बड़ी खबर LIVE: मार्क्सवादी नेता अनुरा कुमारा दिसानायके श्रीलंका के राष्ट्रपति चुने गए, सोमवार को लेंगे पद की शपथ

श्रीलंका के राष्ट्रपति चुनाव में आज अभूतपूर्व दूसरे दौर की मतगणना के बाद निर्वाचन आयोग ने मार्क्सवादी नेता अनुरा कुमारा दिसानायके को विजेता घोषित किया। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एसजेबी के साजिथ प्रेमदासा को हराया है। दिसानायके कल पद की शपथ लेंगे।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

22 Sep 2024, 11:09 PM

ओडिशा के राउरकेला में झारखंड की दो किशोरियों के साथ सामूहिक बलात्कार

झारखंड की दो किशोरियों के साथ ओडिशा के राउरकेला शहर में कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना शनिवार शाम को उस समय हुई जब 14 और 15 वर्ष की दो किशोरियां स्थानीय बाजार से जूते खरीदने के बाद औद्योगिक शहर की एक झुग्गी बस्ती में रहने वाले अपने करीबी रिश्तेदार के घर लौट रही थीं।

राउरकेला (जोन 1) के उप-संभागीय पुलिस अधिकारी निर्मल चंद्र महापात्रा ने संवाददाताओं को बताया कि कुछ युवकों ने बिसरा छाक के पास दोनों किशोरियों को रोक लिया और उन्हें जबरन एक ऑटो-रिक्शा में बैठाकर सुनसान जगह पर ले गए, जहां उन्होंने किशोरियों के साथ बलात्कार किया। महापात्रा ने कहा, "हमने प्लांटसाइट पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया है और इस घटना के संबंध में दो लोगों को हिरासत में लिया है। अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की दो टीम गठित की गई है।"

22 Sep 2024, 9:23 PM

किसान संगठनों ने लोगों से हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी को हराने का आग्रह किया

संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा के बैनर तले किसानों ने रविवार को यहां पिपली में ‘किसान महापंचायत’ की और लोगों से आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को हराने का आह्वान किया। दोनों किसान संगठन फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी समेत उनकी मांगों को स्वीकार करने के वास्ते सरकार पर दबाव बनाने के लिए ‘दिल्ली चलो’ मार्च का नेतृत्व कर रहे हैं।

प्रदर्शनकारी किसान 13 फरवरी से पंजाब और हरियाणा के बीच शंभू और खनौरी सीमा पर डटे हुए हैं, जब सुरक्षा बलों ने उनके मार्च को रोक दिया था। पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के किसानों ने पिपली में ‘किसान महापंचायत’ में हिस्सा लिया और अपनी मांगों के समर्थन में तीन अक्टूबर को देशभर में ‘रेल रोको’ आंदोलन करने का भी फैसला किया। किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा में भाजपा सरकार द्वारा किसानों पर किए गए ‘‘अत्याचार’’ का बदला लेने का समय आ गया है। उन्होंने कहा, ‘‘अब किसान बदला लेंगे।’’

22 Sep 2024, 9:22 PM

झारखंड हाईकोर्ट ने राज्य में इंटरनेट सेवाएं तत्काल बहाल करने का आदेश दिया

झारखंड उच्च न्यायालय ने रविवार को राज्य सरकार को राज्य में बाधित इंटरनेट सेवाओं को तत्काल बहाल करने का निर्देश दिया। न्यायमूर्ति आनंद सेन और न्यायमूर्ति अनुभा रावत चौधरी की पीठ ने राज्य सरकार को आदेश दिया कि वह अदालत की पूर्व अनुमति के बिना किसी भी परीक्षा के लिए इंटरनेट सेवाएं निलंबित न करे।

गृह सचिव वंदना दादेल ने वह फाइल और मानक संचालन प्रक्रिया पेश की, जिसके तहत झारखंड सामान्य स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (जेजीजीएलसीसीई) के आयोजन के लिए इंटरनेट सेवाओं के निलंबन की अधिसूचना जारी की गई थी। दादेल को पहले अदालत ने व्यक्तिगत रूप से पेश होने के लिए कहा था। दादेल द्वारा प्रस्तुत फाइल को अदालत ने अपने कब्जे में लेकर सुरक्षित रखने के लिए रजिस्ट्रार जनरल को सौंप दिया। फाइल की एक फोटोकॉपी गृह सचिव को सौंपने का आदेश दिया गया।

झारखंड राज्य बार काउंसिल के अध्यक्ष राजेंद्र कृष्ण ने अदालत को बताया कि सरकार ने अपनी अधिसूचना में संशोधन करते हुए 22 सितंबर को सुबह चार बजे से अपराह्न 3.30 बजे तक सभी इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी हैं। कृष्णा ने कहा कि यह जानकारी कुछ दूरसंचार सेवा प्रदाताओं द्वारा अपने ग्राहकों को संदेशों के माध्यम से दी गई।

इससे पहले, सरकार ने 21 सितंबर को अदालत को सूचित किया था कि जेजीजीएलसीसीई के संचालन के लिए उपभोक्ताओं का केवल मोबाइल डेटा अल्प अवधि के लिए निलंबित किया गया था। कृष्णा ने अदालत को सूचित किया कि हालांकि राज्य सरकार ने अपनी अधिसूचना को रद्द कर दिया और संपूर्ण इंटरनेट सेवाओं को बाधित कर दिया।

पीठ ने कहा कि अदालत ने 21 सितंबर को सरकार के खिलाफ कोई अंतरिम आदेश पारित नहीं किया, क्योंकि उसे बताया गया था कि केवल आंशिक इंटरनेट बंद था। अदालत ने कहा कि रविवार को दूरसंचार प्राधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि सरकार ने पूर्ण इंटरनेट बंद करने का आदेश दिया था। अदालत ने कहा, "राज्य की यह कार्रवाई इस अदालत द्वारा 21 सितंबर को पारित न्यायिक आदेश का उल्लंघन है, खासकर तब जब रिट याचिका अब भी लंबित है। यह अदालत के साथ धोखाधड़ी है और एक कपटपूर्ण कृत्य है।"


22 Sep 2024, 8:25 PM

मार्क्सवादी नेता अनुरा कुमारा दिसानायके श्रीलंका के राष्ट्रपति चुने गए, सोमवार को लेंगे पद की शपथ

श्रीलंका के राष्ट्रपति चुनाव में रविवार को अभूतपूर्व दूसरे दौर की मतगणना के बाद निर्वाचन आयोग ने मार्क्सवादी नेता अनुरा कुमारा दिसानायके को विजेता घोषित किया। मार्क्सवादी जनता विमुक्ति पेरामुना पार्टी के विस्तृत मोर्चे नेशनल पीपुल्स पावर (एनपीपी) के उम्मीदवार 56 वर्षीय दिसानायके ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी समागी जन बालवेगया (एसजेबी) के साजिथ प्रेमदासा को हराया है। निवर्तमान राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे अधिकतम मत पाने वाले शीर्ष दो में शामिल होने में विफल रहने के बाद पहले दौर में ही बाहर हो गए।

एनपीपी ने बताया कि दिसानायके सोमवार को राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। इससे पूर्व निर्वाचन आयोग ने दूसरे दौर की गिनती का आदेश दिया था क्योंकि शनिवार को हुए चुनाव में किसी भी उम्मीदवार को विजेता घोषित करने के लिए आवश्यक 50 प्रतिशत से अधिक मत हासिल नहीं हुए थे। दिसानायके देश के नौंवें राष्ट्रपति होंगे। श्रीलंका में कभी भी कोई चुनाव मतगणना के दूसरे दौर तक नहीं पहुंचा है, क्योंकि प्रथम वरीयता मतों के आधार पर हमेशा कोई उम्मीदवार विजेता बनता रहा है।

22 Sep 2024, 7:44 PM

पूरा बंगाल चाहता है कि आरजी कर के दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और उन्हें सजा मिलेः अधीर रंजन चौधरी

पश्चिम बंगाल कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में बलात्कार-हत्या मामले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि हमें न्याय चाहिए, हम जो भी कर सकते हैं, हम करने की कोशिश कर रहे हैं। पूरा बंगाल चाहता है कि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और उन्हें सजा मिले - बंगाल की सीएम ऐसा नहीं चाहतीं, अन्यथा वह और मदद कर सकती थीं। दूसरी तरफ, यह सीबीआई है, मुझे नहीं पता कि वे कब किसी निष्कर्ष पर पहुंचेंगे..."

अधीर रंजन चौधरी आगे कहते हैं, "मैंने सुना है कि संसद में स्थायी समितियां बनाई गई हैं और विपक्ष को उनमें से 3-4 का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी दी गई है। मैं पूछना चाहता हूं कि क्या पश्चिम बंगाल में ऐसा है। मैं दिल्ली में विपक्ष का नेता होने के नाते लोक लेखा समिति का अध्यक्ष था, यह बंगाल में नहीं है, सत्ता में बैठी पार्टी इसका नेतृत्व करती है, उन्हें (टीएमसी) आत्मचिंतन करना चाहिए।"


22 Sep 2024, 6:58 PM

अजित पवार नीत NCP को भी दिया जाए नया चुनाव चिह्नः शरद पवार गुट

एनसीपी (एसपी) की नेता सुप्रिया सुले ने कहा कि उन्होंने उच्चतम न्यायालय से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के दोनों गुटों के साथ समान व्यवहार करने और उनकी पार्टी की ही तरह अजित पवार नीत प्रतिद्वंदी गुट को भी नया चुनाव चिह्न देने का अनुरोध किया है। लोकसभा सदस्य सुले ने शनिवार को संवाददाताओं से कहा कि एनसीपी (शरदचंद्र पवार) ने उच्चतम न्यायालय से नैसर्गिक न्याय की मांग की है।

राज्य में होने वाले विधानसभा चुनावों से ठीक पहले राकांपा (शरदचंद्र पवार) ने यह कदम उठाया है। महाराष्ट्र में नवंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं। अजित पवार जुलाई 2023 में कई अन्य विधायकों के साथ शिवसेना-भाजपा सरकार में शामिल हो गए, जिस वजह से उनके चाचा शरद पवार की राकांपा दो गुटों में बंट गयी थी। शरद पवार द्वारा स्थापित राकांपा का विभाजन से पहले चुनाव चिह्न ‘घड़ी’ था।

निर्वाचन आयोग ने इस साल फरवरी में अजित पवार के नेतृत्व वाले समूह को राकांपा का नाम और ‘घड़ी’ चिह्न आवंटित किया। शीर्ष अदालत ने 19 मार्च को शरद पवार नीत गुट को लोकसभा चुनावों से पहले अपने नाम के रूप में ‘राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-शरदचंद्र पवार’ और चुनाव चिह्न ‘तुरहा बजाता हुआ आदमी’ का इस्तेमाल करने की अनुमति दी थी।

उच्चतम न्यायालय ने अजित पवार गुट को निर्वाचन आयोग द्वारा आवंटित चुनाव चिह्न ‘घड़ी’ के इस्तेमाल पर रोक लगाने का निर्देश देने वाली शरद पवार नीत गुट की याचिका पर यह आदेश दिया था। शरद पवार के नेतृत्व वाली पार्टी ने शुक्रवार को उच्चतम न्यायालय का रुख किया और राकांपा के दोनों गुटों को नये चुनाव चिह्न देने का अनुरोध किया। शीर्ष अदालत ने याचिका पर सुनवाई के लिए 25 सितंबर की तारीख तय की है।

22 Sep 2024, 6:24 PM

लॉ एंड ऑर्डर पर नीतीश की बैठक में नदारद रहे DGP, मुख्य सचिव! तेजस्वी ने औचित्य पर उठाया सवाल

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने एक दिन पहले सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई गृह विभाग की समीक्षा बैठक पर सवाल उठाते हुए कहा कि ऐसी समीक्षा बैठक का क्या फायदा और औचित्य जिसमें राज्य के डीजीपी, मुख्य सचिव और एडीजी भी उपस्थित ना रहें। बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने एनडीए सरकार पर राज्य में अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए यह भी कहा कि उपरोक्त अधिकारियों की अनुपस्थिति यह दर्शाती है कि कानून-व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री कितने गंभीर हैं।


22 Sep 2024, 6:11 PM

जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ के चटरू इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी

22 Sep 2024, 5:27 PM

तिरुपति प्रसादम विवाद पर डिंपल यादव बोलीं- आम आदमी के खाने में हो रही मिलावट का कोई संज्ञान नहीं लिया जा रहा

तिरुपति लड्डू प्रसादम विवाद पर सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा, "...आम आदमी के खाने में हो रही मिलावट का कोई संज्ञान नहीं लिया जा रहा है...इस संवेदनशील मामले की जांच होनी चाहिए। हमने वृंदावन में भी ऐसी ही घटना के बारे में सुना है...मिलावटी अनाज, मिलावटी तेल और घी के रूप में मिलावटी खाद्य पदार्थ समाज के हर वर्ग तक पहुंच चुके हैं...।"


22 Sep 2024, 5:26 PM

तिरुपति प्रसादम विवाद हाईकोर्ट पहुंचा, YSRCP के वकीलों ने सीएम चंद्रबाबू के दावों की जांच की मांग की

तिरुपति प्रसादम विवाद पर वाईएसआरसीपी का प्रतिनिधित्व करने वाले वकीलों ने हाई कोर्ट की बेंच के समक्ष आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू द्वारा तिरुमाला लड्डू प्रसादम के बारे में लगाए गए आरोपों का उल्लेख किया है। वकील ने अनुरोध किया कि या तो कोई मौजूदा न्यायाधीश या हाई कोर्ट द्वारा नियुक्त समिति मुख्यमंत्री द्वारा किए गए दावों की जांच करे। बेंच ने सुझाव दिया कि 25 सितंबर तक एक जनहित याचिका दायर की जाए, जिसमें कहा गया कि उस दिन दलीलें सुनी जाएंगी।

22 Sep 2024, 4:29 PM

कांग्रेस के खिलाफ में जो होगा, हम उसका विरोध करेंगेः बंगाल कांग्रेस प्रमुख शुभांकर सरकार 


22 Sep 2024, 4:26 PM

कांग्रेस ने उदय भानु चिब को भारतीय युवा कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त किया

22 Sep 2024, 3:54 PM

हम सबसे पहले जनता की बात करेंगे, उनके मुद्दे उठाएंगे और कांग्रेस की आदर्श नीति पर काम करेंगे- बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष शुभांकर सरकार

पश्चिम बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष शुभांकर सरकार ने कहा, "राहुल गांधी का एक ही नारा है 'डरो मत' और हम इसी नारे को लेकर चलेंगे व कार्य करेंगे। हम न तो किसी को डराएंगे और न ही किसी से डरेंगे। हम सबसे पहले जनता की बात करेंगे, उनके मुद्दे उठाएंगे और कांग्रेस की आदर्श नीति पर काम करेंगे। हम 'मैं' नहीं बल्कि 'हम' के आधार पर काम करेंगे।"


22 Sep 2024, 3:12 PM

भूपेंद्र सिंह हुड्डा बोले- लोग बना चुके हैं मन, हरियाणा में कांग्रेस की होगी अगली सरकार

हरियाणा के गढ़ी सांपला-किलोई विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, "हमें जिस प्रकार से जनसमर्थन मिल रहा है, उसके आधार पर मैं कह सकता हूं कि लोग मन बना चुके हैं कि हरियाणा में अगली सरकार कांग्रेस की होगी। भारी बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनेगी"

22 Sep 2024, 2:40 PM

उधम सिंह नगर: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नानकमत्ता में मत्था टेका


22 Sep 2024, 1:41 PM

AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने RSS प्रमुख मोहन भागवत से पूछे पांच सवाल 

AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, "RSS वाले कहते हैं कि हम राष्ट्रवादी और देशभक्त हैं। पूरे सम्मान के साथ मैं मोहन भागवत जी से पांच सवाल पूछना चाहता हूं- 1. जिस तरह से मोदी जी पार्टियों को तोड़ रहे हैं और देश भर में सरकारों को लालच देकर या ED और CBI की धमकी देकर गिरा रहे हैं, क्या यह सही है?, 2. मोदी जी ने अपनी पार्टी में सबसे भ्रष्ट नेताओं को शामिल किया है, जिन्हें वे खुद भ्रष्ट कहते हैं, क्या आप ऐसी राजनीति से सहमत हैं?, 3. भाजपा RSS की कोख से पैदा हुई है, भाजपा को गुमराह न होने देना RSS की जिम्मेदारी है, क्या आपने कभी मोदी जी को गलत काम करने से रोका है?, 4. लोकसभा चुनाव के दौरान जेपी नड्डा ने कहा था कि उन्हें RSS की जरूरत नहीं है। क्या बेटा इतना बड़ा हो गया है कि वह मां को ही आंखे दिखाने लगा है? बेटा मातृ संस्था के प्रति अपनी नाराजगी दिखा रहा है। क्या आपको दुख नहीं हुआ जब उसने ऐसा कहा?, 5. आप लोगों ने कानून बनाया था कि नेता 75 साल के बाद रिटायर हो जाएंगे। अमित शाह कह रहे हैं कि यह नियम मोदी जी पर लागू नहीं होगा। जो बात आडवाणी जी पर लागू होती है, वह मोदी जी पर क्यों नहीं लागू होगी?।"

22 Sep 2024, 12:59 PM

तिरुपति मंदिर प्रसाद विवाद को लेकर पवन कल्याण ने शुरू की 11 दिन की 'प्रायश्चित दीक्षा'

आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने तिरुमाला प्रसादम लड्डू में पशु चर्बी की कथित मिलावट के लिए रविवार को गुंटूर जिले के एक मंदिर में अपनी 11 दिवसीय 'प्रायश्चित दीक्षा' शुरू की। पवन कल्याण ने गुंटूर जिले के नंबूर में श्री दशावतार वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में पुजारियों द्वारा आयोजित पूजा और अनुष्ठान के बाद उपवास शुरू किया।

अभिनेता से नेता बने पवन कल्याण ने कहा कि दीक्षा के बाद वह तिरुमाला में भगवान श्री वेंकटेश्वर स्वामी का आशीर्वाद लेंगे। साथ ही ईश्वर से विनती करेंगे कि उन्हें पूर्व शासकों के पापों का प्रायश्चित करने की शक्ति प्रदान करें।


22 Sep 2024, 11:54 AM

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी जंतर-मंतर पर 'जनता की अदालत' में भाग लेने के लिए अपने आवास से रवाना हुईं  

22 Sep 2024, 11:22 AM

कल रात सीमा पार हरकत देखी गई, जवानों ने तुरंत फायरिंग की, सुबह सर्च के दौरान एक बैग में हथियार बरामद हुए- IG BSF जम्मू फ्रंटियर डीके बूरा

जम्मू-कश्मीर में IG BSF जम्मू फ्रंटियर डीके बूरा ने बताया, "कल रात सीमा पार कुछ हरकत देखी गई। जवानों ने तुरंत फायरिंग की। सुबह सर्च के दौरान एक बैग में हथियार बरामद हुए हैं। बीएसएफ जवानों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है।"


22 Sep 2024, 10:52 AM

न्यूयॉर्क, अमेरिका: विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, भारत 2025 में क्वाड शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा

22 Sep 2024, 9:35 AM

अमेरिका: पीएम मोदी न्यूयॉर्क के उस होटल में पहुंचे, जहां वे ठहरेंगे, वह भारतीय प्रवासियों और प्रस्तुति देने वाले कलाकारों से मिले


22 Sep 2024, 9:26 AM

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'जनता दर्शन' के दौरान लोगों की समस्याएं सुनी

22 Sep 2024, 9:05 AM

वाराणसी: गंगा नदी के जलस्तर में उतार-चढ़ाव के कारण गाद जमा होने से पर्यटकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा 


22 Sep 2024, 8:21 AM

क्वाड देश व्यापक हिंद-प्रशांत क्षेत्र को विश्वसनीय प्रौद्योगिकी समाधान प्रदान करेंगे, समूह अधिक रणनीतिक रूप से संरेखित होगा: विलमिंगटन घोषणा

22 Sep 2024, 8:18 AM

तिरुपति प्रसाद विवाद को लेकर आज से 11 दिन के उपवास पर डिप्टी CM पवन कल्याण, बोले- हे, बालाजी भगवन! क्षमा करें

आंध्र प्रदेश में तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद वाले लड्डू में जानवरों की चर्बी के इस्तेमाल वाली रिपोर्ट आने बाद से सियासत जारी है। अब इस मामले में राज्य के उपमुख्यमंत्री और अभिनेता पवन कल्याण ने प्रायश्चित करने का फैसला किया है। वह आज से 11 दिन का प्रायश्चित उपवास शुरू करेंगे।

पवन कल्याण ने लिखा, “हे, बालाजी भगवन! क्षमा करें प्रभु। तिरुमाला लड्डू प्रसाद जिसे अत्यंत पवित्र माना जाता है। पिछले शासकों की अनियंत्रित प्रवृत्ति के परिणामस्वरूप अपवित्र हो गया था। पशु मेदों के अवशेषों से दूषित हो गया था। ऐसे पाप क्रूर मन वाले ही करते हैं। इस पाप को प्रारम्भ में न पहचान पाना हिंदू जाति पर कलंक की मानिंद है। जैसे ही मुझे पता चला कि लड्डू प्रसाद में जानवरों के अवशेष हैं, मेरा मन विचलित हो गया। मुझे स्वयं में दोषित भाव महसूस हो रहा है। मैं जन कल्याण के लिए लड़ रहा हूं। दुख इस बात का हुआ कि शुरुआत में ऐसी समस्या मेरे ध्यान में नहीं आई।”

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia