बड़ी खबर LIVE: अखिलेश यादव का तंज, आंख बंद कर बीजेपी को वोट देने वाले खुद से सवाल करें

अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी शासित राज्यों और केंद्र की 'डबल इंजन' की सरकारों की जमकर आलोचना करते हुए रविवार को कहा कि बीजेपी को आंख बंद करके समर्थन और वोट देने वाले अगर रत्ती भर चेतना रखते हों तो खुद से सवाल करें।

फोटो: सोशल मीडिया
i
user

नवजीवन डेस्क

04 Jan 2026, 10:10 PM

राजस्थान : बूंदी में तीर्थयात्रियों पर ट्रक पलटने से तीन की मौत, आठ घायल

बूंदी जिले के कोटा-लालसोत राजमार्ग पर रविवार को कपास से लदा एक ट्रक पैदल यात्रा कर रहे तीर्थयात्रियों पर पलट गया, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

04 Jan 2026, 9:56 PM

बांग्लादेश ने टी20 विश्व कप के मैचों को भारत से बाहर करने की मांग की

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने रविवार को सुरक्षा चिंताओं और सरकार की सलाह का हवाला देते हुए अगले महीने होने वाले टी20 विश्व कप के लिए अपनी राष्ट्रीय टीम को भारत नहीं भेजने का फैसला किया।

यह फैसला आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) द्वारा भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के निर्देश पर तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को ‘रिलीज’ करने के बाद लिया गया।

बीसीसीआई ने शनिवार को रहमान को ‘रिलीज’ करने के अपने फैसले के लिए दोनों देशों के बीच मौजूदा संबंधों का स्पष्ट रूप से जिक्र नहीं किया, लेकिन उसने कहा कि यह कदम मौजूदा घटनाओं से प्रेरित है।

04 Jan 2026, 8:23 PM

वेनेजुएला की राजधानी पर अमेरिका के हमले पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, "यह एक बहुत बड़ी घटना है

वेनेजुएला की राजधानी पर अमेरिका के हमले पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, "यह एक बहुत बड़ी घटना है। आप रोज़-रोज़ ऐसा नहीं देखते कि कोई देश दूसरे देश में घुसकर एक संप्रभु राष्ट्र के राष्ट्रपति को पकड़ ले, जो संयुक्त राष्ट्र का सदस्य देश है। मैं सरकार पर छोड़ता हूं कि वे अपने विचार व्यक्त करें। लेकिन इसमें कोई शक नहीं है कि पिछले कुछ सालों से अंतरराष्ट्रीय कानून और संयुक्त राष्ट्र चार्टर का पुराने तरीके से पालन नहीं किया जा रहा है। अब हम कई तरीकों से देख रहे हैं कि अंतरराष्ट्रीय मामलों में 'जिसकी लाठी उसकी भैंस' वाला नियम चल रहा है, जिसके हम सभी के लिए बहुत गंभीर नतीजे होंगे। हर देश को उसी हिसाब से अपनी कूटनीति को एडजस्ट करना होगा..."


04 Jan 2026, 6:51 PM

इंदौर नगर निगम में जिस तरह का भ्रष्टाचार हुआ है, उससे 16 लोगों की मौत हो गई: जीतू पटवारी

मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र (जीतू) पटवारी ने भागीरथपुरा में दूषित पानी के मामले पर कहा, "...इंदौर नगर निगम में जिस तरह का भ्रष्टाचार हुआ है, उससे 16 लोगों की मौत हो गई। यहां के प्रभारी मंत्री मोहन यादव इसके लिए मुख्य रूप से ज़िम्मेदार हैं। वह सबसे ज़्यादा दोषी हैं; उन्होंने प्रभारी मंत्री के तौर पर यहां एक भी मीटिंग नहीं की। उन्होंने इंदौर को भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया। शहरी प्रशासन मंत्री को इस्तीफ़ा देना चाहिए, और जवाबदेही तय होनी चाहिए... जो लोग इसके लिए ज़िम्मेदार थे, उनके खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला क्यों नहीं दर्ज किया जाना चाहिए?... हमारा दायित्व है कि हम इंदौर से आह्वान करें कि आइए इस अहंकार को मिटाइए, हम 11 जनवरी को मार्च करेंगे।"

04 Jan 2026, 6:02 PM

अखिलेश यादव का तंज, आंख बंद कर बीजेपी को वोट देने वाले खुद से सवाल करें

समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी शासित राज्यों और केंद्र की 'डबल इंजन' की सरकारों की जमकर आलोचना करते हुए रविवार को कहा कि बीजेपी को आंख बंद करके समर्थन और वोट देने वाले अगर रत्ती भर चेतना रखते हों तो खुद से सवाल करें।

सपा प्रमुख यादव ने 'एक्स' पर एक लंबे पोस्ट में नसीहत भरे अंदाज में लोगों से कहा कि बीजेपी को आंख बंद करके समर्थन व वोट देने वाले अगर रत्ती भर भी देश प्रेम, संवेदना, शर्म, मानवता, विवेक, ज्ञान और चेतना रखते हों तो उनके पोस्ट को पढ़कर ख़ुद से सवाल करें और अपनी बहन, बेटियों, परिवार की ओर देखने के बाद आइने में अपनी आंखों से आंखें मिलाएं!


04 Jan 2026, 5:03 PM

‘जलपुरुष’ राजेंद्र ने इंदौर की पेयजल त्रासदी को ‘तंत्र निर्मित आपदा’ बताया,भ्रष्टाचार का आरोप लगाया

जल संरक्षण विशेषज्ञ राजेंद्र सिंह ने इंदौर में दूषित पानी पीने के कारण कम से कम छह लोगों की मौत को ‘तंत्र निर्मित आपदा’ करार देते हुए रविवार को आरोप लगाया कि इस त्रासदी की जड़ में भ्रष्टाचार है।

रमन मैगसायसाय पुरस्कार विजेता सिंह ने कहा,‘‘इंदौर की दूषित पेयजल त्रासदी, तंत्र निर्मित आपदा है। ठेकेदार अपना पैसा बचाने के लिए पेयजल की पाइपलाइन ड्रेनेज की पाइपलाइन के पास बिछा देते हैं। भ्रष्टाचार ने पूरे तंत्र को बर्बाद कर दिया है। इंदौर की त्रासदी इस भ्रष्ट तंत्र का ही परिणाम है।’’

उन्होंने कहा कि अगर देश के सबसे साफ शहर में ऐसी त्रासदी हो सकती है, तो समझा जा सकता है कि दूसरे शहरों में पेयजल आपूर्ति प्रणाली के हालात कितने गंभीर होंगे।

04 Jan 2026, 4:13 PM

तेलंगाना में 'डिजिटल अरेस्ट' घोखाधड़ी में बुर्जुग से 7.12 करोड़ रुपये की ठगी

हैदराबाद में मुंबई पुलिस अधिकारी बनकर 'डिजिटल अरेस्ट' धोखाधड़ी करने वाले जालसाजों ने 81 वर्षीय एक व्यक्ति को मादक पदार्थ तस्करी रैकेट में शामिल होने की धमकी देकर 'सत्यापन' के बहाने उससे 7.12 करोड़ रुपये ठग लिए। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, साइबर ठगों ने पीड़ित को पिछले साल 27 अक्टूबर को फोन किया और खुद को एक कूरियर कंपनी का प्रतिनिधि बताते हुए दावा किया कि मुंबई से थाईलैंड भेजे गए एक पार्सल में एमडीएमए (मादक पदार्थ), पासपोर्ट और कुछ डेबिट और क्रेडिट कार्ड मिला है जिसे मुंबई पुलिस को सौंप दिया गया है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि इसके बाद, एक अन्य व्यक्ति ने मुंबई पुलिस अधिकारी बनकर बुजुर्ग को फोन किया और कहा कि वह मादक पदार्थ तस्करी, धन शोधन एवं आतंकवादी गतिविधियों के एक बड़े रैकेट में शामिल है।


04 Jan 2026, 3:52 PM

लाल किला धमाका: आरोपी ने पाकिस्तानी हैंडलर्स से बात करने के लिए 'घोस्ट' सिम कार्ड का इस्तेमाल किया था 

04 Jan 2026, 3:50 PM

NIA ने खालिस्तानी-आतंकवादी से जुड़े नीमराना होटल फायरिंग मामले में मुख्य शूटरों के खिलाफ चार्जशीट दायर की


04 Jan 2026, 2:28 PM

दिल्ली: वामपंथी पार्टियों ने वेनेजुएला पर अमेरिकी 'हमले' के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया

यह प्रदर्शन वेनेजुएला के हालिया घटनाक्रम के बाद हुआ है, जिसमें अमेरिका ने राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को 'गिरफ्तार' किया था। प्रदर्शनकारियों ने विदेशी दखल की निंदा की और देश की संप्रभुता का सम्मान करने की मांग की।

04 Jan 2026, 1:59 PM

वेनेजुएला पर अमेरिकी कार्रवाई को लेकर भारत ने दी प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा

वेनेजुएला में हालिया घटनाक्रम पर भारत के विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर चिंता जताई है और कहा कि हम स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने एक्स पर बयान जारी कर कहा, 'भारत वेनेजुएला के लोगों की भलाई और सुरक्षा के प्रति अपना समर्थन  दोहराता है। हम सभी संबंधित पक्षों से क्षेत्र में शांति और स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए बातचीत के जरिए से शांतिपूर्ण समाधान निकालने की अपील करते हैं।'

MEA ने अपने बयान में आगे कहा कि काराकास स्थित भारतीय दूतावास भारतीय समुदाय के सदस्यों के संपर्क में है और हर संभव सहायता प्रदान करना जारी रखेगा।


04 Jan 2026, 12:57 PM

मुंबई: शिवसेना (UBT) नेता आनंद दुबे ने बताया कि BCCI के फैसले का स्वागत करने के बाद उन्हें बांग्लादेश से जान से मारने की धमकियां मिलीं

04 Jan 2026, 11:05 AM

ए. मुहम्मद मुश्ताक ने सिक्किम हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस के तौर पर शपथ ली


04 Jan 2026, 10:21 AM

तमिलनाडु: सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियंस वर्कर्स यूनियन ने सलेम में वेनेजुएला पर अमेरिका के हमले की निंदा करते हुए विरोध प्रदर्शन किया

04 Jan 2026, 9:08 AM

आगरा में घना कोहरा, ताजमहल धुंधला नजर आया, कड़ाके की सर्दी जारी


04 Jan 2026, 7:57 AM

हाथों में हथकड़ी पहनाकर न्यूयॉर्क लाए गए मादुरो, सामने आई तस्वीर

वेनेजुएला की राजधानी कराकस पर किए गए अमेरिकी हमले के बाद राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को गिरफ्तार कर न्यूयॉर्क लाया गया है। अमेरिका ने इस ऑपरेशन को ऑपरेशन एब्सोल्यूट रिज़ॉल्व नाम दिया है। वहीं, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऐलान किया है कि फिलहाल वेनेजुएला को अमेरिका चलाएगा।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia