बड़ी खबर LIVE: दिल्ली-NCR में कड़ाके की सर्दी के बीच छाई स्मॉग की मोटी चादर, कई इलाकों में AQI 400 के पार
दिल्ली-NCR में कड़ाके की सर्दी के बीच एक बार फिर जहरीली हवा और घने कोहरे की मार देखने को मिली है। दिल्ली में रविवार सुबह से ही घने स्मॉग और कोहरे की मोटी परत छाई रही, जिससे विजिबिलिटी लगभग शून्य तक पहुंच गई। कई इलाकों में AQI 400 के पार पहुंच गई है।

ग्रीनलैंड को लेकर ट्रंप की यूरोपीय देशों पर टैरिफ लगाने की धमकी के बाद US-EU ट्रेड डील रोकी गई
ग्रीनलैंड को लेकर ट्रंप की यूरोपीय देशों पर टैरिफ लगाने की धमकी के बाद US-EU ट्रेड डील रोक दी गई है।
दिल्ली-NCR में कड़ाके की सर्दी के बीच छाई स्मॉग की मोटी चादर, कई इलाकों में AQI 400 के पार
दिल्ली और एनसीआर कड़ाके की सर्दी के बीच एक बार फिर जहरीली हवा और घने कोहरे की मार देखने को मिली है। दिल्ली में रविवार सुबह से ही घने स्मॉग और कोहरे की मोटी परत छाई रही, जिससे विजिबिलिटी कई इलाकों में लगभग शून्य तक पहुंच गई। हालात इतने खराब देखे जा रहे हैं कि सड़क, रेल और हवाई यातायात तीनों प्रभावित हो रहे हैं।
दिल्ली में बारापुला फ्लाईओवर, निजामुद्दीन, ITO, मोती बाग और DND फ्लाईवे के आसपास के इलाकों से आए विजुअल्स में साफ देखा जा रहा है कि दिल्ली धुएं और कोहरे की जहरीली परत में ढकी हुई है। CPCB के मुताबिक, मोती बाग इलाके में AQI 466 दर्ज किया गया, जो ‘Severe’ कैटेगरी में है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia