बड़ी खबर LIVE: #9बजे9मिनट के दौरान 32000 मेगावाट घटी थी बिजली की खपत, दस मिनट बाद फिर से बढ़ी मांग- बिजली मंत्री

केंद्रीय बिजली मंत्री आर केसिंह के मुताबिक #9बजे9मिनट केदौरान देश में बिजली की खपत 117300 से घटकर 85300 रह गई थी यानी 32000 मेगावाच कीगिरावट आई थी मांग में। लेकिन बाद में धीरे-धीरे खपत बढ़ती गई।

फोटो : विपिन
फोटो : विपिन
user

नवजीवन डेस्क

05 Apr 2020, 10:51 PM

#9बजे9मिनट के दौरान 32000 मेगावाट घटी थी बिजली की खपत, दस मिनट बाद फिर से बढ़ी मांग- बिजली मंत्री

केंद्रीय बिजली मंत्री आर के सिंह के मुताबिक #9बजे9मिनट के दौरान देश में बिजली की खपत 117300 से घटकर 85300 रह गई थी यानी 32000 मेगावाच की गिरावट आई थी मांग में। लेकिन बाद में धीरे-धीरे खपत बढ़ती गई।

05 Apr 2020, 10:26 PM

हरियाणा में कक्षा 1 से 8 तक के बच्चे बिना परीक्षा दिए हो जाएंगे पास: CM खट्टर

05 Apr 2020, 10:19 PM

पंजाब के लोगों ने भी पीएम की अपील पर रात 9 बजे दीये, मोमबत्ती और टार्च जलाए


05 Apr 2020, 9:43 PM

प्रधानमंत्री मोदी ने भी अपने आवास पर 9 बजे दीप जलाया

05 Apr 2020, 9:40 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन ने भी दीप प्रज्ज्वलित किया


05 Apr 2020, 9:17 PM

देश भर में #9बजे9मिनट आह्वान के तहत लोगों ने घरों-बालकनी में जलाए दीये-मोमबत्ती-मोबाइल टार्च

देश भर में आज रात ठीक 9 बजेलोगों ने अपने  घरों की बत्तियां बंद करदीं और दरवाजों और बालकनी पर दीये-मोमबत्ती, मोबाइल टार्च आदि जलाईं। इस दौरानलोगों ने नारेबाजी की और पटाखे भी जलाए।

05 Apr 2020, 9:06 PM

#9बजे9मिनट - देश भर में दीया-मोमबत्ती-मोबाइल टॉर्च जला रहे हैं लोग


05 Apr 2020, 8:47 PM

राहुल गांधी ने केंद्र से फिर की अपील, स्वास्थ्य कर्मियों को PEP उपलब्ध कराए सरकार

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कोरोना के विरुद्ध लड़ने वाले स्वास्थ्य क्षेत्र के डॉक्टर, नर्स, सफ़ाई कर्मचारी का आभार व्यक्त करते हुए, केंद्र सरकार को याद दिलाया है कि अब तक सब को सुरक्षा उपकरण नहीं मिले हैं। बिना उपकरण के कई समर्पित कर्मचारी निरंतर जान जोखिम में डालने पर मजबूर हैं।

05 Apr 2020, 8:34 PM

छत्तीसगढ़ में एक और कोरोना मरीज हुआ ठीक, अस्पताल से मिली छुट्टी

छत्तीसगढ़ CM भूपेश बघेल ने बताया कि राज्य में एक औरकोरोनावायरस पॉजिटिव व्यक्ति को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। अबतक राज्य में 10 में से 8 लोग ठीक हो चुके हैं।


05 Apr 2020, 8:28 PM

यूपी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 44 मामले सामने आए

05 Apr 2020, 8:11 PM

महाराष्ट्र में कोरोना के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 45 हो गई

महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि महाराष्ट्र में कोरोना के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 45 हो गई, आज 13 नई मौतें हुई हैं। मुंबई में 8, पुणे में 3 और कल्याण, डोंबिवली और औरंगाबाद में 1-1 मौत हुई है।


05 Apr 2020, 7:40 PM

दिल्ली में आज 58 नए कोरोनावायरस पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए

आज दिल्ली में 58 नए कोरोनावायरस पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए हैं जिसमें से 19 ने तबलीगी जमात कार्यक्रम में भाग लिया था और 3 ने अंतरराष्ट्रीय यात्रा की थी।

05 Apr 2020, 7:38 PM

महाराष्ट्र में 748 पहुंची कोरोना संक्रमितों की संख्या

महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में 113 पॉजिटिव मामलों के सामने आने के बाद महाराष्ट्र में #कोरोनावायरस पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 748 हो गई, ठीक होने के बाद अब तक 56 लोगों की छुट्टी दे दी गई है।


05 Apr 2020, 7:36 PM

पंजाब से 432 लोग निजामुद्दीन मरकज में हुए थे शामिल, 422 लोग पकड़े गए

05 Apr 2020, 7:15 PM

भारत में 3577 लोग कोरोना से संक्रमित, 83 मरीजों की हुई मौत :स्वास्थ्य मंत्रालय

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 3500 के पार पहुंच चुकी है, जबकि इस वायरस से 80 से ज्यादा लोग मारे गए हैं। पिछले 24 घंटे में 500 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं।


05 Apr 2020, 7:11 PM

पंजाब: आवश्यक आपूर्ति करने वाले ट्रकों के निरंतर आवाजाही के लिए कंट्रोल रुम स्थापित

पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बताया कि आवश्यक आपूर्ति करने वाले ट्रकों के निरंतर आवाजाही के लिए परिवहन सुविधा नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं। कन्ट्रोल रूम अधिकारियों के साथ संपर्क में रहेंगे ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि ट्रक चालक को न केवल पंजाब में बल्कि भारत में कहीं भी किसी तरह की समस्या ना हो।

05 Apr 2020, 6:31 PM

कर्नाटक में कोरोना के 7 नए मामले सामने आए. 151 पहुंची मरीजों की संख्या


05 Apr 2020, 6:15 PM

मुंबई में आज 103 नए लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए

मुंबई में आज 103 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए,कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 433 हैं। आज 8लोगों की मौत हुई। इसके साथ मरने वाले लोगों की संख्या 30हो गई है। 20लोगों को आज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। कुल 54लोगों को अब तक डिस्चार्ज किया जा चुका है

05 Apr 2020, 6:13 PM

कोरोना मरीज के संपर्क में आए NDMC अस्पताल के 30 स्टाफ को होम क्वारंटीन किया गया


05 Apr 2020, 6:09 PM

तमिलनाडु में कोरोना के 86 नए मामले मिले, तबलीगी जमात से जुड़े हैं 85 केस

05 Apr 2020, 5:49 PM

उत्तराखंड में आज 4 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए

उत्तराखंड स्वास्थ्य सेवा निदेशालय के मुताबिक उत्तराखंड में आज 4 नए COVID19 पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए, राज्य में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 26 हो गई। 4 व्यक्तियों का इलाज किया गया और उन्हें छुट्टी दे दी गई है।


05 Apr 2020, 5:41 PM

कोरोना से जंग में विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों ने बढ़ाया हाथ, दान किए 38 करोड़ रुपए

मानव संसाधन विकास मंत्रालय के तहत आने वाले विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों ने कोरोना से लड़ने के लिए PM CARES फंड में 38 करोड़ रुपए दान किए हैं।

05 Apr 2020, 5:26 PM

भोपाल: मेडिकल और दूध की दुकानों के अलावा बाकी सारी दुकानें अगले आदेश तक बंद

भोपाल DM ने कहा कि डेयरी और मेडिकल स्टोर को छोड़कर सभी दुकानें अगले आदेश तक बंद रहेंगी। नगर पालिका द्वारा खाद्य वितरण और संबंधित अधिकारी द्वारा दी जाने वाली होम डिलीवरी की अनुमति होगी। यह आज 12 बजे से अगले आदेशों तक लागू होगा ।


05 Apr 2020, 5:22 PM

पंजाब में कोरोना के 3 नए मामले आए सामने, राज्य में 68 पहुंची मरीजों की संख्या

05 Apr 2020, 5:21 PM

मध्यप्रदेश में एक और कोरोना मरीज की मौत, अबतक इंदौर में 9 लोगों की मौत


05 Apr 2020, 5:19 PM

पंजाब : कोरोना पॉजिटिव पाई गई महिला की मौत

लुधियाना उपायुक्त ने बताया कि 69 वर्षीय महिला जो #COVID19 पॉजिटिव थीं और 31मार्च को बुखार, खांसी और दस्त के साथ अस्पताल में भर्ती हुई थी। कार्डियक अरेस्ट आने के बाद आज उनकी मौत हो गई।

05 Apr 2020, 5:10 PM

मरीजों की संख्या के आधार पर राज्यों को PEP भेज दिया गया है: स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव


05 Apr 2020, 4:57 PM

उत्तराखंड में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 128 के खिलाफ FIR, 292 लोग गिरफ्तार

05 Apr 2020, 4:54 PM

पंजाब में कोरोना वायरस के अब तक 68 मामले आ चुके है सामने, 6 की हो चुकी है मौत

पंजाब में अब तक कोरोना वायरस के लिए कुल 68 मामले सामने आ चुके हैं। इसमें 1 मरीज की हालत गंभीर है और वह वेंटिलेटर पर है। 4 मरीजों को ठीक किया गया है। कुल 6 कोरोना रोगियों का अब तक निधन हो चुका है।


05 Apr 2020, 4:42 PM

राज्य सरकारें लॉकडाउन को प्रभावी ढंग से लागू कर रही हैं: गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव

गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने कहा, “राज्य सरकारें लॉकडाउन को प्रभावी ढंग से लागू कर रही हैं। आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं की स्थिति संतोषजनक है। 27,661 राहत शिविर और आश्रय पूरे भारत में सभी राज्यों में स्थापित किए गए हैं - 23,924 सरकार द्वारा और 3,737 गैर-सरकारी संगठनों द्वारा स्थापित किए गए हैं। 12.5 लाख लोगों को इससे आश्रय मिला है। 19,460 खाद्य शिविर भी लगाए गए हैं।”

05 Apr 2020, 4:17 PM

देश में 24 घंटे के भीतर कोरोना से 11 लोगों की मौत, 267 नए मामले आए सामने

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने प्रेस से बात करते हुए बताया, “देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 3374 हो गई है। देश में अब तक 79 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 267 मामले सामने आए हैं। इसी 24 घंटे में 11 लोगों की मौत हुई है। देश के 274 जिले कोरोना से प्रभावित हैं।”


05 Apr 2020, 4:12 PM

कोरोना: हिमाचल सरकार ने हेल्पलाइन नंबर किया जारी

हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया, “राज्य के अन्य हिस्सों में या राज्य के बाहर मिलने वाली किसी विशेष दवा की आवश्यकता वाले नागरिक हेल्पलाइन नंबर 0177-2626076 और 0177-2626077 या टोल-फ्री नंबर 1070 पर दवा के लिए रजिस्टर कर सकते हैं।”

05 Apr 2020, 4:05 PM

कश्मीर में कोरोना वायरस के 14 नए मामले आए सामने

जम्मू-कश्मीर के प्रमुख सचिव (योजना) रोहित कंसल, “कश्मीर डिवीजन में 14 नए मामले सामने आए हैं। जम्मू-कश्मीर में अब पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 106 हो गई है। कश्मीर में सक्रिय मामलों की संख्या 82 और जम्मू में 18 हैं।”


05 Apr 2020, 3:58 PM

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 690 हुई: राज्य के स्वास्थ्य मंत्री

महाराष्ट्र स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा, “राज्य में कोरोना वायरस रोगियों की संख्या 690 हो गई है। वायरस से ग्रस्त 55 नए लोगों की पहचाना हुई है, जिसमें मुंबई में 29, पुणे-17, पीसीएमसी-4, अहमदनगर-3, औरंगाबाद-2 शामिल हैं।अब तक 56 लोगों को ठीक होकर अस्पताल से छुट्टी ले चुके हैं।”

05 Apr 2020, 3:56 PM

बिहार में PEP और N-95 की है कमी: स्वास्थ्य विभाग प्रमुख सचिव संजय कुमार

बिहार स्वास्थ्य विभाग प्रमुख सचिव संजय कुमार ने कहा, “पीईपी और एन- 95 मास्क की कमी है। बिहार मेडिकल सर्विसेज इंफ्रास्ट्रक्चर कारपोरेशन लिमिटेड देश की हर सरकारी, प्राइवेट एजेंसियों से सप्लाई के लिए संपर्क कर रही है। आज हमें 15000 पीईपी प्राप्त होंगे, जिन्हें मेडिकल कॉलेज और जिलों को उपलब्ध करवा देंगे।”


05 Apr 2020, 2:59 PM

इंदौर में कोरोना के 9 मरीज आए सामने, मध्य प्रदेश में मरीजों की संख्या 122 हुई

मध्य प्रदेश के इंदौर में आज कोरोना वायरस के 9 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में कुल मरीजों की संख्या 122 हो गए हैं।

05 Apr 2020, 2:57 PM

लॉकडाउन के बची दिल्ली पुलिस ने गर्भवती महिला को अस्पताल पहुंचाया

लॉकडाउन के बीच दिल्ली पुलिस ने एक गर्भवती महिला को सुरक्षित और समय से अस्पताल पहुंचाकर एक नई मिसाल कायम की। नवजात के पिता ने बताया, “मैंने 108,102,1031 पर फोन किया, लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया फिर मैंने दिल्ली महिला पुलिस को फोन मिलाया और थोड़ी ही देर में उन्होंने गाड़ी भेज दी।”


05 Apr 2020, 2:35 PM

मुंबई के धारावी में सामने आया कोरोना का एक मामला

मुंबई के धारावी में एक और कोरोना वायरस पॉजिटिव केस सामने आया है। मरीज के बारे में अन्य जानकारी की प्रतीक्षा है। बीएमसी ने कहा है कि धारावी में 14 नए कोरोना रोगी पाए जाने की रिपोर्ट गलत है। न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है।

05 Apr 2020, 2:13 PM

पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कोरोना वायरस हुई पहली मौत, चार इलाकों में लगाया गया कर्फ्यू

पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कोरोना से पहली मौत की खबर है। यह मरीज गंगापुर का था, जो टेस्ट में पॉजिटव पाया गया था। इसी के साथ ही एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है, जिसे देखते हुए चार इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। जिला अधिकारी ने बताया कि शहर के चार इलाकों मदनपुरा, बजरडीहा, लोहता और गंगापुर में कर्फ्यू लगा दिया गया है। उन्होंने बताया कि रविवार को दो नए पॉजिटिव केस सामने आए है। पहला मामला बजरडीहा इलाके का है, जहां जेद्दा से लौटी महिला पॉजिटिव पाई गई, जबकि दूसरा मामला गंगापुर के कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत से जुड़ा है।


05 Apr 2020, 2:00 PM

दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में FSL की टीम भी पहुंची

दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में 2300 लोगों के जमा होने के मामले की जांच के लिए मरकज फरेंसिक साइंस लैब (FSL) की भी एक टीम पहुंची है।

05 Apr 2020, 1:44 PM

यूपी के गाजीपुर में कोरोना वायरस के दो और मरीज आए सामने, जिले में कुल मरीजों की संख्या 5 हुई

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के दिलदारनगर के 9 संदिग्धों में से दो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। दोनों लोग दिल्ली के निजामुद्दीन जमात में शामिल हो कर वापस आए थे। संक्रमण की पुष्टि होने के बाद दिलदारनगर को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। जिले में अब कोरोना वायरस के कुल पांच मरीज हो गए हैं।


05 Apr 2020, 1:34 PM

दिल्ली: लॉकडाउन के चलते यमुना के जल की गुणवत्ता में सुधार आया

05 Apr 2020, 1:30 PM

एमपी: कांग्रेस नेता दिग्वजय सिंह का सीएम शिवराज को पत्र, सरकारी स्कूलों के बच्चों को उनके घर मिड-डे मील देने की अपील


05 Apr 2020, 1:24 PM

हरियाणा: झज्जर एम्स का केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने किया दौरा

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ.हर्षवर्धन ने हरियाणा के एम्स झज्जर का दौरा किया और यहां पर कोरोना वायरस को लेकर की गई तैयारियों का जायजा लिया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा, “एम्स झज्जर में कोरोना वायरस मरीजो के लिए डेडिकेटिड फैसिलिटी बनाई गई है। यहां 310 मरीजो के लिए फैसिलिटी है। इसके अलावा अस्पताल में एक पूरे फ्लोर पर 40 आइसोलेशन बेड और 25 ICU की सुविधा है। जो 162 मरीज अभी भर्ती हैं, उनकी हालत स्थिर है।”

05 Apr 2020, 1:18 PM

दिल्ली पुलिस की एक टीम निजामुद्दीन मरकज पहुंची, FIR दर्ज किए जाने के बाद कर रही है जांच

दिल्ली पुलिस की एक टीम निजामुद्दीन मरकज पहुंची है। मरकज में 2300 लोगों के जमा होने के मामले में एक एफआईआर दर्ज की गई थी। पुलिस इस मामले क जांच के लिए मरकज पहुंची है।


05 Apr 2020, 12:45 PM

दिल्ली एयरपोर्ट पर तब्लीगी जमात से जुड़े मलेशिया के नागरिक पकड़े गए, मलेशिया जाने की फिराक में थे

मलेशिया के 8 तब्लीगी जमात के सदस्यों को आज दिल्ली के आईजीआई इमिग्रेशन विभाग ने मलेशिया के लिए मालिंदो एयर रिलीफ फ्लाइट में सवार होने की कोशिश करते हुए पकड़ा। उन्हें पुलिस को सौंप दिया जाएगा।

05 Apr 2020, 12:32 PM

हरियाणा: तब्लीगी जमात से लौटे 4 लोगों में हुई कोरोना वायरस की पुष्टि

हरियाणा में तब्लीगी जमात से लौटे 4 लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है। मेवात में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 7 हो गई है।


05 Apr 2020, 11:59 AM

पुणे में 52 साल के व्यक्ति की कोरोना वायरस से मौत

05 Apr 2020, 11:49 AM

दिल्ली पुलिस की अपील शब-ए-बारात के मनाने के लिए अपने घरों से न निकलें बाहर

दिल्ली पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते 8/9 अप्रैल को शब-ए-बरात मनाने के लिए अपने घरों से बाहर न निकलें।


05 Apr 2020, 11:35 AM

दिल्ली में लॉकडाउन के बीच कबूतरों और कौवों को आते-जाते डॉक्टर खिला रहे हैं खाना

दिल्ली में लॉकडाउन के दौरान जब आम लोगों की आवाजाही पर रोक है और सिर्फ जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों को ही बाहर निकलने की अनुमति है। ऐसे में दिल्ली के डॉक्टर अपने काम पर आते और जाते वक्त कबूतरों और कौवों को खाना-पानी देने का काम कर रहे हैं।

05 Apr 2020, 11:31 AM

ऑर्डनेंस फैक्ट्री बोर्ड ने देश के 6 राज्यों के 10 अस्पतालों में 280 आइसोलेशन बेड देने की योजना बनाई

ऑर्डनेंस फैक्ट्री बोर्ड ने देश के 6 राज्यों के 10 अस्पतालों में 280 आइसोलेशन बेड देने की योजना बनाई है। HAL बेंगलुरु ICU में 3 बेड और वार्डों में 30 बेड की आइसोलेशन सुविधा दे रहा है। कुल मिलाकर 93 व्यक्तियों को HAL सुविधा में रखा जा सकता है।


05 Apr 2020, 11:26 AM

देहरादून: भीड़भाड़ वाले इलाके में ड्रोन से नजर रख रही है पुलिस

आईटीडीए के ऑफिसर वैभव शर्मा ने बताया, “देहरादून में भीड़-भाड़ वाले इलाकों पर ड्रोन की मदद से निगरानी रखी जा रही है। पुलिस इंटेलिजेंस की टीम भी हमारे साथ काम कर रही है। उन्हें हम फीड मुहैया करवा रहे हैं। तीन टीमें अलग-अलग जगह पर काम कर रही हैं। पिछले दो दिनों में हम 50-56 लोकेशन पर निगरानी रखे हुए हैं।”

05 Apr 2020, 11:23 AM

आंध्र प्रदेश में कोरोन वायरस के 34 नए मामले आए सामने, राज्य में मरीजों की संख्या 226 हुई

आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के 34 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 226 हो गई है।


05 Apr 2020, 11:21 AM

पुणे के ससून अस्पताल में मृत लाई गई 60 वर्षीय महिला का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव पाया गया

महाराष्ट्र में ससून अस्पताल के अधिकारी ने बताया कि 3 अप्रैल को पुणे के ससून अस्पताल में मृत लाई गई 60 वर्षीय महिला का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। उनका पिछला कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया था।

05 Apr 2020, 11:11 AM

पंजाब लॉकडाउन: लुधियाना में राधा स्वामी सत्संग ब्यास जरूरतमंद लोगों तक खाना पहुंचाने का काम कर रहा

पंजाब में लॉकडाउन के दौरान लुधियाना में राधा स्वामी सत्संग ब्यास जरूरतमंद लोगों तक खाना पहुंचाने का काम कर रहा है। एक सेवादारा ने बताया कि हम पूरे भारत में दिन में करीबन 12 लाख लंच पैक बांट रहे हैं। हम यहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं। खाना बहुत ही साफ-सफाई के साथ बनाया जाता है।


05 Apr 2020, 10:49 AM

तमिलनाडु में कोरोना वायरस से दो लोगों की मौत, राज्य में मरने वालों की संख्या 5 हुई

05 Apr 2020, 10:47 AM

गुजरात में कोरोना वायरस से एक और मौत, राज्य में मरने वालों की संख्या 11 हुई


05 Apr 2020, 10:46 AM

दिल्ली: AIIMS जय प्रकाश नारायण एपेक्स ट्रॉमा सेंटर की तीसरी मंजिल से कूदा कोरोना संदिग्ध मरीज

दिल्ली में कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज आज AIIMS जय प्रकाश नारायण एपेक्स ट्रॉमा सेंटर की तीसरी मंजिल से कूद गया और उसके पैर में फ्रैक्चर हुआ है। उसकी हालत स्थिर है।

05 Apr 2020, 10:41 AM

दिल्ली राज्य कैंसर संस्थान के दो और नर्सिंग स्टाफ में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई

दिल्ली राज्य कैंसर संस्थान के दो और नर्सिंग स्टाफ में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। इससे पहले, एक डॉक्टर समेत चार कर्मचारी कोरोन पॉजिटिव पाए गए थे।


05 Apr 2020, 10:37 AM

24 घंटे के अंदर कश्मीर में 9 आतंकी मारे गए, एक जवान शहीद, दो गंभीर रूप से घायल

आर्मी सूत्रों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में भारतीय सेना ने कश्मीर घाटी में 9 आतंकवादी मार गिराए हैं। कल 4 आतंकवादी दक्षिण कश्मीर के बटपुरा में मार गिराए और 5 अन्य को केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास मार गिराया। केरन सेक्टर में मारे गए आतंकवादी घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। इस ऑपरेशन में एक जवान शहीद हो गया है और दो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

05 Apr 2020, 10:36 AM

त्रिवेंद्रम: सरकार द्वारा चलाई जा रही सुपर मार्केट से लोगों को घरों तक मिल रहा सामान

त्रिवेंद्रम में केरल सरकार द्वारा चलाई जा रही त्रिवेणी सुपर मार्केट ने 12 गतिशील सुपर मार्केट शुरू की हैं। यह लॉकडाउन में लोगों तक जरूरी सामान पहुंचा रही हैं। अब यह जरूरी सामान की होम डिलीवरी भी कर रहे हैं।


05 Apr 2020, 10:35 AM

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के तीन और मरीज हुए ठीक

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस के 3 और मरीज पूरी तरह से ठीक हो गए हैं। अब तक कुल 10 मरीजों में से 7 मरीज ठीक हो चुके हैं।

05 Apr 2020, 10:19 AM

देश में 12 घंटे में कोरोना के 302 नए केस आए सामने, अब तक 77 की मौत, कुल मरीजों की संख्या 3300 के पार

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में पिछले 12 घंटों में कोरोना वायरस के 302 नए मामले सामने आ हैं। इसके साथ देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 3374 हो गई है। अब तक कोरोना से 77 लोगों की जान जा चुकी है। 267 ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं।


05 Apr 2020, 9:51 AM

राजस्थान में कोरोना वायरस के 6 नए मामले सामने आए, राज्य में मरीजों की संख्या हुई

राजस्थान के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में कोरोना वायरस के 6 नए मामले सामने आए हैं। (तबलीगी ज़मात के कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाला एक व्यक्ति भी इसमें शामिल है) अब राज्य में कोरोना वायरस पॉजिटिव कुल मामलों की संख्या 210 है।

05 Apr 2020, 9:49 AM

जम्मू-कश्मीर: पुंछ में उम्मीद वेल्फेयर सोसाइटी ने झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले मजदूरों का मुफ्त में हेल्थ चेकअप किया

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में उम्मीद वेल्फेयर सोसाइटी ने झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले मजदूरों का मुफ्त में हेल्थ चेकअप किया और दवाइयां दी। सोसाइटी के चेयरमैन डॉ.सुखबीर सिंह ने बताया, “मैंने 200 मरीजो का चेकअप किया है। प्रशासन की तरफ से खाना तो मिल रहा है तो हमने सोचा कि दवाइयां दी जाएं।”


05 Apr 2020, 9:41 AM

उत्तर प्रदेश: लॉकडाउन से गंगा के जल की गुणवत्ता में काफी सुधार

उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन से गंगा के जल की गुणवत्ता में काफी सुधार आया है। प्रोफेसर प्रदीप कुमार मिश्रा ने बताया कि लॉकडाउन के बाद सारी इंडस्ट्री बंद हो गईं हैं, जिससे लॉकडाउन के बाद गंगा के जल की गुणवत्ता में 40 से 50 फीसदी तक सुधार आया है।

05 Apr 2020, 9:37 AM

मथुरा: तब्लीगी जमानत से लौटे 30 में से 23 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, 7 की रिपोर्ट का इंतजार


05 Apr 2020, 9:11 AM

लखनऊ का कैंटोनमेंट इलाका 48 घंटे के लिए सील, 12 जमातियों में कोरोना की पुष्टि के बाद फैसला

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कैंटोनमेंट इलाके को 48 घंटे के लिए सील कर दिया गया है। तब्लीगी जमात से लौटे 12 लोगों में कोरोना वायरस की पष्टि के बाद यह फैसला लिया गया है। इस इलाके में सिर्फ क्विक रिस्पॉन्स टीम और चिकित्सा टीमों को क्षेत्र में प्रवेश की अनुमति है।

05 Apr 2020, 8:46 AM

गाजियाबाद में कोरोना वायरस के अब तक 23 मामले आए सामने, इलाज के बाद 3 को मिली छुट्टी


05 Apr 2020, 8:46 AM

यूपी: लखनऊ के KGMU में कोरोना वायरस के 16 नए मामले आए सामने

लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के मुताबिक,16 लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है।

05 Apr 2020, 8:20 AM

यूपी: गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस के 8 नए मामले आए सामने, मरीजों की संख्या 58 हुई

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 58 हो गई है, इसमें 8 नए पॉजिटिव केस भी शामिल हैं।


05 Apr 2020, 8:18 AM

आगरा में कोरोना वायरस के तीन नए मामले आए सामने

आगरा में 3 और लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है। (ये पहले पॉजिटिव आए लोगों के संपर्क में आए)। इसके बाद जिले में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 48 हो गई है।

05 Apr 2020, 8:17 AM

मुंबई की बायकुल्ला सब्जी मंडी में आज सुबह भीड़ देखी गई

मुंबई की बायकुल्ला सब्जी मंडी में आज सुबह भीड़ देखी गई। यहां पर लोग सामाजिक दूरी को नजरअंदाज करते दिखे।


05 Apr 2020, 8:15 AM

दिल्ली में लॉकडाउन की वजह से अखबार की बिक्री में काफी कमी आई

दिल्ली में लॉकडाउन की वजह से अखबार की बिक्री में काफी कमी आई है, जिससे विक्रेताओं को काफी नुकसान हो रहा है। एक विक्रेता ने बताया कि हॉकर्स की बहुत कमी है। ग्राहक भी डरे हुए हैं। अखबार नहीं ले रहे हैं। 2 दिन अखबार डाल रहे हैं 2 दिन नहीं डाल रहे, इसलिए हमें पैसे की कोई उम्मीद नहीं है।

05 Apr 2020, 8:13 AM

पाकिस्तान में कल तक कोरोना वायरस के अब तक 2818 मामले आए सामने, 41 की मौत

पाकिस्तान में कल तक कोरोना वायरस के 2818 मामलों की पुष्टि हुई है। इसमें 1131 मामले पंजाब में हैं, 839 सिंध में, 383 खैबर पख्‍तूनख्‍वा में, 175 बलूचिस्तान में, 193 गिलगित बाल्टिस्तान में, 75 इस्लामाबाद में और 12 पीओके में। पाकिस्तान में कोरोना की वजह से अब तक 41 मरीजो की मौत हो चुकी है


05 Apr 2020, 7:57 AM

देश में कोरोना का कहर जारी, CRPF के अधिकारी में कोरोना वायरस की पुष्टि, DG ने खुद को किया क्वारंटाइन

देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। देश में अब तक तीन हजार से ज्यादा लोगों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। इस बीच सीआरपीएफ के एक अधिकारी को भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। इसके बाद अधिकारी से संपर्क में आए तमाम लोगों को क्वारनटीन कर दिया गया है। सीआरपीएफ के डीजी एपी माहेश्वरी ने भी खुद को ऐहतियात के तौर पर क्वारनटीन में रखने का फैसला लिया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia