बड़ी खबर LIVE: जम्मू-कश्मीर के बारामूला में आतंकवादी हमले में दो सैनिक शहीद, दो पोर्टरों की मौत
जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में गुरुवार को सेना के एक वाहन पर आतंकवादी हमला हुआ, जिसमें दो जवान शहीद हो गए और दो सिविलियन पोर्टर की भी जान चली गई। हमले में तीन अन्य सैनिक घायल हुए हैं। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने हमले की निंदा की है।
जम्मू-कश्मीर के बारामूला में आतंकवादी हमले में दो सैनिक शहीद, दो पोर्टरों की मौत
जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में गुरुवार को सेना के एक वाहन पर आतंकवादी हमले में दो सैनिक शहीद हो गए और दो सिविलियन पोर्टर की भी जान चली गई। हमले में तीन अन्य सैनिक घायल हुए हैं। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि शाम को गुलमर्ग स्की रिसॉर्ट के पास बूटा पाथरी इलाके के नागिन चौक पर आतंकवादियों ने राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) के एक वाहन पर गोलीबारी की। एक अधिकारी ने कहा, "इस हमले में दो सैनिक और दो सिविलियन पोर्टर मारे गए और तीन सैनिक घायल हो गए। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और अतिरिक्त बल भेजा गया है।"
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने हमले की निंदा की। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "उत्तरी कश्मीर के बूटा पाथरी इलाके में सेना के वाहनों पर हमले की बहुत दुर्भाग्यपूर्ण खबर है, जिसके परिणामस्वरूप कुछ लोग हताहत और घायल हुए हैं। कश्मीर में हाल ही में हुए हमलों की यह श्रृंखला गंभीर चिंता का विषय है। मैं इस हमले की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं और अपनी जान गंवाने वाले लोगों के प्रियजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। मैं यह भी प्रार्थना करता हूं कि घायल पूरी तरह से और जल्दी ठीक हो जाएं।"
चक्रवात 'दाना' के तीव्र होने पर बांग्लादेश ने जारी की चेतावनी
बांग्लादेश ने अपने तटीय क्षेत्रों की ओर बढ़ रहे भीषण चक्रवाती तूफान दाना को लेकर अलर्ट जारी किया है। बांग्लादेश मौसम विभाग के एक विशेष बुलेटिन के माध्यम से यह जानकारी दी गई है। गुरुवार सुबह जारी विशेष बुलेटिन में कहा गया कि चक्रवात बांग्लादेश के चटगांव बंदरगाह से लगभग 595 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में और राजधानी ढाका से लगभग 242 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में केंद्रित था।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, तूफान के केंद्र के 64 किलोमीटर के भीतर अधिकतम निरंतर हवा की गति 90 किलोमीटर प्रति घंटे से बढ़कर 110 किलोमीटर प्रति घंटे हो गई है। इसमें कहा गया है कि सभी समुद्री बंदरगाहों के लिए 10 के पैमाने पर चेतावनी संकेत संख्या 3 जारी की गई है। चक्रवात पहले से ही बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक सुपर चक्रवात में बदल गया है। इसके भारत में ओडिशा तट को पार करने और फिर पूर्वी भारतीय राज्य पश्चिम बंगाल और धीरे-धीरे बांग्लादेश के दक्षिणी खुलना क्षेत्र की ओर बढ़ने की संभावना है।
इसके प्रभाव में, उत्तरी खाड़ी, इसके अपतटीय द्वीपों, बांग्लादेश के तटीय क्षेत्रों और समुद्री बंदरगाहों पर तूफानी मौसम जारी है। उत्तरी खाड़ी में मछली पकड़ने वाली सभी नावों और ट्रॉलरों को तट के करीब रहने और अगली सूचना तक सावधानी से आगे बढ़ने की सलाह दी गई है। उन्हें गहरे समुद्र में न जाने की भी सलाह दी गई है। तटीय बांग्लादेशी जिलों में लाउडस्पीकरों पर घोषणाएं की जा रही हैं, जिसमें लोगों से अपने घरों को खाली करने और आश्रयों में जाने के लिए कहा जा रहा है। बांग्लादेश सरकार ने तटीय जिलों में सभी सरकारी कर्मचारियों के लिए सप्ताहांत के अवकाश और छुट्टियां रद्द कर दी हैं।
कांग्रेस ने झारखंड चुनाव के लिए सात और उम्मीदवार घोषित किए
कांग्रेस ने झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी करते हुए सात और उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। लिस्ट में पूर्व मंत्री आलमगीर आलम की जगह उनकी पत्नी निशात आलम को पाकुड़ से टिकट दिया गया है। आलमगीर आलम धनशोधन से जुड़े मामले में जेल में बंद हैं।
पार्टी की ओर से जारी उम्मीदवारों की सूची के अनुसार, पाकुड़ से निशात आलम, बरही से अरूण साहू, कांके से सुरेश कुमार बैठा, पांकी से लाल सूरज, डाल्टेनगंज से केएन त्रिपाठी, विश्रामपुर से सुधीर कुमार चंद्रवंशी और छतरपुर से राधाकृष्ण किशोर को टिकट दिया गया है।
कांग्रेस ने सोमवार को झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए 21 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी जिसमें प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव, कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य अजय कुमार और कुछ अन्य मंत्रियों के नाम शामिल हैं। उरांव को उनकी मौजूदा लोहरदगा सीट से एक बार फिर उम्मीदवार बनाया गया है।
भारतीय पुलिस सेवा के पूर्व अधिकारी अजय कुमार को जमशेदपुर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया गया है। कुमार जमशेदपुर से लोकसभा सदस्य भी रह चुके हैं। झारखंड में दो चरण में 13 और 20 नवंबर को मतदान होगा और मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी।
कांग्रेस ने महाराष्ट्र के लिए 48 उम्मीदवार घोषित किए, नाना पटोले, पृथ्वीराज चव्हाण जैसे दिग्गजों के नाम शामिल
कांग्रेस ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बृहस्पतिवार को 48 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की जिसमें प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नाना पटोले, पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण तथा कई अन्य वरिष्ठ नेताओं के नाम शामिल हैं। पार्टी की ओर से जारी उम्मीदवारों की सूची के अनुसार, पटोले को उनके वर्तमान क्षेत्र साकोली से एक बार फिर उम्मीदवार बनाया गया है।
पूर्व मुख्यमंत्री चव्हाण को भी उनकी मौजूदा सीट कराड दक्षिण से उम्मीदवार घोषित किया गया है। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय वेडेट्टिवार को ब्रह्मपुरी, पूर्व मंत्री अमित देशमुख को लातूर शहर और असलम शेख को मलाड पश्चिम से उम्मीदवार बनाया गया है। महाराष्ट्र में सभी 288 विधानसभा सीट के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा जबकि मतगणना 23 नवंबर को होगी।
केंद्र ने न्यायमूर्ति संजीव खन्ना को भारत के अगले मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त करने की अधिसूचना जारी की
चक्रवात ‘दाना’: भुवनेश्वर में सामान्य जनजीवन प्रभावित, ट्रेन रद्द, उड़ानें निलंबित
ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में बृहस्पतिवार को सामान्य जनजीवन प्रभावित रहा और कई लोगों ने चक्रवात ‘दाना’ के मद्देनजर घरों के अंदर ही रहना पसंद किया। यह चक्रवात राज्य के तटीय क्षेत्र की ओर बढ़ रहा है और इससे राज्य की लगभग आधी आबादी के प्रभावित होने का खतरा है।
राज्य की राजधानी में वाहनों की आवाजाही कम देखी गई, जबकि शहर के बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर बस टर्मिनल, हवाई अड्डे और रेलवे स्टेशन पर कुछ लोग देखे गए। पूर्व तट रेलवे (ईसीओआर) द्वारा 203 ट्रेन रद्द किए जाने के कारण व्यस्त भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन पर कुछ ही यात्री देखे गए। कुछ पर्यटकों को स्टेशन में शरण लिये देखा गया।
चक्रवात 'दाना' के चलते कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस एयरपोर्ट पर उड़ान परिचालन आज शाम 6 बजे से कल सुबह तक निलंबित
कोलकाता सहित पश्चिम बंगाल के तटीय क्षेत्र पर चक्रवात 'दाना' के प्रभाव को देखते हुए, नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ान परिचालन आज शाम 6 बजे से 25 अक्टूबर को सुबह 9 बजे तक निलंबित कर दिया गया है, क्योंकि भारी हवाएं और भारी वर्षा की आशंका है।
कोलकाता में चक्रवात दाना का असर दिखना शुरू, शहर में बारिश जारी
राहुल गांधी ने माधबी बुच के संसदीय समिति के सामने पेश नहीं होने पर उठाया सवाल, पूछा- जवाबदेही से बचाने की योजना के पीछे कौन?
लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी सेबी प्रमुख माधबी बुच के पीएसी के सामने पेश नहीं होने पर सवाल उठाया है। उन्होंने पूछा कि माधबी बुच संसद की लोक लेखा समिति (पीएसी) के समक्ष सवालों का जवाब देने में क्यों हिचकिचा रही हैं? उन्हें पीएसी के प्रति जवाबदेह होने से बचाने की योजना के पीछे कौन है?
जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सेना के काफिले में शामिल वाहन पर आतंकी हमला, एक नागरिक पोर्टर की मौत, चार जवान घायल
जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सेना के काफिले में शामिल एक वाहन पर आतंकवादी हमला हुआ जिसमें एक नागरिक पोर्टर की मौत हो गई। हमले में चार जवान घायल भी हुए हैं। हमले के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया है और आतंकियों की तलाश कर रहे हैं।
'आप' सांसद ने दो बच्चियों के इलाज के लिये करोड़ों रुपये जुटाने का अभियान शुरू किया
आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने बृहस्पतिवार को स्पाइनल मस्कुलर अट्रोफी (एसएमए) से पीड़ित दो लड़कियों के इलाज के लिए धन जुटाने के वास्ते चंदा एकत्र करने का अभियान शुरू किया। एसएमए एक दुर्लभ आनुवंशिक विकार है जिसके इलाज के लिए 17 करोड़ रुपये की कीमत वाले इंजेक्शन की आवश्यकता होती है।
एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सिंह ने नागरिकों से 11 महीने की सेहरिश और आठ महीने की कियारा रावत के उपचार में योगदान देने का आग्रह किया। दोनों को टाइप 1 एसएमए से पीड़ित पाया गया है। सिंह ने कहा, “मैं इस महीने का अपना पूरा वेतन और दोनों लड़कियों को एक-एक लाख रुपये दान दूंगा, लेकिन अकेले मेरा योगदान पर्याप्त नहीं है।”
उन्होंने नागरिकों को छोटी-छोटी राशि दान करने के लिए प्रोत्साहित किया तथा सुझाव दिया कि यदि 17 करोड़ लोग एक रुपया भी दान करें तो बच्चों के जीवन को बचाने के लिए आवश्यक धनराशि जुटाई जा सकती है। सिंह ने आगे कहा कि सरकार ने कुछ कर छूट प्रदान की है, जिससे इंजेक्शन की लागत कम होकर 10-11 करोड़ रुपये हो गई है। उन्होंने कहा कि अधिकांश परिवारों के लिये यह उपचार अब भी वहनीय नहीं है।
सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्र सरकार से अनुरोध किया कि वे इंजेक्शन की लागत को और कम करने के लिए अमेरिकी निर्माता से बातचीत करके हस्तक्षेप करें। उन्होंने कहा, "सरकारी सहायता के बिना औसत परिवारों के लिए इस उपचार का खर्च उठाना लगभग असंभव है।" आप सांसद ने यह भी दावा किया कि वह प्रधानमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखकर उनसे आग्रह करेंगे कि वे जीवन रक्षक इंजेक्शन को सरकारी माध्यम से अधिक किफायती बनाएं।
पश्चिम बंगालः सीएम ममता बनर्जी चक्रवात 'दाना' के दस्तक की निगरानी के लिए कंट्रोल रूम में मौजूद
महाराष्ट्र चुनाव के लिए शरद पवार की NCP ने 45 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, अजित पवार के खिलाफ योगेंद्र पवार को उतारा
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए एनसीपी (एससीपी) ने गुरुवार को 45 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी। पार्टी ने जयंत पाटिल, अनिल देशमुख, राजेश टोपे, जीतेंद्र आह्वाड समेत अन्य कई दिग्गजोंं को टिकट दिया। पार्टी ने बारामती में अजित पवार के खिलाफ योगेंद्र पवार को उतारा है।
एनसीपी (शरदचंद्र पवार गुट) के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने कहा, "जयंत पाटिल इस्लामपुर से चुनाव लड़ेंगे। जितेंद्र अव्हाड़ मुंब्रा से चुनाव लड़ेंगे। अनिल देशमुख काटोल से चुनाव लड़ेंगे। रोहित पवार कर्जत जामखेड से और रोहिणी खडसे मुक्ताईनगर से चुनाव लड़ेंगी।" जयंत पाटिल ने कहा कि योगेंद्र पवार बारामती विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे। एनसीपी ने उपमुख्यमंत्री और पार्टी प्रमुख अजित पवार को बारामती से चुनाव लड़ने के लिए मैदान में उतारा है।
जेएनयू के प्रोफेसर प्रोफेसर मजहर आसिफ जामिया मिल्लिया इस्लामिया का कुलपति नियुक्त किया गया
चक्रवाती तूफान 'दाना' के कारण आज 5 बजे से 25 अक्टूबर को 0900 बजे तक उड़ान परिचालन अस्थायी रूप से निलंबित रहेगा
ओडिशा के करीब पहुंचा चक्रवाती तूफान ‘दाना’, तटीय इलाकों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश शुरू
भीषण चक्रवाती तूफान ‘दाना’ गुरुवार दोपहर बाद ओडिशा तट के नजदीक पहुंच गया और इसके प्रभाव के चलते राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश होने के साथ ही तेज हवाएं चल रही हैं। समुद्र भी अशांत है और तेज लहरें उठ रही हैं। केंद्रपाड़ा में चक्रवात 'दाना' के प्रभाव के कारण तेज हवाओं के कारण तट पर खड़ी नावें पलट गईं।
हावड़ा में नियंत्रण कक्ष आज रात चक्रवात 'दाना' के संभावित आगमन से पहले स्थिति पर नजर रख रहा है
पंजाब की गिद्दड़बाहा सीट पर उपचुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवार अमृता वड़िंग ने नामांकन दाखिल किया
डब्ल्यूएफआई-मंत्रालय विवाद के बीच विश्व कुश्ती चैंपियनशिप से हटा भारत
भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) ने 28 अक्टूबर से अल्बानिया के तिराना में होने वाली आगामी सीनियर विश्व कुश्ती चैंपियनशिप से भारतीय टीम का नाम वापस ले लिया है। खेल की वैश्विक नियामक संस्था यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) को भेजे गए पत्र के अनुसार, युवा मामले और खेल मंत्रालय (एमवाईएएस) के साथ चल रहे विवाद के कारण यह फैसला लिया गया है। डब्ल्यूएफआई ने मंत्रालय पर उसके अधिकारों में हस्तक्षेप करने का आरोप लगाया है।
जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की
कांग्रेस ने कर्नाटक की शिग्गांव सीट से यासिर अहमद खान पठान को उम्मीदवार घोषित किया
कर्नाटकः विजयनगर के सुत्तुर गांव के पास राज्य परिवहन की एक बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक यात्री की मौत, 20 अन्य घायल
भारतीय हॉकी टीम ने जर्मनी को दूसरे टेस्ट में 5-3 से हराया लेकिन शूटआउट में श्रृंखला गंवाई
भारत ने दूसरे और आखिरी हॉकी टेस्ट में विश्व चैम्पियन जर्मनी को 5 . 3 से हराया लेकिन दो मैचों की श्रृंखला में शूटआउट में पराजय का सामना करना पड़ा। जर्मनी ने बुधवार को पहला टेस्ट 2-0 से जीता था। दूसरा मैच भारत के जीतने के बाद श्रृंखला 1-1 से बराबर हो गई। श्रृंखला के विजेता का फैसला बाद में शूटआउट में किया गया जिसमें जर्मनी ने 3-1 से जीत दर्ज की ।
दूसरे टेस्ट में जर्मनी के लिये एलियान माजकूर ( सातवां और 57वां मिनट ) ने दो और हेनरिक मर्टजेंस ने 60वें मिनट में एक गोल किया। भारत ने दूसरे हाफ में सुखजीत सिंह (34वां और 48वां मिनट) कप्तान हरमनप्रीत सिंह (42वां और 43वां ) और अभिषेक (45वां मिनट ) के गोलों के दम पर जीत दर्ज की।
पुणे में दर्दनाक हादसा, पानी की टंकी गिरने से पांच श्रमिकों की मौत, पांच अन्य घायल
महाराष्ट्र के पुणे जिले में गुरुवार सुबह श्रमिकों के एक शिविर में पानी की अस्थायी टंकी गिरने से पांच मजदूरों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घटना पिंपरी चिंचवाड शहर के भोसरी इलाके में उस वक्त हुई जब कुछ मजदूर पानी की टंकी के नीचे नहा रहे थे।
पिंपरी चिंचवड के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त वसंत परदेसी ने कहा, ‘‘प्रतीत होता है कि पानी के दबाव के कारण टंकी फट गई, जिससे वह ढह गई।’’ उन्होंने बताया कि पानी की टंकी के नीचे मौजूद मजदूर मलबे में दब गए। एक अन्य अधिकारी ने बताया, "तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। पांच अन्य घायल हो गए जिनका इलाज चल रहा है।" उन्होंने कहा कि इसकी जांच की जा रही है कि यह स्थल किसका है और मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
अयोध्या में अपर जिलाधिकारी का रक्तरंजित शव सरकारी आवास से बरामद
उत्तर प्रदेश के अयोध्या के अपर जिलाधिकारी सुरजीत सिंह का खून से लथपथ शव गुरुवार को उनके सरकारी आवास में मिला। पुलिस के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। पुलिस उपाधीक्षक शैलेंद्र सिंह ने बताया कि अयोध्या में अपर जिलाधिकारी (कानून एवं व्यवस्था) के पद पर तैनात सुरजीत सिंह का रक्तरंजित शव रहस्यमय परिस्थितियों में सिविल लाइंस स्थित उनके सरकारी आवास में पाया गया उन्होंने बताया कि पुलिस मौत के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और विस्तृत जांच की जा रही है।
चक्रवात 'दाना' के मद्देनजर बंगाल सरकार ने अब तक 1,59,837 लोगों को निकाला और 83,537 लोगों को राहत शिविरों में पहुंचाया
पश्चिम बंगालः सीएम ममता ने चक्रवात 'दाना' के आने तक निगरानी के लिए नबान्ना में ही रुकने का ऐलान किया
कर्नाटकः NDA ने जेडीएस नेता और केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी के बेटे निखिल कुमारस्वामी को चन्नपटना उपचुनाव में उम्मीदवार बनाया
यूपी विधानसभा उपचुनाव: समाजवादी पार्टी ने गाजियाबाद से सिंह राज जाटव और खैर से चारु कैन को मैदान में उतारा
इंडिगो एयरलाइंस की कुल 20 घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को आज धमकी मिली
एनसीपी-एससीपी नेता जितेंद्र आव्हाड ने मुंब्रा-कलवा विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया
पंजाबः शिरोमणी अकाली दल विधानसभा उपचुनाव नहीं लड़ेगी
शिरोमणि अकाली दल के नेता दलजीत सिंह चीमा ने कहा, "काफी समय से शिरोमणि अकाली दल के खिलाफ कुछ बागी नेताओं द्वारा की गई शिकायत अभी भी श्री अकाल तख्त साहिब के खिलाफ लंबित है। हमने श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार से अनुरोध किया था कि वे शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष को गिद्दड़बाहा उपचुनाव लड़ने की इजाजत दें... लेकिन कल जत्थेदार साहिब का आदेश आया कि वे अभी नहीं जा सकते... इसलिए हमने फैसला किया है कि शिरोमणि अकाली दल इन चुनावों से खुद को बाहर रखेगा। हमारा कोई उम्मीदवार नहीं होगा।
गाजा में आश्रय स्थल के रूप में उपयोग में लाये जा रहे एक स्कूल पर इजरायल के हमले में 16 लोगों की मौत
फलस्तीनी अधिकारियों ने कहा कि गाजा में आश्रय स्थल के रूप में उपयोग में लाये जा रहे एक विद्यालय पर इजराइल के हमले में 16 लोगों की मौत हो गई है।
‘घड़ी’ चुनाव चिह्न को लेकर शरद पवार खेमे की याचिका पर न्यायालय का अजित पवार को नोटिस
उच्चतम न्यायालय ने ‘घड़ी’ चुनाव चिह्न के उपयोग को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के शरद पवार नीत खेमे की याचिका पर बृहस्पतिवार को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार और अन्य से जवाब मांगा। न्यायमूर्ति सूर्यकांत की अध्यक्षता वाली तीन न्यायाधीशों की पीठ ने उपमुख्यमंत्री और अन्य को नोटिस जारी किए तथा याचिका पर उनका जवाब मांगा।
शीर्ष अदालत ने अजित पवार को न्यायालय के 19 मार्च और 24 अप्रैल के निर्देशों को लेकर एक नया हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया। न्यायालय ने अजित पवार को निर्देश दिया कि वह 19 मार्च और 24 अप्रैल को दिए गए उसके निर्देशों को लेकर एक नया हलफनामा दाखिल करें, जिसमें कहा जाए कि ‘राकांपा’ का ‘घड़ी’ चुनाव चिह्न न्यायालय में विचाराधीन है और राज्य विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया के दौरान भी इस बात का सावधानीपूर्वक अनुपालन किया जा रहा है।
शीर्ष अदालत शरद पवार नीत खेमे की एक याचिका पर सुनवाई कर रही है जिसमें दावा किया गया है कि न्यायालय के आदेश का अजित पवार समूह द्वारा पालन नहीं किया जा रहा है।
पीडीपी ने जम्मू कश्मीर चुनाव में अपने निराशाजनक प्रदर्शन की समीक्षा की
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में अपने निराशाजनक प्रदर्शन की बृहस्पतिवार को समीक्षा की। उसे इस चुनाव में केवल तीन सीट पर जीत मिल सकी। पीडीपी के एक नेता ने कहा कि वरिष्ठ पार्टी नेताओं और चुनाव लड़ चुके पार्टी उम्मीदवारों की बैठक में समीक्षा की गई जिसकी अध्यक्षता पार्टी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने की।
उन्होंने कहा कि पीडीपी ने धरातल पर जनता से संपर्क मजबूत करने की रूपरेखा पर विचार-विमर्श किया। जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में पीडीपी के उम्मीदवार तीन सीटों-पुलवामा, त्राल और कुपवाड़ा में ही जीत दर्ज कर सके। ये तीनों सीट घाटी में हैं। पार्टी की स्थापना के बाद से उसका यह सबसे खराब प्रदर्शन है।
हमने निर्णय लिया है यूपी में कांग्रेस अपने उम्मीदवार नहीं उतारेगी और INDIA गठबंधन के उम्मीदवारों को जीतने में मदद करेगी- कांग्रेस
उत्तर प्रदेश AICC प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा, "आज मौजूदा राजनीतिक और सामाजिक तनाव में और जिस लक्ष्य के साथ INDIA गठबंधन का गठन किया गया था। जिस तरह से हमने लोकसभा चुनाव लड़ा। हमने निर्णय लिया है कि उत्तर प्रदेश में, कांग्रेस पार्टी (उपचुनावों के लिए) अपने उम्मीदवार नहीं उतारेगी और INDIA गठबंधन के उम्मीदवारों को जीतने में मदद करेगी।"
85 विमानों को बम से उड़ाने की धमकी, 20 एअर इंडिया, 20 इंडिगो, 20 विस्तारा, 25 अकासा की उड़ानें शामिल
एक साथ 85 विमानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इनमें एअर इंडिया के 20 विमान शामिल हैं। जिन विमानों को धमकी मिली है, उनमें 20 इंडिगो, 20 विस्तारा और 25 अकासा की उड़ानें शामिल हैं।
कज़ान में ब्रिक्स प्लस प्रारूप में 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर का बयान
कज़ान में ब्रिक्स प्लस प्रारूप में 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में बोलते हुए, विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा, "हम इस विरोधाभास का सामना कर रहे हैं कि परिवर्तन की ताकतें आगे बढ़ने के बावजूद कुछ पुराने मुद्दे और भी जटिल हो गए हैं। एक ओर, उत्पादन और उपभोग में लगातार विविधता आ रही है। उपनिवेशवाद से स्वतंत्रता प्राप्त करने वाले राष्ट्रों ने अपने विकास और सामाजिक-आर्थिक प्रगति को गति दी है। नई क्षमताएँ उभरी हैं, जिससे अधिक प्रतिभाओं का इस्तेमाल आसान हुआ है। यह आर्थिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक पुनर्संतुलन अब उस बिंदु पर पहुँच गया है जहाँ हम बहु-ध्रुवीयता पर विचार कर सकते हैं।"
झारखंड के मुख्यमंत्री और बरहेट विधानसभा सीट से JMM उम्मीदवार हेमंत सोरेन ने अपना नामांकन दाखिल किया
शिवसेना (UBT) उम्मीदवार आदित्य ठाकरे ने वर्ली से नामांकन दाखिल करने से पहले मुंबई के लोअर परेल स्थित एक मंदिर में पूजा-अर्चना की
केरल: वायनाड निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी उम्मीदवार नव्या हरिदास ने अपना नामांकन दाखिल किया
यूपी उपचुनाव के लिए BJP ने जारी की उम्मीदवारों की सूची, जानें किसे कहां से मिला टिकट
उत्तर प्रदेश और राजस्थान उपचुनाव के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की सीजी जारी कर दी है। यूपी की 7 सीटों के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों का ऐलान किया है। राजस्थान की एक सीट के लिए भी ऐलान हुआ है।
बीजेपी ने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से संजीव शर्मा को टिकट दिया है। इसी तरह हाई प्रोफाइल सीट फूलपुर से दीपक पटेल को चुनावी मैदान में उतार दिया है।
कुंदरकी से रामवीर सिंह ठाकुर, गाजियाबाद से संजीव शर्मा, खैर से सुरेंद्र दिलेर, करहल से अनुजेश यादव, फूलपुर से दीपक पटेल, कटेहरी से धर्मराज निषाद और मझवां से सुचिस्मिता मौर्य को टिकट दिया गया है। पार्टी ने अभी कानपुर की सीसामऊ और मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट पर प्रत्याशी घोषित नहीं किया है।
JMM नेता और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने गांडेय से पार्टी उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया
झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) नेता और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने गांडेय विधानसभा क्षेत्र से पार्टी उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया
ओडिशा: चक्रवाती तूफान 'दाना' के मद्देनजर प्रशासन द्वारा निवासियों को जागरूक करने के लिए घोषणाएं की जा रही
चंडीगढ़: हरियाणा CM नायब सैनी स्थानीय निकाय की बैठक की अध्यक्षता करने के लिए हरियाणा निवास पहुंचे
दिल्ली: धूल प्रदूषण को कम करने के लिए राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में PWD वाहन पानी का छिड़काव कर रहे हैं
कर्नाटक: 22 अक्टूबर को बेंगलुरु के पूर्वी हिस्से में होरामवु अगरा क्षेत्र में एक निर्माणाधीन इमारत के ढहने के स्थान पर बचाव का कार्य जारी
आ रहा है तबाही का चक्रवात 'दाना', 15 KM की रफ्तार से ओडिशा तट की ओर बढ़ रहा, जानें कब करेगा लैंडफॉल?
चक्रवाती तूफान दाना मध्य और निकटवर्ती उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर पिछले 6 घंटों के दौरान 15 किमी प्रति घंटे की गति से उत्तर-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ रहा है। लैंडफॉल के समय तक इसकी रफ्तार 130 KM/h पहुंच सकती है।
तूफान दाना पुरी के बीच उत्तरी ओडिशा और पश्चिम बंगाल तटों से टकराएगा। लैंडफॉल 24 अक्टूबर की आधी रात से 25 की सुबह के दौरान भितरकनिका और धमारा (ओडिशा) के करीब सागर द्वीप पर हो सकती है। इस दौरान 100-110 किमी से 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।
ओडिशा की सरकार ने चक्रवात दाना के मद्देनजर 10 लाख लोगों को हटाने का लक्ष्य रखा गया है। बुधवार शाम तक 30 फीसदी से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया। यानी 3 लाख लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा चुका है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia