बड़ी खबर LIVE: नेपाल में सेना ने संभाली कमान, काठमांडू में कर्फ्यू, एयरपोर्ट बंद, उड़ानें कैंसिल, जानें ताजा अपडेट
नेपाल के काठमांडू में अगले आदेश तक कर्फ्यू लागू रहेगा। काठमांडू एयरपोर्ट बंद है। काठमांडू एयरपोर्टकी सभी फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गई हैं। रोजाना संचालित होने वाली 250 से अधिक उड़ानें प्रभावित हुई हैं।

अगर क्रॉस-वोटिंग हुई है, तो इसकी गंभीरता से जांच INDIA गठबंधन के प्रत्येक घटक दल द्वारा की जानी चाहिए- कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी
देश के उपराष्ट्रपति चुने जाने पर सी.पी. राधाकृष्णन और चुनाव में क्रॉस-वोटिंग को लेकर उठ रही अटकलों पर कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा, "अगर क्रॉस-वोटिंग हुई है, तो इसकी गंभीरता से जांच INDIA गठबंधन के प्रत्येक घटक दल द्वारा की जानी चाहिए। क्रॉस-वोटिंग बेहद गंभीर मामला है। अगर जो आप कह रहे हैं, या जो सार्वजनिक क्षेत्र में सामने आ रहा है, या जिस पर अटकलें लगाई जा रही हैं, उसमें जरा भी सच्चाई है, तो इसकी व्यवस्थित और सटीक जांच होनी चाहिए।"
लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का लखनऊ हवाई अड्डे पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस नेताओं ने स्वागत किया
पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया
उत्तर प्रदेश: लोकसभा अध्यक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी लखनऊ पहुंचे, वह रायबरेली में विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल
दिल्ली: लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंचे, वे यूपी के रायबरेली के लिए रवाना होंगे
दिल्ली में लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंचे; वे उत्तर प्रदेश के रायबरेली के लिए रवाना होंगे, जहां वे विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
नेपाल की राजधानी काठमांडू में नेपाली सेना गश्त कर रही
नेपाल की राजधानी काठमांडू में नेपाली सेना गश्त कर रही है, जहां पिछले दो दिनों से हिंसा जारी है और विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गया है। कथित भ्रष्टाचार को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शनों के बीच नेपाली प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने कल इस्तीफा दे दिया।
उत्तर प्रदेश: प्रयागराज में भारी वर्षा के कारण नदी का जलस्तर बढ़ने से घाट और मंदिर जलमग्न
जम्मू-कश्मीर: बाढ़ के कारण बंद किए गए जम्मू के स्कूल आज फिर से खुल गए
उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले के सोनौली स्थित भारत-नेपाल सीमा से दृश्य
उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले के सोनौली स्थित भारत-नेपाल सीमा से दृश्य, जहां नेपाल की यात्रा पर निकले भारतीय नागरिकों ने पड़ोसी देश में हिंसक विरोध-प्रदर्शनों और सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली के इस्तीफे के बाद उत्पन्न तनावपूर्ण हालात के कारण अपनी योजनाएं रद्द कर दीं और अपने-अपने राज्यों को लौट गए।
जम्मू-कश्मीर: मंत्री जावेद अहमद राणा ने पुंछ के मेंढर के भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया
दिल्ली: यमुना नदी का बाढ़ का पानी प्रभावित इलाकों से धीरे-धीरे कम होने लगा है, फिर भी प्रभावित लोग राहत शिविरों में रुके हुए हैं
दिल्ली में यमुना नदी का बाढ़ का पानी प्रभावित इलाकों से धीरे-धीरे कम होने लगा है, फिर भी प्रभावित लोग राहत शिविरों में रुके हुए हैं और स्थिति सामान्य होने का इंतजार कर रहे हैं। मयूर विहार इलाके में स्थापित राहत शिविरों के दृश्य।
नेपाल में सेना ने संभाली कमान, काठमांडू में कर्फ्यू, एयरपोर्ट बंद, उड़ानें कैंसिल, जानें ताजा अपडेट
नेपाल में युवाओं के विरोध प्रदर्शन ने मौजूदा सरकार का उखाड़ फेंक दिया है। सोमवार को युवाओं ने सत्ता की नींव हिला दी। संसद भवन, सुप्रीम कोर्ट, राजनीतिक पार्टियों के दफ्तर, प्रधानमंत्री-मंत्रियों के घर और ऐतिहासिक काठमांडू के सिंह दरबार को भी जला दिया।
काठमांडू शहर में अगले आदेश तक कर्फ्यू लागू रहेगा। काठमांडू एयरपोर्ट बंद है। काठमांडू एयरपोर्टकी सभी फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गई हैं। रोजाना संचालित होने वाली 250 से अधिक उड़ानें प्रभावित हुई हैं। इनमें एयर इंडिया, इंडिगो, फ्लाई दुबई, एयर अरेबिया और सिंगापुर एयरलाइंस जैसी एयरलाइंस शामिल हैं।
उधर, नई पीढ़ी- Gen Z, सबकुछ कुछ तबाह करने पर अमादा नजर आ रही है। इस बीच नेपाल के प्रधानमंत्री केपी ओली शर्मा के इस्तीफा देने के बाद सेना ने कमान संभाल ली है। सेना ने युवाओं को विरोध प्रदर्शन खत्म करने के लिए कहा। नेपाल में अब कोई सरकार नहीं है, ऐसे में सवाल यह है कि आगे क्या होगा?
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia