बड़ी खबर LIVE: 'कांग्रेस का मनरेगा को 'खत्म' करने के खिलाफ प्रदर्शन, देशभर में रखेगी उपवास'

उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने रविवार को कहा कि देशभर में पार्टी कार्यकर्ता केंद्र सरकार के मनरेगा को खत्म करने और उसकी जगह दूसरी योजना लाने के फैसले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे और भूख हड़ताल करेंगे।

फोटो: IANS
i
user

नवजीवन डेस्क

11 Jan 2026, 5:29 PM

बिहार : पटना में पांचवी तक के स्कूल 13 जनवरी तक बंद, कड़ाके की ठंड में बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता

राजधानी पटना में भीषण शीतलहर और गिरते तापमान के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव को देखते हुए जिला मजिस्ट्रेट डॉ. थियागराजन एस.एम. ने बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने कक्षा पांचवी तक के स्कूल को 13 जनवरी तक बंद करने का आदेश दिया है।

जिला मजिस्ट्रेट ने यह आदेश भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 163 के तहत दिया है, जिसके अनुसार पटना जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों (आंगनवाड़ी केंद्रों एवं प्री-स्कूल सहित) में कक्षा पांचवी तक की शैक्षणिक गतिविधियों को प्रतिबंधित किया गया है। यह आदेश सोमवार से लागू होगा और 13 जनवरी तक प्रभावी रहेगा।

आदेश में स्पष्ट किया गया है कि कक्षा छह और उससे ऊपर की कक्षाएं सुबह 10:30 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक उचित सावधानियों के साथ जारी रह सकती हैं। हालांकि, प्री-बोर्ड और बोर्ड परीक्षाओं के लिए आयोजित विशेष कक्षाएं या परीक्षाएं इस प्रतिबंध से मुक्त रहेंगी, ताकि छात्रों की तैयारी प्रभावित न हो।

11 Jan 2026, 4:36 PM

'कांग्रेस का मनरेगा को 'खत्म' करने के खिलाफ प्रदर्शन, देशभर में रखेगी उपवास'

उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने रविवार को कहा कि देशभर में पार्टी कार्यकर्ता केंद्र सरकार के मनरेगा को खत्म करने और उसकी जगह दूसरी योजना लाने के फैसले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे और भूख हड़ताल करेंगे। उन्होंने दावा किया कि यह नई योजना गरीबों के हितों की रक्षा करने में नाकाम है।

अजय राय ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “पूरे देश में हमारे कांग्रेस कार्यकर्ता महात्मा गांधी और भीमराव अंबेडकर की प्रतिमाओं के नीचे विरोध प्रदर्शन करेंगे और उपवास रखेंगे। वे मनरेगा को खत्म करने और उसकी जगह ‘जी राम जी’ योजना लाने के लिए सरकार का विरोध करेंगे। आज हम सभी शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करेंगे, उपवास रखेंगे और इन कामों के खिलाफ अपनी आवाज उठाएंगे।”

उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार के इस कदम से ग्रामीण रोजगार और लाखों गरीब परिवारों की रोजी-रोटी पर सीधा असर पड़ा है। उन्होंने सरकार पर काम के अधिकार की गारंटी देने वाली कल्याणकारी योजनाओं को कमजोर करने का आरोप लगाया। अजय राय ने कहा कि कांग्रेस मजदूरों और हाशिए पर पड़े वर्गों के अधिकारों की रक्षा के लिए सड़कों पर लोकतांत्रिक तरीकों से अपना आंदोलन जारी रखेगी।

11 Jan 2026, 4:20 PM

हरियाणा में यमुना के किनारे अवैध खनन होने से बाढ़ का खतरा बढ़ा: सुरजेवाला

कांग्रेस सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने रविवार को कहा कि हरियाणा में यमुना नदी के किनारे बड़े पैमाने पर हो रहे अवैध खनन से बाढ़ का खतरा बढ़ गया है और स्थानीय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा कि जठलाना जैसे इलाकों में बिना रोक-टोक खनन होने से नदी का तल क्षतिग्रस्त हुआ है, यमुना की प्राकृतिक धारा बदली है और नदी के किनारों का कटाव बढ़ा है, जिससे आसपास के गांवों पर गंभीर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। सुरजेवाला ने कहा कि इन अवैध गतिविधियों से राज्य के राजस्व को भी नुकसान हो रहा है।


11 Jan 2026, 3:52 PM

पुणे: पिंपरी-चिंचवड नगर निगम चुनावों से पहले NCP-अजित पवार गुट के कार्यकर्ता जोर-शोर से प्रचार कर रहे 

11 Jan 2026, 3:18 PM

CJI सूर्यकांत ने असम के नॉर्थ गुवाहाटी में इंटीग्रेटेड ज्यूडिशियल कोर्ट कॉम्प्लेक्स का शिलान्यास किया 


11 Jan 2026, 2:53 PM

इंडियन आइडल सीजन 3 के विजेता प्रशांत तमांग का 43 साल की उम्र में निधन

इंडियन आइडल सीजन 3 का खिताब जीतने वाले फेमस मशहूर सिंगर और एक्टर प्रशांत तमांग का निधन हो गया है। प्रशांत तमांग ने 2007 में अपनी सुरों से लाखों दिलों को जीता था और उन्होंने कई सालों तक म्यूजिक और एक्टिंग दोनों में अपनी पहचान बनाए रखा था। उन्होंने सिर्फ 43 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है।

11 Jan 2026, 1:09 PM

बालासोर: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने MGNREGA का नाम बदलकर VB-G RAM G बिल किए जाने के खिलाफ मौन विरोध प्रदर्शन किया 


11 Jan 2026, 12:24 PM

ईरान के संसद स्पीकर ने अमेरिका को दी चेतावनी

एपी की रिपोर्ट के मुताबिक, ईरान की संसद के स्पीकर ने चेतावनी दी है कि अगर अमेरिका विरोध प्रदर्शनों को लेकर हमला करता है, तो अमेरिकी सेना और इज़राइल ‘वैध निशाने’ होंगे।

11 Jan 2026, 11:31 AM

नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम (NCAP) अब  ‘नोशनल’ क्लीन एयर प्रोग्राम यानी कागजी बनकर रह गया है: कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश


11 Jan 2026, 10:32 AM

कुलदीप यादव 200 वनडे विकेट से नौ विकेट दूर

11 Jan 2026, 9:57 AM

जम्मू: शहर के बाहरी इलाकों में घना कोहरा छाया, कड़ाके की सर्दी पड़ रही है


11 Jan 2026, 9:15 AM

दिल्ली में शीतलहर का प्रकोप जारी

11 Jan 2026, 9:13 AM

दिल्ली: गणतंत्र दिवस 2026 से पहले राष्ट्रपति भवन में प्रेसिडेंट्स बॉडीगार्ड्स ने रिहर्सल की


11 Jan 2026, 8:43 AM

अमेरिका ने सीरिया में ISIS के ठिकानों पर बरसाए बम, कई ठिकाने पर किया हमला

अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने सीरिया में इस्लामिक स्टेट के कई ठिकानों पर हवाई हमले किए हैं। यह कार्रवाई ऑपरेशन हॉकआई स्ट्राइक के तहत की गई, जिसका मकसद क्षेत्र में सक्रिय आतंकी नेटवर्क को पूरी तरह खत्म करना था।

CENTCOM ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि यह हमला अमेरिकी समयानुसार दोपहर करीब 12:30 बजे किया गया। इन हमलों में सीरिया के अलग-अलग स्थानों पर मौजूद ISIS के ठिकानों को निशाना बनाया गया।