बड़ी खबर LIVE: ईरान ने इजराइल पर कई मिसाइलों से किया हमला, इजरायली रक्षा बल ने किया दावा

इजराइली सेना ने दावा किया है कि ईरान ने इजराइल पर कई मिसाइलें दागी हैं। इजरायली रक्षा बल ने एक्स पर कहा, "पूरे इजरायल में सायरन बज रहे हैं। सभी इजरायली नागरिक बम आश्रयों में हैं, क्योंकि ईरान से इजरायल पर रॉकेट दागे जा रहे हैं।"

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

01 Oct 2024, 10:39 PM

इजरायल में भारतीय दूतावास ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की

01 Oct 2024, 10:29 PM

ईरान ने इजराइल पर कई मिसाइलों से किया हमला, इजरायली रक्षा बल ने किया दावा

इजराइली सेना ने दावा किया है कि ईरान ने इजराइल पर कई मिसाइलें दागी हैं। इजरायली रक्षा बल ने एक्स पर कहा, "पूरे इजरायल में सायरन बज रहे हैं। सभी इजरायली नागरिक बम आश्रयों में हैं, क्योंकि ईरान से इजरायल पर रॉकेट दागे जा रहे हैं।"

01 Oct 2024, 9:23 PM

अदालत ने सांसद इंजीनियर रशीद की अंतरिम जमानत की अवधि 12 अक्टूबर तक बढ़ाई

दिल्ली की एक अदालत ने मंगलवार को आतंकवाद के वित्तपोषण मामले में लोकसभा सदस्य इंजीनियर रशीद की अंतरिम जमानत की अवधि 12 अक्टूबर तक बढ़ा दी। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश चंद्रजीत सिंह ने रशीद को 13 अक्टूबर को संबंधित जेल में आत्मसमर्पण करने का निर्देश दिया। न्यायाधीश ने 10 सितंबर को रशीद को दो अक्टूबर तक अंतरिम जमानत दे दी थी


01 Oct 2024, 8:38 PM

तिरुपति लड्डू में मिलावट मामले की एसआईटी जांच अस्थायी रूप से स्थगित की गई: डीजीपी

आंध्र प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) द्वारका तिरुमाला राव ने मंगलवार को कहा कि राज्य सरकार द्वारा गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) ने तिरुपति के लड्डू में पशु वसा के कथित मिलावट मामले की जांच अस्थायी रूप से रोक दी है, क्योंकि मामला उच्चतम न्यायालय में विचाराधीन है। राव ने कहा कि पिछले दो दिनों में एसआईटी ने खरीद और नमूनाकरण प्रक्रियाओं की जांच की है तथा यह समझने की कोशिश की है कि लड्डुओं में मिलावट कैसे संभव है।

डीजीपी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘सबसे पहले उन्हें (एसआईटी को) प्रक्रिया को समझना होगा, उसका अध्ययन करना होगा और सारी जानकारी लेनी होगी, लेकिन इस बीच उच्चतम न्यायालय से एक आदेश आ गया और उसके अनुरूप हमने इसे (जांच को) रोक दिया है।’’ उन्होंने कहा कि जब मामला उच्चतम न्यायालय के समक्ष विचाराधीन है तो इस पर अधिक बात करना उचित नहीं है।

उच्चतम न्यायालय में तीन अक्टूबर को मामले पर अगली सुनवाई होगी। शीर्ष अदालत कई याचिकाओं पर सुनवाई कर रही है, जिनमें तिरुपति के लड्डू बनाने में पशु वसा के इस्तेमाल के आरोपों की अदालत की निगरानी में जांच का अनुरोध वाली याचिकाएं भी शामिल हैं। न्यायालय ने सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता से यह निर्णय लेने में सहायता करने को कहा कि क्या राज्य सरकार द्वारा गठित एसआईटी की जांच जारी रहनी चाहिए या किसी स्वतंत्र एजेंसी से जांच कराई जानी चाहिए।

इस बीच, आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने तिरुपति के लड्डू में कथित मिलावट के मामले में भगवान वेंकटेश्वर को प्रसन्न करने के लिए अपनी 11 दिवसीय ‘प्रायश्चित दीक्षा’ के तहत मंगलवार को तिरुमला की तीन दिवसीय यात्रा शुरू की। कल्याण ने तिरुमला के लिए रवाना होते समय संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह सिर्फ एक प्रसाद मुद्दे (लड्डू में मिलावट) का मामला नहीं है। हो सकता है कि यह बात सामने आई हो। प्रायश्चित दीक्षा सनातन धर्म की रक्षा को आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता है। यह बहुत जरूरी है। यही आज के समय की मांग है।’’

01 Oct 2024, 8:37 PM

वाराणसी के कई मंदिरों से हटाई गईं साईं बाबा की मूर्तियां

‘सनातन रक्षक दल’ नामक संगठन के एक अभियान शुरू करने के बाद, मंगलवार को वाराणसी में कई मंदिरों से साईं बाबा की मूर्तियां हटा दी गईं। संगठन ने यहां बड़ा गणेश मंदिर से साईं बाबा की एक मूर्ति को हटाकर मंदिर परिसर से बाहर रख दिया। बड़ा गणेश मंदिर के मुख्य पुजारी रम्मू गुरु ने कहा, ‘‘साईं बाबा की पूजा बिना उचित जानकारी के की जा रही थी। यह शास्त्रों के अनुसार वर्जित है।’’ इसी तरह, अन्नपूर्णा मंदिर के मुख्य पुजारी शंकर पुरी ने कहा, ‘‘शास्त्रों में साईं बाबा की पूजा का कोई उल्लेख नहीं है।’’

मंदिरों से साईं बाबा की मूर्तियां हटाने का अभियान संचालित कर रहे संगठन ‘सनातन रक्षक दल’ के प्रदेश अध्यक्ष अजय शर्मा ने कहा, ‘‘काशी (वाराणसी) में केवल सर्वोच्च देवता भगवान शिव की पूजा होनी चाहिए। श्रद्धालुओं की भावनाओं का सम्मान करते हुए साईं बाबा की मूर्तियों को 10 मंदिरों से पहले ही हटा दिया गया है। आने वाले दिनों में, अगस्त्य कुंड और भूतेश्वर मंदिर से भी साईं बाबा की मूर्तियां हटा दी जाएंगी।’’

शहर के सिगरा क्षेत्र में संत रघुवर दास नगर स्थित साईं मंदिर के पुजारी समर घोष ने कहा, ‘‘जो लोग आज सनातनी होने का दावा कर रहे हैं वे वही लोग हैं जिन्होंने मंदिरों में साईं बाबा स्थापित किए हैं और अब वे उन्हें वहां से हटा रहे हैं। ईश्वर का कोई भी रूप हो सकता है। इस तरह के कृत्य सही नहीं हैं। इससे लोगों की आस्था को ठेस पहुंचेगी और समाज में वैमनस्य पैदा होगा।’’

घोष ने बताया कि यह साईं मंदिर रोजाना सुबह 7 बजे से रात 10 बजे तक खुलता है और श्रद्धालु हर दिन पूजा करने आते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘खासकर बृहस्पतिवार को करीब 4,000 से 5,000 श्रद्धालु मंदिर में पूजा करने आते हैं।’’

इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई के प्रवक्ता मनीष हिंदवी ने कहा, "यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि बीजेपी और उसके समर्थकों ने धर्म को राजनीति का अखाड़ा बना दिया है, जो नहीं होना चाहिए। सनातन धर्म एक ऐसा धर्म है, जो सभी धर्मों के अच्छे पहलुओं को खुद में समाहित करता है। अगर कट्टरता के नाम पर वे मंदिरों से मूर्ति हटाना चाहते हैं, तो यह निश्चित रूप से देश के हित में नहीं है।"

समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता सुनील सिंह साजन ने कहा, "ऐसा लगता है कि आस्था के साथ खेलने में बीजेपी नंबर वन खिलाड़ी है। अब तो उन्होंने देवताओं के बीच भी भेदभाव और विभाजन करना शुरू कर दिया है। विभाजन और नफरत बीजेपी का मूल चरित्र जान पड़ता है।’’

‘सबका मालिक एक है’ की शिक्षा देने वाले साईं बाबा को एक आध्यात्मिक व्यक्तित्व के रूप में पूजा जाता है। साईं बाबा धार्मिक सीमाओं से परे प्रेम, क्षमा और दान की अपनी शिक्षा के लिए जाने जाते हैं। साईं बाबा का सबसे प्रमुख आराधना स्थल महाराष्ट्र के शिरडी स्थित मंदिर को माना जाता है। इसका रखरखाव श्री साईंबाबा संस्थान ट्रस्ट करता है। सभी धर्मों, समुदायों और सभी क्षेत्रों के लोग शिरडी स्थित मंदिर में साईं बाबा के दर्शन करने जाते हैं।

ट्रस्ट की वेबसाइट पर दी गयी जानकारी के मुताबिक, साईं बाबा भारत में अब तक के सबसे महान संतों में से एक हैं, और उन्हें ईश्वर के अवतार के रूप में पूजा जाता है। उन्होंने अपना जीवन शिरडी में व्यतीत किया था। ट्रस्ट ने अपनी वेबसाइट पर यह भी उल्लेख किया है कि साईं बाबा का एक उत्कृष्ट पहलू यह है कि वह धर्म, जाति या पंथ के ‘भेदभाव से परे’ हैं। उन्होंने सभी धर्मों को समान रूप से सम्मान दिया और प्रेम के सार्वभौमिक धर्म का प्रचार किया।


01 Oct 2024, 8:35 PM

ठाणे के स्कूल के 38 छात्रों को स्कूल में परोसी गई 'खिचड़ी' खाने के बाद फूड पॉइजनिंग के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया

01 Oct 2024, 8:33 PM

गाजियाबाद में इंदिरापुरम के वैभव खंड स्थित 4 दुकानों में आग लगी, बुझाने की कोशिश जारी


01 Oct 2024, 8:30 PM

अमेरिकी अधिकारी का दावा- ईरान इजरायल पर बैलिस्टिक मिसाइल हमले की तैयारी कर रहा है

01 Oct 2024, 8:09 PM

राजधानी दिल्ली में 36 IPS अधिकारियों और 5 DANIPS अधिकारियों का तबादला


01 Oct 2024, 7:47 PM

नलिन प्रभात ने आज जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक का पदभार ग्रहण किया

01 Oct 2024, 6:46 PM

बीकानेर में एक ही परिवार के चार सदस्यों ने जहरीला पदार्थ निगला, तीन की मौत

राजस्थान के बीकानेर में मंगलवार को एक ही परिवार के चार सदस्यों ने कथित तौर पर जहरीला पदार्थ निगल लिया जिससे एक दंपति और उनके बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार यह घटना जय नारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र की है। उसने बताया कि एक बच्चे का अस्पताल में इलाज जारी है।

बीकानेर (सदर) के सर्किल अधिकारी विशाल जांगिड़ ने बताया कि राहुल मारू, उनकी पत्नी रुचि मारू और बेटे केशू की जहरीला पदार्थ निगलने के कारण मौत हो गई। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्या मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है और जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि फॉरेंसिक विशेषज्ञों की टीम ने साक्ष्य और अन्य नमूने एकत्र किए हैं।

सर्किल अधिकारी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल में रखवाया गया है।थानाधिकारी सुरेन्द्र पचार ने बताया कि परिवार ने जहरीले पदार्थ का सेवन सोमवार रात को किया था और इसकी जानकारी मंगलवार दोपहर में मिली।


01 Oct 2024, 6:25 PM

हरियाणा में राहुल और प्रियंका गांधी ने 'परिवार पहचान पत्र योजना' से प्रभावित परिवारों से मुलाकात की

01 Oct 2024, 6:04 PM

नरेंद्र मोदी ने हरियाणा को बेरोजगारी का केंद्र बना दिया हैः राहुल गांधी

हरियाणा के सोनीपत के गोहाना में जनसभा को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा, "नरेंद्र मोदी ने हरियाणा को बेरोजगारी का केंद्र बना दिया है। हाल ही में मैं अमेरिका के डलास गया था। वहां मुझे डलास में रहने वाले हरियाणा के युवाओं का फोन आया कि वे मुझसे मिलें। वे अपनी खेती की जमीन बेचकर वहां गए थे, क्योंकि हरियाणा में रोजगार नहीं है। मैंने उनसे पूछा कि उन्होंने जो 50 लाख रुपये अमेरिका जाकर खर्च किए, वे हरियाणा में कारोबार क्यों नहीं लगाते? उन्होंने कहा कि हरियाणा में 50 लाख रुपये में कुछ नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि अगर परिवार में कोई दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटती है तो वे अपने परिवार के पास वापस नहीं जा सकते और वीडियो कॉल के जरिए ही परिवार से संपर्क कर सकते हैं। घर पर लोगों को विश्वास ही नहीं होता कि हम अमेरिका में ठीक हैं। देश लौटने के बाद मैं करनाल गया। वहां एक परिवार से मिला, जिसका बेटा अमेरिका में था। इस बातचीत के दौरान एक बच्चा कंप्यूटर की तरफ भाग कर आता है, जब परिवार अपने बेटे से वीडियो कॉल कर रहा होता है। अमेरिका में रहने वाले व्यक्ति को अपने बेटे से झूठ बोलना पड़ता है कि वह वहां ठीक है।"


01 Oct 2024, 5:59 PM

कर्नाटक सरकार को अस्थिर करने के लिए 1000 करोड़ रुपये रखे जाने का दावा करने वाले BJP विधायक पर केस दर्ज

कांग्रेस कार्यकर्ता एस मनोहर द्वारा हाई ग्राउंड्स पुलिस स्टेशन, बेंगलुरु में दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर बीजेपी विधायक बसनगौड़ा आर पाटिल (यतनाल) के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। विधायक ने कथित तौर पर कहा था कि कर्नाटक में सरकार को अस्थिर करने के लिए 1000 करोड़ रुपये रखे गए हैं।

01 Oct 2024, 5:58 PM

राहुल गांधी ने अंबानी के बेटे की शादी में पीएम मोदी के जाने पर बोला हमला, कहा- साफ हो जाना चाहिए कि कौन किस तरफ खड़ा है

सोनीपत के गोहाना में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद और विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, "क्या आपने अंबानी की शादी देखी? यह 15 दिनों तक चली, आप सभी ने देखी। क्या आपने शादी में मोदी जी को देखा? आपने सही देखा। क्या आपने वहां राहुल गांधी को देखा? अब यह स्पष्ट हो जाना चाहिए कि कौन किस तरफ खड़ा है..."


01 Oct 2024, 5:55 PM

अग्निवीर योजना का एक ही उद्देश्य- सैनिकों को मिलने वाले पेंशन, कैंटीन, मुआवजे का पैसा छीननाः राहुल गांधी

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने हरियाणा में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, "अडानी, अंबानी और अरबपतियों के लिए सब कुछ है... अग्निवीर योजना का क्या मतलब है?... इस योजना का एक ही उद्देश्य है - सैनिकों को मिलने वाले पेंशन, कैंटीन, मुआवजे का पैसा छीनना... इस योजना का असली नाम अडानी योजना होना चाहिए, इसका उद्देश्य भारत के रक्षा बजट को हटाना है जो सैनिकों के प्रशिक्षण, पेंशन, कैंटीन में जाता था... उस पैसे को अडानी की जेब में डाल दिया जाएगा।"

01 Oct 2024, 5:53 PM

नरेंद्र मोदी ने दुकानदारों को चक्रव्यूह में फंसा दिया है, ठीक वैसे ही जैसे महाभारत में अभिमन्यु को फंसाया गया थाः राहुल गांधी

हरियाणा के सोनीपत के गोहाना में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने दुकानदारों को चक्रव्यूह में फंसा दिया है, ठीक वैसे ही जैसे महाभारत में कुरुक्षेत्र में अभिमन्यु को फंसाया गया था...कैसे फंसाया गया? नोटबंदी, फिर जीएसटी, फिर 2-3 अरबपतियों को बैंकों का सारा पैसा दे दिया गया। अगर आप उनसे बैंकों से लोन लेने के लिए कहेंगे तो वे कहेंगे कि बैंक उन्हें लोन नहीं देंगे। आज हिंदुस्तान में सिर्फ अडानी और अंबानी को ही लोन मिल सकता है..."


01 Oct 2024, 5:46 PM

कर्नाटक सरकार को पहले दिन से दिल्ली से हिलाने और अस्थिर करने की कोशिश की जा रही हैः जयराम रमेश

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, "...पहले दिन से, 25 मई 2023 से, दिल्ली से कर्नाटक सरकार को हिलाने और अस्थिर करने की कोशिश की जा रही है। मामले दर्ज किए जा रहे हैं, आयकर, सीबीआई और अब ईडी। यह हमें डराने की कोशिश है। यह प्रतिशोध, उत्पीड़न की राजनीति है... हम डरेंगे नहीं... जो भी जांच होनी चाहिए, जांच होनी चाहिए... सच सामने आएगा। कर्नाटक सरकार को लोगों से 5 साल के लिए जो जनादेश मिला है, हम उसे पूरा करेंगे और हमने जो भी वादे किए थे, उन्हें पूरा किया जाएगा।"

01 Oct 2024, 5:28 PM

चेन्नई के अपोलो अस्पताल ने रजनीकांत की हालत पर जारी किया बयान 

चेन्नई के अपोलो अस्पताल ने बताया कि रजनीकांत को 30 सितंबर को अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके हृदय से निकलने वाली मुख्य रक्त वाहिका में सूजन थी जिसका उपचार गैर-शल्य चिकित्सा, ट्रांसकैथेटर विधि से किया गया...रजनीकांत की हालत स्थिर है और वह अच्छा महसूस कर रहे हैं। उन्हें दो दिन में घर आ जाना चाहिए:


01 Oct 2024, 5:25 PM

BJP-RSS संविधान को खत्म करना चाहते हैं, दूसरी तरफ कांग्रेस है जो इसे बचाती हैः राहुल गांधी

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने हरियाणा के सोनीपत के गोहाना में कहा कि मैं यहां आपको यह बताने आया हूं कि भारत में राजनीतिक लड़ाई दो विचारधाराओं के बीच है - एक है बीजेपी और आरएसएस जो संविधान को खत्म करना चाहते हैं, जो जाति जनगणना नहीं चाहते हैं, जो आरक्षण खत्म करना चाहते हैं। और दूसरी तरफ कांग्रेस है जो इसे (संविधान को) बचाती है, एक जो आरक्षण की सीमा को 50% से आगे बढ़ाने वाली है और जिसने जाति जनगणना का वादा किया है और इसे पूरा करेगी।

01 Oct 2024, 5:01 PM

सोनीपत के गोहाना में राहुल गांधी बोले- लड़ाई संविधान के लिए है, BJP इसे खत्म करना चाहती है

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने हरियाणा के सोनीपत के गोहाना में हरियाणा विजय संकल्प यात्रा को संबोधित करते हुए कहा कि लड़ाई संविधान के लिए है। यह संविधान डॉ. भीमराव अंबेडकर और महात्मा गांधी ने दिया है और इसी के लिए कांग्रेस ने लड़ाई लड़ी है और इसके हजारों कार्यकर्ता इसके लिए मर गए हैं और यही आज सवाल है। सवाल यह है कि बीजेपी इसे (संविधान को) खत्म करना चाहती है।"


01 Oct 2024, 4:59 PM

राहुल गांधी ने सोनीपत के गोहाना में कहा- BJP के नेताओं-कार्यकर्ताओं के चेहरे पर 24 घंटे गुस्से का भाव रहता है

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने हरियाणा के सोनीपत के गोहाना में हरियाणा विजय संकल्प यात्रा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं को देखिए, उनके चेहरे पर हमेशा मुस्कान रहती है, जबकि बीजेपी कार्यकर्ताओं के चेहरे पर गुस्से का भाव 24 घंटे रहता है। उनके सभी कार्यकर्ता और नेता गुस्से में रहते हैं, जबकि हमारे टाइगर हमेशा मुस्कुराते रहते हैं।

01 Oct 2024, 4:55 PM

बिहार के भागलपुर के खिलाफत नगर इलाके में हुए विस्फोट में 7 बच्चे घायल हो गए


01 Oct 2024, 4:32 PM

देश में साल 2024 का मॉनसून सीजन सामान्य से 7.6 प्रतिशत अधिक बारिश के साथ समाप्त हुआ

देश में साल 2024 का मॉनसून सीजन सामान्य से 7.6 प्रतिशत अधिक बारिश के साथ समाप्त हो गया। मौसम विभाग ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष राजस्थान, गुजरात, पश्चिमी मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में सामान्य से अधिक बारिश हुई।

01 Oct 2024, 4:07 PM

बिहार के कई जिले बाढ़ से बेहाल, दरभंगा के कई हिस्से पानी में डूबे, लोगों की बढ़ी मुश्किलें

बिहार के कोसी नदी में नेपाल से भारी मात्रा में पानी छोड़े जाने से दरभंगा के कई हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। कई गांव जलमग्न हैं, लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।


01 Oct 2024, 2:47 PM

जब हम सत्ता में आएंगे, तो (LPG) गैस सिलेंडर जो अभी 1200 रुपए में बेचा जा रहा है, वह 500 रुपए प्रति सिलेंडर पर उपलब्ध होगा- राहुल गांधी

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "जब हम सत्ता में आएंगे, तो (LPG) गैस सिलेंडर जो अभी 1200 रुपए में बेचा जा रहा है, वह 500 रुपए प्रति सिलेंडर पर उपलब्ध होगा। हर महीने महिलाओं को 2000 रुपए दिए जाएंगे।"

01 Oct 2024, 2:22 PM

आज पूरा देश जानता है कि BJP सरकार 2-3 अरबपतियों की मदद करने के लिए चलाई जा रही है- राहुल गांधी 

हरियाणा के सोनिपत में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मुझे रास्ते में एक व्यक्ति ने बताया, “मैं एक छोटा बिजनेस चलाता हूं, लेकिन हरियाणा सरकार और नरेंद्र मोदी ने मुझे बर्बाद कर दिया। नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी और गलत GST लागू की और बैंक के दरवाजे बंद कर दिए। ये सिर्फ अडानी-अंबानी को फायदा पहुंचाना चाहते हैं।”

राहुल गांधी ने कहा कि आज पूरा देश जानता है कि BJP सरकार 2-3 अरबपतियों की मदद करने के लिए चलाई जा रही है।

उन्होंने कहा कि हरियाणा के लोग सेना में जाते थे, लेकिन नरेंद्र मोदी ने 'अग्निवीर योजना' लाकर इस रास्ते को भी बंद कर दिया है। अग्निवीर योजना हिंदुस्तान के जवानों से पेंशन, कैंटीन और शहीद का दर्जा चोरी करने का तरीका है।


01 Oct 2024, 2:11 PM

लद्दाख में LG राज खत्म होना चाहिए, हम सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी की घोर निंदा करते हैं- दिल्ली की सीएम आतिशी

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा, "सोनम वांगचुक और लद्दाछ के लोग, जो कल, 2 अक्टूबर को बापू की समाधि पर दर्शन करने जा रहे थे, उनको गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने मुझे सोनम वांगचुक से मिलने नहीं दिया। यह बीजेपी की तानाशाही है। हम सोनम वांगचुक जी का पूरा समर्थन करते हैं। लद्दाख में LG राज खत्म होना चाहिए। हम उनकी गिरफ्तारी की घोर निंदा करते हैं और हम लद्दाख के लोगों की मांग के साथ हैं कि LG राज खत्म होना चाहिए।"

01 Oct 2024, 1:25 PM

हरियाणा बहादुरगढ़ में राहुल गांधी ने किया रोड शो, उमड़ा जनसैलाब

हरियाणा विधानसभा चुनाव में सभी पार्टियां जोर-शोर से चुनाव प्रचार में जुटी हुई हैं। इस बीच नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बहादुरगढ़ पहुंचे, जहां उन्होंने रोड शो किया। रोड शो बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।


01 Oct 2024, 1:23 PM

शिगेरु इशिबा को जापान का 102वां प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया

01 Oct 2024, 1:14 PM

अभिनेता गोविंदा को गोली लगने के मामले में उनके भाई कीर्ति कुमार ने दी जानकारी


अभिनेता गोविंदा को गोली लगने के मामले में उनके भाई कीर्ति कुमार ने कहा, "सब (गोली निकाल ली गई है) कुछ हो गया है। डॉक्टरों ने उन्हें कुछ दिन आराम के लिए कहा है लेकिन गोविंदा चाहते हैं अगर सब ठीक रहे तो वे आज शाम ही घर चले जाएं। गोली पैर के अंगूठे में लगी थी, वे जाने से पहले रिवॉल्वर चेक कर रहे थे तभी रिवॉल्वर हाथ से गिर गया और गोली चल गई। वे ठीक हो रहे हैं। मैं उनके चाहने वालों को धन्यवाद करता हूं। वे 1-2 दिन यहां रहेंगे, सभी लोग मेरे भाई को प्यार करते हैं और सभी ने उनके तबियत की जानकारी ली है।"


01 Oct 2024, 1:07 PM

बुलडोजर एक्शन मामले में सुप्रीम कोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित, अंतरिम आदेश पूरे देश में जारी रहेगा

बुलडोजर एक्शन मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रखलिया है। सुप्रीम कोर्ट ने बिना अनुमति के किसी भी संपत्ति को ध्वस्त न करने के अंतरिम आदेश को अगले आदेश तक बढ़ा दिया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia