बड़ी खबर LIVE: दिल्ली दंगा मामले में कोर्ट के आदेश के बाद गुलफिशा फातिमा तिहाड़ जेल से बाहर आई
साल 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों की साजिश के मामले में आरोपी गुलफिशा फातिमा उच्चतम न्यायालय से जमानत मिलने पर दिल्ली की एक अदालत द्वारा उसकी रिहाई के आदेश जारी किये जाने के कुछ घंटे बाद बुधवार को तिहाड़ जेल से बाहर आ गई।

दिल्ली दंगा मामले में कोर्ट के आदेश के बाद गुलफिशा फातिमा तिहाड़ जेल से बाहर आई
साल 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों की साजिश के मामले में आरोपी गुलफिशा फातिमा उच्चतम न्यायालय से जमानत मिलने पर दिल्ली की एक अदालत द्वारा उसकी रिहाई के आदेश जारी किये जाने के कुछ घंटे बाद बुधवार को तिहाड़ जेल से बाहर आ गई।
अमेरिकी कानूनों का उल्लंघन करने पर छात्र वीजा के लिए गंभीर परिणाम हो सकते हैं: दूतावास
भारत में अमेरिकी दूतावास ने बुधवार को कहा कि अमेरिकी कानूनों का उल्लंघन करने पर छात्र वीजा के लिए ‘‘गंभीर परिणाम’’ हो सकते हैं।
दूतावास ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में चेताया कि यदि कोई व्यक्ति ‘‘गिरफ्तार हो जाता है या किसी भी कानून का उल्लंघन करता है’’ तो वह भविष्य में अमेरिकी वीजा के लिए अपात्र हो सकता है।
दूतावास ने कहा, ‘‘अमेरिकी कानूनों का उल्लंघन करने पर आपके छात्र वीज़ा पर गंभीर परिणाम हो सकते हैं। यदि आपको गिरफ्तार किया जाता है या आप किसी भी कानून का उल्लंघन करते हैं, तो आपका वीजा रद्द किया जा सकता है, आपको निर्वासित किया जा सकता है, और आप भविष्य में अमेरिकी वीज़ा के लिए अयोग्य हो सकते हैं। नियमों का पालन करें और अपनी यात्रा को खतरे में न डालें।’’
आम बजट 2026-27 एक फरवरी को किया जाएगा पेश, 28 जनवरी को शुरू हो सकता है बजट सत्र
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से वित्त वर्ष 2026-27 के लिए आम बजट एक फरवरी को पेश किया जाएगा। यह जानकारी बुधवार को मीडिया रिपोर्ट्स में दी गई।
मीडिया रिपोर्ट्स में सरकारी सूत्रों के हवाले से बताया गया कि संसदीय मामलों की कैबिनेट समिति (सीसीपीए) ने प्रस्ताव दिया है कि बजट पेश करने के लिए निर्धारित 1 फरवरी की तारीख ही ठीक है, भले ही इस वर्ष यह रविवार को पड़ रही हो और गुरु रविदास की जयंती के साथ भी मेल खा रही हो, जो 15वीं शताब्दी के संत और समाज सुधारक की याद में कुछ राज्यों में सरकारी अवकाश है।
संसद का बजट सत्र बुधवार, 28 जनवरी को राष्ट्रपति के अभिभाषण के साथ शुरू होने की संभावना है, और आर्थिक सर्वेक्षण 2025-26 गुरुवार, 29 जनवरी को पेश किए जाने की उम्मीद है। संसद शुक्रवार, 30 जनवरी को अवकाश पर रहेगी, क्योंकि बजट पेश करने के लिए रविवार, 1 फरवरी को बैठक होगी। सामान्य प्रथा के अनुसार, शनिवार को भी संसद का कार्य नहीं होगा।
मनरेगा के स्थान पर नया कानून बनाना लोगों के संवैधानिक अधिकार पर हमला: कांग्रेस
कांग्रेस ने 'मनरेगा बचाओ संग्राम' की तैयारियों के बीच बुधवार को अपनी राज्य और स्थानीय इकाइयों के साथ कुछ दस्तावेज साझा किए, जिनमें आरोप लगाया गया कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) के समय के महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के स्थान पर नया कानून बनाया जाना लोगों के काम करने के संवैधानिक अधिकार पर हमला है।
मुख्य विपक्षी दल ने साझा किए गए दस्तावेजों में 'मनरेगा बचाओ संग्राम' के तहत की जाने वाली मांगों को भी सूचीबद्ध किया, जिसमें मनरेगा में बदलावों को तत्काल वापस लेने और मजदूरी 400 रुपये करने की मांगें शामिल है।
दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने तुर्कमान गेट पर फ्लैग मार्च किया।
कर्नाटक में चीनी मिल के बॉयलर में विस्फोट, दो लोगों की मौत
बेलगावी जिले में एक चीनी मिल के बॉयलर में बुधवार को विस्फोट हो जाने के बाद कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। सूत्रों के अनुसार, बेलगावी जिले के मराकुंबी स्थित इनामदार चीनी मिल में यह घटना घटी।
अमर्त्य सेन को 16 जनवरी की सुनवाई के लिए एसआईआर नोटिस भेजा,टीएमसी ने इसे ‘शर्मनाक तमाशा’ बताया
निर्वाचन आयोग ने बुधवार को पश्चिम बंगाल में जारी मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के संबंध में नोबेल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन को नोटिस जारी किया है, जिसमें 92 वर्षीय अर्थशास्त्री को 16 जनवरी को उनके आवास पर सुनवाई के लिए बुलाया गया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
तृणमूल कांग्रेस ने इस घटनाक्रम पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसे ‘शर्मनाक तमाशा’ बताया। अधिकारियों ने बताया कि सेन वर्तमान में विदेश में हैं, इसलिए नोटिस उनके पैतृक निवास, शांतिनिकेतन, बोलपुर में रह रहे उनके परिवार के एक सदस्य को दिया गया है।
सेन को सुनवाई के लिए कई नोटिस दिए जाने के संबंध में स्पष्टीकरण देते हुए पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘प्रोफेसर सेन को केवल एक ही नोटिस दिया गया है। उनके द्वारा प्रस्तुत गणना प्रपत्र में कुछ तार्किक विसंगतियां पाई गईं, जिसके कारण उन्हें सुनवाई के लिए उपस्थित होने के लिए कहा गया है। चूंकि वे 85 वर्ष से अधिक उम्र के हैं, इसलिए संबंधित बूथ स्तरीय अधिकारी (बीएलओ) निर्वाचन आयोग के नियमों के अनुसार सुनवाई के लिए उनके आवास पर उनसे मिलने जाएंगे।’’
SC सोनम वांगचुक की हिरासत को चुनौती वाली याचिका पर बृहस्पतिवार को करेगा सुनवाई
उच्चतम न्यायालय ने जेल में बंद जलवायु कार्यकर्ता सोनम वांगचुक की पत्नी गीतांजलि जे आंगमो द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत उनकी हिरासत के खिलाफ दायर याचिका की सुनवाई आठ जनवरी के लिए स्थगित कर दी।
न्यायमूर्ति अरविंद कुमार और न्यायमूर्ति पी बी वराले की पीठ ने बुधवार को मामले की सुनवाई स्थगित कर दी। न्यायमूर्ति कुमार ने कहा कि पीठ बृहस्पतिवार को इस पर सुनवाई करेगी।वांगचुक की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल पेश हुए।
इस मामले की सुनवाई इससे पहले न्यायमूर्ति अरविंद कुमार और न्यायमूर्ति एन वी अंजारी की पीठ ने की थी। याचिका में दावा किया गया है कि वांगचुक की हिरासत अवैध और मनमानी है, जो उनके मौलिक अधिकारों का उल्लंघन करती है।
पंजाब : ठंड के चलते स्कूलों की छुट्टियां 13 जनवरी तक बढ़ी, 14 को खुलेंगे स्कूल
पंजाब में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे को देखते हुए सरकार ने स्कूलों में 13 जनवरी तक छुट्टियां घोषित कर दी हैं। 14 जनवरी से अब स्कूल खुलेंगे।
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देशानुसार, राज्य में लगातार बढ़ रही ठंड और कोहरे को देखते हुए, बच्चों तथा स्टाफ की स्वास्थ्य और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए सभी सरकारी, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त तथा निजी स्कूलों में 13 जनवरी तक छुट्टियां घोषित की गई हैं। यह घोषणा शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस द्वारा की गई है।
पहले छुट्टियां 7 जनवरी तक थीं, लेकिन मौसम की खराब स्थिति को देखते हुए इन्हें आगे बढ़ाया गया है। राज्य में तापमान लगातार गिर रहा है और सुबह के समय घना कोहरा छाया रहने से सड़कों पर दृश्यता बेहद कम हो गई है। ऐसे में बच्चों का स्कूल आना-जाना जोखिम भरा हो सकता है। ठंड से छोटे बच्चों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ सकता है, जैसे सर्दी-जुकाम, बुखार या अन्य संक्रमण। यह फैसला पूरे राज्य के सभी स्कूलों पर लागू होता है।
सेंसेक्स 102.20 अंक गिरकर 84,961.14 पर बंद हुआ; निफ्टी 37.95 अंक गिरकर 26,140.75 पर पहुंचा
इंदौर: नेता प्रतिपक्ष उमंग सेंगर ने मदीना नगर में अचानक निरीक्षण किया
मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सेंगर ने भागीरथपुरा इलाके में दूषित पानी पीने से 8 लोगों की मौत के बाद इंदौर के मदीना नगर में अचानक निरीक्षण किया
'नरेन्दर, सरेंडर', राहुल गांधी ने ट्रंप के बयान को लेकर PM मोदी पर कसा तंज, बोले- फर्क समझो सर जी
राहुल गांधी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा हाल के दिनों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर की गई टिप्पणियों की पृष्ठभूमि में बुधवार को कटाक्ष करते हुए कहा कि ‘‘फर्क समझो, सर जी।’’
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने पिछले साल जून में कांग्रेस के ‘संगठन सृजन अभियान’ से संबंधित एक कार्यक्रम में दिए गए अपने भाषण का एक अंश साझा किया, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि प्रधानमंत्री मोदी, ट्रंप के एक फोन से उनके सामने झुक गए तथा ‘‘नरेन्दर, सरेंडर’’ कर गए।
वन संरक्षण अधिनियम में संशोधनों ने वन प्रबंधन के निजीकरण का रास्ता खोल दिया है: कांग्रेस
राजस्थान: भारत के टी20 क्रिकेट कप्तान सूर्यकुमार यादव ने जयपुर में तेंदुए की सफारी का आनंद लिया
ICC ने T20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश की पूरी और बिना किसी रुकावट के भागीदारी सुनिश्चित करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है: BCB
RJD सांसद मनोज झा की तुर्कमान गेट के पास डिमोलिशन ड्राइव पर प्रतिक्रिया
RJD सांसद मनोज झा ने तुर्कमान गेट के पास डिमोलिशन ड्राइव के दौरान पत्थरबाजी पर कहा, “आम जनता भी इससे प्रभावित हुई है। मेरा मानना है कि किसी भी डिमोलिशन या इस तरह की कार्रवाई में संयम बरतना चाहिए। और समय के बारे में क्या? हमें सही समय भी चुनना होगा। हम कौन से महीने में हैं? कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मेरा मतलब है, अगर हम इतनी भी सावधानी नहीं बरत सकते, तो कोई क्या कह सकता है?”
दिल्ली के तुर्कमान गेट इलाके में तोड़फोड़ अभियान के दौरान हुई हिंसा मामले में एक्शन, FIR दर्ज, 5 लोग हिरासत में
एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने बुधवार को दिल्ली के तुर्कमान गेट इलाके में सैयद फैज इलाही मस्जिद के पास अतिक्रमण हटाने के अभियान के दौरान हुई हिंसा के सिलसिले में एक FIR दर्ज की और पांच लोगों को हिरासत में लिया।
जब दिल्ली नगर निगम (MCD) मस्जिद और पास के कब्रिस्तान से सटी ज़मीन पर कोर्ट के आदेश पर तोड़फोड़ कर रहा था, तो कुछ लोगों ने कथित तौर पर पुलिस पर पत्थर और कांच की बोतलें फेंकीं, जिससे कम से कम पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए।
भीड़ को तितर-बितर करने और व्यवस्था बहाल करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे गए। पुलिस ने बताया कि पांच लोगों को पूछताछ के लिए और CCTV फुटेज से मिलान करने के लिए हिरासत में लिया गया है।
बिहार: जस्टिस संगम कुमार साहू ने पटना हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस के तौर पर शपथ ली
आंध्र प्रदेश: अल्लूरी सीतारामाराजू में बेमौसम बारिश से राजमा की पैदावार 50 प्रतिशत कम हुई, किसान मदद की गुहार लगा रहे
जम्मू-कश्मीर में शीतलहर जारी रहने से कश्मीर में तापमान शून्य से नीचे चला गया है, श्रीनगर से तस्वीरें
इसरो 12 जनवरी को श्रीहरिकोटा से PSLV-C62 मिशन लॉन्च करेगा
ICC ने T20 वर्ल्ड कप 2026 के अपने मैच भारत से बाहर शिफ्ट करने की बांग्लादेश की रिक्वेस्ट को खारिज किया
दिल्ली में तुर्कमान गेट पर फैज-ए-इलाही दरगाह के पास बुलडोजर एक्शन, पुलिस पर पथराव, आंसू गैस के गोले छोड़े गए
दिल्ली के तुर्कमान गेट के पास बीती रात भारी बवाल हुआ। यहां फैज-ए-इलाही दरगाह के बाहर के अतिक्रमण पर एमसीडी ने बुलडोजर कार्रवाई की। बुलडोजर से बारात घर और डायग्नोस्टिक सेंटर को तोड़ा गया। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। इस बीच वहां मौजूद भीड़ ने पुलिस पर पत्थरबाजी की।
जवाब में पुलिस ने भीड़ पर आंसू गैस के गोले छोड़े। बताया जा रहा है कि इस दौरान पुलिस और अर्ध सैनिक बलों ने कम से कम 4-5 दर्जन आंसू गैस के गोले चलाए हैं। ऐसे में फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास देर रात में हालत बेहद खराब दिखे।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia