183 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं 68 की मौत भी हो चुकी है।


04 Apr 2020, 10:13 AM

कोरोना से मध्यप्रदेश में एक और मौत, 36 साल के शख्स की गई जान

04 Apr 2020, 10:12 AM

महाराष्ट्र में 2 अप्रैल को एक 45 साल के शख्स की मौत हुई थी वो कोरोना पॉजेटिव थी

महाराष्ट्र में 2 अप्रैल को एक 45 साल के शख्स की मौत हुई थी। आज उसकी रिपोर्ट आई जो कोरोना पॉजेटिव आई।


04 Apr 2020, 10:03 AM

कोच्चि: फ्रांस के 112 नागरिक केरल में फंस गए थे, सभी को पेरिस पहुंचाया गया

कोच्चि में फ्रांस के 112 नागरिक केरल में फंस गए थे। इन्हें एयर इंडिया ने एयरलिफ्ट करके पेरिस पहुंचाया। जाने से पहले इनकी स्क्रीनिंग हुई।

04 Apr 2020, 9:36 AM

जम्मू और कश्मीर: कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, 2 आतंकवादी ढेर

जम्मू और कश्मीर के कुलगाम के मंज़गाम में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है। पुलिस के मुताबिक अब तक 2 आतंकवादियों के मारे जाने की सूचना है।


04 Apr 2020, 9:22 AM

बीकानेर: कोरोना वायरस से 60 साल की महिला की मौत

04 Apr 2020, 9:20 AM

आगरा में कोरोना वायरस के 25 और मामलों की पुष्टि हुई है

कोरोना वायरस को लेकर आगरा के जिला मजिस्ट्रेट प्रभु एन सिंह ने कहा कि आगरा में कोरोना वायरस के 25 और मामलों की पुष्टि हुई है, जिले में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 45 हुई।


04 Apr 2020, 8:46 AM

पाकिस्तान में लॉकडाउन का पालन करवाने पहुंची पुलिस पर भीड़ ने ऐसे हमला किया था

04 Apr 2020, 8:40 AM

कर्नाटक में कोरोना वायरस से चौथे मौत की पुष्टि हुई

कर्नाटक के बागलकोट में कल एक कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज़ का निधन हो गया। राज्य में कोरोना वायरस से मरने वालों की कुल संख्या 4 हो गई है।


04 Apr 2020, 8:38 AM

एक शख्स कोरोना वायरस की थीम पर बना हेममेट पहनकर लोगों को जागरूक कर रहा है

यूपी के मुरादाबाद में एक शख्स कोरोना वायरस की थीम पर बना हेममेट पहनकर लोगों को जागरूक कर रहा है। वह लोगों से बाहर नहीं निकलने को कह रहा है।

04 Apr 2020, 8:27 AM

कोरोना संकट के बीच प्रियंका गांंधी ने की सीएम योगी से अपील, कहा- मेडिकल स्टाफ की बात सुनने की जरुरत

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि इस समय हमारे मेडिकल स्टाफ को सबसे ज्यादा सहयोग करने की जरूरत है। वे जीवनदाता हैं और योद्धा की तरह मैदान में हैं। बांदा में नर्सों और मेडिकल स्टाफ को उनकी निजी सुरक्षा के उपकरण न देकर और उनके वेतन काट करके बहुत बड़ा अन्याय किया जा रहा है। यूपी सरकार से मैं अपील करती हूं कि समय इन योद्धाओं के साथ अन्याय करने का नहीं है बल्कि उनकी बात सुनने का है।


04 Apr 2020, 8:20 AM

गोवा में कोरोना वायरस पॉजिटिव कुल मामलों की संख्या बढ़कर 7 हो गई है

गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने जानकारी दी कि सेंट एस्टीवम के एक व्यक्ति का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है, उसने विदेश यात्रा की थी। गोवा में कोरोना वायरस पॉजिटिव कुल मामलों की संख्या बढ़कर 7 हो गई है।

04 Apr 2020, 8:18 AM

कोरोना लॉकडाउन: दिल्ली के ओखला में सब्जी और फल मंडी खुली

कोरोनो वायरस के प्रसार को रोकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन के बीच दिल्ली की ओखला में सब्जी और फल मंडी खुली हुई है।


04 Apr 2020, 8:18 AM

गुजरात के सुरेंद्रनगर में सड़क हादसा, ट्रक में घुसी कार, 5 लोगों की मौत

04 Apr 2020, 7:52 AM

जम्मू कश्मीरः कुलगाम जिले में मुठभेड़, 3 आतंकवादी ढेर


04 Apr 2020, 7:45 AM

कोरोना वायरसके आगे अमेरिका पस्त, एक दिन में सबसे अधिक 1480 की मौत

दुनिया का सबसे ताकतवर देश अमेरिका कोरोना वायरस के आगे पस्त होता दिख रहा है। शुक्रवार को सबसे अधिक 1480 लोगों की मौत हुई। इससे एक दिन पहले अमेरिका में 24 घंटे में 1169 लोगों की मौत हो चुकी है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

/* */