बड़ी खबर LIVE: तेज प्रताप ने लालू यादव को भी भारत रत्न देने की मांग की, कहा- नीतीश-लालू भाई जैसे, दोनों को मिले
जनशक्ति जनता दल प्रमुख तेज प्रताप यादव ने कहा कि लालू यादव को भी भारत रत्न मिलना चाहिए। अगर लोग कह रहे हैं कि नीतीश कुमार को मिलना चाहिए, तो उन्हें भी मिलना चाहिए, क्योंकि कहा जाता है कि लालू यादव और नीतीश भाई जैसे हैं। यह जनशक्ति जनता दल की मांग है।

बजट बैठक में पंजाब, तेलंगाना ने 'विकसित भारत- जी राम जी' के कारण बढ़ते वित्तीय बोझ का मुद्दा उठाया
बजट पूर्व बैठक में पंजाब और तेलंगाना जैसे विपक्ष शासित राज्यों ने शनिवार को केंद्र से 2026-27 के बजट में अतिरिक्त संसाधनों की मांग की। उन्होंने कहा कि प्रस्तावित 'विकसित भारत - जी राम जी' योजना के तहत 60:40 के अनुपात में लागत साझेदारी के कारण राज्यों के संसाधनों पर और अधिक वित्तीय बोझ पड़ेगा।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के वित्त मंत्रियों के साथ बजट पूर्व बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में मणिपुर के राज्यपाल, दिल्ली, गोवा, हरियाणा, जम्मू और कश्मीर, मेघालय और सिक्किम के मुख्यमंत्रियों, तथा अरुणाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, ओडिशा, राजस्थान और तेलंगाना के उपमुख्यमंत्रियों ने भाग लिया। बजट पूर्व बैठक में विपक्ष शासित राज्यों ने कहा कि मनरेगा में बदलाव रोजगार की गारंटी को कमजोर करेगा और यह सहकारी संघवाद की भावना के खिलाफ है।
मैरीकॉम ने तलाक पर बात की, कहा- मैं एक दु:स्वप्न से गुजरी हूं, मुझे बख्श दीजिए
भारत की स्टार मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम ने अपने जीवन के ‘‘सबसे अंधकारमय दौर’’ के बारे में बात करते हुए यह सवाल उठाया, जिसमें तलाक का असहनीय दर्द, दिवालियापन के कगार पर पहुंचना और भावनात्मक रूप से काफी कमजोर पड़ना शामिल था।
छह बार की विश्व चैंपियन, ओलंपिक कांस्य पदक विजेता, विश्व स्तर पर कई अन्य खिताब जीतने और कई सम्मान पाने वाली 43 वर्षीय मैरीकॉम ने कहा कि उन्होंने अपनी बात सबके सामने रखने का फैसला इसलिए किया क्योंकि सोशल मीडिया और समाचार रिपोर्टों में ‘‘अपमानजनक बातें हद से ज्यादा बढ़ गई हैं’’, जिनमें उनकी स्थिति का ‘‘मजाक’’ उड़ाया जा रहा है। मैंने जो कुछ भी हासिल किया, उसका क्या मतलब है।‘
गुलशन कुमार हत्याकांड में आजीवन कारावास की सजा काट रहे व्यक्ति की दिल का दौरा पड़ने से मौत
संगीत कंपनी ‘टी-सीरीज’ के मालिक गुलशन कुमार की हत्या मामले में महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर स्थित हरसुल जेल में बंद 60 वर्षीय दोषी की शनिवार को दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पड़ोसी ठाणे जिले के मुंब्रा के अमृत नगर निवासी मोहम्मद रऊफ दाऊद मर्चेंट सनसनीखेज मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद से 2002 से यहां से लगभग 350 किलोमीटर दूर हरसुल जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था।
उन्होंने बताया, "आठ जनवरी की सुबह जेल की बैरक में नमाज पढ़ते समय मर्चेंट को सीने में तेज दर्द हुआ और वह बेहोश हो गया। उसे तुरंत सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण गंभीर दिल का दौरा बताया गया है। मुंब्रा में उसके परिजन उसी शाम उसका शव ले गए और अंतिम संस्कार किया।" अधिकारी ने बताया कि हरसुल थाने में आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया गया है। मुंबई के पश्चिमी हिस्से में अंधेरी स्थित एक मंदिर के बाहर 12 अगस्त 1997 को तीन लोगों ने गुलशन कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी थी। 16 राउंड गोलियां चलाई गईं, जिनमें कुमार के चालक को भी गंभीर चोटें आईं।
कांग्रेस ने जुबिन गर्ग की मौत के केस पर नजर रखने के लिए वकीलों की समिति गठित की
कांग्रेस की असम इकाई ने शनिवार को घोषणा की कि उसने गायक जुबिन गर्ग की मौत के मामले में जांच और न्यायिक कार्यवाही की प्रगति पर करीबी नजर रखने के लिए अधिवक्ताओं की एक समिति गठित की है। विपक्षी पार्टी ने गुरुवार को यह निर्णय लिया था। इस निर्णय को सार्वजनिक किए जाने से एक दिन पहले ही राज्य मंत्रिमंडल ने विशेष लोक अभियोजकों (पीपी) की पांच सदस्यीय टीम को मंजूरी दी थी।
पार्टी के महासचिव (संगठन) बिपुल गोगोई ने एक बयान में कहा, ‘‘असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एपीसीसी) के माननीय अध्यक्ष गौरव गोगोई ने दिवंगत जुबिन गर्ग की मौत के मामले में जांच और न्यायिक कार्यवाही की प्रगति पर करीबी नजर रखने के लिए निम्नलिखित वरिष्ठ अधिवक्ताओं की एक समिति गठित की है।’’ समिति के सदस्य हाफिज राशिद अहमद चौधरी, राम प्रसाद शर्मा, दिलीप चौधरी, हामिदुर रहमान, हेमंत कलिता और रूबी गोगोई हैं। गायक, संगीतकार एवं अभिनेता गर्ग की 19 सितंबर को सिंगापुर में समुद्र में तैरते समय मौत हो गई थी, जहां वह पूर्वोत्तर भारत उत्सव में शामिल होने गए थे।
आई-पैक पर रेड विवादः कोलकाता पुलिस ने अज्ञात ईडी अधिकारियों के खिलाफ जांच शुरू की
कोलकाता पुलिस ने आई-पैक प्रमुख प्रतीक जैन के आवास और सलाहकार फर्म के कार्यालय से दस्तावेजों की चोरी में कथित तौर पर शामिल प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों की पहचान करने की प्रक्रिया शनिवार को शुरू कर दी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।उन्होंने बताया कि पुलिस की कार्रवाई में दोनों स्थानों पर मौजूद केंद्रीय एजेंसी कर्मियों की पहचान करने का भी प्रयास हो रहा है।
अधिकारी ने बताया कि शनिवार सुबह शेक्सपियर सरणी थाने के अधिकारी जैन के आवास पर गए और सीसीटीवी फुटेज तथा डीवीआर रिकॉर्डिंग एकत्र की। अधिकारी ने कहा, ‘‘घरेलू कर्मचारियों और सुरक्षा कर्मियों के बयान भी दर्ज किए गए। एक बार पहचान की प्रक्रिया पूरी हो जाने पर आरोपियों को नोटिस जारी किया जाएगा।’’
ईरान में सरकार ने प्रदर्शनकारियों को दी कड़ी धमकी, मृत्युदंड की चेतावनी दी
ईरान ने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ अपनी धमकियां और तेज कर दीं और अटॉर्नी जनरल मोहम्मद मोवाहेदी आजाद ने चेतावनी दी कि विरोध-प्रदर्शनों में हिस्सा लेने वाले किसी भी व्यक्ति को ‘‘अल्लाह का शत्रु’’ माना जाएगा, जो मृत्युदंड योग्य अपराध है।
अटॉर्नी जनरल की ये टिप्पणियां ईरान के सरकारी टेलीविजन के जरिये प्रसारित की गईं। इससे पहले, ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई एवं अन्य अधिकारियों ने संकेत दिया था कि ईरान दमनकारी कार्रवाई शुरू करने जा रहा है। लगभग दो सप्ताह से जारी ये प्रदर्शन हाल के दिनों में और तेज हो गए हैं।
इंदौर के महाराजा यशवंतराव अस्पताल में नवजात का अंगूठा कटा, नर्स निलंबित
मध्य प्रदेश के इंदौर स्थित राज्य संचालित महाराजा यशवंतराव (एमवाय) अस्पताल में ‘कैनुला’ निकालते समय एक नर्स की लापरवाही से एक शिशु का अंगूठा कट गया। इसके बाद नर्स को निलंबित कर दिया गया है। अस्पताल के एक वरिष्ठ चिकित्सक ने शनिवार को यह जानकारी दी।एमवाय अस्पताल के डीन डॉ. अरविंद गंगोरिया ने बताया कि यह घटना बुधवार को हुई। करीब 3,000 बिस्तरों वाला एमवाय अस्पताल प्रदेश का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल है।
उन्होंने बताया कि डेढ़ माह के शिशु को निमोनिया की गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वेंटिलेटर पर रखने के बाद उसकी स्थिति में सुधार हो रहा था। डॉ. गंगोरिया ने बताया कि ‘आईवी कैनुला’ हटाते समय नर्स ने गलती से कैंची से शिशु का अंगूठा काट दिया। कटे हुए अंग को शल्य चिकित्सा के जरिए दोबारा जोड़ दिया गया है और शिशु की हालत फिलहाल ठीक है। उन्होंने कहा कि लापरवाही के आरोप में संबंधित नर्स को निलंबित कर दिया गया है, जबकि पर्यवेक्षण में चूक के लिए तीन वरिष्ठ नर्सों के एक माह के वेतन में कटौती की जाएगी।
जब तक सरकार अंकिता हत्याकांड की सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में CBI जांच नहीं कराती, हम लड़ते रहेंगेः हरीश रावत
अंकिता भंडारी मर्डर केस पर कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा, "यह एक चल रही लड़ाई का हिस्सा है। जब तक सरकार सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में, सुप्रीम कोर्ट के जज की देखरेख में सीबीआई जांच नहीं कराती, हम मांग करते रहेंगे और लड़ते रहेंगे क्योंकि इस मर्डर और इसके अलग-अलग पहलुओं की जांच ज़रूरी है। ऐसा उस वीआईपी की वजह से है, जिसका कद इतना ऊंचा है कि सरकार पिछले साढ़े तीन साल से उसे बचाने की कोशिश कर रही है, सबूत मिटाए जा रहे हैं, सीसीटीवी कैमरों से छेड़छाड़ की जा रही है, और लोगों को शक होता रहेगा। इसलिए, इंसाफ के लिए, उस वीआईपी के खिलाफ नामजद प्राथमिकी होनी चाहिए और उन लोगों के खिलाफ भी एफआईआर होनी चाहिए जिन्होंने सबूत मिटाए हैं।"
ममता बनर्जी ने मुख्य चुनाव आयुक्त को लिखा पत्र, कहा- SIR योग्य वोटरों को वोट देने से रोकने की जानबूझकर की गई कोशिश है
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने चीफ इलेक्शन कमिश्नर ज्ञानेश कुमार को एक लेटर लिखा है, जिसमें उन्होंने कहा, "मैं इस बात से बहुत हैरान और परेशान हूं कि चुनाव आयोग जिस तरह से चल रहे एसआईआर के दौरान आम लोगों को लगातार परेशान कर रहा है... यह चौंकाने वाला है कि एक ऐसा काम जो कंस्ट्रक्टिव और प्रोडक्टिव होना चाहिए था, उसमें पहले ही 77 मौतें हो चुकी हैं, 4 लोगों ने सुसाइड की कोशिश की है और 17 लोग बीमार पड़ गए हैं और उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा है। कुछ ऑब्जर्वर आम लोगों को "देशद्रोही" कहकर बुला रहे हैं और बिना किसी उकसावे के उन्हें गाली दे रहे हैं, ऐसी परेशान करने वाली खबरें हैं... यह भी पता चला है कि तथाकथित "लॉजिकल कमियां" जो असल में पूरी तरह से इललॉजिकल नहीं हैं, उन्हें कुछ चुनाव क्षेत्रों में सिर्फ पॉलिटिकल भेदभाव के साथ खास तौर पर टारगेट किया जा रहा है... यह राज्य के योग्य वोटरों को वोट देने से रोकने की जानबूझकर और चुपके से की गई कोशिश है।"
ममता ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त को पत्र लिखा, कहा- SIR तकनीकी आंकड़ों पर आधारित, लोकतांत्रिक ढांचा कमजोर हो रहा है
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त को पत्र लिखा है, जिसमें कहा है कि एसआईआर की प्रक्रिया केवल तकनीकी आंकड़ों पर आधारित है और इसमें मानवीय विवेक का अभाव है, जिससे लोकतांत्रिक ढांचा कमजोर हो रहा है।
तेज प्रताप यादव ने लालू प्रसाद यादव को भी भारत रत्न देने की मांग की, नीतीश-लालू भाई जैसे, दोनों को मिलना चाहिए
जनशक्ति जनता दल के प्रमुख तेज प्रताप यादव ने कहा, "लालू प्रसाद यादव को भी भारत रत्न मिलना चाहिए। अगर लोग कह रहे हैं कि नीतीश कुमार को मिलना चाहिए, तो उन्हें भी मिलना चाहिए, क्योंकि कहा जाता है कि मेरे पिता और नीतीश कुमार भाई जैसे हैं। यह जनशक्ति जनता दल की मांग है।"
कश्मीर में पारा लुढ़का, शोपियां में तापमान शून्य से नीचे आठ डिग्री सेल्सियस दर्ज
जम्मू कश्मीर जबरदस्त सर्दी की चपेट में है और इस दौरान घाटी के तापमान में गिरावट दर्ज की गयी और शोपियां में तापमान शून्य के नीचे 8.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इस बीच आसमान साफ रहा और डल झील समेत पानी के दूसरे स्रोत जम गये। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि श्रीनगर में शुक्रवार रात न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे 5.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। एक रात पहले यह शून्य से 6.0 डिग्री सेल्सियस से थोड़ा अधिक था।यह इस मौसम में शहर का अब तक का सबसे सर्द रात रही। शहर का न्यूनतम तापमान मौसमी औसत से 3.8 डिग्री सेल्सियस कम रहा। कड़ाके की ठंड के कारण डल झील के अंदरूनी हिस्सों समेत कई जलाशयों के कुछ हिस्से जम गये। दक्षिण कश्मीर में शोपियां घाटी का सबसे ठंडा इलाका रहा, जहां पारा शून्य से नीचे 8.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
अयोध्या धाम और पंचकोशी परिक्रमा मार्ग में नॉन-वेज की बिक्री पर पूरी तरह रोक, ऑनलाइन डिलीवरी पर भी रोक
ओडिशा के राउरकेला एयरस्ट्रिप पर हादसा, चार्टर प्लेन क्रैश, पायलट समेत 6 लोग थे सवार
ओडिशा के राउरकेला में एक छोटे विमान की इमरजेंसी लैंडिंग हुई, जिसमें उड़ान के दौरान तकनीकी खराबी पाई गई थी। भुवनेश्वर से आ रहा यह 9 सीटों वाला विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पायलट गंभीर रूप से घायल हैं. जबकि सभी यात्री सुरक्षित हैं।
ED रेड मामले में सुप्रीम कोर्ट पहुंचीं ममता बनर्जी, कहा- हमारा पक्ष सुने बगैर फैसला न किया जाए
कोलकाता में पिछले दिनों ED रेड मामले में ममता बनर्जी ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। पश्चिम बंगाल सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कैवियट दाखिल की। ममता सरकार की मांग है कि अगर ED, I-PAC रेड मामले में उसके खिलाफ SC में याचिका दायर करती है तो सुप्रीम कोर्ट उनका पक्ष सुने बिना कोई एकतरफा आदेश पास न करे।
वोटर्स लिस्ट को आधार से जोड़ा जाए- अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा, "SIR एक्सरसाइज के दौरान मेरठ और राजधानी लखनऊ समेत कई जगहों पर वोट काटे गए हैं...यह पहली बार नहीं है जब चुनाव आयोग पर सवाल उठे हैं...इस एक्सरसाइज के दौरान असली वोटर्स को सुरक्षित किया जाना चाहिए। हम चुनाव आयोग से अपील करेंगे कि वोटर्स लिस्ट को आधार से जोड़ा जाए।"
शालीमार बाग से तस्वीरें, जहां कथित तौर पर बदमाशों ने एक महिला को गोली मारकर हत्या कर दी
राजस्थान: जयपुर एक्सीडेंट केस-घायल हुए 5 लोगों को SMS हॉस्पिटल ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
तुर्कमान गेट पत्थरबाजी मामला- तीन और लोगों, मोहम्मद नावेद, मोहम्मद फैज और मोहम्मद उबैदुल्लाह को गिरफ्तार किया गया है : दिल्ली पुलिस
जम्मू-कश्मीर- BSF और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवानों ने सांबा इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया।
दिल्ली में शीतलहर का येलो अलर्ट! पारा 5 डिग्री से नीचे लुढ़का,कोहरे से कई उड़ानें प्रभावित
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर में शीतलहर और कोल्ड डे जैसी स्थिति बनने की संभावना है। कई इलाकों में सुबह और देर रात मध्यम से घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है। दिल्ली का न्यूनतम तापमान गिरकर 4.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जो सामान्य से करीब 2.3 डिग्री कम है। सीमित धूप के कारण दिन के तापमान में भी ज्यादा बढ़ोतरी नहीं हो पा रही है, जिससे लोगों को दिनभर ठंड का एहसास हो रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में भी तापमान कम रहने की संभावना है।
दिल्ली में शीतलहर, तस्वीरें नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की
ईरान में जारी प्रदर्शन पर ट्रंप की खामेनेई को सीधी चेतावनी, कहा- 'हम वहीं दर्द देंगे, जहां उन्हें...'
ईरान में जारी प्रदर्शन को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, "ईरान बड़ी मुसीबत में है। लोग कुछ ऐसे शहरों पर कब्जा कर रहे हैं, जिनके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं था लेकिन हम स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अगर वो (ईरान की सरकार) पहले की तरह लोगों को मारना शुरू कर देते हैं तो हम दखल देंगे। हम उन्हें वहीं करारा प्रहार करेंगे जहां उन्हें सबसे ज्यादा दर्द होगा।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia