बड़ी खबर LIVE: ईरान में उग्र प्रदर्शन जारी, कई जगहों पर प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाकर्मियों में झड़प, स्कूल-यूनिवर्सिटी बंद
ईरान में पिछले 6 दिनों से ईरान में खामनेई शासन के खिलाफ जनता ने सड़कों पर विद्रोह के हालात पैदा कर दिए हैं। आज भी देश के कई हिस्सों में प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच झड़प हुई है। इस बीच देशभर में स्कूल, यूनिवर्सिटी बंद कर दिए गए हैं।

देशव्यापी विरोध प्रदर्शनों के बीच ईरान ने संयुक्त राष्ट्र से ट्रंप की 'भड़काऊ' चेतावनियों की निंदा करने का आग्रह किया
नेपाल के भद्रपुर एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान बुद्धा एयर का विमान रनवे से फिसल गया
सऊदी समर्थित झड़पों के बीच यमन के दक्षिणी अलगाववादियों ने दो साल की आज़ादी की योजना की घोषणा की
ईरान में उग्र प्रदर्शन जारी, कई जगहों पर प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाकर्मियों में झड़प, स्कूल-यूनिवर्सिटी बंद
ईरान में विरोध-प्रदर्शन बढ़ता जा रहा है। बीते 6 दिनों से ईरान में खामनेई शासन के खिलाफ जनता ने सड़कों पर विद्रोह के हालात पैदा कर दिए हैं। आज भी देश के कई हिस्सों में प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच झड़प हुई है। हिंसक प्रदर्शनों की वजह से देशभर में स्कूल, यूनिवर्सिटी और सरकारी संस्थानों को बंद कर दिया है।
बीते 2 दिनों में 7 लोगों की मौत हो चुकी है और शहर-शहर लोग सड़कों पर उतर रहे हैं। हमादान के असदाबाद में प्रदर्शनकारियों ने खामेनेई की फौज ईरानी रिवॉल्यूशनरी गार्ड कोर यानी आईआरजीसी की बेस पर कब्जे का दावा किया है। विरोध के पीछे कारण ईरानी अर्थव्यवस्था की बुरी हालत है क्योंकि एक डॉलर ईरान में करीब 14 लाख रियाल में मिलने लगा है।
कई प्रदर्शनकारियों को देश के सुप्रीम लीडर, अयातुल्ला अली खामेनेई के खिलाफ नारे लगाते सुना गया, जबकि कुछ ने राजशाही बहाल करने की मांग की है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia