बड़ी खबर LIVE: दिल्ली पुलिस ने आम लोगों से दंगों के बारे में मांगी जानकारी, कहा-जो भी सबूत हों पुलिस को दें

दिल्ली पुलिस ने आम लोगों से अपील जारी कर कहा है कि 23 फरवरी से दिल्ली में हुए दंगों के बारे में जो भी जानकारी, वीडियो या फोटो है तो दिल्ली पुलिस को जांच के लिए दें। इसके लिए 7 दिन का समय दिया गया है

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

27 Feb 2020, 11:43 PM

दिल्ली पुलिस ने आम लोगों से दंगों के बारे में मांगी जानकारी, कहा-जो भी सबूत हों पुलिस को दें

दिल्ली पुलिस ने आम लोगों से अपील जारी कर कहा है कि 23 फरवरी से दिल्ली में हुए दंगों के बारे में जो भी जानकारी, वीडियो या फोटो है तो दिल्ली पुलिस को जांच के लिए दें। इसके लिए 7 दिन का समय दिया गया है

27 Feb 2020, 10:31 PM

दिल्ली हिंसा के चार दिन बाद जागे अमित शाह, अफवाहों पर विश्वास नहीं करने की लोगों से की अपील

चार दिन तक दिल्ली में हिंसा होने के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने नागरिकों से अपील की है कि वे अफवाहों पर विश्वास न करें और उपद्रवियों और समूहों के बुरे डिजाइनों के शिकार न हों, जो सांप्रदायिक तनाव को बढ़ाने में रुचि रखते हैं।

27 Feb 2020, 10:00 PM

दिल्ली हिंसा में एफआईआर दर्ज होने के बाद पार्षद ताहिर हुसैन को आम आदमी पार्टी ने किया सस्पेंड

आम आदमी पार्टी ने पार्षद ताहिर हुसैन को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है। ताहिर हुसैन पर यह कार्रवाई उनके खिलाफ दिल्ली हिंसा के लिए पुलिस द्वारा केस दर्ज किए जाने के बाद की गई है। पुलिस ने हुसैन के खिलाफ धारा 302 समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया है।


27 Feb 2020, 9:55 PM

दिल्ली हिंसा में अब तक 48 एफआईआर, गृह मंत्रालय का दावा- पिछले 36 घंटे में नहीं हुई कोई घटना

गृह मंत्रालय ने दावा किया है कि उत्तर-पूर्वी जिले के किसी भी हिंसा प्रभावित पुलिस स्टेशन इलाके में पिछले 36 घंटों में कोई बड़ी घटना नहीं हुई है। जमीनी स्थिति में सुधार को देखते हुए कल 10 घंटों के लिए धारा 144 में राहत दी जाएगी। साथ ही मंत्रालय ने बताया कि दिल्ली हिंसा में अब तकझड़पों से संबंधित, जानमाल की हानि आदि मामले में 48 प्राथमिकी दर्ज हो चुकी हैं और आगे की प्राथमिकी नियत समय में दर्ज की जाएंगी। पुलिस ने अब तक 514 संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी और गिरफ्तारियां होंगी।

27 Feb 2020, 9:39 PM

चीन के बाद ईरान में कोरोना वायरस का कहर, भारत ने सभी विमान सेवाओं पर रोक लगाई

चीन के बाद ईरान कोरोना वायरस की चपेट में तेजी से आता जा रहा है। ईरान में लगातार एक के बाद एक कई मामले सामने आते जा रहे हैं। इस बीच हालात को देखते हुए भारत ने ईरान आने जाने वाली सभी विमान सेवाओं पर रोक लगा दी है।


27 Feb 2020, 9:38 PM

दिल्ली हिंसा में खुलेआम गोली चलाने वाला शख्स अब तक नहीं हुआ है गिरफ्तार, पुलिस ने दी सफाई

27 Feb 2020, 8:40 PM

दिल्ली हिंसा: ताहिर हुसैन के खिलाफ हत्या, आगजनी और हिंसा फैलाने का केस दर्ज


27 Feb 2020, 8:29 PM

उत्तर प्रदेशः अलीगढ़ में शुक्रवार रात 12 बजे तक के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद

27 Feb 2020, 8:20 PM

दिल्ली हिंसा बेहद गंभीर मामला, इस पर न हो राजनीति: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले


27 Feb 2020, 8:08 PM

CAA और NPR पर सदन में हो चर्चा: शिवसेना नेता संजय राउत

27 Feb 2020, 8:06 PM

पुलवामा हमले को लेकर कांग्रेस का सवाल- क्या मोदी जी “मौन” रहेंगे या शहीदों के परिवारों को जबाब देंगे?


27 Feb 2020, 7:54 PM

दिल्ली हिंसा में लगातार बढ़ रहा मौत का आंकड़ा, अब तक 38 ने गंवाई जान

देश की राजधानी दिल्ली में तीन दिन से जारी हिंसा भले ही थम गई हो, लेकिन अभी भी डर का माहौल बना हुआ है। गुरुवार को दिल्ली हिंसा में मरने वालों का आंकड़ा बढ़ गया और अबतक ये संख्या 38 तक हो गई है।

27 Feb 2020, 7:50 PM

तीन दिन तक दिल्ली जल रही थी, ऐसा क्यों हुआ, संसद में पूछेंगे सवाल- संजय राउत


27 Feb 2020, 7:46 PM

दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल की अधिकारियों के साथ बैठक, उत्तर-पूर्वी दिल्ली में कानून व्यवस्था की समीक्षा

27 Feb 2020, 6:41 PM

नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली हिंसा की जांच के लिए बनाई गईं 2 अलग-अलग टीमें


27 Feb 2020, 6:35 PM

उर्स के अवसर पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने खिराज-ए- अकीदत पेश करते हुए चादर पेश की

ख्वाजा गरीब नवाज मोइनुद्दीन चिश्ती के 808वें सालाना उर्स के अवसर पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने खिराज-ए- अकीदत पेश करते हुए चादर पेश की।

27 Feb 2020, 6:32 PM

उत्तर पूर्वी दिल्ली में हिंसा की जांच के लिए SIT का गठन, सभी मामलें क्राइम ब्रांच की SIT को ट्रांसफर

दिल्ली हिंसा मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी गई है। सभी एफआईआर को क्राइम ब्रांच की एसआईटी को ट्रांसफर कर दिया गया है।


27 Feb 2020, 6:32 PM

मेरे बयान में कुछ भी उकसाने वाला नहीं था: कपिल मिश्रा

27 Feb 2020, 6:21 PM

आप नेता ताहिर हुसैन के घर को किया गया सील, दिल्ली हिंसा को लेकर पुलिस ने की कार्रवाई

दिल्ली हिंसा को लेकर पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस ने आम आदमी पार्टी के नेता ताहिर हुसैन के घर को सील कर दिया है।


27 Feb 2020, 6:11 PM

कोरोना वायरस के मुद्दे पर मैं 23 उद्योगों के प्रतिनिधियों से मिली: निर्मला सीतारमण

दुनिया भर में अर्थव्यवस्था पर कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर मैंने लगभग 23 उद्योगों के साथ बैठक की है। उन्होंने कच्चे माल की आपूर्ति या निर्यात के बारे में कोई चिंता व्यक्त नहीं की है।

27 Feb 2020, 6:04 PM

दिल्ली में हिंसा की जांच पर बोले दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता एमएस रंधावा, कई सबूतों की जांच हो रही है

दिल्ली में हिंसा की जांच पर दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता एमएस रंधावा ने कहा कि कई सबूतों की जांच हो रही है। कई वीडियो हमारे पास हैं। जांच के बाद ही कुछ कह पाएंगे।


27 Feb 2020, 5:59 PM

दिल्ली हिंसा को भड़काने के आरोपों से घिरे बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने कहा- रास्ता खोलने का निवेदन करने वाले को निशाना बनाया जा रहा है

दिल्ली हिंसा को भड़काने के आरोपों से घिरे बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने कहा कि उन लोगों से कोई सवाल नहीं पूछा जा रहा है जो देश को विभाजित करने की बात कर रहे हैं या जिनकी छत पर पेट्रोल बम पाए गए थे। लेकिन जिस व्यक्ति ने केवल सड़क के लिए अनुरोध किया था उसे खाली कर दिया जाए क्योंकि इससे 35 लाख लोगों को असुविधा हो रही थी जिसे आतंकवादी कहा जा रहा है।

उन्होंने आगे कहा, “हिंसा बंद होनी चाहिए। जिसके घर से हिंसा हो रही है, उनसे सवाल पूछने की जगह, रास्ता खोलने का निवेदन करने वाले को निशाना बनाया जा रहा है। मुझे आतंकवादी कहा जा रहा है, मुझे विलेन कहा जा रहा है। मेरे बयान में कुछ भड़काऊ नहीं था, उसमें हिंसा की कोई बात नहीं थी।”

27 Feb 2020, 5:45 PM

हरियाणा: निर्दलीय विधायक की धमकी के बाद सीएम खट्टर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- हम उनसे बात करेंगे

हरियाणा सरकार को समर्थन करने वाले निर्दलीय विधायक की धमकी के बाद सीएम मनोहर लाल खट्टर ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि हम उनसे बात करेंगे। हम जांच का आदेश देने के लिए खुले हैं यदि उनके आरोपों पर विश्वास करने के लिए विश्वसनीय प्राथमिक सबूत हैं। लेकिन अगर कोई सबूत नहीं है, तो किसी भी जांच का आदेश देने का कोई मतलब नहीं है।


27 Feb 2020, 5:37 PM

जम्मू और कश्मीर: भारतीय सेना ने सिपाही करनैल सिंह को श्रद्धांजलि दी

जम्मू और कश्मीर में भारतीय सेना ने आज श्रीनगर के बादामी बाग छावनी में सिपाही करनैल सिंह को श्रद्धांजलि दी। वह 26 फरवरी को हिमस्खलन के बाद एक गहरी खाई में गिर गये थे और बाद में एक अस्पताल में उन्होंने दम तोड़ दिया।

27 Feb 2020, 5:20 PM

सीएम खट्टर की ईमानदारी एक छलावा, समर्थन वापस लूंगा: निर्दलीय विधायक बलराज कुंदू

हरियाणा सरकार को समर्थन करने वाले निर्दलीय विधायक बलराज कुंदू ने कहा कि मैंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टकर और एक ईमानदार सरकार को समर्थन दिया था। अब मुझे यह ऐहसास हुआ है कि उनकी ईमानदारी एक छलावा है। मैं कल समर्थन वापसी का पक्ष विधानसभा अध्यक्ष को सौंपूंगा।


27 Feb 2020, 5:15 PM

महाराष्ट्र के सभी स्कूलों में मराठी को अनिवार्य बनाने वाला बिल विधानसभा में पास

27 Feb 2020, 5:14 PM

हिंसा प्रभावित इलाकों में ड्रोन से की जा रही है निगरानी: दिल्ली पुलिस

दिल्ली पुलिस ने बताया कि हिंसा प्रभावित उत्तर पूर्वी इलाके में ड्रोन से निगरानी की जा रही है। साथ ही बताया कि पिछले दो दिनों में हिंसा की कोई ताजा घटना नहीं हुई है।


27 Feb 2020, 5:00 PM

दिल्ली हिंसा में दोषी पाए गए AAP से जुड़े लोगों को डबल सजा मिले: सीएम केजरीवाल

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, “दिल्ली हिंसा मामले में जो भी व्यक्ति दोषी पाया जाता है उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। अगर आम आदमी पार्टी का कोई व्यक्ति दोषी पाया जाता है तो उस व्यक्ति को दोगुनी सजा दी जानी चाहिए।”

27 Feb 2020, 4:57 PM

दिल्ली हिंसा: 'फरिश्ते स्कीम' के तहत लोग प्राइवेट अस्पताल में भी करा सकते हैं इलाज- सीएम केजरीवाल

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, “दंगे से प्रभावित लोगों की राहत के लिए कई सारे कदम उठाने का फैसला लिया गया है। जो घायल लोग सरकारी अस्पताल में आ रहे हैं, हम उनका इलाज तो कर ही रहे हैं, लेकिन कोई निजी अस्पताल में जाकर अपना इलाज करवाता है तो वह अपना इलाज 'फरिश्ते स्कीम' के तहत करा सकता है।”


27 Feb 2020, 4:54 PM

दिल्ली हिंसा जांच का विषय: विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार

दिल्ली हिंसा पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा, “इसके कारण क्या थे, यह क्यों हुआ, ये निश्चित रूप से जांच के विषय हैं। यहां ध्यान देना जरूरी है कि कानून प्रवर्तन एजेंसियां जमीनी स्तर पर काम कर रही हैं। वे स्थिति को सामान्य करने के लिए काम कर रहे हैं”

27 Feb 2020, 4:53 PM

अब तक 842 भारतीयों और 48 विदेशी नागरिकों को चीन और जापान से निकाला गया: विदेश मंत्रालय

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा, चीन के वुहान और जापान से 195 भारतीयों और 41 विदेशी नागरिकों को आज सुबह दो विशेष उड़ान में भारत लाया गया। अब तक कुल 842 भारतीयों और 48 विदेशी नागरिकों को चीन और जापान से निकाला गया है।


27 Feb 2020, 4:51 PM

सुरक्षा बलों ने हिंसा प्रभावित उत्तर पूर्वी जिले के खजूरी खास क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया

27 Feb 2020, 4:49 PM

भीमा कोरेगांव हिंसा: 649 मामलों में से 348 मामलों को सरकार ने वापस लिया

महाराष्ट्र सरकार ने भीमा कोरेगांव हिंसा में दर्ज कुल 649 मामलों में से 348 मामलों को वापस लिया। राज्य सरकार ने मराठा आरक्षण आंदोलन के दौरान दर्ज 548 मामलों में से 460 मामलों को भी वापस लिया।


27 Feb 2020, 4:15 PM

उत्तर पूर्वी दिल्ली में दूध लेने गए शख्स को पीट-पीटकर मार डाला, कल NSA डोभाल के निकलने के बाद की हत्या

उत्तर पूर्वी दिल्ली में बुधवार को एनएसए अजित डोभाल लोगों से मिलने गए थे। उनके वहां से निकले के बाद एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। परिजनों ने बताया कि डोभाल के जाने के बाद उनका बेटा दूध लेने गया था। इसी दौरान भीड़ ने उसे पकड़ लिया और इतना पीटा की उसकी मौत हो गई।

27 Feb 2020, 3:55 PM

दिल्ली: स्पेशल सीपी एसएन श्रीवास्तव खजूरी खास पहुंचे, लोगों से की मुलाकात

एसएन श्रीवास्तव, स्पेशल सीपी, लॉ एंड ऑर्डर (उत्तर पूर्वी दिल्ली) ने खजूरी खास में कहा, “मैं यहां लोगों को आश्वस्त करने के लिए आया हूं कि हम उनके साथ हैं और उनके कल्याण के लिए हैं। यहां के लोगों ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है और आश्वासन दिया है कि वे भाईचारे की भावना को वापस लाने के लिए अमन समितियों के माध्यम से मिलकर काम करेंगे।”


27 Feb 2020, 3:40 PM

मुझ पर लगे सभी आरोप बेबुनियाद हैं: AAP पार्षद ताहिर हुसैन

हिंसा के लिए इस्तेमाल गए सामान घर से बरमद किए जाने पर आम आदमी पर्टी के पार्षद ताहिर हुसैन ने सफाई दी है। उन्होंने खुद पर लगे सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है। उन्होंने कहा, “मैंने पुलिस से क्षेत्र में मौजूद रहने का अनुरोध किया था, क्योंकि मेरी इमारत को निशाना बनाया जा रहा था और इसका इस्तेमाल गलत उद्देश्यों के लिए किया जा सकता था। दिल्ली पुलिस इमारत में मौजूद थी, केवल वे ही बता सकते हैं कि वास्तव में क्या हुआ था। मैं पुलिस का पूरा सहयोग करूंगा।”

27 Feb 2020, 3:38 PM

दिल्ली हिंसा: कक्षा 10वीं और 12वीं की 28 और 29 फरवरी को होने वाली परीक्षाएं CBSE ने रद्द की

दिल्ली हिंसा को देखते हुए उत्तर पूर्वी दिल्ली में कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड की 28 और 29 फरवरी को होने वाली परीक्षाएं सीबीएसई ने रद्द कर दी हैं। इन परीक्षाओं की तारीख आगे तय की जाएगी।


27 Feb 2020, 3:24 PM

दिल्ली हिंसा में घायल पत्रकार आकाश की हालत बेहतर: जीटीबी अस्पताल

दिल्ली के गुरु तेग बहादुर अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक सुनील कुमार ने कहा, “पत्रकार (आकाश जो दिल्ली हिंसा के दौरान घायल हुए थे) की हालत अब बेहतर है। वह युवा हैं ठीक हो जाना चाहिए।”

27 Feb 2020, 3:13 PM

दिल्ली पुलिस ने HC से कहा- भड़काऊ बयान वाले नेताओं पर FIR दर्ज करने का सही समय नहीं, मिला 4 हफ्ते का समय

दिल्ली हिंसा मामले में पुलिस ने हाई कोट से कहा कि भड़काऊ बयान देने वाले नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का सही समय नहीं है। ऐसे में कोर्ट पुलिस को चार हफ्ते का समय दे दिया है।

दिल्ली हाई कोर्ट में दिल्ली हिंसा मामले की सुनवाई के दौरान पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए सभी 106 लोग स्थानीय हैं। पुलिस ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर और भी गिरफ्तारी की जाएगी। पुलिस ने यह भी कहा कि उन्हें बाहरी लोगों के वीडियो मिले हैं और उनकी पहचान की जा रही है।


27 Feb 2020, 2:20 PM

म्यांमार और भारत के बीच हुए 7 अहम समझौते

म्यांमार के राष्ट्रपति यू विन मिंत और पीएम नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में म्यांमार और भारत के बीच 10 दस्तावेजों का आदान-प्रदान किया गया। तस्करी के पीड़ितों के बचाव और पुनर्निवेश के लिए तस्करी की रोकथाम के सहयोग पर एक एमओयू के अलावा दोनों देशों के बीच 7 अन्य समझौते भी हुए।

बड़ी खबर LIVE: दिल्ली पुलिस ने आम लोगों से दंगों के बारे में मांगी जानकारी, कहा-जो भी सबूत हों पुलिस को दें
27 Feb 2020, 2:09 PM

उत्तर पूर्वी दिल्ली में हालात सामान्य हो रहे हैं: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह


27 Feb 2020, 2:08 PM

दिल्ली हिंसा: हाई कोर्ट में यायिका, हर्ष मंदर और स्वरा भास्कर समेत कई पर केस दर्ज करने की मांग

दिल्ली हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है। याचिका में सामाजिक कार्यकर्ता हर्ष मंदर, रेडियो जॉकी सईमा, स्वरा भास्कर और आम आदमी पार्टी के विधायक अमानुल्लाह खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है। साथ ही दिल्ली हिंसा मामले की जांच एनआईए से कराने की मांग की गई है।

27 Feb 2020, 1:51 PM

हरियाणा की बीजेपी सरकार में मंत्री रणजीत चौटाला का दिल्ली हिंसा पर शर्मनाक बयान, कहा- दंगे तो होते रहते हैं

हरियाणा की बीजेपी सरकार में मंत्री रणजीत चौटाला का दिल्ली हिंसा पर शर्मनाक बयान दिया है। उन्होंने कहा कि दंगे तो होते रहते हैं। पहले भी होते रहे हैं, ऐसा नहीं है। यह तो जिंदगी का हिस्सा है होते रहते हैं।


27 Feb 2020, 1:40 PM

हैदराबाद: दिल्ली हिंसा के विरोध में प्रदर्शन, अमित शाह का पुतला जाने की कोशिश, हिरासत में CPI कार्यकर्ता

हैदराबाद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का पुतला जलाने के प्रयास के बाद पुलिस ने सीपीआईके सदस्यों को हिरासत में ले लिया। सीपीआई के कार्यकर्ता दिल्ली हिंसा पर अमित शाह के इस्तीफे की मांग कर रहे थे।

27 Feb 2020, 1:35 PM

दिल्ली हिंसा में मरने वालों की संख्या 34 हुई


27 Feb 2020, 1:13 PM

दिल्ली हिंसा के पीछे मोदी सरकार का हाथ: गुलाम नबी आजाद

दिल्ली हिंसा पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा, “जिस तरह से केंद्र सरकार नफरत का माहौल बना रही थी और नफरत का अंजाम आखिर में दंगे होता है तो आखिरकार दंगे हुए। इसके पीछे सत्तारूढ़ पार्टी है। जब चुनाव था तो बीजेपी के 70 मंत्री दिल्ली में कैंपेन कर रहे थे, आज जब दंगे हैं तो वो सब नेता कहां हैं।”

27 Feb 2020, 1:10 PM

दिल्ली हिंसा पर सीएम केजरीवाल ने की अहम बैठक, प्रभावित इलाकों को राहत सामग्री मुहैया कराने का फैसला

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में हिंसा को लेकर एक उच्चस्तरीय बैठक की। बैठक में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, मंत्री कैलाश गहलोत और दूसरे अधिकारी भी शामिल हुए। बैठक में प्रभावित इलाकों को राहत सामग्री मुहैया कराने का फैसला लिया गया।


27 Feb 2020, 12:49 PM

दिल्ली हिंसा मामले में राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपकर सोनिया ने गृह मंत्री शाह के इस्तीफे की मांग की

दिल्ली हिंसा मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व पीएम मनमोहन सिंह समेत पार्टी के दिग्गज नेता राष्ट्रपति भवन पहुंचकर राष्ट्रपति से मुलाकात की। मुलाकात के बाद सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह ने प्रेस से बात की। सोनिया ने कहा कि हिंसा में लोगों की जानें गई हैं। बड़ी संख्या में संपत्ति को नुकसान पहुंचा है। सोनिया गांधी ने कहा कि उनकी पार्टी राष्ट्रपति से मिलकर गृह मंत्री अमित शाह को उनके पद से तत्काल हटाने की मांग की है। सोनिया गांधी ने कहा कि राष्ट्रपति ने आश्वासन दिया है कि इस मामले में उचित कदम उठाए जाएंगे।

राष्ट्रपति को सौंपा गया ज्ञाप पढ़ते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, “केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार इस हिंसा के मूक दर्शक बने रहे जिससे जानमाल का काफी नुकसान हुआ। हम आपसे (राष्ट्रपति) नागरिकों के जीवन, स्वतंत्रता और संपत्ति का संरक्षण करने का आग्रह करते हैं।”

राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी प्रेस से बात की। उन्होंने कहा कि दिल्ली में जो हिंसा हुई है, उसके लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार बुरी तरह से इस मामले में फेल हुई है। मनमोहन सिंह ने कहा कि हमने राष्ट्रपति से कहा कि वह राजधर्म का पालन करें।

27 Feb 2020, 12:36 PM

रविशंकर प्रसाद इस देश के सबसे कानूनविहीन कानून मंत्री हैं: रणदीप सुरेजवाला

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, “रविशंकर प्रसाद जी इस देश के सबसे बड़े 'लॉलेस' (कानून विहीन) मंत्री हैं। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने कल तीन जजों का तबादला किया था, बाकि दो जजों का ट्रांसफर ऑर्डर कहां है? रविशंकर प्रसाद जी छाज बोले सो बोले छलनी भी बोले।”


27 Feb 2020, 12:33 PM

दिल्ली हिंसा मामले में मरने वालों की संख्या 33 हुई

दिल्ली हिंसा मामले में मरने वालों की संख्या 33 हो गई है। लोक नायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल में एक और व्यक्ति की मौत हो गई है।

27 Feb 2020, 12:29 PM

महिला टी 20 विश्व कप: भारत ने न्यूजीलैंड को 3 रन से हराया


27 Feb 2020, 12:27 PM

बिहार विधानसभा ने जाति आधारित जनगणना के पक्ष में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित

27 Feb 2020, 12:26 PM

दिल्ली हिंसा मामले में हाई कोर्ट में तीसरी याचिका दाखिल, NIA जांच की मांग की गई

दिल्ली हिंसा को लेकर हाई कोर्ट में एक और याचिका दाखिल की गई है। दिल्ली हिंसा मामले में यह तीसरी याचिका लगाई गई है। इस याचिका में पूरे मामले की एनआईए जांच की मांग की गई है।


27 Feb 2020, 12:20 PM

फिलहाल स्थिति सामान्य हो रही है: दिल्ली के विशेष पुलिस आयुक्त

दिल्ली के विशेष पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था) एसएन श्रीवास्तव ने कहा, “फिलहाल स्थिति सामान्य हो रही है। हम मामले दर्ज कर रहे हैं और कानूनी कार्रवाई कर रहे हैं, जल्द ही हम गिरफ्तारियां करेंगे। मुझे उम्मीद है कि यह सभी चीजें सामान्य स्थिति में योगदान देंगी।”

27 Feb 2020, 12:05 PM

दिल्ली हिंसा मामले में ज्ञापन सौंपने के लिए सोनिया, मनमोहन समेत कांग्रेस के नेता राष्ट्रपति भवन पहुंचे

दिल्ली हिंसा मामले में ज्ञापन सौंपने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत पार्टी के नेता राष्ट्रपति भवन पहुंच गए हैं।


27 Feb 2020, 12:04 PM

गोकुलपुरी में नाले से दो शव बरामद, मौके पर बड़ी संख्या में सुरक्षा कर्मी मौजूद

उत्तर पूर्वी दिल्ली के गोकुलपुरी में हिंसा के बाद सुरक्षा बेहद कड़ी है। खबरों के मुताबिक, इस बीच नाले से दो शव बरामद किए गए हैं। मौके पर बड़ी संख्या में सुरक्षा कर्मी मौजूद है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

27 Feb 2020, 12:00 PM

जामिया हिंसा मामले में छात्र की याचिका पर सरकार और पुलिस को हाई कोर्ट ने जारी किया नोटिस

दिल्ली हाई कोर्ट ने जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के छात्र मुस्तफा की याचिका पर दिल्ली सरकार, पुलिस और अन्य को नोटिस जारी किया है। छात्र ने अपनी याचिका में कहा है कि 15 दिसंबर, 2019 को विश्वविद्यालय परिसर में पुलिस ने बर्बरता की थी, इस दौरान उसके पैर टूट गए थे। छात्र ने एक करोड़ रुपये का मुआवजा मांगा है।


27 Feb 2020, 11:55 AM

दिल्ली: चांद बाग में दिल्ली पुलिस के संयुक्त आयुक्त ओपी मिश्रा ने कहा, डरने की जरूरत नहीं, आप दुकानें खोलें

27 Feb 2020, 11:44 AM

दिल्ली में भड़के दंगों ने दिल्ली सहित पूरे देश को हिला कर रख दिया: मायावती

बहुजन समाजवादी पार्टी की मुखिया मायावती ने कहा, “दिल्ली में भड़के दंगों ने दिल्ली सहित पूरे देश को हिला कर रख दिया है। वर्तमान में सूरत दंगे की आड़ में जो घिनौनी राजनीति की जा रही है जिसे पूरा देश भी देख रहा है उससे सभी पार्टियों को बचना चाहिए।”

मायावती ने कहा, “दिल्ली में भड़के दंगों ने दिल्ली समेत पूरे देश को हिला कर रख दिया है। वर्तमान में सूरत दंगे की आड़ में जो घिनौनी राजनीति की जा रही है, जिसे पूरा देश भी देख रहा है उससे सभी पार्टियों को बचना चाहिए।”


27 Feb 2020, 11:42 AM

अमित शाह के गृह मंत्री बनने के बाद दिल्ली के हालात बद से बदतर हुए: संजय सिंह

दिल्ली हिंसा पर ‘आप’ नेता संजय सिंह ने कहा, “समय रहते पुलिस की कार्रवाई नहीं हुई ये निश्चित रूप से गंभीर गलती है, क्यों देर हुई, किसने कहने पर हुई ये जांच का विषय है। अमित शाह के गृह मंत्री बनने के बाद दिल्ली के हालात बद से बदतर हुए हैं, कानून व्यवस्था लगातार बदहाल हुई है।”

27 Feb 2020, 11:40 AM

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिले नवजोत सिंह सिद्धू


27 Feb 2020, 11:37 AM

महिला टी-20 विश्व कप: भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 20 ओवरों में 133/8 का स्कोर बनाया

मेलबर्न में खेले जा रहे महिला टी-20 विश्व कप में भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 20 ओवरों में 133/8 का स्कोर बनाया।

27 Feb 2020, 11:14 AM

यूपी: आजम खान, उनकी पत्नी और बेटे को रामपुर जेल से सीतापुर जेल में शिफ्ट किया गया

समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान को उनकी पत्नी और बेटे समेत यूपी के रामपुर जेल से सीतापुर जेल में शिफ्ट करने पर किए गए सुरक्षा इंतजाम पर एएसपी मधुबन कुमार सिंह ने कहा, “हमें आज सुबह अचानक ये जानकारी मिली कि माननीय आजम खान सीतापुर जेल आ रहे हैं। उनकी सुरक्षा के पुख़्ता इंतजाम किए गए हैं।”


27 Feb 2020, 11:02 AM

दिल्ली हिंसा की सुनवाई करने वाले जज के ट्रांसफर पर कानून मंत्री ने दी सफाई

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, “माननीय न्यायमूर्ति मुरलीधर का ट्रांसफर भारत के मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता में उच्चतम न्यायालय के कॉलेजियम की 12.02.2020 की सिफारिश के अनुसार, किया गया था। जज का ट्रांसफर करते समय जज की सहमति ली जाती है। अच्छी तरह से तय प्रक्रिया का पालन किया गया है।”

27 Feb 2020, 11:00 AM

दिल्ली: हिंसा प्रभावित क्षेत्र चांद बाग में सुरक्षा बल तैनात


27 Feb 2020, 10:43 AM

सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका, भड़काऊ भाषण पर विधि आयोग की रिपोर्ट को लागू करने की मांग

बीजेपी नेता और वकील अश्विनी कुमार उपाध्याय ने आज सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की और कथित घृणा और भड़काऊ भाषण पर विधि आयोग की रिपोर्ट को लागू करने के लिए तत्काल निर्देश देने की मांग की।

27 Feb 2020, 10:40 AM

उत्तर पूर्वी दिल्ली में हिंसा प्रभावित इलाकों में सड़कों की सफाई की जा रही है

दिल्ली के चांद बाग, भजनपुरा और खजुरी खास में फिलहाल शांति है। हिंसा प्रभावित इलाकों में सड़कों की सफाई की जा रही है।


27 Feb 2020, 10:37 AM

दिल्ली के सीलमपुर से आज की ताजा तस्वीरें

दिल्ली के सीलमपुर से ताजा तस्वीरें सामने आई हैं। फिलहाल इलाके में शांति है। बड़ी संख्या में इलाके में सुरक्षा बल तैनात है।

27 Feb 2020, 10:23 AM

जज मुरलीधर के ट्रांसफर पर कांग्रेस बोली- लगता है देश में न्याय करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा

दिल्ली हिंसा की सुनवाई करने वाले जज मुरलीधर के ट्रांसफर कांग्रेस पार्टी ने गंभीर सवाल खड़े किए हैं। दिल्ली के कांग्रेस मुख्लायल में प्रेस से बात करते हुए पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, “ऐसा लग रहा है कि देश में न्याय करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। बीजेपी के विषैले और भड़काऊ बयान देने वाले नेताओं के खिलाफ सुनवाई कर रहे दिल्ली हाइ कोर्ट के वरिष्ठ जज एस. मुरलीधर का रातों-रात तबादला कर दिया गया।”

सुरजेवाला ने कहा, “न्यायपालिका के खिलाफ बीजेपी की दबाव और बदले की राजनीति का पर्दाफाश हो गया है। कल दिल्ली हाइ कोर्ट की खंडपीठ के जज एस मुरलीधर और तलवंत सिंह ने दंगों में बीजेपी नेताओं की भूमिका को पहचानकर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और दिल्ली पुलिस को संविधान के अनुरूप कार्रवाई के आदेश दिए।”

उन्होंने कहा, “जब न्यायाधीशों ने भाजपा के केंद्रीय मंत्री, सांसद, विधायक और कपिल मिश्रा के भड़काऊ वीडियो दिखाए तो, केंद्र सरकार के वकील और मोदी जी के चहेते तुषार मेहता जी ने तो ये दलील दे डाली कि, "इस समय नामित अपराधियों के खिलाफ मुकदमे दर्ज करने का उचित समय नहीं है।"


27 Feb 2020, 10:14 AM

दिल्ली हिंसा में मरने वालों की संख्या 30 हुई

27 Feb 2020, 9:44 AM

आधी रात को दिल्ली हिंसा से जुड़े हाई कोर्ट के जज का ट्रांसफर करना शर्मनाक: प्रियंका गांधी

दिल्ली हिंसा से जुड़े जज मुरलीधर के ट्र्रांसफर पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “न्यायमूर्ति मुरलीधर की आधी रात को ट्रांसफर किया जाना मौजूदा विवाद को देखते हुए चौंकाने वाला नहीं है, लेकिन यह प्रमाणित रूप से दुखद और शर्मनाक है। लाखों भारतीयों को एक न्यायप्रिय और ईमानदार न्यायपालिका में विश्वास है, न्याय को विफल करने और उनके विश्वास को तोड़ने के सरकार के प्रयास दुस्साहसी हैं।”


27 Feb 2020, 9:40 AM

दिल्ली हिंसा की सुनवाई करने वाले हाई कोर्ट के जज के ट्रांसफर पर राहुल गांधी का तंज

दिल्ली हिंसा की सुनवाई करने वाले हाई कोर्ट के जज के ट्रांसफर पर राहुल गांधी ने तंज कसा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “मैं जज लोया को याद कर रहा हूं, जिनका ट्रांसफर नहीं किया गया था।”

गौरतलब है कि जज लोया की संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी, जो सोहराबुद्दीन केस की सुनवाई कर रहे थे। उनकी मौत के बाद कई गंभीर सवाल खड़े किए गए थे। गृह मंत्री अमित शाह का भी इसमें नाम जुड़ा था।

27 Feb 2020, 8:45 AM

दिल्ली में विरोध प्रदर्शनों के बाद हताहतों की रिपोर्ट से महासचिव बहुत दुखी: संयुक्त राष्ट्र महासचिव के प्रवक्ता

दिल्ली हिंसा पर संयुक्त राष्ट्र महासचिव के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने कहा, “दिल्ली में विरोध प्रदर्शनों के बाद हताहतों की रिपोर्ट से महासचिव बहुत दुखी हैं। जैसा कि उन्होंने भी ऐसी ही परिस्थितियों में किया था, उन्होंने अधिकतम संयम रखने और हिंसा से बचने के लिए कहा है।


27 Feb 2020, 8:43 AM

दिल्ली हिंसा में मरने वालों की संख्या 28 हुई

गुरु तेग बहादुर अस्पताल में 1 और व्यक्ति की मौत हो गई है। दिल्ली हिंसा में मरने वालों का आंकड़ा 28 हो गया है। इसमें लोक नायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल में हुई 2 मौतें भी शामिल हैं।

27 Feb 2020, 8:06 AM

दिल्ली हिंसा में अब तक 27 लोगों की मौत, हाई कोर्ट में आज फिर सुनवाई, पुलिस देगी जवाब

उत्तर पूर्वी दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर दो गुटों में हुई अलग-अलग झड़पों में अब तक 27 लोगों की मौत हो चुकी है। दर्जर्नों लोग अस्पताल में भर्ती हैं, जिनका इलाज जारी है। इस मामले में आज फिर दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई होगा। दिल्ली पुलिस के कमिश्नर अमूल्य पटनायक को नेताओं के भड़काऊ वीडियो देखने के बाद आज 2.15 बजे हाई कोर्ट में जवाब देना है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia