बड़ी खबर LIVE: दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में गरज के साथ बारिश, पहाड़ों पर भारी बर्फबारी
दिल्ली में मंगलवार को बारिश हुई, जिसके चलते मौसम विभाग ने उत्तर भारत में आगे बढ़ रहे तीव्र पश्चिमी विक्षोभ के कारण येलो अलर्ट जारी किया है।

दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बारिश
दिल्ली एनसीआर में तेज हवाओं के साथ बारिश
ताज़ी बर्फ की एक सफ़ेद चादर ने बारामूला को ढक लिया
महाराष्ट्र - मुंबई के वडाला इलाके में भारी धुंध की एक परत छाई हुई है।
इस्तीफा भेजने वाले अलंकार अग्निहोत्री अब हुए सस्पेंड, बरेली सिटी मजिस्ट्रेट की जांच करेंगे कमिश्नर
यूपी सरकार ने बरेली के सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री को अब उनके इस्तीफे के बाद निलंबित कर दिया है. यह कार्रवाई उनके द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों के बीच की गई है. शासन का कहना है कि प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है. साथ ही उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी जारी किए गए हैं. इस जांच की जिम्मेदारी बरेली मंडल के आयुक्त को सौंपी गई है. निलंबन अवधि के दौरान अलंकार अग्निहोत्री को केवल जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा. जांच पूरी होने तक उन्हें शामली जिलाधिकारी कार्यालय से संबद्ध रखा जाएगा. इस संबंध में विशेष सचिव स्तर से आदेश जारी हुआ है.
दिल्ली-एनसीआर में आज बारिश की संभावना, पहाड़ों पर बर्फबारी, जानें मौसम का हाल
दिल्ली में मंगलवार को बारिश होने की संभावना है, जिसके चलते मौसम विभाग ने उत्तर भारत में आगे बढ़ रहे तीव्र पश्चिमी विक्षोभ के कारण येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में दोपहर से रात तक हल्की बारिश और गरज-चमक की संभावना बनी रहेगी। आईएमडी के अनुसार, न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है, जबकि अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच सकता है। साथ ही बादल छाए रहने और बारिश के चलते अधिकतम तापमान में और गिरावट आने की उम्मीद है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia