बड़ी खबर LIVE: हरियाणा बीजेपी ने मंत्री अनिल विज को कारण बताओ नोटिस जारी किया, तीन दिन के भीतर मांगा जवाब
हरियाणा प्रदेश बीजेपी ने राज्य सरकार में मंत्री और पार्टी के कद्दावर नेता अनिल विज को पार्टी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री पद के खिलाफ उनके हालिया सार्वजनिक बयानों पर कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिन के भीतर जवाब देने को कहा है।

पुणे से लापता शिवसेना नेता तानाजी सावंत का बेटा ऋषिराज वापस लौटा
महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और शिवसेना नेता तानाजी सावंत के बेटे ऋषिराज बैंकॉक की उड़ान भरने के बाद दो दोस्तों के साथ पुणे लौट आए हैें। तानाजी सावंत ने पुलिस के साथ प्रेस कांफ्रेंस कर यह जानकारी दी। इससे पहले महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री तानाजी सावंत के बेटे के सोमवार शाम पुणे हवाई अड्डे से लापता होने के बाद पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज किया था।
पुणे पुलिस नियंत्रण कक्ष को शाम करीब चार बजे एक फोन आया जिसमें दावा किया गया कि शिवसेना नेता के 32 वर्षीय बेटे ऋषिराज सावंत का अज्ञात लोगों ने अपहरण कर लिया है।संयुक्त पुलिस आयुक्त रंजन कुमार शर्मा ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि ऋषिराज सावंत लोहेगांव इलाके में हवाई अड्डे से विमान में सवार हुए। उन्होंने कहा, ‘‘हमने सिंहगढ़ रोड थाने में अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है और जांच अपराध शाखा को सौंप दी गई है।’’
यह पूछे जाने पर कि ऋषिराज कहां गए हैं, शर्मा ने कहा कि उनके गंतव्य का पता लगाने के प्रयास जारी हैं। पुणे आयुक्त कार्यालय पहुंचे पूर्व मंत्री सावंत ने अपहरण की आशंका को खारिज किया और कहा कि उनका बेटा अपने दोस्तों के साथ है।
तानाजी सावंत ने कहा, ‘‘हम सिर्फ इसलिए चिंतित हैं क्योंकि वह मुझे या मेरे बड़े बेटे को बताए बिना हवाई अड्डे के लिए निकल गया।’’ शिवसेना नेता ने कहा कि जब उन्हें पता चला कि उनका बेटा किसी और की कार में हवाई अड्डे के लिए निकल गया है तो उन्होंने पुलिस को फोन किया।यह पूछे जाने पर कि क्या ऋषिराज सावंत निजी या नियमित वाणिज्यिक उड़ान में सवार हुए थे, तानाजी सावंत ने कहा कि वह जानकारी जुटा रहे हैं।
SGPC ने ज्ञानी हरप्रीत सिंह को तख्त श्री दमदमा साहिब के जत्थेदार पद से हटाया
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने सोमवार को तख्त श्री दमदमा साहिब के जत्थेदार के रूप में ज्ञानी हरप्रीत सिंह को सेवा से बर्खास्त कर दिया। यह निर्णय अमृतसर में आयोजित एसजीपीसी की कार्यकारी समिति की बैठक में लिया गया। समिति ने ज्ञानी हरप्रीत सिंह के खिलाफ आरोपों की जांच के लिए गठित तीन सदस्यीय समिति की रिपोर्ट को स्वीकार कर लिया। सिंह 18 साल पुराने घरेलू विवाद के मामले में आरोपों का सामना कर रहे थे।
फैसले की जानकारी देते हुए एसजीपीसी सचिव प्रताप सिंह ने बताया कि जांच समिति की रिपोर्ट पर सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा कि जांच में ज्ञानी हरप्रीत सिंह के खिलाफ आरोप साबित हो गए हैं और तख्त के सम्मान और गरिमा को ठेस पहुंचाने के संबंध में कार्यकारी समिति द्वारा कार्रवाई की गई है। इस संबंध में केवल तीन सदस्यों ने ही असहमति दर्ज कराई, जबकि बैठक में उपस्थित एसजीपीसी कार्यकारी समिति के शेष सदस्यों ने रिपोर्ट के आधार पर जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह की बर्खास्तगी पर सहमति जताई।
सिंह ने कहा कि कार्यकारी समिति ने ज्ञानी हरप्रीत सिंह के स्थान पर बठिंडा में तख्त श्री दमदमा साहिब के ‘मुख्य ग्रंथी’ ज्ञानी जगतार सिंह को जत्थेदार की जिम्मेदारी सौंपी हैं। पिछले साल दिसंबर में एसजीपीसी ने ज्ञानी हरप्रीत सिंह के खिलाफ लगे आरोपों की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित की थी। इससे पहले उनकी सेवाएं निलंबित कर दी गई थीं।
अयोध्या में 14 फरवरी तक बंद रहेंगे 12वीं तक के सभी स्कूल, डीएम ने जारी किया आदेश
संगम नगरी प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के कारण अयोध्या पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में भी इजाफा हो रहा है, जिसके चलते स्थानीय लोगों को भी काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। इसका सीधा असर अयोध्या के छात्रों पर भी पड़ रहा है। इस बीच, प्रशासन ने अयोध्या में सभी स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया है। अयोध्या के जिलाधिकारी ने आदेश जारी करते हुए कहा कि 14 फरवरी तक अयोध्या के कक्षा 12वीं तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे। यह निर्णय जिला प्रशासन ने अयोध्या में आ रही भारी भीड़ को देखते हुए लिया है।
आदेश में कहा गया, "महाकुंभ मेला- 2025 के दृष्टिगत माघ पूर्णिमा के संगम स्नान के उपरांत लाखों श्रद्धालुओं द्वारा धर्मनगरी अयोध्या के पवित्र सरयू नदी में स्नान कर विभिन्न मठ या मंदिरों का दर्शन पूजन किया जाएगा, जिसके कारण अयोध्या धाम में बहुत अधिक श्रद्धालुओं के इकट्ठा होने की संभावना है। वर्तमान समय में अत्यधिक संख्या में श्रद्धालु एकत्रित भी हैं। इसके कारण छात्र-छात्राओं के हित में नगर निगम, अयोध्या के अयोध्या धाम परिक्षेत्र में अवस्थित बेसिक शिक्षा विभाग एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित समस्त बोर्ड की कक्षा प्री-प्राइमरी से 12 तक के समस्त परिषदीय, राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, निजी मान्यता प्राप्त (सीबीएसई/आईसीएसई बोर्ड सहित) विद्यालयों में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं हेतु दिनांक 11.02.2025 से 14.02.2025 तक के लिए अवकाश घोषित किया जाता है।"
आदेश में कहा गया कि उक्त अवधि में बोर्ड परीक्षा से संबंधित जो भी प्रायोगात्मक परीक्षाएं संचालित हैं, वह यथावत रहेंगी। परिषदीय/सहायता प्राप्त विद्यालयों में छात्र-छात्राओं हेतु शैक्षिक कार्य स्थगित रहेगा, लेकिन समस्त शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक एवं अन्य कर्मी विद्यालय अवधि में उपस्थित रहकर अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे। उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। हाल ही में रामनगरी ने नया कीर्तिमान गढ़ा था। 26 जनवरी से बसंत पंचमी यानी तीन फरवरी तक अयोध्या में एक करोड़ से भी अधिक श्रद्धालु पहुंचे, जो एक नया रिकॉर्ड है।
डकैत 4-6 घर लूटते हैं, बीजेपी ने तो पूरा मिल्कीपुर लूट लियाः अवधेश प्रसाद
समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा, "समाजवादी पार्टी के कार्यकाल में कुंभ की व्यवस्था इतनी अच्छी थी कि दुनिया भर में इसकी तारीफ़ होती थी, कोई दुर्घटना या आगजनी की घटना नहीं हुई. लेकिन सीएम योगी की सरकार की खराब व्यवस्थाओं के कारण हज़ारों लोग मौत के मुंह में समा गए।"
मिल्कीपुर उपचुनाव पर उन्होंने कहा, "इस चुनाव में बीजेपी ने पूरे मिल्कीपुर के वोट लूट लिए और यह पहली बार हुई सबसे बड़ी डकैती है। मैंने चुनाव आयोग और मीडिया को पहले ही जानकारी दे दी थी कि चुनाव के लिए नियुक्त अधिकारी बीजेपी के कार्यकर्ता हैं। कम से कम 90,000 वोट फ़र्ज़ी थे और हमारे पास इसका सबूत है। चुनाव आयोग पूरी तरह से निष्क्रिय था। मैंने चुनाव आयोग को इतना कमज़ोर, लाचार और शक्तिहीन कभी नहीं देखा। यह कोई आरोप नहीं बल्कि सच्चाई है। वोट लूटे गए हैं। डकैत 4-6 घर लूटते हैं, लेकिन यहां तो पूरा मिल्कीपुर बीजेपी ने लूट लिया।"
हमास की सशस्त्र शाखा का ऐलान- शनिवार को होने वाली बंधकों की रिहाई में देरी करेगा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एआई एक्शन शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता करने के लिए फ्रांस के पेरिस पहुंचे
महाराष्ट्रः पुणे में जीबीएस से पीड़ित 37 वर्षीय व्यक्ति की मौत, राज्य मेंं मृतकों की संख्या सात हुई
महाराष्ट्र के पुणे में तंत्रिका संबंधी दुर्लभ विकार गुइलेन-बैरे सिंड्रोम (जीबीएस) से पीड़ित 37 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई है। राज्य मेंं जीबीएस से मृतकों की संख्या सात हो गई है।
एकनाथ शिंदे को महादजी शिंदे राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार मिलेगा, शरद पवार कल दिल्ली में करेंगे सम्मानित
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और शिवसेना के प्रमुख नेता एकनाथ शिंदे को पुणे स्थित सरहद संस्थान द्वारा प्रतिष्ठित महादजी शिंदे राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। यह पुरस्कार समारोह मंगलवार, 11 फरवरी, 2025 को नई दिल्ली स्थित नए महाराष्ट्र सदन में आयोजित किया जाएगा। 98वें अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता शरद पवार द्वारा एकनाथ शिंदे को यह पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
दिल्ली पुलिस ने आप विधायक अमानतुल्लाह खान के खिलाफ दर्ज की एफआईआर
दिल्ली पुलिस ने ओखला विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। दिल्ली पुलिस अमानतुल्लाह खान को ट्रेस कर रही है। हालांकि मिली जानकारी के मुताबिक आप विधायक अमानतुल्लाह खान अपने घर पर मौजूद नहीं हैं। आप विधायक अमानतुल्ला खान के खिलाफ जामिया में पुलिस कार्रवाई में बाधा डालने का मामला दर्ज किया गया है।
सूत्रों के मुताबिक दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने जामिया में शाहबाज खान को हिरासत में लेने के लिए अभियान चलाया था, जिस पर हत्या के प्रयास का आरोप था। पुलिस ने जब आरोपी को हिरासत में लिया, तो अमानतुल्लाह खान के समर्थकों ने उसकी गिरफ्तारी की वैधता पर सवाल उठाया। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की एक टीम ने सोमवार को जामिया इलाके में भगोड़े आरोपी शाहबाज खान को पकड़ने के लिए रेड की। इस दौरान पुलिस ने उसे हिरासत में भी लिया। उस पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज है। लेकिन पुलिस की कार्रवाई के दौरान कुछ स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई।
पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच झड़प और धक्का-मुक्की के बाद आरोपी शाहबाज खान मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों में से कुछ लोग आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान के समर्थक बताए जा रहे हैं। पुलिस ने इस घटना के बाद इलाके में छानबीन शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश जारी है। वहीं अमानतुल्लाह खान और उनके समर्थकों के खिलाफ भी पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है।
अमानतुल्लाह के घर पहुंचने पर दिल्ली पुलिस का आया बयान, समर्थकों के साथ आरोपी को छुड़ाने का आरोप
दिल्ली पुलिस की टीम के आप नेता अमानतुल्लाह खान के घर पहुंचने पर डीसीपी साउथ ईस्ट रवि कुमार सिंह ने कहा, "क्राइम ब्रांच की एक टीम घोषित अपराधी शावेज खान को पकड़ने आई थी। जब उससे पूछताछ हो रही थी, तब अमानतुल्लाह खान अपने समर्थकों के साथ यहां आया और उसे छुड़ा ले गया। वह (शावेज खान) तब से फरार है। हम कानूनी कार्यवाही कर रहे हैं। सभी जरूरी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उससे (अमानतुल्लाह खान) संपर्क करने की कोशिश की जा रही है, अभी संपर्क नहीं हो पाया है। जांच चल रही है।"
भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और आखिरी मैच के लिए अहमदाबाद पहुंची
रणवीर अल्लाहबादिया, समय रैना, आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह, अपूर्व मखीजा और अन्य पर गुवाहाटी में FIR दर्ज
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने हैदराबाद में तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी से मुलाकात की
हरियाणा बीजेपी ने मंत्री अनिल विज को कारण बताओ नोटिस जारी किया, तीन दिन के भीतर मांगा जवाब
हरियाणा प्रदेश बीजेपी ने राज्य सरकार में मंत्री और पार्टी के कद्दावर नेता अनिल विज को पार्टी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री पद के खिलाफ उनके हालिया सार्वजनिक बयानों पर कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिन के भीतर जवाब देने को कहा है।
रांची में एक बटन दबाकर दें अपराध या दुर्घटना जैसी आपात स्थिति की सूचना
झारखंड की राजधानी रांची में एक नयी आपातकालीन मोचन प्रणाली शुरू की गई है जिससे लोग एक बटन दबाकर दुर्घटना या किसी भी अपराध की सूचना दे सकेंगे। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि दोनों ओर से संचार प्रणाली से लैस ‘आपातकालीन कॉल बॉक्स’ को ‘रांची स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन’ द्वारा महत्वपूर्ण चौराहों पर स्थापित किया गया है। पीले रंग से रंगे ‘कॉल बॉक्स’ में लाल रंग का एक बटन है।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘आपातकालीन स्थिति में अब लोग बगैर मोबाइल फोन के या किसी संपर्क नंबर को याद किए बिना सीधे सरकारी एजेंसी से संपर्क कर सकते हैं।’’इसमें कहा गया है, ‘‘दुर्घटना हो या कोई अपराध किसी भी परिस्थिति में लाल बटन दबाकर कोई भी व्यक्ति तुरंत ‘कमांड कंट्रोल सेंटर’ से जुड़ सकता है और अपनी आपातकालीन स्थिति दर्ज करा सकता है। समस्या की सूचना मिलने पर पुलिस टीम तत्काल सहायता प्रदान करने के लिए संबंधित एजेंसी के साथ समन्वय स्थापित करेंगी।’’ विज्ञप्ति में कहा गया है कि कांके रिंग रोड, सहजानंद चौक, शनि मंदिर चौक, हमरू चौक, अरगोड़ा चौक और सुजाता चौक सहित 50 महत्वपूर्ण चौराहों पर ‘कॉल बॉक्स’ लगाए गए हैं।
मध्य प्रदेश के कटनी जंक्शन के पास मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतरे, कोई हताहत नहीं
मध्य प्रदेश के कटनी जंक्शन पर आज सुबह प्लेटफॉर्म के पास मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए। मालगाड़ी सीमेंट लेकर जा रही थी। हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। कटनी जंक्शन के एरिया मैनेजर रोहित सिंह ने बताया, "ट्रेन सतना की तरफ से आ रही थी। हम विस्तृत जानकारी जुटा रहे हैं...यहां 200-300 लोग काम कर रहे हैं। हम जल्द से जल्द इस मामले को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं।"
दिल्ली पुलिस आप नेता अमानतुल्लाह खान के घर तलाशी के लिए पहुंची, समर्थकों पर हत्या के आरोपी को पुलिस हिरासत से छुड़ाने का आरोप
दिल्ली पुलिस कर्मियों की एक टीम आप नेता अमानतुल्लाह खान के आवास पर तलाशी के लिए पहुंची। उनके समर्थकों पर एक हत्या के आरोपी को पुलिस हिरासत से छुड़ाने का आरोप है।
कांग्रेस ने हरियाणा नगर निगम चुनाव बैलेट पेपर से कराने की मांग की
आगामी हरियाणा नगर निगम चुनाव 2025 पर हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदय भान ने चुनाव आयोग के अधिकारियों से मुलाकात के बाद कहा कि हमने मांग की है कि उत्तराखंड की तरह ईवीएम के बजाय बैलेट पेपर से चुनाव करवाए जाएं। हर राज्य के चुनाव में ईवीएम पर सवाल उठाए जाते हैं और इसकी प्रामाणिकता पर संदेह के चलते मामले दर्ज किए जाते हैं, इसलिए कानून के तहत बैलेट पेपर का इस्तेमाल किया जाना चाहिए। दूसरी बात, सभी स्थानीय निकाय चुनावों की मतगणना चुनाव वाले दिन ही होती है, तो हरियाणा नगर निगम चुनावों के नतीजे 10 दिन बाद क्यों रखे जा रहे हैं? अनुसूचित जाति को कोई प्रतिनिधित्व नहीं मिल रहा है और उन्हें उचित आरक्षण दिया जाना चाहिए।
उदयभान ने कहा कि हालांकि राज्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि वह स्थिति का आकलन करेंगे, लेकिन हम जवाब से संतुष्ट नहीं हैं और ऐसा लगता है कि ये जवाब केंद्र सरकार के दबाव में हैं। हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष ने कहा कि चुनाव आयोग ने हमारी बात तो सुनी, लेकिन कोई ठोस आश्वासन नहीं दिया। उन्होंने कहा कि वे विचार करेंगे और तथ्यों की जांच करेंगे। अगर कुछ हुआ तो हम कानूनी या राजनीतिक, हर संभव कार्रवाई करेंगे।
बीरेन सिंह का इस्तीफ़ा कई महीने पहले हो जाना चाहिए था, उम्मीद है राज्य में शांति लौटेगीः पी चिदंबरम
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा देने पर कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने कहा, "यह कई महीने पहले हो जाना चाहिए था। बीरेन सिंह समस्या का कारण रहे हैं और 21 महीने से यह समस्या बनी हुई है और वे मणिपुर के संघर्षरत लोगों के लिए जिम्मेदार हैं। अब मुझे उम्मीद है कि मणिपुर में शांति लौटेगी। अगर बीजेपी ऐसा नेता चुन सकती है जो सत्तारूढ़ पार्टी को स्वीकार्य हो, अगर वे इस पर सहमत नहीं हो पाते हैं, तो राष्ट्रपति शासन में कोई बुराई नहीं है। वैसे भी मणिपुर में केंद्र सरकार का शासन चलता है। जब हम राज्य में थे, हमने शांति और विकास लाया। बीरेन सिंह कांग्रेस सरकार का हिस्सा थे और अब वे पलटकर कहते हैं कि कांग्रेस सरकार ही इसका कारण है। वे समस्या का एकमात्र कारण हैं और मुझे खुशी है कि वे चले गए।"
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की
अमेरिका की नई चेतावनी से शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 548 अंक और लुढ़का
भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को लगातार चौथे कारोबारी सत्र में गिरावट जारी रही और बीएसई सेंसेक्स 548 अंक लुढ़क गया। अमेरिका की शुल्क लगाने की नई चेतावनी से निवेशकों का भरोसा कमजोर हुआ और बैंक, धातु तथा पेट्रोलियम शेयरों में बिकवाली हुई। बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 548.39 अंक यानी 0.70 प्रतिशत की गिरावट के साथ एक सप्ताह के निचले स्तर 77,311.80 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 753.3 अंक तक लुढ़क गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का मानक सूचकांक निफ्टी भी 178.35 अंक यानी 0.76 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23,381.60 अंक पर बंद हुआ।
सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल एसएससी भर्ती मामले में फैसला सुरक्षित रखा
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू महाकुंभ मेला में पवित्र डुबकी लगाने के बाद प्रयागराज से रवाना हुईं
अखिलेश यादव ने महाकुंभ में अव्यवस्था पर फिर योगी को घेरा, कहा- सेना से मदद लेनी चाहिए थी
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "प्रयागराज में प्रवेश करने या बाहर निकलने के सभी रास्ते भारी यातायात के कारण बंद हैं। पहली बार प्रयागराज के लोग 'घर में नजरबंद' हैं क्योंकि वे बाहर नहीं जा सकते। अगर 10,000 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए गए हैं और दिल्ली (केंद्र) सरकार भी मदद कर रही है, तो लोगों को परेशानी क्यों हो रही है?... उन्हें सेना से मदद लेनी चाहिए थी।"
दिल्ली नगर निगम की विशेष बजट बैठक गुरुवार को होगी
महाकुंभ: वैष्णव ने प्रयागराज स्टेशन बंद होने की खबरों को खारिज किया
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रयागराज स्टेशन बंद होने की खबरों को महज अफवाह करार देते हुए सोमवार को कहा कि क्षेत्र के सभी आठ स्टेशनों से रेलगाड़ियों का परिचालन सुचारू और सुव्यवस्थित तरीके से हो रहा है। वैष्णव ने यहां रेल भवन में मीडिया से कहा कि श्रद्धालुओं को स्टेशन बंद होने की अफवाहों पर भरोसा नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘प्रयागराज के सभी आठ स्टेशनों पर रेलगाड़ियों का परिचालन सुचारू और बहुत सुव्यवस्थित है। रेलवे राज्य प्रशासन के साथ बहुत ही समन्वित तरीके से काम कर रहा है।’’
यूरो और पाउंड समेत अन्य मुद्राएं डॉलर के मुकाबले मजबूत हो रही हैं, लेकिन रुपया गिरता जा रहा है: सुले
केंद्रीय बजट को निराशाजनक बताते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) की सांसद सुप्रिया सुले ने सोमवार को कहा कि आज जब डॉलर के मुकाबले पाउंड, यूरो और सिंगापुरी डॉलर जैसी विदेशी मुद्राएं मजबूत हो रही हैं, ऐसे में रुपये का मूल्य गिरने के पीछे वैश्विक परिदृश्य को जिम्मेदार ठहराने का सरकार का तर्क नहीं चलेगा।
इंडियाज गॉट लैटेंट विवाद सामने आने के बाद, मुंबई पुलिस की एक टीम खार स्टूडियो पहुंची जहां शो की शूटिंग हुई थी
पंजाब के लोग दिल्ली में आप की हार से खुश हैंः गुरजीत सिंह औजला
आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल द्वारा 11 फरवरी को पंजाब के नेताओं से मुलाकात करने पर कांग्रेस सांसद गुरजीत सिंह औजला ने कहा, "वे (आप) अभी दिल्ली में हारे हैं और अब वे पंजाब के लिए बैठक बुला रहे हैं। उन्हें पंजाब में काम करने वालों को परेशान करने के बजाय दिल्ली की हार का आत्मचिंतन करना चाहिए। वे डरे हुए हैं... पंजाब के लोग दिल्ली में आप की हार से खुश हैं।"
हाईकोर्ट ने बारामूला से सांसद इंजीनियर राशिद को संसद सत्र में भाग लेने के लिए दो दिन की हिरासत पैरोल दी
दिल्ली उच्च न्यायालय ने बारामूला से सांसद इंजीनियर राशिद को संसद सत्र में भाग लेने के लिए दो दिन- 11 और 13 फरवरी - के लिए हिरासत पैरोल प्रदान की है। अदालत ने उन्हें संसद सत्र में भाग लेने की अनुमति देते हुए कई शर्तें भी लगाई हैं।
ममता कुलकर्णी ने किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया
ममता कुलकर्णी ने एक वीडियो संदेश जारी कर ऐलान किया कि मैं किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर पद से इस्तीफा दे रही हूं। मैं बचपन से ही साध्वी रही हूं और आगे भी रहूंगी।
प्रियंका गांधी ने कहा, "...इसे (वायनाड भूस्खलन को आपदा घोषित करना) केंद्र सरकार ने स्वीकार कर लिया है
नीलांबुर में UDF बूथ-स्तरीय नेताओं की बैठक में कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने कहा, "...इसे (वायनाड भूस्खलन को आपदा घोषित करना) केंद्र सरकार ने स्वीकार कर लिया है। संसद और विधानसभा में हम सभी ने जो दबाव डाला, आप सभी ने जो दबाव डाला, उसके कारण सरकार को यह करना पड़ा। इसलिए सरकार को पीड़ितों के लिए और अधिक धनराशि भेजनी होगी। यह कुछ ऐसा है, जिसके लिए मुझे खुशी है कि हम इसे हासिल करने में सक्षम हुए..."
पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा, ‘बजट के पीछे कोई दर्शन नहीं है, बजट राजनीति से प्रेरित था’
केंद्रीय बजट 2025-26 पर राज्यसभा में आम चर्चा शुरू हुई। वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने चर्चा की शुरुआत की। चिदंबरम ने कहा, ‘बजट के पीछे कोई दर्शन नहीं है। बजट राजनीति से प्रेरित था।’ उन्होंने आम लोगों को राहत देने के लिए जीएसटी और पेट्रोलियम पर कर कम करने की मांग की।
मनीष तिवारी ने कहा- इस बजट ने आम आदमी को पूरी तरह से पिस दिया है
मनीष तिवारी ने कहा कि बचत, खपत, निवेश, उत्पादन और रोजगार, किसी भी अर्थव्यवस्था के मुख्य आधार होते हैं। उन्होंने यूपीए सरकार के समय के इनसे जुड़े आंकड़े और 2023-24 के आंकड़े गिनाते हुए सरकार को कठघरे में खड़ा किया और बेरोजगारी दर को लेकर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि इस बजट ने आम आदमी को पूरी तरह से पिस दिया है। रुपया जो कहते थे कि प्रधानमंत्री की उमर से ज्यादा रुपया बढ़ रहा है, 87 रुपये 47 पैसे का है। प्रधानमंत्री जी की उम्र पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता।
मणिपुर के मुख्यमंत्री के इस्तीफे पर शशि थरूर ने कहा- हम हिंसा भड़कने के बाद से दो साल से इसकी मांग कर रहे थे
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह के इस्तीफे पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, "हम हिंसा भड़कने के बाद से दो साल से इसकी मांग कर रहे थे। मुख्यमंत्री के खिलाफ मामला इतना निर्विवाद है कि उनकी अपनी पार्टी के भीतर भी संभावित अविश्वास प्रस्ताव के लिए पर्याप्त समर्थन नहीं है, जिसे हम पेश करने की योजना बना रहे थे। राज्य के लिए आगे क्या होने वाला है, हम यही देखना चाहते हैं..."
झारखंड के पलामू में बस पलटने से 24 यात्री घायल
झारखंड के पलामू जिले में सोमवार तड़के छत्तीसगढ़ से आ रही बिहार जाने वाली एक बस के पलट जाने से कम से कम 24 यात्री घायल हो गए जिनमें से छह की हालत गंभीर है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा- मुझे खुशी है कि हमारा वोट प्रतिशत पहले से बढ़ा है
दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा, "मैं सबसे पहले दिल्ली की जनता का धन्यवाद करना चाहता हूं जिन्होंने हमें वोट दिया। मुझे खुशी है कि हमारा वोट प्रतिशत पहले से बढ़ा है। मुझे खुशी है कि हमारे कार्यकर्ताओं ने उसमें मेहनत की है। हमारे सभी उम्मीदवार बहुत अच्छा लड़े। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हम उसे सीट में नहीं बदल पाए..."
UP के इटावा में हादसा, महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की बस के ट्रक से टकराई, 2 लोगों की मौत, 21 घायल
उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में सोमवार सुबह महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की बस के ट्रक से टकरा जाने के कारण दो महिलाओं की मौत हो गई और 21 अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी यह जानकारी दी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र में एशियन हाईवे पर भरथना मार्ग के पुल पर एक बस आगे निकलने की कोशिश में ट्रक से टकराकर पलट गई।उन्होंने बताया कि बस में सवार लोग प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में स्नान करने के बाद नोएडा लौट रहे थे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बस में सवार मीरा तथा नीलू नामक महिलाओं की मौत हो गयी और 21 अन्य लोग घायल हो गए।
हजारीबाग : कुंभ से लौट रहे यात्रियों का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, तीन महिलाओं की मौत, पांच जख्मी
झारखंड के हजारीबाग जिला अंतर्गत रांची-पटना रोड पर चरही घाटी में सोमवार को एक सड़क हादसे में तीन महिलाओं की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य घायल हो गईं। सभी महिलाएं प्रयागराज में महाकुंभ स्नान के बाद टाटा सुमो वाहन से रांची लौट रही थीं।
लोकसभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित किया
लोकसभा में विपक्ष के हंगामे के कारण कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह के इस्तीफे पर प्रियंका गांधी ने कहा- यह लंबे समय से लंबित था
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह के इस्तीफे पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने कहा, "यह लंबे समय से लंबित था। मणिपुर में यह 2 साल से अधिक समय से चल रहा है।"
राज्यसभा में सोनिया गांधी ने जाति जनगणना का मुद्दा उठाया, कहा-जितनी जल्दी संभव हो, कराएं जनगणना'
कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राज्यसभा में जाति जनगणना का मुद्दा उठाया। सोनिया गांधी ने कहा कि जनगणना अब तक नहीं कराई गई है। सरकार को जितनी जल्दी संभव हो सके, जनगणना करानी चाहिए जिससे जो पात्र हैं, उन तक योजनाओं का लाभ पहुंच सके। वहीं उन्होंने कहा कि खाद्य सुरक्षा कानून एक कानून या योजना नहीं, 140 करोड़ लोगों का मूलभूत अधिकार भी है।
संसद की कार्यवाही शुरू, सांसद अपने-अपने क्षेत्रों से जुड़े सवाल पूछ रहे हैं
संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू हो गई है। लोकसभा और राज्यसभा में सांसद अपने-अपने क्षेत्रों से जुड़े सवाल पूछ रहे हैं।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री फडणवीस ने की मनसे प्रमुख राज ठाकरे से मुलाकात
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे से उनके आवास पर मुलाकात की। फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि दोनों नेताओं के बीच क्या बातचीत हुई।
पप्पू यादव ने मणिपुर के मुख्यमंत्री बीरेन सिंह के इस्तीफे पर कहा -एक ऐसी सरकार जिसे किसी नहीं चिंता
पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के इस्तीफे पर कहा, "...एक ऐसी सरकार जो ना तो मणिपुर की चिंता करती है और न ही उत्तर-पूर्वी राज्यों की चिंता करती है। उन्हें बस वोट बैंक की चिंता है... इससे पता चलता है कि वे(भाजपा) केवल सत्ता और कुर्सी के लिए सियासत करते हैं। उन्हें संविधान से, लोकतांत्रिक मूल्यों से, देश की अर्थव्यवस्था, युवाओं और 140 करोड़ की जनता की समस्याओं से कोई मतलब नहीं है... उनकी सियासत और सत्ता बनी रहनी चाहिए..."
AAP सांसद संजय सिंह ने महाकुंभ भगदड़ के मुद्दे पर चर्चा के लिए नियम 267 के तहत राज्यसभा में कार्य स्थगन नोटिस दिया
अखिलेश यादव बोले- प्रयागराज आने-जानेवाले मार्गों पर फंसे भूखे-प्यासे, थके-हारे श्रद्धालुओं की हालत हर घंटे बद से बदतर हो रही है
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि प्रयागराज में चतुर्दिक जाम की वजह से न तो खाने-पीने के लिए खाद्यान्न और सब्ज़ी मसाले उपलब्ध हो पा रहे हैं और न ही दवाई, पेट्रोल-डीज़ल। इससे प्रयागराज व महाकुंभ परिसर तथा प्रयागराज आने-जानेवाले मार्गों पर फँसे करोड़ों भूखे-प्यासे, थके-हारे श्रद्धालुओं की हालत हर घंटे बद से बदतर होती जा रही है। ये एक अति गंभीर स्थिति है। जैसे राज्यों में सांविधानिक तंत्र फ़ेल हो जाने पर कमान किसी और को दे दी जाती है वैसे ही महाकुंभ में अव्यवस्थाओं का अंबार देखते हुए किस योग्य व्यक्ति को शासन की कमान दे दी जाए। अयोग्य लोग झूठा प्रचार कर सकते हैं, सच्ची व्यवस्था नहीं।
महाकुंभ में जाम से लोग बेहाल, भारी भीड़ के बाद प्रयागराज संगम स्टेशन बंद, सड़क पर कई घंटों से फंसे लोग
प्रयागराज में महाकुंभ मेले के मार्गों पर कई किलोमीटर तक टैफिक जाम नजर आया। प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन के बाहर बहुत ज्यादा भीड़ होने से स्टेशन बंद कर दिया गया। रेलवे लखनऊ मंडल के अंतर्गत आने वाला प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन 9 फरवरी अपराह्न 1:30 बजे से 14 फरवरी रात्रि 12:00 बजे तक यात्री आवागमन के लिए बंद रहेगा।
प्रयागराज: महाकुंभ में श्रद्धालु पावन स्नान के लिए पहुंच रहे हैं। ड्रोन वीडियो त्रिवेणी संगम से है
आज लोकसभा में नया इनकम टैक्स बिल पेश कर सकती हैं वित्त मंत्री
लोकसभा में आज नया इनकम टैक्स बिल पेश हो सकता है। शुक्रवार को केंद्रीय कैबिनेट ने इस बिल को मंजूरी दे दी है। नए इनकम टैक्स बिल को अक्सर डायरेक्ट टैक्स के तौर पर देखा जाता है। इसका मोटिव मौजूदा टैक्स स्ट्रक्चर सिस्टम में सुधार लाना है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia