बड़ी खबर LIVE: IPL 2023 - बेहद रोमांचक मुकाबले में लखनऊ ने आरसीबी को हराया, निकोलस पूरन की धुआंधार से पलटा मैच का रुख

बेंग्लुरु में खेले गए आरसीबी और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच हुए IPL 2023 के बेहद रोमांचक मुकाबले में लखनऊ ने आरसीबी को 1 विकेट से हरा दिया। मैच का फैसला आखिरी गेंद पर हुआ। इस मैच का पलड़ा एक समय पूरी तरह RCB के पक्ष में दिख रहा था, लेकिन पूरन की आतिशी बल्लेबाजी ने मैच का रुख ही बदल दिया।

फोटो सौजन्य : @LucknowIPL
i
user

नवजीवन डेस्क

10 Apr 2023, 11:40 PM

IPL 2023 - बेहद रोमांचक मुकाबले में लखनऊ ने आरसीबी को हराया, पूरन की धुआंधार से पलटा मैच का रुख

बेंग्लुरु में खेले गए आरसीबी और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच हुए IPL 2023 के बेहद रोमांचक मुकाबले में लखनऊ ने आरसीबी को 1 विकेट से हरा दिया। मैच का फैसला आखिरी गेंद पर हुआ। इस मैच का पलड़ा एक समय पूरी तरह RCB के पक्ष में दिख रहा था, लेकिन पूरन की आतिशी बल्लेबाजी ने मैच का रुख ही बदल दिया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने दो विकेट पर 212 रन बनाए थे। इसके जवाब में लखनऊ ने नौ विकेट खोकर 213 रन बनाए और मैच जीत लिया। निकोलस पूरन ने इस मुकाबले में सीजन का सबसे तेज अर्धशतक जमाया।

212 रन बनाने के बाद आरसीबी ने लखनऊ को शुरुआती झटके दिए थे, लेकिन स्टोइनस और निकोलस पूरन की तूफानी पारियों की बदौलत लखनऊ ने लक्ष्य को हासिल किया। पूरन ने सिर्फ 15 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया।

10 Apr 2023, 11:19 PM

दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 484 नए केस मिले, सकारात्मकता दर 26.58% पहुंची

राजधानी दिल्ली में एक बार फिर कोरोना वायरस पैर पसारता जा रहा है। बीते 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना के 484 नए मामले सामने आए हैं। वहीं राजधानी में कोरोना की सकारात्मकता दर 26.58% पहुंच गई है।

10 Apr 2023, 9:58 PM

IPL2023: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने लखनऊ सुपर जायंट्स को दिया 213 रन का लक्ष्य, कोहली, डु प्लेसिस और मैक्सवेल ने जड़ा फिफ्टी

बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग-2023 के 15वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 213 रनों का लक्ष्य दिया है। बैंगलोर के लिए फाफ डु प्लेसिस 79 (46) , विराट कोहली 61 (44) और ग्लेन मैक्सवेल 59 (29) ने अर्द्धशतक जड़ा।


10 Apr 2023, 9:53 PM

राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा छीने जाने पर TMC ने कहा- कोई फर्क नहीं हमें जो करना है वह करते रहेंगे

टीएमसी सांसद सौगत रॉय ने चुनाव आयोग द्वारा तृणमूल कांग्रेस का राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा वापस लेने पर कहा कि तृणमूल कांग्रेस ने कई बाधाओं को पार कर लिया है, हम इसे भी दूर कर लेंगे। हमें जो करना है वह करते रहेंगे, इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

10 Apr 2023, 9:49 PM

TMC राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा वापस लेने के चुनाव आयोग के फैसले को दे सकती है चुनौती, कानूनी विकल्प तलाशने में जुटी


10 Apr 2023, 9:07 PM

एयर इंडिया की फ्लाइट में एयर होस्टेस से मारपीट करने वाले यात्री के खिलाफ केस दर्ज

दिल्ली पुलिस ने सोमवार को एयर इंडिया की दिल्ली से लंदन जा रही फ्लाइट में एयर होस्टेस से मारपीट करने वाले यात्री के खिलाफ मामला दर्ज किया है। यात्री ने एयर होस्टेस की गर्दन पर वार किया और उसके बाल खींचे और फिर चालक दल के एक अन्य सदस्य के चेहरे पर मारा। हंगामे के कारण फ्लाइट को वापस दिल्ली लाना पड़ा। विमान नियम 1937 की धारा 323/336/354/509 आईपीसी और 22/23/29 के तहत मामला दर्ज किया गया है और एक जांच चल रही है।

10 Apr 2023, 8:14 PM

उत्तर प्रदेश में RLD का राज्य पार्टी का दर्जा छिना


10 Apr 2023, 8:00 PM

AAP को मिला राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा, NCP, TMC और सीपीआई से छिना स्टेटस

10 Apr 2023, 7:42 PM

महाराष्ट्र में कोरोना के 328 नए मामले, एक मरीज की मौत


10 Apr 2023, 7:34 PM

सोसाइटी के बेसमेंट में बाइक चार्जिंग के दौरान हुआ शॉट सर्किट, चार बाइक जलकर राख

नोएडा के सेक्टर-121 अजनारा होम्स के बेसमेंट में आग लग गई। आग लगने से यहां खड़ी चार मोटर साइकिल उसके चपेट में आ गईं और जलकर राख हो गईं। सोसाइटी के गार्ड ने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी। मौके पर दमकल की दो गाडियों ने आग पर काबू पाया। इस दौरान कोई जन नुकसान नहीं हुआ। समय रहते आग बुझा दी गई अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।

10 Apr 2023, 7:33 PM

दिल्ली के ओखला में राजनीतिक विवाद के बाद व्यक्ति की हत्या, एक गिरफ्तार

दक्षिणी-पूर्वी दिल्ली के ओखला इलाके में किसी राजनीतिक मुद्दे को लेकर एक व्यक्ति के साथ झगड़े में 45 वर्षीय एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। मृतक की पहचान प्रभु नाथ के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, ओखला फेज-2 में झगड़े की पीसीआर कॉल रविवार को रात 10 बजकर 57 मिनट पर ओखला औद्योगिक क्षेत्र थाने को मिली।


10 Apr 2023, 7:17 PM

दिल्ली के मेयर, डिप्टी मेयर चुनाव के लिए 12 अप्रैल को जारी होगा नोटिफिकेशन, 18 अप्रैल तक नामांकन, 26 अप्रैल को चुनाव

दिल्ली के मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए चुनाव 26 अप्रैल को होगा। नामांकन 12 अप्रैल से 18 अप्रैल तक भरे जाएंगे। मेयर शैली ओबेरॉय और डिप्टी मेयर आले मोहम्मद इकबाल का कार्यकाल 31 मार्च 2023 को समाप्त हो गया।

10 Apr 2023, 6:55 PM

फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' के ट्रेलर लॉन्च, सलमान खान समेत कई कलाकार में शामिल हुए


10 Apr 2023, 6:51 PM

चिराग पासवान के इफ्तार पार्टी पर आने पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव बोले- हम लोगों का उनसे पारिवारिक संबंध

10 Apr 2023, 6:48 PM

महाराष्ट्र: ड्यूटी पर नशे में धुत पुलिसकर्मी, 'कारण बताओ नोटिस' जारी

अत्यधिक नशे में धुत ऑन-ड्यूटी पुलिसकर्मी को विभागीय जांच के लिए नोटिस दिया गया है और उसके अपने कर्मचारियों द्वारा केस दर्ज किया गया है, जिससे प्रतिष्ठान में सनसनी फैल गई है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। यह घटना रविवार तड़के हुई, जब हिंगोली सिटी पुलिस स्टेशन के 47 वर्षीय आरोपी सुनील महादेव गिरी रात की गश्त के दौरान ड्यूटी के दौरान नशे में धुत पाया गया। रात्रि गश्त के दौरान गिरी नशे की हालत में रात करीब दो बजे किसी तरह जांच के लिए औंधा पुलिस थाने पहुंचा।


10 Apr 2023, 6:46 PM

दिल्ली एनसीआर का कुख्यात चेन स्नेचर गिरफ्तार, वारदातों के अर्ध शतक पर पहुंचा

ग्रेटर नोएडा की बीटा 2 पुलिस ने दिल्ली एनसीआर के कुख्यात चेन स्नेचर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए चेन स्नैचर पर करीब 50 मुकदमे दर्ज हैं और यह दिल्ली एनसीआर में 49 वारदातों को अंजाम दे चुका है।

बीटा-2 पुलिस ने दिल्ली एनसीआर के कुख्यात चेन स्नैचर विक्की उर्फ मोटा को चेकिंग के दौरान गामा 1 के गेट नम्बर 3 से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से लूटी गयी चेन और लाकेट व अवैध असलहा एक तमंचा एक कारतूस बरामद किया है। घटना में प्रयुक्त एक स्कूटी भी बरामद की गई है।

10 Apr 2023, 6:34 PM

तमिलनाडु: ऑनलाइन जुआ को प्रतिबंधित करने वाले विधेयक को राज्यपाल ने दी मंजूरी

तमिलनाडु के राज्यपाल आर.एन. रवि ने ऑनलाइन जुआ पर प्रतिबंध लगाने और इसे विनियमित करने वाले विधेयक को सोमवार को मंजूरी दे दी। इससे पहले सोमवार को ही विधानसभा ने एक प्रस्ताव पारित किया था जिसमें राष्ट्रपति और केंद्र सरकार से अनुरोध किया गया था कि वे विधानसभा द्वारा पारित विधेयकों को एक विशेष समय सीमा के तहत मंजूरी देने के लिए राज्यपाल को निर्देश दें।


10 Apr 2023, 6:34 PM

बिहार में नई शिक्षक भर्ती नियमावली लागू, मंत्रिमंडल की बैठक में लगी मुहर

बिहार में अब शिक्षकों की नियुक्ति नई नियमावली के तहत की जाएगी। आयोग द्वारा ली गई परीक्षा को उत्तीर्ण करने वाले परीक्षार्थी ही शिक्षक बन सकेंगे। बिहार मंत्रिमंडल की सोमवार को हुई बैठक में राज्य विद्यालय अध्यापक (नियुक्ति, स्थानांतरण, अनुशासनिक कार्यवाही एवं सेवा शर्त) नियमावली 2023 को स्वीकृति दी।

10 Apr 2023, 6:33 PM

भोपाल: कॉलेज गर्ल बनकर युवतियां करती थीं शराब की तस्करी 

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में दो युवतियां कॉलेज गर्ल बनकर स्कूटी की डिग्गी में देशी शराब की बोतल रखकर तस्करी के काम में लगी थीं। इन दोनों युवतियों को आबकारी विभाग के दल ने दबोचा और उनके पास से देशी शराब की बोतलें बरामद की।

मिली जानकारी के अनुसार राजधानी के भानपुर इलाके में शराब की तस्करी की जानकारी आबकारी दल को मिल रही थी। स्कूटी पर सवार दो युवतियों को जब इस दल ने रोका और उनके वाहन की तलाशी ली तो उनके पास से डिग्गी और एक बोरी में देशी शराब के 100 क्वार्टर पाए गए।


10 Apr 2023, 5:59 PM

छत्तीसगढ़: बीजेपी कार्यकर्ताओं ने रायपुर में बेमेतरा घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन किया

10 Apr 2023, 5:43 PM

आप ने कर्नाटक में उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की

आम आदमी पार्टी की कर्नाटक इकाई ने 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की तीसरी सूची सोमवार को जारी की। इस सूची में 28 नाम हैं। सभी उम्मीदवार पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं।

पार्टी ने एक बयान में दावा किया कि न सिर्फ उसने अब तक सबसे ज्यादा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है बल्कि 224 विधानसभा क्षेत्रों में से 168 सीटों पर लोगों को ईमानदार विकल्प प्रदान किया है। इसमें कहा गया है कि आप ने सबसे ज्यादा किसानों, युवाओं, महिलाओं और शिक्षित पेशेवरों को टिकट दिया है।


10 Apr 2023, 5:33 PM

COVID-19: मुंबई के सरकारी अस्पतालों में कर्मचारियों, रोगियों और आगंतुकों के लिए फेस मास्क अनिवार्य: BMC

10 Apr 2023, 5:33 PM

मध्य प्रदेश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी कांग्रेस, कमलनाथ होंगे पार्टी के मुख्यमंत्री पद का चेहरा: दिग्विजय सिंह


10 Apr 2023, 5:23 PM

डीयू: विस्थापन के विरोध में डूटा का धरना, तदर्थ शिक्षकों की पुनर्नियुक्ति की मांग

 डूटा के मुताबिक दिल्ली विश्वविद्यालय के बारह कॉलेजों में विलंब से ग्रांट मिलने के कारण शिक्षकों को समय से वेतन और सेवानिवृत शिक्षकों को पेंशन नही मिल पा रही है। कई कॉलेजों में तदर्थ शिक्षकों का विस्थापन हो रहा है। कई कॉलेजों में नॉट फाउंड सूटेबल और वर्कलोड बैच का आकार कम कर दिया गया है। दिल्ली विश्वविद्यालय की इन नीतियों का विरोध कर रहे शिक्षकों के समर्थन में अब दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ भी आगे आया है। विरोध कर रहे शिक्षकों ने विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार, गेट नंबर 1 पर अपनी इन आत्तियों को लेकर धरना दिया।

10 Apr 2023, 5:16 PM

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एएलएस एम्बुलेंस सेवाओं का शुभारंभ किया


10 Apr 2023, 4:54 PM

डीयू: विस्थापन के विरोध में डूटा का धरना, तदर्थ शिक्षकों की पुनर्नियुक्ति की मांग

डूटा के मुताबिक दिल्ली विश्वविद्यालय के बारह कॉलेजों में विलंब से ग्रांट मिलने के कारण शिक्षकों को समय से वेतन और सेवानिवृत शिक्षकों को पेंशन नही मिल पा रही है। कई कॉलेजों में तदर्थ शिक्षकों का विस्थापन हो रहा है। कई कॉलेजों में नॉट फाउंड सूटेबल और वर्कलोड बैच का आकार कम कर दिया गया है। दिल्ली विश्वविद्यालय की इन नीतियों का विरोध कर रहे शिक्षकों के समर्थन में अब दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ भी आगे आया है। विरोध कर रहे शिक्षकों ने विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार, गेट नंबर 1 पर अपनी इन आत्तियों को लेकर धरना दिया।

10 Apr 2023, 4:50 PM

नॉर्थ दिल्ली इलाके में मिले कंट्री मेड हैंड ग्रेनेड, एक शख्स को हिरासत में लिया

दिल्ली पुलिस ने बताया कि होलंबी कला इलाके में कुछ ग्रेनेड मिले हैं। एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। 


10 Apr 2023, 4:26 PM

बिहार का माहौल खराब करना चाहते हैं बीजेपी के लोग:  डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव

बिहार हिंसा पर बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि जांच की जा रही है। इसमें शामिल सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है और किसी को भी बख्शा नहीं जा रहा है... योजना बड़ी थी लेकिन सरकार ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया। बिहार का माहौल खराब करना चाहते हैं बीजेपी के लोग।

10 Apr 2023, 4:11 PM

अमृतपाल का साथी पप्पलप्रीत गिरफ्तार, पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी 


10 Apr 2023, 3:49 PM

दिल्ली में महिला ने खुद को गोली मारी, अस्पताल में भर्ती 

दक्षिण पश्चिम दिल्ली के किशनगढ़ में 35 वर्षीय एक महिला ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या करने की कोशिश की। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। घायल की पहचान किशनगढ़ गांव निवासी उषा रानी के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, किशनगढ़ थाने में सोमवार तड़के गोली लगने से घायल एक महिला के संबंध में पुलिस कंट्रोल रूम को फोन आया, जिसके बाद पुलिस की एक टीम को मौके पर भेजा गया। महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसका इलाज चल रहा है।

10 Apr 2023, 3:41 PM

कर्ज धोखाधड़ी मामले में पूर्व एजीएम, सात अन्य को तीन साल की कैद

मुंबई की एक विशेष अदालत ने ऋण धोखाधड़ी मामले में बैंक ऑफ महाराष्ट्र (बीओएम) के पूर्व सहायक महाप्रबंधक (एजीएम) और अन्य को तीन साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई है।

कोर्ट ने डीआर देशपांडे, तत्कालीन एजीएम, बीओएम, मुकेश एम. शाह, एसपीएल टेक्नोकेम लिमिटेड, मुंबई के निदेशक और श्रेयांश पी. शेठ, निदेशक, एसपीएल टेक्नोकेम लिमिटेड, मुंबई को तीन साल की जेल की सजा।


10 Apr 2023, 3:30 PM

जम्मू-कश्मीर सरकार ने सेवानिवृत्ति के बाद पुलिस अधिकारी को डिमोट किया

 जम्मू-कश्मीर सरकार ने सोमवार को झील संरक्षण और प्रबंधन प्राधिकरण (एलसीएमए) के साथ अपने कार्यकाल के दौरान ड्यूटी में लापरवाही के लिए सेवानिवृत्ति के बाद एक पुलिस अधिकारी को पदावनत (डिमोशन) कर दिया। गृह विभाग द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया, "शाह सिकंदर प्रभारी पुलिस उपाधीक्षक (डीवाईएसपी) को 20-07-2012 से निरीक्षक के पद पर पदावनत किया जाता है, जिस दिन उन्हें प्रभारी डीवाई-एसपी के रूप में रखा गया था।"

10 Apr 2023, 3:29 PM

असम में बांग्लादेशी 'एजेंट' गिरफ्तार

अधिकारियों ने सोमवार को कहा कि असम पुलिस ने कछार जिले से एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है जो कथित तौर पर जाली दस्तावेजों का इस्तेमाल कर लोगों को अवैध रूप से देश में लाने के लिए एक एजेंट के रूप में काम कर रहा था। रविवार रात गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान यासीन अराफात उर्फ मसूद हसन के रूप में हुई है।

कछार जिले के पुलिस अधीक्षक नुमल महतो ने आईएएनएस को बताया, "स्पेशल ब्रांच ने एक दिन पहले गुवाहाटी में कई अवैध बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया था। पुलिस को उनसे पूछताछ के बाद ही यासीन के बारे में पता चला। गिरफ्तार बांग्लादेशियों ने बताया कि यासीन उन्हें मेघालय में दावकी बॉर्डर के रास्ते भारत लाया था।"


10 Apr 2023, 3:20 PM

ओडिशा उपचुनाव: झारसुगुडा निर्वाचन क्षेत्र से तरुण पांडे होंगे कांग्रेस के उम्मीदवार

10 Apr 2023, 3:10 PM

उत्तर प्रदेश: मेरठ के हस्तिनापुर में विशु हत्या मामले में पीड़ित परिवार ने कथित तौर पर आरोपी परिवार के घर तोड़फोड़ की


10 Apr 2023, 2:59 PM

उच्चायोग पर सिख चरमपंथी समूह के हमले के बाद भारत ने ब्रिटेन के साथ व्यापार वार्ता 'रोकी' : रिपोर्ट

 पिछले महीने खालिस्तानी समूहों द्वारा लंदन में भारतीय उच्चायोग पर हमलों को लेकर भारत ने यूनाइटेड किंगडम के साथ व्यापार वार्ता को रोक दिया है। द टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत ने 19 मार्च को हुई घटना की निंदा करने में ब्रिटेन की विफलता पर नाराजगी व्यक्त की है।

द टाइम्स की रिपोर्ट ने आधिकारिक सूत्रों के हवाले से कहा, "भारतीय तब तक व्यापार के बारे में बात नहीं करना चाहते जब तक कि ब्रिटेन खालिस्तानी चरमपंथ की निंदा सार्वजनिक रूप से नहीं करता है।"

10 Apr 2023, 2:55 PM

तेलंगाना : राज्यपाल ने 10 में से तीन लंबित विधेयकों को दी मंजूरी

 राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन के पास लंबित विधेयकों के मामले में तेलंगाना सरकार के उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाने के बाद राज्यपाल ने तीन विधेयकों को मंजूरी दे दी है जबकि दो अन्य विधेयकों को राज्य सरकार को लौटा दिया है। राज्यपाल ने दो अन्य विधेयकों को मंजूरी के लिए राष्ट्रपति भवन भेजा है जबकि तीन अन्य को अपने पास लंबित रखा है।


10 Apr 2023, 2:54 PM

यूपी नगरीय निकाय चुनाव में अतीक अहमद के परिवार को नहीं उतारेगी बीएसपी

बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की अध्यक्ष मायावती ने सोमवार को घोषणा की कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश में आगामी मेयर चुनाव में अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को टिकट नहीं देगी। उन्होंने इन अटकलों को भी खारिज कर दिया कि बीएसपी अतीक के भाई अरशद की पत्नी जैनब को टिकट दे सकती है।

पत्रकारों से बातचीत में मायावती ने कहा कि शाइस्ता को पार्टी में बने रहने देने का फैसला उनकी गिरफ्तारी के बाद लिया जाएगा।

10 Apr 2023, 1:58 PM

खालिस्तान समर्थक अमृतपाल का साथी पप्पलप्रीत गिरफ्तार, पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

पंजाब पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह का मेन हैंडलर पप्पलप्रीत सिंह गिरफ्तार हो गया है। जालंधर से फरारी के बाद से लगातार पप्पलप्रीत अमृतपाल के साथ था।


10 Apr 2023, 1:49 PM

बंगाल के कूचबिहार में सड़क दुर्घटना में तीन की मौत

पश्चिम बंगाल के कूच बिहार में एक चार पहिया वाहन और बाइक की आमने-सामने की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई।

10 Apr 2023, 1:24 PM

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री बोले- अभी और बढ़ेंगे कोरोना के मामले

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि राजधानी में 24 घंटे में कोरोना से हुई 4 मौतों में से 3 की मौत कोरोना समेत अलग-अलग बीमारियों से हुई है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ेंगे क्योंकि यहां घनी आबादी है। 


10 Apr 2023, 1:19 PM

हमारी सरकार और संबंधित अधिकारियों से अपील है कि वह चुनाव EVM से न कराकर बैलट पेपर से कराएं: मायावती

BSP प्रमुख मायावती ने कहा कि बीएसपी नगर निकाय चुनावों की घोषणा का स्वागत करती है। हमारी सरकार और संबंधित अधिकारियों से अपील है कि वह चुनाव EVM से न कराकर बैलट पेपर से कराएं। BSP ने इन चुनावों को पूरी तैयार और दमदारी से लड़ेगी।

10 Apr 2023, 12:36 PM

दिल्ली: यूक्रेन की उप-विदेश मंत्री एमीन झापरोवा साउथ ब्लॉक पहुंची

यूक्रेन की उप-विदेश मंत्री एमीन झापरोवा साउथ ब्लॉक पहुंची। वह भारत की 4 दिवसीय दौरे पर हैं।


10 Apr 2023, 12:02 PM

मध्य प्रदेश: भोपाल के हमीदिया अस्पताल में कोविड से निपटने की तैयारी को लेकर एक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया

10 Apr 2023, 11:23 AM

ज्ञानवापी मस्जिद में वजू की व्यवस्था किए जाने की मांग वाली याचिका SC में दाखिल, 14 अप्रैल को सुनवाई

वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद में वजू के लिए व्यवस्था किए जाने की मांग वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट में दाखिल हो गई है। मस्जिद की इंतजामिया कमेटी की तरफ से चीफ जस्टिस से जल्द सुनवाई की मांग की गई है। सुप्रीम कोर्ट 14 अप्रैल को सुनवाई करेगा।


10 Apr 2023, 10:54 AM

 नोएडा: 24 घंटे में मिले 31 नए कोविड मरीज, कुल संख्या पहुंची 302

 नोएडा में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे है। 24 घंटे में यहां कोरोना के 31 नए केस सामने आए है। सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 302 हो गई है। 11 मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाकी का इलाज होम आइसोलेशन में किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग टेस्टिंग ट्रेसिंग ट्रीटमेंट और ट्रैकिंग पर काम कर रहा है।

10 Apr 2023, 10:54 AM

लखनऊ चिड़ियाघर में मादा जेब्रा की मौत

 लखनऊ के नवाब वाजिद अली शाह जूलॉजिकल गार्डन के पांच में से एक जेब्रा की उसके अहाते में एक दुर्घटना में मौत हो गई।


10 Apr 2023, 10:38 AM

बिहार: पटना IGIMS अस्पताल में कोविड से निपटने की तैयारी को लेकर मॉक ड्रिल किया गया।

10 Apr 2023, 10:32 AM

हरियाणा: AIIMS झज्जर में कोविड-19 की तैयारियों के मद्देनज़र एक मॉक ड्रिल का किया गया


10 Apr 2023, 9:12 AM

कानपुर के किदवई नगर में आग लगने से 4 दुकानें जल कर खाक हो गईं

10 Apr 2023, 8:46 AM

झारखंड: जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र में पुलिस प्रशासन और RAF ने फ्लैग मार्च किया

झारखंड: जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र में पुलिस प्रशासन और RAF ने फ्लैग मार्च किया। जमशेदपुर में कल रात 2 समूहों के बीच पथराव और आगजनी हुई थी। इलाके में धारा 144 लगाई गई है और मोबाइल इंटरनेट सेवा अस्थायी रूप से बंद है।


10 Apr 2023, 8:45 AM

11 अप्रैल को राहुल गांधी का केरल दौरा, जनसभा को करेंगे संबोधित, रोड शो भी करेंगे

कांग्रेस नेता राहुल गांधी सांसद के रूप में अपनी अयोग्यता के बाद पहली बार 11 अप्रैल को केरल में अपने पूर्व निर्वाचन क्षेत्र वायनाड का दौरा करेंगे। अपनी यात्रा के दौरान वह एक जनसभा को संबोधित करेंगे और रोड शो करेंगे।

10 Apr 2023, 8:03 AM

महाराष्ट्र में मंदिर परिसर में पेड़ गिरने से 7 लोगों की दर्दनाक मौत, 29 लोग घायल


10 Apr 2023, 7:44 AM

कोरोना के बढ़ते मामलों ने बढ़ाई टेंशन, आज देश भर के अस्पतालों का लिया जाएगा जायजा

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच अस्पताल में तैयारियों का जायजा लेने के लिए 10 और 11 अप्रैल को देशव्यापी मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा। इस ड्रिल में सरकारी और निजी दोनों प्रकार के स्वास्थ्य केंद्रों के भाग लेने की संभावना है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia