बड़ी खबर LIVE: दिल्ली कड़ाके की सर्दी के बीच प्रदूषण की मार जारी, घने कोहरे को लेकर IMD का ऑरेंज अलर्ट

दिल्ली की नए साल की शुरुआत कड़ाके की ठंड के साथ हुई। मौसम विभाग ने दिल्ली में 2 जनवरी के लिए घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।

फोटो: सोशल मीडिया
i
user

नवजीवन डेस्क

02 Jan 2026, 8:46 AM

बलूचिस्तान: पुलिस ने बताया कि सिबी में हुए जानलेवा धमाके में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 5 लोग घायल हो गए 

02 Jan 2026, 8:43 AM

इंदौर में दूषित पानी: संकट गहराने के साथ ही निवासी अब पानी की सप्लाई पर भरोसा नहीं कर रहे

02 Jan 2026, 7:52 AM

दिल्ली कड़ाके की सर्दी के बीच प्रदूषण की मार जारी, घने कोहरे को लेकर IMD का ऑरेंज अलर्ट

दिल्ली की नए साल की शुरुआत कड़ाके की ठंड के साथ हुई। मौसम विभाग ने दिल्ली में 2 जनवरी के लिए घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, 3 जनवरी के लिए भी घने कोहरा का येलो अलर्ट है। आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। इस दौरान शीतलहर चलने की भी आशंका है। मौसम विभाग की ओर से साल के पहले बारिश का अनुमान लगाया गया था। हालांकि, बारिश नहीं हुई, लेकिन सुबह और शाम के समय घना कोहरा छाया रहा।

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, राजधानी का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 386 दर्ज किया गया है, जो 'बहुत खराब' श्रेणी में आता है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia